Romantic Shayari In Hindi​ | 356+ प्यारभरी रोमेंटिक शायरी हिंदी में

प्यार एक ऐसी फीलिंग्स है जो हर इंसान को बदल देती है.  जब किसी से प्यार होता है तब सबकुछ बदल जाता है, हर पल खास हो जाता है, हर बात में मिठास आ जाती है, और जिंदगी एक नई रोशनी से भर जाती है. Romantic Shayari In Hindi​ आपके प्यार के इन्ही लम्हो को खूबसूरत तरीके से शब्दों में बयां करती है.

Romantic Shayari In Hindi​ ऐसी भाषा है जो आपके हर एहसास को शब्दों का रूप देती है. जिसमें प्यार की खुशबू, अपनेपन का एहसास और रिश्ते की गहराई छिपी है. यह Romantic Shayari In Hindi​ दिल से निकली हुई वो बातें कहती है, जिन्हें हम अक्सर बोल नहीं पाते।

इस ब्लॉग पोस्ट में आप ऐसी प्यारी-प्यारी Romantic Shayari In Hindi​ पढ़ेंगे, जो आपके दिल के जज़्बातों को और भी खूबसूरत बना देंगी। ये Romantic Shayari In Hindi​ आपको अपने एहसासों को बेहतर तरीके से व्यक्त करने में मदद करेंगी।

चाहे आप किसी को अपने दिल की बात कहना चाहें या अपने रिश्ते में थोड़ी मिठास बढ़ाना चाहें, ये Romantic Shayari In Hindi​ आपके लिए बिल्कुल सही रहेंगी।

आशा करते है आपको यह Romantic Shayari In Hindi​ जरूर पसंद आएगी इसे अपने प्रियपात्र के साथ जरूर शेयर करे और बताए की आप उन्हें कितना प्यार करते है.

Romantic Shayari In Hindi​

Romantic Shayari In Hindi​_1

बस यू ही मेरे मुस्कराने की तुम वजह बने रहना,
जिंदगी में न सही मगर मेरी जिंदगी बने रहना!

मुझे क्या पता तेरे सिवा कोई हसीन है या नही,
मैने तेरे सिवा किसी और को देखा ही नहीं!

ज़माने की दौलत कम पड़ जाये,
उसकी एक मुस्कान पर!

सुना है लोग उसे आँख भर के देखते हैं,
तो सोचा उसके शहर में कुछ दिन ठहर के देखते हैं!

हसरतों की बात है, दिल से दिल तक जाती है,
तुमसे ही हर खुशी मेरी जुड़ती चली जाती है!

Romantic Shayari In Hindi​_2

तेरे बिना जीना मुश्किल है,
तू है तो हर लम्हा आसान है!

कभी तो सुबह का कुछ ऐसा नजारा हो,
खुले जब आंख मेरी सामने चेहरा तुम्हारा!

कहने को कहूं मैं चांद तुझे अपना लेकिन,
आसपास जो तारे हैं उनसे उलझन है मुझे!

शौक नहीं था मोहब्बत का लेकिन,
नज़र तुमसे मिली और दीवाने हो गए!

प्यार तो हम एक दूसरे से बहुत करते है बस पता नहीं,
प्यार से बात करते-करते कब, लड़ने लग जाते है!

Romantic Love Shayari In Hindi​

Romantic Love Shayari In Hindi​_1

ख्वाहिश इतनी है कि कुछ ऐसा मेरे नसीब में हो,
वक़्त चाहे जैसा भी हो बस तू मेरे क़रीब हो!

ये इश्क़ नहीं आसां इतना ही समझ लीजे,
इक आग का दरिया है और डूब के जाना है!

हम तो फना हो गए उनकी आँखे देखकर,
ना जाने वो आइना कैसे देखते होंगे!

मुद्दतों रोएँगी तेरी आँखें हमें भूलने को,
मुद्दतों हम तेरे अश्कों में पाए जाएँगे!

चेहरे पे तुम्हारे वो चाँद सा नूर है,
देख लूँ तुम्हें तो दिल मेरा मजबूर है!

Romantic Love Shayari In Hindi​_2

प्यार करना है तो इतना करो,
कि कोई और तुम्हें देखे भी तो जल जाए!

लफ्ज लफ्ज तेरी याद का मेरे जहां में दर्द है,
तेरे इश्क की इलाज है तेरा इश्क मेरा मर्ज है!

तू आँखों का सपना है दिल की है धड़कन,
तुझसे ही मेरी हर खुशी है मेरी हर चाहत!

ये दुनिया हमे अलग करने की कोशिश,
करेगी पर हम मरते दम तक साथ रहेंगे!

उसने कहा हम उम्र में बड़े हैं तुमसे,
हमनें कहा आप प्यार ज्यादा कर लेना हमसे!

Romantic Shayari Urdu In Hindi​

Romantic Shayari Urdu In Hindi​_1

कैसे छोड़ दूँ तुमसे प्यार करना,
तुम बस चाहत नहीं जरूरत हो मेरी!

इससे ज़्यादा तुझे और कितना करीब लाऊँ मैं,
कि तुझे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता!

सबको प्यारी है अपनी जिंदगी पर,
तुम मुझे ज़िन्दगी से भी प्यारे हो मेरी जान!

तेरे छुपने से छुपेंगी न हमारी यादें,
तू जहाँ होगा वहीं ज़िक्र हमारा होगा!

जब से तुम मिले हो, हर दुआ कुबूल लगती है,
ज़िंदगी की हर राह अब खूबसूरत लगती है!

Romantic Shayari Urdu In Hindi​_2

तेरी एक मुस्कान ही मेरी दुनिया है,
बाकी सब तो बस बहाना है!

ये भी पढ़े:  Shayari For Girls | 369+ लड़कियों के लिए शायरी हिंदी में

कैसे मान लूं इश्क एक बार होता है,
तुझे जितनी बार देखो मुझे हर बार होता है!

उसके प्यार ने मुझे ज़रे से आफ़ताब बना दिया,
मैं बन गया हूँ क़तरे से समुंदर!

मुझे तो उसकी आवाज से भी प्यार है,
और लोग सूरत पे मरते हैं!

तुम रूठना तो ऐसे रूठना जैसे मां रूठती है,
मां मेरी सुबह की बात शाम तक भूल जाती है!

Romantic Shayari For Wife In Hindi​

Romantic Shayari For Wife In Hindi​_1

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा!

भरोसा करते हो तो बेफिक्र रहो,
मर जाएगे मगर तुम्हें धोखा नहीं देंगे!

नजर-नजर में ही दीवाना बना देते हैं साक़ी,
हुस्न वालों की झलक कमाल की होती है!

हुस्न उसका मुझसे पूछते हो यारो,
सुनो, एक झुमका उसका ताजमहल समेट लेता है!

तुम्हारी बातों का जादू कुछ ऐसा है,
खामोशियाँ भी अब गुनगुनाने लगी हैं!

Romantic Shayari For Wife In Hindi​_2

तेरे बिना अधूरी है मेरी ज़िंदगी,
तू है तो हर चीज़ खूबसूरत लगती है!

मैं रूठ जाऊं तो तुम मना लेना,
कुछ मत कहना बस सीने से लगा लेना!

तेरा नाम लूँ तो खिल उठता है दिल,
तू पास हो तो दुनिया लगती है हसीन!

भले ही मुझे लाखो ने देखा हो मगर,
जिसे मेने देखा है वो करोड़ों मे एक है!

काश तुम मुझे पुछो सुकून कहा है और,
मैं तुझे सीने से लगाकर कहूँ तुम्हारी बाँहों में!

Romantic Shayari For GF In Hindi​

Romantic Shayari For GF In Hindi​_1

कैसे कहूँ कि मुझे बस एक से प्यार है,
आपकी नजरों में तो हमें पूरी दुनिया दिखती है!

चांदी सोना एक तरफ, तेरा होना एक तरफ,
है एक तरफ तेरी आंखे, जादू टोना एक तरफ!

महका सा दिन महकती सी रात आए,
तुम कहो तो खुशबू सी कोई बात आए!

न तुमसे नज़र मिली, न तुम्हारा दीदार हुआ,
बस दिल से दिल मिला और इश्क़ बेशुमार हुआ!

तेरी आँखों की गहराई में डूब जाने दे,
यही तो मंज़िल मेरी, थोड़ा सुकून पाने दे!

Romantic Shayari For GF In Hindi​_2

मैं तुझसे इश्क़ कर बैठा हूँ,
अब तेरे बिना कुछ अच्छा नहीं लगता!

थोड़े गुस्से वाले थोड़े नादान हो तुम,
लेकिन जैसे भी हो मेरी जान हो तुम!

तेरी धड़कनों से ही चलती है मेरी साँसें,
तू ही मेरा पहला और आख़िरी प्यार है!

मेरी उम्र भी लग जाये तुम्हें क्योंकि,
मे खुद से ज्यादा तुम्हें प्यार करती हूँ!

श्रृंगार भी चुभता है स्त्री को,
अगर देखने वाले की नज़र उसके प्रेमी की ना हो!

Romantic Shayari For Husband In Hindi​

Romantic Shayari For Husband In Hindi​_1

तेरी हँसी में है वो जादू सा असर,
सँवर गई ज़िंदगी मिट गया हर डर!

मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ,
बुरा मानो न अगर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ!

मेरी मोहब्बत की हद ना तय कर पाओगे तुम,
तुम्हें साँसों से भी ज्यादा मोहब्बत करते है हम!

म्हारे इश्क में पागल हो गए हम,
दिन को रात कहते हैं और रात को दिन कहते हैं!

तेरी मोहब्बत को हयात लिखूँ किसी ग़ज़ल के नाम,
तेरा हुस्न भी जानलेवा तेरी सादगी भी कमाल है!

Romantic Shayari For Husband In Hindi​_2

तेरे आने से ज़िंदगी में रौशनी सी छा गई,
तू मिला तो हर अधूरी दुआ पूरी हो गई!

रहा नहीं जाता तेरे दीदार के बिना जिंदगी,
अधूरी लगती है मेरी तेरे प्यार के बिना!

तेरी हँसी से रौशन है मेरा जहाँ,
तेरे बिना लगता है सब वीरान!

जब दोनों एक दूसरे के साथ खुस हो,
प्यार तभी कामयाब होता है!

मुझे खुद पे इतना तो भरोसा है कि यह दिल,
हजारों के बीच रहकर भी सिर्फ आपका ही रहेगा!

Shayari In Hindi Romantic​

Shayari In Hindi Romantic​_1

अब तो मैं अपनी किस्मत से नाराज हूँ,
आपसे मिलाने में इतनी देर क्यूँ कर दी!

तेरी यादों का कर्ज, मेरे दिल ने चुकाया है,
तेरी बिखरी हुई यादें, मेरी रूह को सताया है!

तेरा चेहरा कितना सुहाना लगता है,
तेरे आगे चाँद भी पुराना लगता है!

आप हमसे हमकलाम होने का इरादा तो कीजिए,
ये दुनियादारी के सारे काम फिर रफ़ा-दफ़ा!

तेरे साथ बिताया हर पल खास है,
तू ही मेरी ज़िंदगी का सबसे खूबसूरत एहसास है!

Shayari In Hindi Romantic​_2

तू साथ है तो दुनिया हसीन लगती है,
वरना दिल को तन्हाई ही भाती है!

तुम्हारी आंखों में अपने लिए मैं प्यार देखूं,
बस एक ही ख्वाब में बार-बार देखूं!

जब से उसके हुस्न पे पड़ी है नज़र,
मैं हो गया हूँ अपनी हस्ती से बेख़बर!

मुस्करा उठा वो मेरा नाम सुन कर,
इतनी दूर तक गया था रिश्ता हमारा!

मुलाकात जरुरी हैं, अगर रिश्ते निभाने हो वरना,
लगा कर भूल जाने से पौधे भी सूख जाते हैं!

Romantic Shayari In Hindi For Girlfriend​

Romantic Shayari In Hindi For Girlfriend​_1

प्यार न करने की सोच बना रखा था,
आपसे मिलते हैं इस सोच को भुला रखा है!

ये भी पढ़े:  Sad Love Shayari In Hindi | 428+ दर्दभरी सैड लव शायरी हिंदी में

समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए,
तेरे शहर में ज़िन्दगी कही तो होनी चाहिए!

इतना प्यार करेंगे तुम्हे की,
अगले जन्म में तुम हमे ही मांगो!

याद की खुशबू खोल के रख देती है सारे राज़,
घर में फूल छुपाना कितना मुश्किल है!

तेरी मोहब्बत में वो नशा है,
जो किसी और चीज़ में कहाँ है!

Romantic Shayari In Hindi For Girlfriend​_2

पलकों में बसा रखा है तुझे,
कभी दूर मत जाना, बहुत प्यार करते हैं तुझे!

जरूरी तो नहीं की नजदीकियों में ही प्यार,
हो फासलों में भी इश्क की बुलंदियां देखी है!

मेरी दुआओं का कुछ ऐसा हुआ असर,
मुझे मिल गया है मेरे ख़्वाबों का पैकर!

होते तुम पास तो कोई शरारत करते,
लेकर तुम्हें अपनी बाहों मे बेपनाह मोहब्बत करते!

कुछ रिश्ते इतने प्यारे हो जाते है कि,
एक दूसरे को याद दोनों करेंगे लेकिन बात नहीं!

Best Romantic Shayari In Hindi​

Best Romantic Shayari In Hindi​_1

आँखों में आँखें डालकर तुम्हारा दीदार,
ये कशिश बयाँ करना मेरे बस की बात नही!

तुझे याद करना भी एक एहसास है,
ऐसा लगता है कि तू हर पल मेरे पास है!

मेरी जान प्यार क्या होता है हमें कहां पता था,
बस एक दिन तुम दिखे हमें और हम खो गए!

तेरी याद ने मेरे दिल को सरकारी दफ़्तर बना रखा है,
ना किसी की सुनता है ना कोई काम करता है!

लबों की हँसी में तेरा ही नशा है,
मेरी हर ख़ुशी पे तेरा ही पता है!

Best Romantic Shayari In Hindi​_2

तू पूछती है कितना प्यार है तुझसे,
लिख न सकूं इतना बेइंतेहा है तुझसे!

मैं ना समझ ही सही मगर वो तारा हूं,
जो तेरी एक ख्वाहिश के लिए सौ बार भी टूट जाऊं!

मेरे जिस्म में वो बसी है रूह की तरह,
ऐसा आशियाना छोड़ कर वो जाएगी किधर!

हम अपनी रूह तेरे जिस्म में छोड़ आये है,
तुझे गले से लगाना तो एक बहाना था!

ये सर्दी का मौसम ये कोहरे का नजारा,
एक कप हमारा एक कप तुम्हारा!

2 Line Romantic Shayari In Hindi​

2 Line Romantic Shayari In Hindi​_1

तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है,
खुदा कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है!

बिन तेरे मेरी हर खुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरूरी है!

हर बार हम पर इल्जाम लगा देते हो मोहब्बत का,
कभी खुद से भी पूछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो तुम!

यूँ ही किसी शाम आओ तुम,
तुम्हें हाल-ए-दिल सुनाएँ हम!

तुम्हारी यादें भी कमाल करती हैं,
बिन मौसम दिल में बरसात लाती हैं!

2 Line Romantic Shayari In Hindi​_2

तेरी यादों का नशा कुछ ऐसा छाया है,
हर पल बस तेरा ही चेहरा नजर आया है!

बाध दिया है आज मैंने अपने दिल को,
रस्सियों से बहुत जिद करता है तुमसे मिलने के लिए!

तेरे बिना अधूरा हूँ मैं,
तू ही मेरी दुनिया, तू ही मेरी ज़िंदगी!

तुमसे मिलकर लगा मुझे की,
अब क्या मिलना किसी और से!

मुझे थोड़ी देर और रोकने का बहाना बना लेना,
मैं ना ना कहता रहूंगा फिर भी तुम चाय बना लेना!

Romantic 2 Line Love Shayari In Hindi​

Romantic 2 Line Love Shayari In Hindi​_1

ना होते हो तब भी होते हो तुम,
हर वक्त जाने क्यों महसूस होते हो तुम!

मेरी रूह की आवाज़ हो तुम,
कहा ना बहुत खास हो तुम!

देख कर हुसन उनका कब हुई है हमें उनसे मोहब्बत,
वो तो बस उनका काजल लगाकर आना मेरी जान ले गया!

कमबख़्त ये हिचकियाँ रुकती ही नहीं हैं,
ना जाने ये किसके ज़ेहन में आकर अटक गया हूँ मैं!

इशारों में तेरे दिल का पता मिल गया,
चाहतों के शहर में आसरा मिल गया!

Romantic 2 Line Love Shayari In Hindi​_2

तेरा नाम लबों पर आता है,
दिल खुद-ब-खुद मुस्कुराता है!

मोहब्बत हर किसी से नहीं होती,
और जिस भी होती है वह नसीब में नहीं होते है!

तेरे बिना सब अधूरा लगता है,
तेरे साथ ही तो मेरा जहाँ पूरा लगता है!

मुझे कुछ नहीं पता मेरी जान,
मेरे दिल की धड़कन सिर्फ तुम हो!

जिसकी छवि मन में बसी हो,
वह दूर रह कर भी हृदय के बहुत करीब रहता है!

Romantic Shayari For BF In Hindi​

Romantic Shayari For BF In Hindi​_1

सौ दिल अगर हमारे होते खुदा कसम,
सब के सब तुम्हारे होते!

अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो,
हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं!

तेरी मदहोश नजरें बहकाती हैं मेरे कदम,
मगर बदनाम हैं कि देखकर चलते नहीं हम!

तेरे आने से मचल जाती है दिल की धड़कन,
तुझसे मिलने की तलब अब हद से गुज़रने लगी है!

ये भी पढ़े:  Romantic Shayari In Hindi | 436+ रोमेंटिक शायरी हिंदी में

धड़कनों में ठहर गया है तेरा वजूद ऐसे,
साँस लेता हूँ तो बस तेरी खुशबू महकती है!

Romantic Shayari For BF In Hindi​_2

प्यार कोई चीज़ नहीं जो मिल जाए बाज़ार में,
वो तो किस्मत से मिलता है जो बस तुझमें है!

तू मिल जाए तो फिर मुझे दुनिया क्यों चाहिए,
यार मुझे तो जन्नत भी तेरे बाद चाहिए!

तेरी मुस्कान मेरी सबसे बड़ी दुआ है,
तेरे बिना मेरी हर खुशी अधूरी सी है!

मुझे तुमसे उम्रभर का प्यार पसंद है,
थोड़ा पुराने ख़यालों वाला लड़का हू मे!

जिसे छूने से ज्यादा देखने में सुकून मिले,
बस वही प्यार हो तुम!

Shayari In Hindi Love Romantic​

Shayari In Hindi Love Romantic​_1

तेरे खामोश होंठों पर मोहब्बत गुनगुनाती है,
तू मेरी है मैं तेरा हूँ बस यही आवाज आती है!

मोहब्बत में नहीं है फ़र्क़ जीने और मरने का,
उसी को देख कर जीते हैं जिस काफिर पे दम निकले!

यूँ तो हम अपने आप में गुम थे,
सच तो ये है की वहाँ भी तुम थे!

तेरी हंसी में ही मेरी जान बसती है,
तू पास हो तो हर ख़ुशी अपनी लगती है!

तेरे इश्क़ की खुशबू से महका है मेरा जहाँ,
अब और किसी चीज़ की ख्वाहिश नहीं यहाँ!

Shayari In Hindi Love Romantic​_2

हम तुमसे दूर सही, मगर दिल के पास रहते हैं,
हर सुबह हर शाम तुझसे खास रहते हैं!

मेरी जिंदगी में तुम्हारी जगह हमेशा रहेगी,
चाहे मोहब्बत बनकर यार याद बनकर!

तेरी धड़कनों में ही मेरा नाम हो,
तेरी रातों में सिर्फ मेरा ख्वाब हो!

ये जीवन जितनी भी बार मिले,
मुझे हर पल तेरा ही प्यार मिले!

सर्द रात ये कोहरा और तन्हाई का आलम,
हम भी खूब सोते अगर तेरी बाहों में होते!

Good Morning Romantic Shayari In Hindi​

Good Morning Romantic Shayari In Hindi​_1

लब जो तेरे मेरे लबों से मिल रहे हैं,
यूँ समझो ये धरती ये अम्बर फिर एक हो रहे हैं!
***Good Morning***

चल आज तुझपर थोड़ा प्यार जता दूँ,
तुम मेरी हो बस मेरी हो ये दुनिया को बता दूँ!
***Good Morning***

ना कोई आहत न कोई शर्त होगी,
मेरे लबों पर तुम्हारे प्यार की चाहत होगी!
***Good Morning***

तेरी आँखों में बसता है मेरा जहाँ,
तेरी मुस्कान से ही शुरू होता है मेरा जहाँ!
***Good Morning***

तुम मेरी वो दुआ हो जो कभी खाली नहीं जाती,
तुम्हारे बिना ये रूह सुकून नहीं पाती!
***Good Morning***

Good Morning Romantic Shayari In Hindi​_2

हम तुमसे दूर सही मगर दिल के पास रहते हैं,
हर सुबह हर शाम तुझसे खास रहते हैं!
***Good Morning***

फर्क तू पड़ता है ना यार मैं दिल से बहुत,
बात करूं तुम अपनी मर्जी से!
***Good Morning***

मेरा हर सफर तेरे साथ हसीन हो,
तेरे बिना तो मेरी मंज़िल भी अधूरी हो!
***Good Morning***

कहो तो महफ़िल में नाम ले लूँ तुम्हारा,
दिल थोड़ा शरारत पर उतर आया है!
***Good Morning***

कितना बेईमान है ये दिल,
धडक रहा, मेरे लिए लडप रहा तेरे लिए!
***Good Morning***

Romantic Shayari In Hindi English​

Romantic Shayari In Hindi English​_1

Duniya Ke Sitam Yad Na Apni Hi Wafa Yad,
Ab Mujhko Nahi Kuch Bhi Mohabbat Ke Siwa Yad!

Kya Karoge Humse Jawab-e-Ishq Lekar,
Keh To Diya Hai Tere The Aur Tere Hi Rahenge!

Teri Madahosh Nazrein Behkati Hain Mere Kadam,
Magar Badnam Hain Ki Dekhkar Chalte Nahi Hum!

Tere Sath Chalna Hi Meri Sabse Badi Jeet Hai,
Tere Bina Yeh Dil Adhura Aur Viran Sa Hai!

Tum Mile To Laga Jaise Koi Khwab Pura Hua,
Adhura Sa Yeh Dil Tere Aane Se Pura Hua!

Romantic Shayari In Hindi English​_2

Tu Meri Mohabbat Ka Ehsas Hai,
Tu Nahi To Zindagi Mein Kya Khas Hai?

Kabhi-Kabhi Dil Tujhe Itna Miss Karta Hai Ki,
Bas Tujhse Bat Karne Ko Tarasta Hai!

Tere Ishq Ki Tasir Kuch Aisi Hai,
Ki Har Lamha Tujhse Mohabbat Badhti Jati Hai!

Humne Bhi Mohabbat Ki Ek Pagli Se Jo,
Khud Se Zyada Humse Mohabbat Karti Hai!

Main Nahi Chahta Wo Mere Bulane Se Aaye,
Main Chahta Hun Wo Reh Na Paye Aur Bahane Se Aaye!

अंतिम शब्द :

Romantic Shayari In Hindi​ दिल की गहराइयों से निकली हुई फीलिंग्स है जो रिश्तों को खूबसूरत और मजबूत बनाती है. यह Romantic Shayari In Hindi​आपको यह एहसास कराएंगी कि प्यार जिंदगी को कितना खुशनुमा बना देता है। किसी खास को एक प्यारीसी Romantic Shayari In Hindi​ भेजकर हम उन्हें यह बता सकते हैं कि वे हमारे लिए कितने मायने रखते हैं.

हम आशा करते हैं कि यह Romantic Shayari In Hindi​ आपके प्यार भरे रिश्ते को और मजबूत करेंगी, आपकी फीलिंग्स को और गहराई देंगी और आपके दिल के एहसास को खूबसूरती से व्यक्त करने में मदद करेंगी।

प्यार जितना महसूस किया जाता है, उतना ही खूबसूरत होता है, और जब उसे शब्द मिलते हैं, तो वह Romantic Shayari In Hindi​ बनकर दिलों को जोड़ देता है।

Leave a Comment