Suvichar In Hindi | 289+ ज़िन्दगी बदलने वाले सुविचार हिंदी में

जीवन में विचारों का ख़ास महत्त्व है. जैसे हम सोचते है वैसे ही हम बन जाते है. इसलिए अच्छे विचारों का जीवन में होना बेहद आवश्यक है. जैसे सुबह की हवा हमें तरोताजा करती है वैसे ही अच्छे Suvichar In Hindi हमारे मन को शांति और प्रेरणा देते है.

एक अच्छा विचार हमारे जीवन को बदलने की ताकत रखता है और साथ ही सकारात्मक सोच हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी कराती है. इसलिए हमने आपके लिए Suvichar In Hindi का संग्रह बनाया है जो आपकी सोच को एक नई दिशा देगा.

Suvichar In Hindi का उदेश्य है की आम लोगो तक अच्छे विचार पहुचना. जो उनके दिल को छू जाए और उन्हें बेहतर इन्सान बनाने की राह दिखाए. हर सुबह एक अच्छा Suvichar In Hindi पढ़ना आपके दिन की शुरुआत को सकारात्मक और उर्जावान बना सकता है.

यह Suvichar In Hindi आपके जीवन को बदलने की पहली सीढी है. सुविचार केवल शब्द नहीं है बल्कि जीवन को दिशा देने वाला दीपक है. Suvichar In Hindi हमें सिखाते है की कठिनाई चाहे कितनी भी बड़ी क्यों ना हो सही सोच और सकारात्मक द्रष्टिकोण से हर समस्या का हल संभव है.

Suvichar In Hindi हमें यह याद दिलाती है की सच्ची ख़ुशी बाहरी चीजों में नहीं है लेकिन हमारे विचारों में छिपी होती है. जब हम पोजेटिव सोचते है तो हर चीज़ अछि होने लगती है.

उम्मीद है Suvichar In Hindi आपके जीवन में बदलाव लायेंगे. आप इस Suvichar In Hindi हो हररोज पढेंगे और अपने चाहने वालों के साथ शेयर भी जरुर करेंगे.

Suvichar In Hindi

Suvichar In Hindi_1

दिमाग ठंडा हो तो फैसले गलत नहीं होते,
और भाषा मीठी हो तो अपने दूर नहीं होते!

कुछ भी असंभव नहीं है,
शब्द ही कहता है मैं संभव हूँ!

Suvichar In Hindi_2

परेशानिया आये तो सब्र से काम ले,
जल्दबाज़ी में अक्सर फ़ैसले ग़लत होते है!

आँधियों ने बड़ा ऊँचा उड़ाया धूल को,
पर दो बूँद बारिश ने फिर ज़मीन में मिला दिया!

Suvichar In Hindi_3

दुनिया आपके उदाहरण से बदलेगी,
आपकी राय से नहीं!

प्रयास किए बिना,
आपकी क्षमता का कोई मतलब नहीं है!

Suvichar In Hindi_4

एक दिन अपने आप पर गर्व करना है,
तो आज हारी हुई बाजी जीतनी ही होगी!

समझनी है जिंदगी तो पिछे देखो,
जीनी है जिंदगी तो आगे देखो!

Suvichar In Hindi_5

आज आप जो दर्द महसूस करते हैं,
वही कल आपकी ताकत बन जाएगा!

क़दर करना सीख लीजिए,
ना ज़िंदगी वापस आती है,
ना ज़िंदगी में आए हुए लोग!

Motivational Suvichar In Hindi​

Motivational Suvichar In Hindi_1

सफलता हाथों की लकीरों में नहीं,
माथे के पसीने में होती है!

जो चीज़ आपको चैलैंज करती है,
वही चीज़ आपको चेंज करती है!

Motivational Suvichar In Hindi_2

जीवन में एक छोटा सा फ़ैसला भी
आपको बहुत आगे या पीछे ला सकता है!

ज़िद्द एक ऐसी दीवार है जो तोड़े नही टूटती,
लेकिन इस से रिश्ते जरूर टूट जातें हैं!

Motivational Suvichar In Hindi_3

इस दुनिया में कुछ टूटे या ना टूटे,
घमण्ड सबका टूटता है एक दिन!

हारने से कभी मत डरना क्योंकि हार जैसी
कोई चीज होती ही नहीं है या तो जीत मिलती है या सीख!

Motivational Suvichar In Hindi_4

छोटा सा बदलाव ही जिंदगी की
एक बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है!

ज़िंदगी का सफ़र मानो तो मौज है,
वरना समस्या तो रोज है!

Motivational Suvichar In Hindi_5

रोओ मत क्योंकि यह खत्म हो गया है,
मुस्कुराओ क्योंकि यह हुआ!

अगर मेहनत आदत बन जाए,
तो कामयाबी मुकद्दर बन जाती है!

Aaj Ka Suvichar In Hindi​

Aaj Ka Suvichar In Hindi_1

व्यक्ति अपने कर्मो से महान बनता है,
ना की अपने जन्म से!

समय एक सिक्के की तरह है,
किसी दूसरे को इसे खर्चने का मौका मत दो!

Aaj Ka Suvichar In Hindi_2

हमसफर ऐसा चुनो जो
आपकी हर परिस्थिति के साथ खड़ा रहे!

ज़िन्दगी में कुछ ऐसा काम करो की,
लोग आपका नाम फेसबुक पर नहीं, गूगल पर सर्च करें!

सच्चे रिश्ते कुछ नही मांगते,
सिवाय साथ और समय के!

Aaj Ka Suvichar In Hindi_3

जैसे शेर हमेशा पीछे होकर छलांग लगाता है,
वैसे ही हमें भी पीछे हो कर आगे बढ़ सकते है!

घायल तो यहां हर परिंदा है,
मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है!

Aaj Ka Suvichar In Hindi_4

जहाँ संघर्ष नहीं है,
वहाँ ताकत नहीं है!

अन्न के कण और आनंद के क्षण,
कभी व्यर्थ न जाने दें, दोनो अमूल्य हैं!

Aaj Ka Suvichar In Hindi_5

जिनकी कामयाबी नहीं रोकी जा सकती,
उनकी बदनामी शुरू की जाती है!

उस काम को कभी ना छोड़ें,
जिसके बारे में आप हर दिन सोचते हैं!

Suvichar In Hindi For Students​

Suvichar In Hindi For Students_1

किस्मत के पन्ने वही पलटता है,
जो दिन रात मेहनत करता है!

छोटी छोटी बाते दिल में रखने से,
बड़े बड़े रिश्ते कमज़ोर हो जाते हैं!

Suvichar In Hindi For Students_2

माफ़ी मागने से अगर रिश्ते सही होते है
तो माफ़ी मागने से घबराये नहीं माँग ले!

बेहतरीन दिनों के लिए,
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है!

Suvichar In Hindi For Students_3

तरक्कियों की दौड़ में उसी का जोर चल गया,
बना के रास्ता जो भीड़ से निकल गया!

या तो पढ़ने लायक कुछ लिखो
या लिखने लायक कुछ करो!

Suvichar In Hindi For Students_4

कुछ रिश्ते परिभाषाओं में कैद नही होते,
पर होते बहुत ही अनमोल हैं!

ऊंचाई पर वे ही पहुंचते हैं,
जो बदला नहीं बदलाव लाने की सोच रखते हैं!

Suvichar In Hindi For Students_5

मन की बात कह देने से फैसले हो जाते हैं,
मन में रखने से फासले हो जाते हैं!

होंसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते,
हर तकलीफ में दवा का काम करते है!

Good Morning Suvichar In Hindi​

Good Morning Suvichar In Hindi_1

विश्वास वो ताकत है, जो उजड़ी हुई
जिंदगी में भी रोशनी भर देती है!
***Good Morning***

अपने पैरो पे खड़े होकर मरना,
निचे गिरकर ज़िन्दगी जीने से बेहतर है!
***Good Morning***

Good Morning Suvichar In Hindi_2

वक्त का तक़ाज़ा ऐसा है, आज किसका है,
कल किसका होगा, किसे नहीं पता!
***Good Morning***

रास्ते भले परेशानियों से भरे होगा,
पर मंज़िल बहुत खूबसूरत होगी!
***Good Morning***

Good Morning Suvichar In Hindi_3

एक दिन वर्षों का संघर्ष,
बहुत खूबसूरत तरीके से तुमसे टकराएगा!
***Good Morning***

महान दिमागों के पास उद्देश्य होते हैं,
दूसरों के पास इच्छाएँ होती हैं!
***Good Morning***

Good Morning Suvichar In Hindi_4

उम्मीद कभी हमें छोड़कर नही जाती,
जल्दबाजी में हम लोग ही उसे छोड़कर चले जाते हैं!
***Good Morning***

किसी के लिए खुली किताब मत बनो,
टाइमपास का दौड़ है पढ़कर फेंक दिये जाओगे!
***Good Morning***

Good Morning Suvichar In Hindi_5

वक़्त से पहले हादसों से लड़ा हूँ,
में अपनी उम्र से कई साल बड़ा हूँ!
***Good Morning***

मनुष्य को अपने लक्ष्य में कामयाब होने के लिए,
खुद पर विश्वास होना बहुत जरूरी है!
***Good Morning***

Best Suvichar In Hindi​

Best Suvichar In Hindi_1

दुनिया उन्ही पर भरोसा करती है,
जिन्हें खुद पर भरोसा होता है!

झुकता वही है,
जिनको रिश्तो की कदर होती है!

Best Suvichar In Hindi_2

शालीनता आपके संस्कारों को दर्शाता है,
इसलिए सभ्य और शालीन बन कर रहे!

ख़ुशी वही पर है जहाँ आप हो,
उसे बेहतर बनाने पर कार्य करो!

Best Suvichar In Hindi_3

जो रातों को कोशिशों में गंवा देते हैं,
वहीं सपनों की चिंगारी को और हवा देते हैं!

सुख में न्यौता उन्ही को दिया जाता है,
जो दुःख में बिना बुलाए चले आते हैं!

Best Suvichar In Hindi_4

मैं श्रेष्ठ हूं, यह आत्मविश्वास है, लेकिन
सिर्फ मैं ही श्रेष्ठ हूं. यह अहंकार है!

संघर्ष कभी समाप्त नहीं होता,
उससे दो दो हाथ हर दिन करना जरुरी है!

Best Suvichar In Hindi_5

बिन धागे सी बन गयी है ये ज़िंदगी,
सिलती कुछ नहीं, बस चुभती ही जा रही है!

आवाज ऊंची होगी तो कुछ लोग ही सुनेंगे,
लेकिन अगर बात ऊंची होगी तो बहुत लोग सुनेंगे!

Suvichar In Hindi Status​

Suvichar In Hindi Status_1

दुनिया में हर इंसान अलग है इसलिए
जो जैसा है उसे वैसा ही स्वीकार करना सीखे!

अपनी जुबां से उतना ही बोलो,
जीतना आपके कान सुन सके!

Suvichar In Hindi Status_2

हर चीज के पीछे मत भागो,
बस एक में मन लगा कर उसे पूरा करो!

समस्याओं के हाल आपके पास ही हैं,
बस उसे खोजने पर ध्यान दो!

Suvichar In Hindi Status_3

अच्छे रिजल्ट लेन के लिए,
बातो से नही रातो से लड़ना पड़ता है!

दुविधा और सुविधा जरूरत से
ज्यादा हो तो दोनो ही खतरनाक हैं!

Suvichar In Hindi Status_4

हिसाब रखा करो, आजकल लोग पूछते हैं,
कि तूने मेरे लिए किया ही क्या है!

यदि आप सूर्य की तरह चमकना चाहते है,
तो पहले सूर्य की तरह जलना सीखिए!

Suvichar In Hindi Status_5

प्रेम सिर्फ अपने काम और ईश्वर से करो,
क्योंकि ये दोनो कभी धोखा नही देते!

मुश्किल नहीं है दुनिया में तू बस ज़रा हिम्मत तो कर,
ख्वाब बदलेंगे हक़ीक़त में बस तू ज़रा कोशिश तो कर!

Suvichar Quotes In Hindi​

Suvichar Quotes In Hindi_1

जो सुख में साथ दे वो रिश्ते होते है और जो,
दुःख में साथ दे वो फ़रिश्ते होते है!

जहाँ कोशिशों की उचाई बड़ी होती है,
वहां किस्मत को भी झुकना पड़ता है!

Suvichar Quotes In Hindi_2

गलती और गलत में सिर्फ छोटा सा
फर्क है नियत का!

लोग चाहते हैं कि मैं बेहतर करूं,
लेकिन वो कभी नहीं चाहते कि मैं उनसे बेहतर करूं!

Suvichar Quotes In Hindi_3

जीवन में प्रयास सदैव कीजिए,
लक्ष्य मिले या अनुभव दोनो ही अमूल्य हैं!

पैसे वाले का जमाना है साहब लोगों से
वफादारी की उम्मीद मत रखा करो!

Suvichar Quotes In Hindi_4

अगर आप जिंदगी में कुछ हासिल करना चाहते हो
तो मेहनत से दोस्ती कर लो!

उम्र का मोड़ चाहे कोई भी हो,
बस धड़कनो में नशा ज़िंदगी जीने का होना चाहिए!

Suvichar Quotes In Hindi_5

यदि अवसर का लाभ नहीं उठाया जाए,
तो योग्यता का कोई मोल नहीं रह जाता!

आपकी हंसी आपकी सबसे बड़ी संपत्ति है,
इसे संजो कर रखिए!

Today Suvichar In Hindi​

Today Suvichar In Hindi_1

टूटा हुआ विश्वास और
गुज़रा हुआ वक़्त कभी वापिस नहीं आता!

तेरे हक़ में काफी कुछ रखा है तेरे रब ने,
तू थोड़ी कोशिश तो कर बाकी वो सब संभाल लेगे!

Today Suvichar In Hindi_2

जिसे खुद पर भरोसा है,
वह लाख बार हार के भी नहीं हारता!

इतिहास लिखने के लिए कलम नही,
हौसलो की जरूरत होती है!

Today Suvichar In Hindi_3

प्रेम और करुणा जितना ही हमारे अंदर होगा,
हमारा जीवन उतना ही सुंदर होगा!

आपका कार्य जितना अच्छा होगा,
उतना पहले असंभव ही नजर आएगा!

Today Suvichar In Hindi_4

पानी दरिया में हो या आँखों में,
गहराई और राज़ दोनों में होते हैं!

जिंदगी की हर सुबह कुछ शर्तें लेकर आती है,
और जिंदगी की हर शाम कुछ तजुर्बे देकर जाती है!

Today Suvichar In Hindi_5

मौन रहना एक साधना है और
सोच समझ कर बोलना एक कला है!

दुनिया में कोई भी चीज कितनी भी कीमती क्यों ना हो,
लेकिन नीद, आनंद और शांति से कीमती कुछ भी नही!

New Suvichar In Hindi​

New Suvichar In Hindi_1

समय, शक्ति और पैसा,
कभी भी एक साथ नहीं आते!

अगर ज़िन्दगी बेरंग है तो मेहनत करो,
क्योकि मेहनत रंग लाती है!

New Suvichar In Hindi_2

संघर्ष ही कमजोर इंसान को
मजबूत बनाता है!

हार तो वो सबक है,
जो आपको बेहतर होने का मौका देगी!

New Suvichar In Hindi_3

ईश्वर देता उसी को है जो बांटना जानता है,
फिर चाहे वो धन हो या खुशी!

बहुत समय पड़ा है,
यही वहम सबसे बड़ा है!

New Suvichar In Hindi_4

परख से परे है ये शख्सियत मेरी,
मैं उन्ही के लिए हु जो समझे कदर मेरी!

आदमी जिन्दगी में उतना ही बड़ा कर सकता है,
जितना बड़ा वह सोच सकता है!

New Suvichar In Hindi_5

जिन्दगी में सबसे ज्यादा खुश वही रहता है,
जो कम साधनो में भी खुश रहता है!

भगवान से कुछ मांगना है तो सद्बुद्धि मांगिए,
बाकी सब अपने आप मिल जायेगा!

Suvichar In Hindi Motivational​

Suvichar In Hindi Motivational_1

बुरी किस्मत का मुक़ाबला सिर्फ एक ही चीज़
के साथ हो सकता है और वो है कड़ी मेहनत!

अपनी नजर सिर्फ उसी चीज़ पर रखो जिसे
तुम पाना चाहते हो, उस पर नहीं जिसे तुम खो चुके हो!

Suvichar In Hindi Motivational_2

जिंदगी में जिसने समय को मान लिया,
उसने अपने आप को जान लिया!

जिसने भी किया है कुछ बड़ा,
वो कभी किसी से नहीं डरा!

Suvichar In Hindi Motivational_3

रिश्ता चाहे कैसा भी हो,
मन से होना चाहिए मतलब से नही!

मेहनत वो सुनहरी चाबी है,
जो बंद भविष्य के दरवाजे भी खोल देती है!

Suvichar In Hindi Motivational_4

फितरत किसी की यूँ न आजमाया कर,
हर शख्स अपने आप में लाजवाब होता है!

चलो माना कि हर कोशिश में सफलता नहीं मिलती,
लेकिन हर सफलता का कारण कोशिश ही होती है!

Suvichar In Hindi Motivational_5

मेहनत इतनी करो कि किस्मत भी बोल उठे,
ले ले बेटा ये तो तेरा हक है!

लफ्ज़ ही ऐसी चीज हैं जिसकी वजह से इंसान
या तो दिल में उतर जाता है या दिल से उतर जाता है!

Morning Suvichar In Hindi​

Morning Suvichar In Hindi_1

ये दुनिया है यहाँ सबको सब कुछ नजर आता है,
सिवाय अपनी गलतियों के!
***Good Morning***

जज़्बा रखो हर पल जीतने का क्योंकि,
किस्मत बदले न बदले पर वक़्त जरूर बदलता है!
***Good Morning***

Morning Suvichar In Hindi_2

हर चीज के पीछे मत भागो,
बस एक में मन लगा कर उसे पूरा करो!
***Good Morning***

अवसर की प्रतीक्षा में मत बैठो,
आज का अवसर ही सर्वोत्तम है!
***Good Morning***

Morning Suvichar In Hindi_3

जीवन में किसी को परखने का नही,
सदा समझने का प्रयास कीजिए!
***Good Morning***

सही फैसला लेना काबिलियत नही है,
फैसला लेकर उसे सही साबित करना काबिलियत है!
***Good Morning***

Morning Suvichar In Hindi_4

हस्ते हुए गरीब को देखा तो समझ आया,
खुशियों का तालुक दौलत से नहीं होता!
***Good Morning***

कमज़ोर तब रुकते है जब वो थक जाते है,
लेकिन विजेता तब रुकते है जब वो जीत जाते है!
***Good Morning***

Morning Suvichar In Hindi_5

कर्तव्य और कर्म जिसके साथ है,
बस समझो जीत उसके पास है!
***Good Morning***

जैसे हर रास्ते पर कुछ न कुछ परेशानी होती है,
वैसे ही हर परेशानी का कुछ न कुछ रास्ता होता है!
***Good Morning***

Suprabhat Suvichar In Hindi​

Suprabhat Suvichar In Hindi_1

दो तरह से देखने से चीज़े छोटी नजर आती है,
एक दूर से और एक गुरुर से!
***सुप्रभात***

मुश्किल समय में सब्र करने वाला
आधी लड़ाई वैसे ही जीत जाता है!
***सुप्रभात***

Suprabhat Suvichar In Hindi_2

अंधकार के बिना तो तारे भी नहीं
चमकते तो परेशान क्यों होते हो!
***सुप्रभात***

याद रखना जो झुक सकता है,
वो सारी दुनिया को झुका भी सकता है!
***सुप्रभात***

Suprabhat Suvichar In Hindi_3

मन की बात कह देने से फैसले हो जाते हैं,
मन में रखने से फासले हो जाते हैं!
***सुप्रभात***

धैर्य रखिये कभी कभी आपको जीवन में अच्छा
पाने के लिये सबसे बुरे दौर से गुजरना पड़ता है!
***सुप्रभात***

Suprabhat Suvichar In Hindi_4

सबसे बड़ा गुरु ठोकर है,
खाते जाओ, सीखते जाओ!
***सुप्रभात***

सपने जिनके ऊंचे होते हैं,
इम्तिहान भी उनके जबरदस्त होते हैं!
***सुप्रभात***

Suprabhat Suvichar In Hindi_5

मेहनत का फल और समस्या का हल,
देर से ही सही लेकिन मिलता जरूर है!
***सुप्रभात***

सपना देखने में बुराई नहीं,
बस जागने पर चलना जरुरी है!
***सुप्रभात***

Suvichar In English And Hindi​

Suvichar In English And Hindi_1

Jo Bahar Ki Sunta Hai Wo Bikhar Jata Hai,
Jo Bhitar Ki Sunta Hai Wo Sanwar Jata Hai!

Thoda Dubga Magar Main Fir Tair Aaunga,
Ae Zindagi Tu Dekh Main Phir Jeet Jaunga!

Suvichar In English And Hindi_2

Kiran Chahe Surya Ki Ho Ya Fir Aasha Ki,
Jivan Ke Sabhi Andhkar Mita Deti Hai!

Jo Apne Aap Ko Padh Sakta Hai,
Woh Duniya Mein Kuch Bhi Sikh Sakta Hai!

Suvichar In English And Hindi_3

Manzile Kya Hai, Rasta Kya Hai,
Housla Ho To Fasla Kya Hai!

Khamosh Rehne Ka Apna Hi Maza Hai,
Neem Ke Patthar Kabhi Bola Nahi Karte!

Suvichar In English And Hindi_4

Jo Mehnat Par Bharosa Karte Hain,
Woh Kismat Ki Bat Kabhi Nahi Karte!

Jinme Akele Chalne Ke Housle Hote Hain,
Ek Din Unke Piche Hi Kafile Hote Hain!

Suvichar In English And Hindi_5

Jin Logon Ko Hum Apna Kehkar Bulate Hain,
Woh Bhi Apni Aukaat Dikhakar Jate Hain!

Lakhon Thokaron Ke Bad Bhi Sambhalta Rahunga,
Girkar Fir Se Uthunga Aur Chalta Rahunga!

Suvichar In English In Hindi​

Suvichar In English In Hindi_1

Akele Ho To Vicharon Par Kabu Rakho Aur,
Sabke Sath Ho To Juban Par Kabu Rakho!

Jeet Kar Dikhao Unko Jo,
Tumhari Har Ka Intezar Kar Rahe Hain!

Suvichar In English In Hindi_2

Aise Kam Karo Jisse Logon Ko Lage,
Ki Aapko Jeetne Ki Aadat Hai!

Mana Duniya Buri Hai Sab Jagah Dhoka Hai,
Lekin Hum To Acche Bane Humein Kisne Roka Hai!

Suvichar In English In Hindi_3

Kadi Mehnat Aapko Wahan Pahucha Deti Hai,
Jahan Acchi Kismat Shayad Aapko Pahucha De!

Galat Log Sabki Zindagi Mein Aate Hain,
Lekin Ye Log Hamesha Sahi Sabak Deke Jate Hain!

Suvichar In English In Hindi_4

Sapne Wo Nahi Jo Hum Neend Mein Dekhte Hain,
Sapne Wo Hain Jo Humein Neend Nahi Aane Dete!

Pasand Hai Mujhe Un Logon Se Harna,
Jo Mere Harne Ki Wajah Se Pehli Bar Jeete Hain!

Suvichar In English In Hindi_5

Bada Bano, Par Uske Samne Nahi,
Jisne Tumhe Bada Kiya Hai!

Mehnat Se Mohabbat Karo Kyunki,
Yahi Tumhari Kamyabi Ki Wajah Banega!

Last Words:

शरीर के लिए साँस लेना जितना जरुरी है उतना ही जरुरी है हमारे जीवन में Suvichar In Hindi. सकारात्मक सोच हमारे मन को ऊर्जा देते है और हर परिस्थिति में आगे बढ़ने का हौसला भी देते है.

जब हमारे विचार अच्छे होते है तब हमारा व्यवहार और निर्णय भी सुंदर बन जाते है. Suvichar In Hindi हमरी जवान को नई राह पर ले जाते है. आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते है और जीवन में कुछ कर गुजरने की भावना पैदा करते है.

Suvichar In Hindi हमें सिखाती है की जीवन में चाहे की भी मुसीबत आए हमें हार नहीं मनानी चाहिए. आगे बढ़ाते रहना चाहिए. हर मुश्किल के बाद सफलता जरुर मिलती है यह याद रखाना चाहिए.

Leave a Comment