ज़िन्दगी का अनुभव हर किसी का अलग होता है. ज़िन्दगी आसान नहीं होती. कभी ख़ुशी तो कभी दर्द से भरी होती है ज़िन्दगी. आपके यही जज्बातों को शब्दों में ढालने का काम करती है यह Zindagi Shayari In Hindi.
हमारे जीवन में कभी खुशी मिलती है, तो कभी मुश्किलें सामने आ जाती हैं. कभी रास्ता आसान लगता है, तो कभी बहुत कठिन. लेकिन हर पल जीवन में जरुरी है क्योंकि यही पल हमें जीने की सही राह दिखाते है .
जीवन में उतार चढ़ाव आना आम बात है ये मुश्किलें हमें मजबूत बनाती है. Zindagi Shayari In Hindi आपकी इसी परिस्थिति को सामने रखती है और आपको मजबूत बनाने की कोशिश करती है .
Zindagi Shayari In Hindi उन लोगों के लिए खास होती है जो अपने दिल की बात शब्दों में ढालना पसंद करते हैं. जब मन में फीलिंग्स का तूफान हो, तो Zindagi Shayari उस एहसास को सहज और सुंदर तरीके से व्यक्त कर देती है.
ये Zindagi Shayari In Hindi हमें अपनी जिंदगी को नए नजरिए से देखने की प्रेरणा देती हैं. कभी ये हमें हौसला देती हैं, कभी सोचने पर मजबूर करती हैं, और कभी हमारे दिल के दर्द को हल्का कर देती हैं.
हमने जिंदगी से जुड़ी ऐसी ही गहरी और अर्थपूर्ण Zindagi Shayari In Hindi लिखी हैं जो हर किसी के दिल तक पहुँचेंगी. चाहे आप खुश हों या उदास, इन Zindagi Shayari में आपको अपनी भावनाओं का एक हिस्सा जरूर दिखाई देगा। ज़िंदगी को समझना आसान नहीं, लेकिन इसे खूबसूरत बनाना हमारे हाथ में है.
Zindagi Shayari

जब नादान थे तो जिंदगी के मजे लेते थे,
समझदार हुए तो जिंदगी मजे ले रही है!
ज़िन्दगी को हर पल जीना चाहिए,
मुस्कुराते हुए हर दर्द सहना चाहिए!
देखा है मैंने ज़िन्दगी को इतने करीब से
चेहरे तमाम लगने लगे है अजीब से!
चन्द खोटे सिक्के जो कभी चले नहीं बाजार में,
वो भी कमियाँ खोज रहे हैं आज मेरे किरदार में!
मत सोच इतना ज़िन्दगी के बारे में,
जिसने ज़िन्दगी दी है उसने भी कुछ तो सोचा होगा!

जिन्दगी ने भी बडा खूब आजमाया मुझको,
कभी उठाया कभी गिराया मुझको!
इंसान की किरदार की दो ही मंजिले है,
या दिल में उतर जाये या दिल से उतर जाये!
जिंदगी मे लोग आपका वहीं तक साथ निभाते हैं,
जहा तक उनका मतलब होता है!
बहुत मुश्किल होता है किसी का दर्द समझना,
दर्द वही समझता है जो हो सिर्फ अपना!
अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो,
अपने तरीके बदलो, इरादे नही!
Zindagi Shayari In Hindi

खवाहिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है,
साथ तुम्हारा हो और जिन्दगी कभी खत्म न हो!
जिंदगी ना जाने क्यों इतना खेल रही है,
खुशी छीनकर हर वक्त मुझे गम दे रही है!
हजारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब,
इसी का नाम है ज़िन्दगी चलते रहिये जनाब!
इंसान की किरदार की दो ही मंजिले है,
या दिल में उतर जाये या दिल से उतर जाये!
सब कुछ मिल जाए अगर ज़िन्दगी में तो क्या मजा,
ज़िन्दगी जीने के लिये एक कमी भी जरूरी है!

समझनी है जिंदगी तो पिछे देखो,
जीनी है जिंदगी तो आगे देखो!
मुझे जिंदगी का इतना तजुर्बा तो नहीं है दोस्तों,
पर लोग कहते हैं यहाँ सादगी से कटती नहीं!
जो पहले से ही तूफानों का सामना कर लेते हैं,
वो कभी लहरों से डरा नहीं करते!
बहुत मुश्किल होता है किसी का दर्द समझना,
दर्द वही समझता है जो हो सिर्फ अपना!
जो गुज़ारी न जा सकी हम से,
हम ने वो ज़िंदगी गुज़ारी है!
Life Zindagi Shayari

उम्मीद मत छोड़ना ए जिंदगी,
कल का दिन आज से बेहतर होगा!
मैं जिंदगी अब जीने की आंख छूट रही है,
अपनों ने इतने जख्म दिए है कि मौत पास आ रही है!
ज़िन्दगी तो सुख दुःख का एक हमसफ़र है,
तभी तो इसी को ज़िन्दगी कहते है!
जिंदगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है,
आसान करने के लिए समझना पड़ता है!
कुछ ऐसे सिलसिले भी चले ज़िन्दगी के साथ,
कड़िया मिली जो उनकी तो जंजीर बन गए!

सपनों की मंज़िल पास नहीं होती,
जिंदगी हर पल उदास नहीं होती!
एक बात सीखी है रंगों से,
अगर निखरना है तो बिखरना जरूरी है!
ज़िन्दगी जीने के लिए नज़रो की नहीं,
नज़ारो की ज़रूरत होती है!
जिंदगी की उलझनों ने मेरी शरारतें कम कर दीं,
और लोग समझते है कि मैं समझदार हो गया!
हमसे मत पूछिए जिंदगी के बारे में,
अजनबी क्या जाने अजनबी के बारे में!
Zindagi Dard Bhari Shayari

अनजान राहों पर चल रहा था,
ज़िंदगी से मुलाकात हो गई!
सुख दुख से भरा की जीवन ऐसा होना चाहिये,
मोह माया में फसके सुख चैन नहीं खोना चाहिये!
जिंदगी हर पल ढलती है,
जैसे रेत मुट्ठी से फिसलती है!
अक्सर जिनकी हंसी खूबसूरत होती है,
वो जिंदगी में रोये भी बहुत होते हैं!
बदनाम तो बहुत हूँ, में इस जमाने में,
तू बता तेरे सुनने में कौन से किस्सा आया है!

ज़िंदगी का सफ़र मानो तो मौज है,
वरना समस्या तो रोज है!
जिंदगी की जंग में वही जीतता है,
जो हर परिस्थिति में चलना जानता है!
जहाँ आपको बताना पड़े कि आप नाराज हो,
नाराज़गी कभी वहाँ मत रखिये!
जिंदगी की राहों में जब कोई मोड़ आता है,
दिल के अंदर एक अजीब सी बेचैनी छा जाती है!
मैं ज़िंदगी का साथ निभाता चला गया,
हर फ़िक्र को धुएँ में उड़ाता चला गया!
Zindagi Sad Shayari

जिंदगी इतना भी मत सीखा,
अब थोड़ा साथ भी दे दे!
जिंदगी एक अद्भुत सफर है दुख चाहे कितने भी हो,
इसे पूरी तरह से जीने का हौसला रखना चाहिए!
सांस खर्च हो रही है बीती उमर का हिसाब नहीं,
फिर भी जिए जा रहे हैं तुझे जिंदगी तेरा जवाब नहीं!
जिंदगी की जंग में वही जीतता है,
जो हर परिस्थिति में चलना जानता है!
ज़िन्दगी में ऐसी भी कई राते आती है,
न नींद आती है न खवाब आते है!

हंसकर जीना ही दस्तूर है जिंदगी का,
एक यही किस्सा मशहूर है जिंदगी का!
सब कुछ मिल जाये तो क्या मजा,
जीने के लिए एक कमी जरूरी है!
प्यार, इज़्ज़त और मेहनत छोटे शब्द हैं,
पर ये जब मिल जाते हैं तो ज़िन्दगी बदल जाती है!
जिंदगी कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो,
अपनों के बिना सूनी ही लगती है!
ज़िंदगी ज़िंदा-दिली का है नाम,
मुर्दा-दिल ख़ाक जिया करते हैं!
Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari

ऐ गम-ए-जिंदगी न हो नाराज,
मुझको आदत है मुस्कुराने की!
ये मुसाफिर ये दिन आपका बहुत ही खास हो,
सारे जहां की खुशियां सिर्फ आपके पास हो!
यह जिंदगी उधार है तेरी इसे मत जाने देना,
जा हाजिर है जान मेरी इसे मत खोने देना!
जिंदगी ने मुझे एक चीज सिखा दी,
खुद में खुश रहना और किसीसे उम्मीद ना करना!
ले दे के अपने पास फक्त एक नजर तो है,
क्यों देखे ज़िन्दगी को किसी की नजर से हम!

छोटी सी जिन्दगी है जी भर के जी लो,
जो हमारे पास है उसी में मजे लो!
तुझे खोने का डर फिर से न हो,
इसीलिए तुम्हे पाने की उम्मीद छोड़ दी हमने!
अनुभव ही जीवन में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है,
जब तक जीना तब तक सीखना!
सफर मोहब्बत का अब खत्म ही समझो,
तेरे रवइये से जुदाई की महक आती है!
किस तरह जमा कीजिए अब अपने आप को,
काग़ज़ बिखर रहे हैं पुरानी किताब के!
Zindagi Motivational Shayari

ज़िंदगी में कुछ खत्म होना जरूरी होता है,
कुछ नया शुरू करने के लिए!
खुशियों की तलाश में चल पड़ा हूँ,
हर कदम पर ज़िंदगी का एहसास कर रहा हूँ!
मौत तो नाम से ही बदनाम है,
वरना तकलीफ तो जिंदगी देती है!
ऐ ज़िन्दगी जितनी मर्जी है तक़लीफ़िया बढ़ा,
वादा है तुझसे मै उसे हंस के गुजार दूंगा!
ज़िन्दगी किस तरह बसर होगी,
दिल नही लग रहा है मोहब्बत में!

जरूरी नहीं की हम सबको पसंद आए,
बस जिंदगी ऐसे जियो के रब को पसंद आए!
जिंदगी एक रात है जिसमें ना जाने कितने ख्वाब है
जो मिल गया वो अपना है, जो टूट गया वो सपना है!
सबके सपने सामने जरूर आयेंगे,
क्योंकि कर्म को मैंने रिश्वत लेते हुए नहीं देखा!
लोग हमें कहते हैं हम मुस्कुराते बहुत हैं,
इस दर्द भरी ज़िंदगी में गम भी छुपाते बहुत हैं!
ज़िंदगी शायद इसी का नाम है,
दूरियाँ, मजबूरियाँ, तन्हाइयाँ!
Shayari Zindagi

ज़िंदगी भी किताब सी होती है,
सब कुछ कह देती है खामोश रह के भी!
औकात से नही मेहनत से पहचान बनती है,
जो संघर्ष करता है उसकी कहानी बनती है!
एक साँस सबके हिस्से से हर पल घट जाती है,
कोई जी लेता है जिंदगी किसी की कट जाती है!
नही मांगता ए खुदा की जिंदगी सौ साल की दे,
दे भले चंद लम्हो की मगर कमाल की दे!
कहना और पूछना तो बहुत है तुमसे ए ज़िन्दगी,
बस बयान करने एक तरीका और अल्फाज ढूढ़ रहा हूँ!

सिखा दिया है जहान ने हर जख्म पे हँसना,
ले देख जिंदगी अब तुझसे नहीं डरते हम!
ये ना पूछो, कि ये जिंदगी ख़ुशी कब देती है?
क्योंकि ये शिकायत उसे भी है,जिसे ये जिंदगी सब देती है!
कोई है जो सबकुछ ठीक कर देगा,
सब्र है क्योंकि यकीन है!
वो मुझसे बिछड़ा तो बिछड़ गई जिंदगी,
मैं ज़िंदा तो रहा मगर ज़िंदों में न रहा!
मुझे ज़िन्दगी की दुआ देने वाले,
हंसी आ रही है तेरी सादगी पर!
Zindagi Par Shayari

ज़िन्दगी का मामला भी अजीब है,
साहब ठोकर देकर संभालना सिखाया!
ज़िंदगी में मुस्कुराना है जरूरी,
हर मुश्किल का सामना करना है जरूरी!
जिंदगी के हर पल में छुपा है एक राज़,
जो समझ गया उसे वही है सबसे खास!
जिंदगी में क्यों भरोसा करते हो गैरो पर,
जब चलना ही है अपने पैरो पर!
जरूरतों की फिक्र में आंखे जाग रही है,
बस इसी तरह हमारी ज़िन्दगी भाग रही है!

जिसको जो कहना है कहने दो,
मुझे अपने जीवन में मस्त रहने दो!
वो लोग कभी किसी के नहीं होते जो दोस्त,
और रिश्तों को कपड़ों की तरह बदलते हैं!
जिवन मे सफलता आप तक नहीं आएगी,
बल्कि आपको स्वयं उस तक जाना होगा!
हर तरफ तू नजर आता है मुझे,
तेरे अलावा ना कोई और भाता है मुझे!
जिंदगी कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो,
अपनों के बिना सूनी ही लगती है!
Zindagi Ki Shayari

ज़िंदगी के हर दर्द को सहता जा,
और अपनी मंज़िल की ओर बढ़ता जा!
गमों को दूर कर जियो तो आसान है जिंदगी,
अपनों को समझ कर जियो तो मुश्किल है जिंदगी!
ज़िंदगी का हर दिन एक नई कहानी कहता है,
कभी हंसाता है तो कभी रुलाता है!
इस दुनिया में खुद की मर्ज़ी से भी जीने के लिए,
पता नहीं कितनों को अर्ज़ी देनी पड़ती है!
मुझ से नाराज है तो छोड़ दे तन्हा मूझको,
ए ज़िन्दगी मुझ रोज रोज तमाशा न बनाया कर!

थका हुआ हु थोड़ा जिंदगी भी थोड़ी नाराज है,
पर कोई बात नही ये तो रोज की बात है!
हादसों की मार से टूटे अगर जिंदा रहा,
जिंदगी जो तूने जख्म दिए वो गहरा ना था!
किसी दूसरे की बुराई करने का वक़्त न मिले,
खुद की तरक्की में इतना वक़्त लगा दो!
वो सूखे पत्तों की कश्मकश बहुत अजीब है,
अक्सर जिंदगी की तरह बिखर जाती है!
मुझे जिंदगी का इतना तजुर्बा तो नहीं है दोस्तों,
पर लोग कहते हैं यहाँ सादगी से कटती नहीं!
Zindagi 2 Line Shayari

जिन्दगी तू ही बता कैसे तुझसे प्यार करू,
तेरी हर एक सुबह मेरी उम्र कम कर देती है!
ये वक्त बदलता है बदलते है मौसम के नजारे,
इसीलिए ये लाइफ के रंग है बड़े ही निराले!
जिंदगी जीनी है तू हर हाल में चलना सीख लो,
खुशी हो या गम हर माहौल में रहना सीख लो!
हादसों की मार से टूटे अगर जिंदा रहा,
जिंदगी जो तूने जख्म दिए वो गहरा ना था!
काल की बात क्यों करे अगर आज सुहाना है,
हँसना है और हँसाना है ज़िन्दगी का यही फसाना है!

तरक्कियों की दौड़ में उसी का जोर चल गया,
बना के रास्ता जो भीड़ से निकल गया!
ऐ जिन्दगी आ बैठ कहीं चाय पीते है,
तू भी थक गई होगी मुझे भगाते भगाते!
टूटी हुई टहनियाँ टूटी ही रह जाती है,
अगर हवा ये माफी भी मांग ले!
ख्वाबों की तरह ही रंगीन होती है जिंदगी,
हकीकत से भी गहरा रिश्ता जोड़ती है जिंदगी!
ख्वाबों में भी है अब चैन की बात नहीं,
दिल टूटा है सपने भी बर्बाद नहीं होते!
2 Line Zindagi Shayari In Hindi

समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए,
तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए!
जिंदगी एक रंग मंच है जिसके खेल बड़े ही निराले है,
किसी के लिए फूल तो किसी के लिए गम पाले है!
जिंदगी से प्यार करो तो खूबसूरत हो जाती है,
खुशियों का इंतजार करो तो बदसूरत हो जाती है!
जिन्हें नींद नहीं आती उन्हें ही मालूम है,
सुबह होने में कितना वक्त लगता है!
बदल जाती है ज़िन्दगी की सचाई उस वक़्त,
जब कोई तुमारा तुम्हारे सामने तुम्हरा नही होता!

इश्क़ की तलाश में क्यों निकलते हो तुम,
तुम्हें पता है इश्क ज़िंदगी बर्बाद कर देता है!
जिन्हें नींद नहीं आती उन्हें ही मालूम है,
सुबह होने में कितना वक्त लगता है!
सही समय कभी आता ही नहीं,
वो तो लाना पड़ता है!
लोगों ने तो जिंदगी भर तड़पाया है मुझे,
पर तुमसे ये उम्मीद नहीं थी हमें!
अक्सर जिनकी हंसी खूबसूरत होती है,
वो जिंदगी में रोये भी बहुत होते हैं!
Zindagi Sad Shayari In Urdu

जिंदगी में ऐसी भी कई रातें आती हैं,
न नीद आती है न ख्वाब आते हैं!
ये जिंदगी कभी खुशी तो कभी गम की बरसात लाती है
न जाने हमें कैसे-कैसे चेहरे दिखती है!
बीता हुआ पल कभी लौट कर नहीं आता,
यही सबसे बड़ा कसूर है जिंदगी का!
मरने से पहले एक बार खुलकर जी लेना,
इसे ही कहते है ज़िंदगी से इश्क़ कर लेना!
सस्ते में लौट लेती है यह दुनिया अक्सर उन्हें,
जिन्हें खुद की कीमत का अंदाज़ा नही होता!

इंसान की किरदार की दो ही मंजिले है,
या दिल में उतर जाये या दिल से उतर जाये!
किसी के लिए दर्द भरी किसी के लिए कमाल है,
मगर सही मायनों में जिंदगी मायाजाल है!
जिम्मेदारी मे एक खूबी होती है वो,
आपको कभी बिगड़ने नहीं देती!
हर एक चेहरे को ज़ख़्मों का आईना न कहो,
ये जिंदगी तो है रहमत इसे सज़ा न कहो!
चंद ख्वाहिशों ने बर्बाद कर रखी है जिंदगी मेरी,
सहूलियतें तो मिलती हैं मगर सुकून नहीं मिलता!
Zindagi Safar Shayari

हम ही पत्थर के हो गये ये सोचके,
कि ज़िंदगी तो फूल बनेगी नहीं!
खुशी हो या गम सब बेकार हो चुके है,
ये जिंदगी हम तुमसे बेखबर हो चुके है!
मैने वहां भी सिर्फ तुम्हे मांगा,
जहां लोग खुशियां मांगते है!
फिक्र है सबको खुद को सही साबित करने की,
जैसे ये ज़िन्दगी ज़िन्दगी नहीं कोई इल्जाम हो!
जमाना बड़े शौक से सुन रहा था,
हमी सो गए दस्ता कहते कहते!

यादें ही तो जिंदगी का खज़ाना हैं,
बाकी तो सबको खाली हाथ ही जाना हैं!
अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी ज़िन्दगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ!
जेब मे जरा सा छेद क्या हुआ,
पैसो से ज्यादा तो रिसते गिर गए!
यदि आप अपने जीवन से प्यार करते हैं,
तो जीवन आपको वापस प्यार करेगा!
हम तो रोज़ खुद को पढ़ते हैं और रोज़ छोड़ देते हैं,
हमतो हर रोज़ जिंदगी का एक पन्ना मोड़ देते हैं!
WhatsApp Zindagi Shayari

ऐ गम-ए-जिंदगी न हो नाराज,
मुझको आदत है मुस्कुराने की!
परेशानियों का तो जिंदगी से रिश्ता गहरा है,
फिर भी हमारे चेहरे पर मुस्कान का सेहरा है!
मुस्कुराना तो आदत है हमारी जनाब,
वरना ज़िंदगी तो हमसे भी नाराज है!
खेलने की उम्र में मैंने काम करना सीख लिया,
लगता है ज़िंदगी जीने का हुनर सीख गया!
हमेशा हस्ते रहिये एक दिन आपको,
परेशान करते करते ज़िन्दगी भी थक जाएगी!

माना कुछ उम्मीदें टूटी हैं,
लेकिन हम अभी जिंदा है!
रास्ते कभी खत्म नहीं होते,
बस लोग हिम्मत हार जाते हैं!
मिली थी जिंदगी किसी के काम आने के लिए,
पर वक़्त बीत रहा है कागज़ के टुकड़े कमाने के लिए!
मैं अंधेरा तो कर दूं मेरे नाम की तेरे जिंदगी पर,
क्या तू उसे अपना समझेगी या वो किसी रद्दी में पड़ेगा?
दर्दों से भरी है परेशान जिंदगी,
हर कदम पे राहें मुश्किल मिलती हैं!
अंतिम शब्द:
Zindagi Shayari In Hindi हमें यह सिखाती है कि जीवन का हर क्षण मायने रखता है. चाहे वो खुशियों से भरा हो या दर्द से, हर पल हमें कुछ न कुछ नया सिखाता है. जब रास्ते मुश्किल लगें, तो Zindagi Shayari दिल को थोड़ा सुकून देती है और आगे बढ़ने की शक्ति भी.
ये Zindagi Shayari In Hindi हमें जीवन की छोटी–छोटी बातों की कीमत समझाती हैं और दिखाती हैं कि हर मुश्किल के बाद एक नई रोशनी जरूर आती है. उम्मीद है कि ये Zindagi Shayari आपके दिल को छू पाई होंगी और आपको जिंदगी को नए अंदाज़ में समझने की कोशिश करने के लिए प्रेरित करेंगी.
आशा है कि Zindagi Shayari In Hindi का यह Collection आपकी Feelings को शब्द देने में मदद करेगा और आपके दिल को थोड़ा सुकून भी देगा.






