लड़कियां सिर्फ खुबसूरत चहेरे का नाम नहीं लेकिन जज्बात, एहसास और आत्म विश्वास का प्रतिक है. हर लड़की की मुस्कान में जादू और नई कहानी है. इन्ही खुबसूरत एहसासों को शब्दों में ढलने के लिए हमने बाए है आपके लिए Shayari For Girls In Hindi का नया संग्रह.
Shayari For Girls In Hindi सिर्फ तारीफ़ नहीं है बल्कि एक एहसास है जो उनके आत्म सन्मान, उनकी मासूमियत और मजबूती को बयान करता है. यह Shayari For Girls हर फीलिंग्स को शब्दों का रूप देती है.
इस ब्लॉग पोस्ट में आपको मिलेगी Shayari For Girls In Hindi जो उनकी सुन्दरता, सवभाव और आत्म विश्वास को शब्दों में पिरोती है. चाहे आप किसी को इम्प्रेस करना चाहते हो या किसी की तारीफ़ करना चाहते हो यह Shayari For Girls In Hindi आपके दिल की बात बन जायेगी.
हर लड़की अपने प्यार, सादगी और मुस्कराहट से दुनिया को रोशन करती है. Shayari For Girls हमें यह सिखाती है की हर लड़की अपने आप में एक कहानी है. कुछ अधूरी, कुछ पूरी लेकिन हमेशा ख़ास.
Shayari For Girls In Hindi सिर्फ तारीफ़ नहीं लेकिन उन लड़कियोंकी आत्म सन्मान और सुन्दरता की एक झलक है. यह Shayari For Girls हमें याद दिलाती है की हर लड़की में एक चमक होती है जिसे देखने का नज़रिया चाहिए.
ये Shayari For Girls In Hindi हमें सिखाती है की लड़कियां सिर्फ किसी की मोहब्बत नहीं लेकिन किसी की प्रेरणा भी बन सकती है. उम्मीद है आप Shayari For Girls को पढेंगे और अपने दोस्तों में शेयर भी जरुर करेंगे.
Shayari For Girls

कुछ अपना अंदाज हैं कुछ मौसम रंगीन हैं,
तारीफ करूँ या चुप रहूँ जुर्म दोनो ही संगीन हैं!
आज भी वो काजल लगाती है, पगली है,
उसे पता नही मुझे तो उसकी आंखें भी पसंद हैं!

हुस्न वालों को क्या ज़रूरत है सँवरने की,
सादगी में भी वो क़यामत ढा देते हैं!
हुस्न उसका मुझसे पूछते हो यारो,
एक झुमका उसका ताजमहल समेट लेता है!

उनकी मुस्कान और मेरा गम,
बड़े प्यार से रहते हैं हम!
अजीब सी आदत और गजब सी फितरत है मेरी,
मोहब्बत हो या नफरत दोनों बड़े ही शिद्दत से करती हूँ!

वही चहरा वही आँखे वही रंगत निकले,
जब भी कोई ख़्वाब तराशु तेरी ही मूरत निकले!
चेहरा ऐसा उनका जैसे रोशन सवेरा,
वो न हो अगर तो हर जगह अंधेरा ही अंधेरा!

रख के तेरे लब पर लब,
सब शिकायतें मिटा देंगे!
इश्क़ को क्या सिर्फ़ एकतरफा शर्तों में बांधोगे,
अगर मिलें तो सब कुछ मिलकर आज़माते हैं!
Shayari For Beautiful Girl

होश-ए-हवास पे काबू तो कर लिया मैंने,
उन्हें देख के फिर होश खो गए तो क्या होगा!
तुम्हारे पाँव कसम से बहुत ही प्यारे हैं,
ख़ुदा करे मेरे बच्चों की इन में जन्नत हो!

काग़ज़ पर लिख दूँ मैं तेरी तारीफ़ सारी,
स्याही भी तेरे हुस्न की ग़ुलाम हो जाए!
बड़ा ही ख़ामोश सा अंदाज़ है तुम्हारा,
समझ नहीं आता फ़िदा हो जाऊँ या फ़ना हो जाऊँ!

वो जाम ही क्या जो राज अंदर के ना खोले,
वो मोहब्बत ही क्या जो सर चढ़के ना बोले!
बिकने वाले और भी है जाओ जाकर खरीद लो,
हम कीमत से नहीं किस्मत से मिला करते है!

उनके क़तल करने की तरक़ीब तो देखो,
जब गुज़रे उनके क़रीब से तो नक़ाब हटा दिया!
ज़िन्दगी का सबसे खूबसूरत ख्याल हो तुम,
इश्क़ और इबादत दोनों में बेमिसाल हो तुम!

कौन कहता है इश्क एक बार होता है,
जितनी बार देखता हूं तुम्हें हर बार होता है!
तेरे करीब के लोग तो हम पर नजरें गड़ाते हैं,
मगर हम बस तुझे देखने उनके पास तक जाते हैं!
Cute Shayari For Girls

हर बार हम पर इल्जाम लगा देते हो मोहोब्बत का,
कभी खुद से भी पूंछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो!
बेसब्र आंखों की तड़प और भी बढ़ जाती है,
जब ये दिल तुम्हारे दीदार की ज़िद करता है!

क्या लिखूँ तेरी मासूम सूरत की तारीफ़,
अल्फ़ाज़ कम पड़ते हैं तुझे देखकर!
याद की खुशबू खोल के रख देती है सारे राज़,
घर में फूल छुपाना कितना मुश्किल है!

कितनी प्यारी वो मॉर्निग होगी,
जिस दिन मेरे घर मेरी डार्लिंग होगी!
कभी तुझे गौर से देखने की कोशिश नहीं की,
सुना है अपनों की नज़र बड़ी जल्दी लग जाती है!

दुनिया तो सिर्फ चाँद पे ही गयी है,
हमारे पास तो पूरा चांद ही है!
एक आदत सी हो तुम,
शायद अब लग सी गई हो मुझे!

तेरे जाने के बाद मैं कहीं का नहीं रहा,
जहाँ भी जाऊं लोग तेरा ही नाम पूछते हैं!
उसके लिए बहार फिजा क्या खूबसूरत क्या है,
आईने वो देख ले जो कहीं देखने की जरूरत क्या है!
Hindi Shayari For Girls

आज उसकी मासूमियत के कायल हो गए,
सिर्फ उसकी एक नजर से ही घायल हो गए!
ये हुस्न भी कितनी बुरी चीज है,
जिस ने डाली बुरी निगाह डाली!

मुझे नहीं मालूम हुस्न की कोई परिभाषा,
मेरी नज़र में हसीन वही है जो तुझ जैसा हो!
यूँ ही किसी शाम आओ तुम,
तुम्हें हाल-ए-दिल सुनाएँ हम!

तड़प है कसक है, खलिश है, और सजा है,
कौन कमबख्त कहता है कि इश्क़ मे मजा है!
ऐ खुदा उनकी हर पल हिफाज़त करना,
अब खूबसूरत चेहरा उदास अच्छा नहीं लगता!

तू जरा सी कम खूबसूरत होती
तो भी बहुत खूबसूरत होती!
सुनो जान मेरी एक बात मान लो,
सफर लम्बा है हाथ थाम लूं!

इतने परदों में भी जब हुस्न ऐसा दीवाना है,
सोचो क्या होगा जब पर्दा उठाकर देख लें हम!
कुछ ने बिना समझे कुछ ने बिना जाने,
अपने अपने तरीके से सबने बुरा लिखा है मुझे!
Best Shayari For Girls

हुस्न का क्या काम सच्ची मोहब्बत में,
रंग सांवला भी हो तो यार कातिल लगता है!
लाज़मी है चेहरे पर तिल होना,
खुबसूरत चेहरे पर पहरेदारी भी जरूरी है!

तेरे छुपने से छुपेंगी न हमारी यादें,
तू जहाँ होगा वहीं ज़िक्र हमारा होगा!
उसकी मासूमियत पर आज दिल क़ायल हो गया,
सिर्फ़ एक नज़र से ही हम घायल हो गए!

तुझको आईने की नहीं बल्कि,
आईने को तेरी ज़रुरत है!
इस मोहब्बत के रिश्ते को हम शिद्दत से निभाएंगे,
साथ अगर तुम दो तो हम दुख को भी हराएंगे!

कुछ इस अदा से आज वो पहलू-नशीं रहे,
जब तक हमारे पास रहे हम नहीं रहे!
बदनाम यूँ ही हो गया इश्क़ का ये दीदार,
हुस्न खुद तड़पता है अपना नूर दिखाने को!

गुलाबों की खुशबू परियों की हूर हो तुम,
खूबसूरती में जन्नत से भी ज्यादा मशहूर हो तुम!
पलकें उठे तो सुबह और झुके तो शाम हो जाती है,
तेरी मुस्कुराहट देखकर जिंदगी मेरी निखर जाती है!
Love Shayari For Girls

जो कागज पर लिख दूँ तारीफ तुम्हारी,
तो श्याही भी तेरे हुस्न की गुलाम हो जाये!
अपने महबूब को गजल में सवारूँ कैसे,
वो मेरे ख्याल से बढ़ कर खूबसूरत है!

तेरी आँखों का जब भी दीदार हो जाता है,
हर दिन मेरा त्यौहार हो जाता है!
कमबख़्त ये हिचकियाँ रुकती ही नहीं हैं,
ना जाने ये किसके ज़ेहन में आकर अटक गया हूँ मैं!

तुझे सूरज कहूँ या फिर चांद,
तेरे चहरे में दोनों दिखाई देते है!
मुझे तो सिर्फ तू चाहिए,
न तेरे जैसी न तुझसे बेहतर!

बहुत होंगे दुनिया में चाहने वाला तुझें,
लेकिन मेरे लिए तू ही मेरी दुनिया है!
वह संगमरमर से तराशा हुआ बदन कुछ ऐसा है,
जिसने भी देखा उसे ताजमहल कह दिया!

जो सच है मैं आज वही बात बता दूंगी,
दिखाकर तुम्हें थोड़ा सा मैं सीने में छुपा लूंगी!
हमने इस वजह से नज़र उठाकर नहीं देखा आपको,
कि कहीं हमारी ही नज़र न लग जाए आपको!
Shayari Caption For Girl In Hindi

एक लाइन में क्या तेरी तारीफ लिखू,
पानी भी जो देखे तुझे तो प्यासा हो जाये!
जब तेरा ख्याल मेरा दामन चूमता है,
हर तरफ फ़िज़ाओं में सावन झूमता है!

तेरा चेहरा कितना सुहाना लगता है,
तेरे आगे तो चाँद भी पुराना लगता है!
तेरी हंसी में ही मेरी जान बसती है,
तू पास हो तो हर ख़ुशी अपनी लगती है!

इलज़ाम लगा दू की क़ातिल तुम ही हो मग़र,
मासूम चहरे पर कौन यकीन करेगा!
ये कब कहती हूँ तुम मेरे गले का हार हो जाओ,
वहीं से लौट जाना तुम जहाँ बेज़ार हो जाओ!

तुम नहीं होते हो तो बहुत खलता है,
प्यार कितना है तुमसे पता चलता है!
इश्क़ ने जो जाना, हुस्न ने वो कहाँ समझा,
हमारी इस धूल-सी हस्ती के नीचे भी एक ज़माना है!

बालों की एक लट जो गालों पर आ रही है,
इसे बांध लो मेरी जान जा रही है!
जब से आपने हमें मुस्कुराकर देखा,
तब से ये दिल आपका दीवाना हो गया!
Attitude Shayari For Girls In Hindi

अजीब सी आदत और गजब सी फितरत है मेरी,
मोहब्बत हो या नफरत दोनों बड़े ही शिद्दत से करती हूँ!
हम वो लड़की हैं जो पसंद तो सबको आती हैं,
पर हासिल किसी की नहीं होतीं!

शांत रहना मेरी आदत है,
बाकी मैं जानती हूँ कौन कितने पानी में है!
तुझे लगता है तेरी बहुत ऊंची शान है मगर,
अफसोस तू अभी हमसे अंजान है!

तुम्हें लगता है कि गलत हूँ मैं,
तो सही हो तुम क्योंकि थोड़ा अलग हूँ मै!
चश्मा लगाने के दो फायदे है,
बंदी खूबसूरत भी लगती और मासूम भी!

ना ज़रूरत है किसी सहारे की,
हम अपने दम पर उड़ना जानते हैं!
वो समझते रहे कि तमाशा होगा,
हमने मुस्कुरा कर पूरा गेम ही बदल दिया!

सफाइयाँ देना छोड़ दिया मैने,
सीधी सी बात बहुत बुरी हूँ मैं!
जो लड़की अपनी काबिलियत पर इतराती है,
दुनिया उसकी मेहनत से जलती है!
Attitude Shayari In English For Girl

Log Kehte Hain Tum Attitude Bada Dikhati Ho,
Dekh Bhai Khuda Ki Den Hai Chhupaenge Thodi!
Mera Style Aur Mera Attitude,
Dono Hi Logon Ki Jaan Le Lete Hain!

Tum Attitude Bhi Usko Dikha Rahe Ho,
Jiske Masumiyat Ke Laakhon Diwane Hain!
Aap Nakhron Ki Bat Karte Hain,
Janab Hamare To Jhumke Bhi Bhari Hain!

Hamara Style Aur Hamari Batein,
Yahi Hamari Pehchan Hai!
Tere Jane Ka Afsos Nahi,
Ab Mera Har Kadam Meri Jeet Hai!

Agar Niyat Achi Ho To,
Nasib Kabhi Bura Nahi Hota!
Main Wo Tufan Hun Jo Khud Ki Rah Banati Hai,
Dusron Ke Isharon Par Nahi Chalti!

Duniya Ki Fikr Karne Wale Piche Reh Jate Hain,
Aur Main To Sirf Apne Raste Par Chalti Hun!
Apne Kad Ka Andaz Humein Bhi Hai Ladle,
Hum Parchhai Dekh Kar Gurur Nahi Karte!
Attitude Shayari For Girls In English

Jo Ladki Apne Usulon Par Jeeti Hai,
Wo Kisi Ke Status Ki Mohtaaj Nahi Hoti!
Humko Mita Sake Ye Zamane Mein Dum Nahi,
Humse Zamana Hai, Zamane Se Hum Nahi!

Sab Ek Jaise Hi Hote Hain,
Bas Dasne Ka Tarika Alag Hota Hai!
Mujhe Ladki Samajh Kar Halke Mein Mat Lena,
Chalta Firta Barud Hun Main!

Tune Socha Main Toot Jaungi,
Par Main Ab Ek Nai Shuruat Hun!
Nam Aur Pehchan Chahe Chhoti Ho,
Par Apne Dum Par Honi Chahiye!

Na Kisi Se Kam Na Kisi Se Zyada Hoon,
Jo Soch Bhi Na Sake Main Wo Irada Hoon!
Jahan Bina Galti Ke Mujhe Jhukna Pade,
Wahan Main Achhe Khase Rishte Bhi Tod Deti Hoon!

Shehzadi Ban Ke Hukumat Karne Ka Shauk Nahi,
Bas Insaniyat Se Dilon Pe Raaj Karti Hoon!
Khud Ko Khone Nahi Dungi,
Tere Jane Ke Baad Ab Main Aur Mazbut Hoon!
Shayari For Best Friend Girl In Hindi

किस्मत की लकीरें हमारी बहुत खास है,
तभी तो तुम जैसे दोस्त हमारे पास है!
तू मुझे भूल जायेगी तब भी मैं तुझे याद करुँगी,
दोस्त हूँ मैं तेरी खुद से पहले तेरे लिए दुआ करुँगी!

बहुत सारे लोग जिंदगी में आते और जाते हैं,
सच्चे दोस्त याद रखते हैं और बाकी भूल जाते हैं!
दोस्ती में अनजान से रिश्ते भी बेहद करीब हो जाते है,
बिन कुछ कहे हमारे सारे दर्द हमसे चुरा ले जाते है!

प्यार मोहब्बत तो हम भी करते है,
लेकिन अपने जिगरी यार से!
हम वक्त गुजारने के लिए दोस्तों को नही रखते,
दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त रखते है!

दोस्त हालत बदलने वाले रखो,
हालात के साथ बदलने वाले नही!
बिछड़ के तो खत भी न लिखे यारों ने,
कभी कभी की अधूरी सी बात से भी गए!

उसके हर ज़ख्म पे दिल निसार होता है,
जालिम कितना भी हो यार तो यार होता है!
तू कितनी भी खूबसूरत क्यूँ न हो ऐ ज़िंदगी,
खुशमिजाज़ दोस्तों के वगैर तू अच्छी नहीं लगती!
Sad Shayari For Girls

मिल जायेगा हमें भी कोई टूट के चाहने वाला,
अब शहर का शहर तो बेवफा नहीं हो सकता!
जरूरी नहीं कि तुम भी मुझे चाहो,
मेरी मुहब्बत सिर्फ मैं जानती हूँ!

काश तू पूछे मुझसे मेरा हाल-ए-दिल,
मैं तुझे भी रुला दू तेरे सितम सुना सुना कर!
वहम से भी खत्म हो जाते हैं अक्सर रिश्ते,
कसूर हर बार गलतियों का नहीं होता!

लहरें हजार है किनारा कर दे जिंदगी,
या तो डुबो दे मुझको या पार कर जिंदगी!
हमने सोचा था की बताएँगे सब दुःख दर्द तुमको,
पर तुमने तो इतना भी ना पूछा की खामोश क्यूँ हो!

वो खुद एक सवाल बन के रह गया,
जो मेरी पूरी ज़िन्दगी का जवाब था!
हद से ज़्यादा की गई मोहब्बत,
अपनी हद में ले आती है!

क्या ज़रूरत थी दूर जाने की,
पास रहकर भी तो तड़पा सकते थे!
कभी तो होगी उन्हे कद्र मेरी मोहब्बत की,
अभी तो बोहोत हैं उनके पास दिल लगाने वाले!
Sad Shayari For Girl

तेरे वादे का तू जाने मेरा तो वही इरादा है,
जिस दिन सांस छूटेगी उसी दिन आस टूटेगी!
वक्त ऐसा ना दिया करो जो मुझे भीख लगे,
बाकी इसके आगे जो तुम्हे ठीक लगे!

कभी तो तुमको एहसास
होगा की तुमने क्या खोया है!
एक दिन हम भी मर जाएंगे,
सब गिले-शिकवे खत्म हो जाएंगे!

अक्सर वही लोग हम पर वार करते हैं,
जिनपर हम हद से ज्यादा ऐतबार करते हैं!
काश कोई शख्स तो ऐसा मिले,
जो कभी मुझे खोने से डरे!

किसी ने मेरे भरोसे को इस तरह तोड़ा है,
कि अब किसी पर भरोसा नहीं होता!
मोहब्बत तुमसे करके,
मोहब्बत ज़ाया कर दी मैंने!

जिन जख्मो से खून नहीं निकलता है,
समझा लेना वह जख्म किसी अपने ने दिए है!
तेरी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की,
हम तो बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगे!
Funny Shayari For Girls

आपकी स्माइल ने सारा सिस्टम हिला दिया,
कोमा से जागे मरीज को परमानेंट सुला दिया!
खुदा करे मोहब्बत में किसी को जुदाई ना मिले,
जो मुझे याद ना करे उसे ठंड में रज़ाई ना मिले!

जिनको हम चुनते हैं वो ही हमें धुनते हैं,
चाहे बीवी हो या नेता दोनों कहाँ सुनते हैं!
अगर कोई तुम्हें कहे मैं तुम्हें छोड़कर नहीं जाऊंगा,
तो भरोसा गया तेल लेने स्क्रीनशॉट लो पहले!

कभी तो हँस लो इन दाँतों से खिल खिल कर,
बुढ़ापे में दुःख ही देंगे ये हिल हिल कर!
मेरी पर्सनल लाइफ इतनी पर्सनल है,
कि मुझे खुद भी नही पता इसमें क्या चल रहा है!

दिल में बहुत दर्द है डॉक्टर के पास गया,
डॉक्टर ने गर्लफ्रेंड की कमी बताई!
ना किसी की क़सम ना किसी का वास्ता,
गोली मारो मोहब्बत को चलो करते हैं नाश्ता!

हम क्या जानें भला का होता है ये रोज़ डे,
पहले मेरे लिए कोई गर्लफ्रेंड तो खोज दे!
दिल है अच्छा और दिमाग है कच्चा,
तुम्हारा मैसेज नहीं आ रहा क्या बात है बच्चा!
Comedy Shayari For Girls

जब जब लड़कियों से करीबियां बढी है,
तब तब लड़को के पास गरीबीयां बढी है!
जिसको शुगर है कृपया वो लोग सब्र का करें,
क्योंकि सब्र का फल मीठा होता है!

ज़िन्दगी वही जीते हैं,
जो 45 डिग्री में भी चाय पीते हैं!
वो बोल रही थी भाग कर शादी करेंगे,
वो भाग गई मुझे लेजाना भूल गई!

बेइज़्ज़ती और बीवी अजीब चीज़ होती है,
अच्छी तभी लगती है जब दूसरे की होती है!
उस से कह दो वो मुझे पागल न कहे,
मम्मी कहती हैं जो कहता है वो खुद ही होता है!

डिजिटल जमाना है डिजिटल मोहब्बत करेंगे,
सट से दिल लगाकर पट से दिल तोड़ेंगे!
घर वालो ने कहा कुछ बनकर दिखाओ,
मैं उनके ऊपर बोझ बन गई!

किस-किस का नाम लें अपनी बरबादी में,
बहुत लोग आये थे दुआयें देने शादी में!
हमेशा सच बोलो,
और बोलते ही भाग जाओ!
Last Words:
Shayari For Girls In Hindi आपको अलग पहचान देंगी. आप में आत्म विश्वास जागायेंगी. यह Shayari For Girls हमें याद दिलाती है की लड़की सिर्फ खूबसूरती की मिशाल नहीं बल्कि हौसले, मोहब्बत, और सन्मान की पहचान भी है.
ये Shayari For Girls केवल शब्द नहीं है यह उन एहसासों का आइना है जो हर लड़की को ख़ास बनाता है. लड़कियाँ वो ख़ास एहसास है, जिनसे दुनिया में रंग और रूह दोनों ज़िंदा है.
Shayari For Girls पढ़े और अपने चाहने वालों के साथ भी जरुर शेयर करे.
