एकतरफा प्यार कभी दुःख देता तो कभी सुख देता है. दुःख इस बात का होता है की जिसे इंसान चाहता है उसे पता तक नहीं होता की कोई पागल उसे दिलों जान से मोहब्बत करता है और सुख इस बात का होता है की ना कोई छोड़ के जाने वाला है ना कोई बेवफाई करने वाला है. फिर भी एकतरफा प्यार ख़ास होता है.
One Sided Love Shayari In Hindi आपके ईसिस एकतरफा प्यार का इज़हार करने के लिए बनाई गई है. इसे आप इतने समय से छह रहे थे उसे अपना बनाने का समय आ गया है.
एक तरफा प्यार जितना खुबसूरत होता है उतना ही दर्दनाक भी होता है. किसी को दिर से चुप चाप चाहना, उसकी ख़ुशी में अपनी ख़ुशी ढूंढ लेना, और उसकी एक मुस्कान के लिए दिल का धड़क उठना यही एकतरफा प्यार की निशानी या खासियत है.
One Sided Love Shayari उन दिलों की आवाज है जो इज़हार तो करना चाहते है लेकिन डर और दुरी के कारण चुप रह जाते है. इसमे वो मासूमियत है जो बिना किसी उम्मीद के किसी को अपना मान लेती है.
यह One Sided Love Shayari In Hindi हमें एहसास कराती है की प्यार सिर्फ पाने का नाम नहीं है लेकिन किसी को सच्चे मन से चाहना भी प्यार की सबसे बड़ी खूबसूरती है. एकतरफा मोहब्बत में दर्द भी है, लेकिन इसी दर्द में दिल की सच्चाई छुपी होती है.
One Sided Love Shayari आपको समझाती है की प्यार अधूरा रह सकता है लेकिन उसकी यादे या एहसास कभी अधूरे नहीं होते.
One Sided Love Shayari

एक पूरी तरह इश्क़ में डूबा रहता है,
और दूसरा इस बात से अंजान रहता है!
अब तुम्हारी आदत सी हो गई है क्या करें,
एक तरफा इश्क झेलना ही पड़ेगा!

मेरी नज़रें तुम्हें ढूंढती हैं हर पल,
पर लबों पे तेरा नाम ला नहीं सकता!
जिनसे दिल लगाया था वही दर्द दे गए,
तेरे बिना ज़िंदगी अधूरी सी लगती है!

मोहब्बत एक तरफा हो या दो तरफा,
दर्द हमेशा गहरा होता है!
हर एक सच्चा प्यार एक तरफा नहीं होता,
पर एक तरफ़ा प्यार हमेशा सच्चा होता है!

हैरत होती है कि हम जैसे लोग भी ठुकरा गए हैं,
जो कि सिर्फ सीने से लगने के लिए बने थे!
तेरा प्यार मेरे लफ्जों में कुछ यूं दिखने लगा है,
तुम मुझे पढ़ने लगे और मैं आप पे लिखने लगा है!

मेरी नज़रें तुम्हें ढूंढती हैं हर पल,
पर लबों पे तेरा नाम ला नहीं सकता!
दिल में बसी तस्वीर तेरी हर धड़कन में बात तेरी,
चाहा तुझे बेइंतिहा पर तूने कभी ना जानी ख़ता मेरी!
One Sided Love Shayari In Hindi

तेरे बिना जीना तो सीखा लिया है,
पर तेरी कमी को दिल से कभी मिटा न सका!
बदलना जिनकी फितरत में हमेशा से लिखा हो,
उनसे हम किसी चीज की उम्मीद भी क्या करें!

तुम्हे देखकर कुछ बोल नही पाता हूं,
तुझे देखे बिना मैं चैन से रह नही पाता हूं!
दिल में एक शोर है तेरे नाम का,
मगर ज़ुबान ख़ामोश रखने को मजबूर है!

जिसे सोचकर ही चेहरे पर ख़ुशी आ जाए,
वो खुबसूरत ख्याल तुम हो मेरी जान!
दिल ने कभी तुम्हारी हाँ का इंतजार नहीं किया,
सिर्फ तुम्हें चाहने का फैसला किया!

वो बदले हम भी कहां पुराने से रहे,
वो आने से रहे और हम बुलाने से रहे!
दिल में लाखों ख्वाहिशें थीं,
लेकिन ज़िंदगी ने हमें खाली हाथ छोड़ दिया!

तेरी हर मुस्कान पे मरता हूँ चुपके से,
तुझे ख़बर भी नहीं क्या आलम है मेरा!
तकलीफ ये नही की प्यार हो गया,
मुद्दा ये है के भुलाया नही जा रहा!
Shayari For One Sided Love

वो इस कदर रूठ गए हमसे बात तो दूर,
राह चलते नजर भी चुरा लेते हैं हमसे!
जरूरी नहीं कि हर मोहब्बत का इजहार हो,
कुछ मोहब्बतें चुपचाप भी निभाई जाती है!

तेरी हर मुस्कान पे मरता हूँ चुपके से,
तुझे ख़बर भी नहीं क्या आलम है मेरा!
हमने कभी किसी से शिकायत नहीं की,
फिर भी सबने हमें छोड़ दिया!

तुमसे प्यार करना मेरी पसंद थी,
तुम्हें पाना मेरी ज़रूरत नहीं!
हर एक सच्चा प्यार एक तरफा नहीं होता,
पर एक तरफ़ा प्यार हमेशा सच्चा होता है!

जब तुम्हें लगे तुम्हारे पास कोई नहीं तब लौटने
में देर मत करना मैं अक्सर तन्हा ही रहता हूं!
हमेशा रोशन रखेंगे तेरी चाहत के दिए को,
क्या पता किस पल तेरा आना हो जाये!

जब तुम पास होते हो, धड़कनें बढ़ जाती हैं,
पर कहने की हिम्मत जुटा नहीं पाता!
वो मेरी ऐसी मुस्कान थी,
जिसे देख कर मेरी मां को मुझपर शक होता था!
Shayari One Sided Love

बस तुम कोई उम्मीद दिला दो,
मुलाकात की इंतजार तो मैं सारी उम्र कर लूँगा!
मोहब्बत नहीं थी तो एक बार समझाया तो होता,
बेचारा दिल तुम्हारी खामोशी को इश्क समझ बैठा है!

जब तुम पास होते हो, धड़कनें बढ़ जाती हैं,
पर कहने की हिम्मत जुटा नहीं पाता!
हमेशा खुश रहने की कोशिश की,
लेकिन कभी सुकून नहीं मिला!

दिल से चाहा है तुम्हें,
बिना किसी उम्मीद के!
कहा जाता है कि हर चीज का एक अंत होता है
फिर यह प्रेम किसी के लिए इतना तीव्र क्यों है?

एक हसीन सा ख्वाब फिर टूट सा गया,
दिल एक बार फिर मोहब्बत में जख्मी हो गया!
कितना बेबस हो जाता है इंसान जब वो किसी
को खो भी नहीं सकता और उसका हो भी नही सकता!

काश इशारों में ही समझ जाते तुम,
मेरे दिल की हर अनकही बात!
बड़े बेताब थे वो मोहब्बत करने को हमसे,
जब मैने भी करली तो उन्होंने शोक बदल लिया!
Shayari On One Sided Love

इश्क भले ही एक तरफा था मेरा,
मगर पहल तुम्हारी नजरों ने भी किया ही था!
किसी ना किसी को किसी पर ऐतबार हो जाता है,
एक अजनबी सा चेहरा बेशुमार यार हो जाता है!

तुम्हें देखकर जी लेना ही मेरी आदत है,
तुमसे कुछ पाने की चाहत अब नहीं!
वो जो कभी हमारा था,
अब वो भी किसी और का हो गया!

तुम्हारे लिए प्यार सिर्फ मेरा है,
यह कभी तुम्हारा हो इसकी चाह नहीं!
अचानक से हर ख्वाहिश दफन हो चुकी है कहीं,
जब से हमारा प्यार एकतरफ़ा हुआ है!

एक बार भी नहीं रोका उसने शायद,
उसे मेरे चले जाने का ही इंतज़ार था!
तेरी खैरियत का ही जिक्र रहता है दुआओं
में मानना सिर्फ हो मोहब्बत का नहीं फिक्र का भी है!

हर दुआ में तेरा ज़िक्र होता है,
मगर दुआओं में तुझे मांग नहीं सकता!
चांद का मिजाज भी तेरे जैसा है,
जब देखने की तमन्ना होती है नजर नहीं आता!
One Sided Love Sad Shayari

शिकायत नहीं इस ज़िंदगी से कि तेरा साथ नहीं,
बस तुम खुश रहना बाकी हमारी कोई बात नहीं!
प्यार करने का सलीका मैंने सीखा तुझसे,
एक तरफ़ा प्यार करके!

तेरी तस्वीर से बातें कर लेता हूँ अक्सर,
सामने कहने का हौसला कहाँ मुझमें!
मुझे वो लम्हे कभी नहीं भूलते,
जब हम खुश थे साथ चलते!

एकतरफा इश्क़ में ग़म होता है,
मगर उसमें सुकून भी होता है!
जब तुम पास होते हो धड़कनें बढ़ जाती हैं,
पर कहने की हिम्मत जुटा नहीं पाता!

और कितना सितम करोगी टूटे हुए दिल पर,
थक जाओ तो जरूर बताना मेरा जुर्म क्या था!
ये इश्क़ है वक़्त नहीं कि गुजर जाएगा,
दिल की बातों में ना आना ये मुकर जाएगा!

ये कैसी मोहब्बत है,
जहाँ इज़हार भी गुनाह लगता है!
आंखे ही देख कर फना हो गए उनकी,
पर्दा ना किया होता तो पर्दा कर गए होते!
Pain One Sided Love Shayari In Hindi

तू पसंद है मुझको बस कहने से डरता हूँ,
चोरी-चोरी बस तुझसे ही इश्क करता हूँ!
उम्मीद पर दुनिया टिकी है और मैं भी टिका हूँ,
कहीं शायद मेरा एकतरफ़ा इश्क तुमसे दोतरफा हो जाए!

मेरे ख़ामोश इश्क़ की तुम गवाह हो रातें,
कैसे कटती हैं तुम्हें सोचते हुए!
जब तक किसी से दिल नहीं लगाओ,
तब तक वह दर्द नहीं समझ सकते!

प्यार में कोई शर्त नहीं होती,
और एकतरफा प्यार इसका सबूत है!
तुम्हे देखकर कुछ बोल नही पाता हूं,
तुझे देखे बिना मैं चैन से रह नही पाता हूं!

उदास रहो तो किसी को परवाह नहीं मेरी,
थोड़ा मुस्कुरा दूं तो लोग वजह पूछ लेते हैं!
क्या क्या ख्व़ाब थे जाने कहाँ खो गये,
तुम भी किसी के साथ हो हम भी किसी के हो गये!

तेरी ख़ुशी में अपनी ख़ुशी ढूंढ लेता हूँ,
भले ही उस ख़ुशी की वजह मैं न हूँ!
हाथो की लकीरों के फरेब में मत आना यारो,
ज्योतिषियों की दुकानों पर मुकद्दर नही मिलते!
Best Shayari For One Sided Love

सच्चा प्यार उसी से होता है,
जो कभी हमारे नही हो सकते है!
मुझे खोकर मालुम चलेगी कीमत मेरी,
अभी तुम्हारे पास हूँ तो तुम्हें कोई एहसास नहीं!

ज़िंदगी की सच्चाई यही है,
खुश रहना बहुत मुश्किल होता है!
तुम मेरी ज़िंदगी की वो कहानी हो,
जिसे मैं सिर्फ़ महसूस कर सकता हूँ, सुना नहीं!

तुम्हें हंसते देखना ही मेरी खुशी है,
भले ही वो हंसी मेरे लिए ना हो!
जिन्दगी की हर शाम हसीन हो जाए,
अगर मेरी मोहब्बत मुझे नसीब हो जाए!

मोहब्बत नहीं थी तो एक बार समझाया तो होता,
नादान दिल तेरी खामोशी को इश्क़ समझ बैठा!
मुझे भूलकर तो देखो हर खुशी रूठ जाएगी,
जब अकेले में तुम बैठोगे तब याद सिर्फ मेरी आयेगी!

मेरे ख़ामोश इश्क़ की तुम गवाह हो रातें,
कैसे कटती हैं तुम्हें सोचते हुए!
तुम्हारी दुनियां में हमारी कीमत कुछ भी ना हो मगर,
हमने हमारी दुनियां में तुम्हे रानी का दर्जा दे रक्खा है!
One Sided Love Shayari Hindi

हमारे पास कुछ नहीं,
सिर्फ आंसू और यादें रह गईं!
प्यार में सबसे बड़ा खुशनसीब वह जो झुक जाए,
और सबसे बड़ा बदनसीब वह जो अकड़ जाए!

बस एक बार पलट कर देख लेते तुम,
शायद मेरी आँखों में अपना अक्स पा लेते!
एकतरफा प्यार की सबसे बड़ी खूबसूरती यह है कि,
इसमें किसी चीज की उम्मीद नहीं होती!

प्यार करना हो तो एक तरफ़ा करो,
दो तरफ़ा तो डील होती है!
हमने तो एक ही शख्स पर चाहत खत्म कर दी,
अब मोहब्बत किसे कहते हैं मालूम ही नहीं!

हवा का हर झोंका तेरा एहसास दिलाता है,
पर तुम मेरे एहसास से बेख़बर हो!
ज्यादातर लोग तो इक तरफा ही प्यार करते है,
सच्चे आशिक बड़ी मुश्किल से इजहार करते है!

अब मैं थक गया हूँ,
हवा से कह दो, मुझे बुझा दे!
कभी सोचा न था कि यूं मोहब्बत हो जाएगी,
एकतरफा ही सही मगर दिल की आदत हो जाएगी!
Sad Shayari One Sided Love

तुझे प्यार नहीं है मुझसे ये जानता है दिल,
फिर भी रोज़ तेरी हाँ की उम्मीद लगाता है!
हमने जब अपने दिल को किसी से जोड़ा,
उसने हमारा दिल तोड़ा!

तुम्हें पता भी नहीं कि कोई है,
जो तुम्हारे लिए हर पल जीता है!
हर रात तेरी यादों के साथ सोता हूँ,
और हर सुबह एक नई उम्मीद लेकर जागता हूँ!

वो जिंदगी ही क्या जिसमे प्यार ना हो और,
वह मोहब्बत ही क्या जो एक तरफा ना हो!
सोचा नहीं था जिंदगी में ऐसे भी फसाने होंगे,
रोना भी जरूरी होगा और आंसू भी छुपाने होंगे!

खुद में हम कुछ इस कदर खो जाते हैं,
सोचते है आपको और आप ही के हो जाते है!
अपनी ही बनाई दुनिया में खुश हूँ,
जहाँ तुम सिर्फ़ मेरे हो और किसी के नहीं!

आंखे पढ़ो और जानो हमारी रजा क्या है,
हर बात लफ्जों से हो तो फिर मजा क्या है!
दिल से चाहा जिसे, वो कभी समझ न सका,
मेरी खामोश मोहब्बत को वो एक मज़ाक ही समझता रहा!
Gulzar Shayari On One Sided Love

आंसू बहाने से कोई अपना नहीं होता,
जो दिल से प्यार करता है वो कभी रुलाता नहीं!
आंसू खुद को कभी छुपाने नहीं देते,
और हम हमेशा छुपाने की कोशिश करते हैं!

ये दिल भी कितना नादान है,
उसी पर मरता है जिसे इसकी कदर नहीं!
तेरी खुशी में ही मेरी खुशी है,
इस से बड़ी मोहब्बत और क्या हो सकती है!

आज भी वही रुका हु उसके इंतज़ार में,
क्या पता कल वो आये और मैं ना रहुँ!
वफादारी बचा कर रखिए किसी वफादार की खातिर,
ये गैर जिंदगी भर जाते रहते हैं!

एक तरफ़ा प्यार करके देखों,
कभी किसीसे Time-Pass नहीं होगा!
रोज़ जलता हूँ तेरी मोहब्बत की आग में चुपचाप,
तुझे ख़बर भी नहीं कैसा है मेरा हाल!

दिल को जैसे तैसे बहला रक्खा है,
तू आएगा यही वहम दिला रक्खा है!
एकतरफा मोहब्बत की कहानी कुछ यूं है,
दिल रोता है पर चेहरा हंसता यूं है!
One Side Love Shayari English

Mujhe Koi Fark Nahi Padta,
Lekin Dil Me Gham Bahut Hain!
Mujhe Khokar Malum Chalegi Kimat Meri,
Abhi Tumhare Pas Hoon To Tumhe Koi Ehsas Nahi!

Chhup Chhup Kar Tera Didar Karna,
Ishq Ka Ye Pehlu Bhi Hasin Lagta Hai!
Mujhe Fark Nahi Padta Agar Tum Mujhe Na Chaho,
Tumhe Chahana Hi Meri Manzil Hai!

Wo Aayegi Nahi Par Fir Bhi Main Intezar Karta Hun,
Ek Tarfa Hi Sahi Par Main Saccha Pyar Karta Hoon!
Kitna Akela Ho Jaata Hai Vah Shakhs Jise,
Jante To Bahut Log Hain Magar Samajhta Koi Nahi!

Mile Koi Ladki Mujhe Is Safar Me,
Mera Dil Chura Le Jo Bas Ek Nazar Me!
Ye Ek Tarfa Safar Kitna Tanha Hai,
Manzil Tum Ho Par Rasta Mera Nahi!

Saf Daman Ka Daur Ab Khatm Hua,
Log Apne Dhabbhon Par Gurur Karne Lage!
Jise Apna Samjha Wo Kisi Aur Ka Ho Gaya,
Main Akela Raha Aur Mera Dil Tutkar Kho Gaya!
One Sided Love Shayari In English

Mera Dil Hai Ek Masum Sa Bachcha,
Tujhe Sochta Hai Shararatein Ki Tarah!
Tu Hamare Paas Tha,
Ab Wo Waqt Kabhi Nahi Lautega!

Apni Hi Banayi Duniya Me Khush Hoon,
Jahan Tum Sirf Mere Ho Aur Kisi Ke Nahi!
Ektarfa Ishq Me Kabhi Har Nahi Hoti,
Bas Ishq Ki Hi Jeet Hoti Hai!

Bade Betab The Wo Mohabbat Karne Ko Humse,
Jab Maine Bhi Kar Li To Unhone Shauk Badal Liya!
Khushi Dekhi Nahi Gayi Jalne Walon Ko Sahab,
Varna Is Chhoti Si Zindagi Me Koi Hamara Bhi Tha!

Kisi Ektarfa Aashiq Se Pucho,
Ki Imandari Kya Hoti Hai!
Tera Nam Lekar Muskura Deta Hoon Kabhi,
Kabhi Usi Nam Se Aansu Chhalak Jate Hain!

Utar Kar Phenk Di Usne Tohfe Me Mili Payal,
Use Dar Tha Chhankegi To Yad Bahut Aaunga Main!
Nasib Ka Khel Ajib Hota Hai,
Jise Hum Chahein Wo Kisi Aur Ka Nasib Hota Hai!
One Side Love Shayari Marathi

हे देवा असा पण एक दिवस येउ दे, के तिला,
बोलू दे, तुझा शिवाय राहिल्या जात नाही रे!
तुला काहीतरी सांगावं मनात ब-याचदा येऊन गेलं,
सांगणार होतो खूप काही शब्दावाचून राहून गेलं!

एक नाते तयार होते आणि तुटत नाही,
कितीही धागे धुवलं तरी तुला झोप येणार नाही!
जिवापाड प्रेम करणाऱ्यांना,
प्रेम व्यक्तच करता येत नाही!

हृदय तोडणारे खुप आहेत,
पन तुटलेल्या हृदयाला सावरणारे हवे आहेत!
जसे जरुरी आहे रात्री नंतर दिवस होणे तसेच जरुरी,
आहे तू माझ्या प्रत्येक सुख दुःखात असणे!

मी तर ते दुवा पण नाही मागत आता,
ज्यात तू नसते आता!
कधी छोटा तर कधी जोरात येतो,
तुझ्या आठवणीचा पुर पावसा सारखा दिसतो!

आठवण नको तुझी साथ हवी,
तुझ्या प्रेमाची वाट हवी!
प्रेम देवाने या जगात निर्मान केलेल सर्वात सुंदर नात,
अस नात जे ना कुठली जात बगतय ना रंग!
One Sided Love Shayari In Punjabi

ਮੈਨੂੰ ਇਸ਼ਕ਼ ਤੇਰੇ ਵਿਚ ਰੰਗਿਆ ਚਾਰ ਚੁਫੇਰਾ ਦਿਸਦਾ ਹੈ,
ਹੁਣ ਹਰ ਸ਼ੈ ‘ਚੋ ਸੱਜਣਾ ਵੇ ਤੇਰਾ ਚਿਹਰਾ ਦਿਸਦਾ ਹੈ!
ਹਰ ਵੇਲੇ ਮੈਂ ਖਿਆਲ ੳੁਹਦੇ ਚੱਕੀ ਫਿਰਦੀ,
ਮੇਰੀ ਬੇਬੇ ਦਾ ਜਵਾੲੀ, ਬੜਾ ਅੱਤ ਲੱਗਦਾ!

ਬਹੁਤੀਆਂ ਇੱਛਾਵਾਂ ਦੀ ਤਾਂ ਭੁੱਖ ਕੋਈ ਨਾ,
ਉਹਦੀ ਰਜ਼ਾ ਵਿੱਚ ਰਹਿੰਦਿਆਂ ਨੂੰ ਦੁੱਖ ਕੋਈ ਨਾ!
ਕਿੰਨਾ ਪਿਆਰ ਹੈ ਤੇਰੇ ਨਾਲ ਇਹ ਕਹਿਣਾ ਨਹੀ ਆਉਦਾ,
ਬਸ ਏਨਾ ਜਾਣਦਾ ਹਾਂ ਤੇਰੇ ਬਿਨਾਂ ਮੈਨੂੰ ਹੁਣ ਰਹਿਣਾ ਨਹੀ ਆਉਦਾ!

ਭਾਤ ਭਾਤ ਦੀਆ ਮੁਸੀਬਤਾਂ ਨਾਲ ਮੱਥੇ ਲਾਏ ਨੇ,
ਨਿੱਕੀ ਉਮਰੇ ਜਿੰਦਗੀ ਨੇ ਬੜੇ ਨਾਚ ਨਚਾਏ ਨੇ!
ਰਿਸ਼ਤਿਆਂ ਦਾ ਪਤਾ ਤਾਂ ਦੂਰੀਆ ਤੋਂ ਹੀ ਲਗਦਾ ਸੱਜਣਾ,
ਮੂੰਹ ਤੇ ਤਾਂ ਹਰ ਕੋਈ ਵਫਾਦਾਰ ਹੁੰਦਾ!

ਦਿਖਾਵਿਆਂ ਵਿੱਚ ਨੀ ਪਏ ਕਦੀ ਸੱਜਣਾ,
ਜਿੱਦਾ ਦੇ ਵੀ ਹੇਗੈ ਆ ਸ਼ਰੇਆਮ ਆ!
ਜਿੰਨੀ ਦਿੱਤੀ ਰੱਬ ਨੇ ਆ ਕੱਢੁ ਟੌਰ ਨਾਲ,
ਗੱਲੀਂ ਬਾਤੀਂ ਏਥੇ ਸਾਨੂੰ ਬੜੇ ਮਾਰਦੇ!

ਜਿੱਤ ਹਾਰ ਦੇਖ ਕੇ ਨੀ ਤੁਰੇ ਕਿਸੇ ਨਾਲ,
ਤੁਰੇ ਹਾਂ ਤਾਂ ਦਿੱਤੀ ਹੋਈ ਜੁਬਾਨ ਕਰਕੇ!
ਜਿੰਦਗੀ ਮੁਸ਼ਕਿਲ ਏ ਹਰ ਮੋੜ ਤੇ,
ਜਿੱਤ ਮਿਲਦੀ ਏ ਹਮੇਸ਼ਾ ਆਪਣੇ ਜੋਰ ਤੇ!
Last Words:
एकतरफा प्यार वो कहानी है जिसमे दिल तो किसी का होता है लेकिन धड़कने किसी और के नाम लिखी होती है. जब हम किसी को सच्चे दिल से चाहते है तब उंकी छोटी छोटी बातों में ख़ुशी ढूँढने लग जाते है.
One Sided Love Shayari In Hindi आपको उसी एहसासों की याद दिलाता है और आपके प्यार के करीब ले जाता है. यह One Sided Love Shayari उन्ही अनकहे लफ़्ज़ों को शब्दों में बदलती है.
यह One Sided Love Shayari याद दिलाती है की प्यार सिर्फ पाने का नाम नहीं बल्कि निभाने का नाम है. उम्मीद है आपको One Sided Love Shayari In Hindi जरुर पसंद आई होगी इसे पढ़े और दूसरों के साथ शेयर भी जरुर करे.
