Motivational Shayari​ In Hindi | 248+ सक्सेस और मोटिवेशनल शायरी

Motivational Shayari का मतलब है की यह शायरी आपको हिम्मत दे, प्रेरणा दे और आगे बढ़ने के लिए उत्साहित करे. Motivational Shayari In Hindi हमें अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने, मुश्किलों से लड़ने और हार न मानने की ताकत देती हैं.

जब हम थक जाते है, निराश हो जाते है, जब लुछ समज नहीं आता की क्या चल रहा है तब Motivational Shayari हमें प्रेरणा दे जाती है.  Motivational Shayari वही शब्द हैं जो हमारे दिल को संभालते हैं, हमें हिम्मत देते हैं और दोबारा खड़े होने की ताकत प्रदान करते हैं.

Motivational Shayari In Hindi आपके अंदर छिपी ऊर्जा को बहार लाने का काम करती है और हम अपने भीतर छुपी ताकत को महसूस करते हैं.  यह Motivational Shayari आपको आगे बढ़ने, मेहनत करने और कभी हार न मानने की प्रेरणा देंगी।

जब हम Motivational Shayari पढ़ते है तब जीने का नजरिया बदल जाता है.  हमें यह शायरी याद दिलाती है की चाहे रास्ता कितना भी कठिन हो, मेहनत और विश्वास से हर मंज़िल हासिल की जा सकती है.

यह Motivational Shayari In Hindi हमें सिखाती है की बस आपको खुद पर भरोसा रखना है, डटे रहना है और आगे बढ़ते रहना है. मंज़िल उन्हीं को मिलती है जो हार मानने के बजाय कोशिश करते रहते हैं.  आपका हर कदम आपको सफलता के और करीब ले जाता है.

आशा करते है आपको Motivational Shayari पसंद आएगी।  इसे हररोज पढ़े और अपने आप को मोटिवेट रखे.  अपने दोस्तों और चाहने वालों के साथ भी इसे जरूर शेयर करे .

Motivational Shayari

Motivational Shayari_1

अनुभव की भट्टी में जो तपकर जलते हैं,
दुनिया के बाजार में वही सिक्के चलते हैं!

मंज़िल उन्हीं को मिलती है जिनके इरादों में जान होती है,
पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है!

थक कर मत बैठो ए इंसान मंज़िल का अभी इंतज़ार है,
मेहनत का हर एक कतरा जीत का असली अधिकार है!

गिर के उठना ही तो असली जीत होती है,
हर अंधेरी रात के बाद रोशनी रीत होती है!

डूबा हवा सूरज निकलता जरूर है,
वक़्त जैसा भी हो बदलता जरूर है!

Motivational Shayari_2

समय से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तक़दीर बदल दे!

समझनी है जिंदगी तो पिछे देखो,
जीनी है जिंदगी तो आगे देखो!

हार मत मानो, कोशिश जारी रखो,
मंज़िल खुद चलकर तुम्हें गले लगाएगी!

ठोकरें खा के भी ना संभले तो मुसाफ़िर का नसीब,
वरना पत्थरों ने तो अपना फर्ज़ निभा ही दिया!

मंज़िलें उन्हीं को मिलती हैं जिनके ख्वाबों में जान होती है,
पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है!

Motivation Shayari​

Motivation Shayari​_1

समय बर्बाद मत करो,
क्योंकि वक्त लौटकर नहीं आता!

जब थक जाओ तो आराम कर लो पर हार मत मानो,
क्योंकि आखिरी कोशिश भी कभी-कभी चमत्कार बन जाती है!

आज की मेहनत कल की पहचान बनाती है,
जो ठोकर से न डरे वही उड़ान पाता है!

थक कर न बैठ ऐ मंजिल के मुसाफिर,
चलते रहो सफर ही तो जिंदगी की तस्वीर होती है!

समस्या आपको कमजोर नहीं,
मजबूत बनाती है, सिर्फ सोच का ही फर्क़ है!

Motivation Shayari​_2

मंजिले क्या है और रास्ता क्या है,
अगर हौसला हो तो फासला क्या है!

ज़िंदगी का सफ़र मानो तो मौज है,
वरना समस्या तो रोज है!

जो थक कर बैठते हैं वो हार जाते हैं,
जो चलते रहते हैं वही जीत पाते हैं!

जीवन का सबसे बड़ा गुरू वक्त होता है क्योंकि,
जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सिखा पाता!

जिसने ठान लिया जीतना वो फिर रुकता नहीं,
जो गिर कर भी उठ जाए उससे बड़ा योद्धा कोई नहीं!

Success Motivational Shayari​

Success Motivational Shayari​_1

हारना सबसे बुरी विफलता नहीं है,
कोशिश न करना ही सबसे बड़ी विफलता है!

तुम्हें खुद को पाने के लिए सब,
कुछ खोने का साहस रखना होगा!

संघर्ष ही सफलता की कुंजी है,
जो डरे नहीं वही असली बाज़ीगर है!

हार मानना नहीं, बढ़ते रहना ही जीवन की जीत है,
रात लंबी हो तो क्या सुबह तो सुनिश्चित है!

कामयाबी की राह आसान नहीं होती,
पर जो हौसला रखे उसकी कोई भी हार नहीं होती!

ये भी पढ़े:  Zindagi Shayari​ In Hindi | Best 289+ ज़िन्दगी शायरी हिंदी में

Success Motivational Shayari​_2

उसी के क़दमो मे कामयाबी होती है,
ज़िस बंदे में लडने के जज्बात होते है!

सपने पूरे करो जनाब,
मोहब्बत तो अधूरा ही रहती है!

घायल तो यहां हर परिंदा है,
मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है!

सपनों को हक़ीक़त बनाने का जुनून रखो,
क्योंकि मेहनत से बढ़कर कोई जादू नहीं होता!

जब तक किसी काम को हम शुरू नहीं करते,
तब तक वह नामुमकिन ही लगता है!

Life Motivational Shayari​

Life Motivational Shayari​_1

सपने वो नहीं, जो आप सोते समय देखते हैं,
सपने वो हैं जो आपको सोने ना दे!

ख्वाबों को जीने का हौसला रखो,
हर रात के बाद सवेरा होता है!

हौसला रखो, मंज़िल मिलेगी,
मेहनत से हर राह खुल जाएगी!

जब तक टूट न जाएं तब तक कुछ बनता नहीं,
सोना भी तपता है तब जाकर चमकता है!

दुसरो के पास तो केवल सुझाव है,
आपकी समस्या का समाधान सिर्फ आपके पास है!

Life Motivational Shayari​_2

पहचान बना अपनी दुनिया का सामना कर,
शिद्दत से मेहनत कर फिर काहे का डर!

तरक्कियों की दौड़ में उसी का जोर चल गया,
बना के रास्ता जो भीड़ से निकल गया!

सपनों को सच करने का हुनर रखो,
सफलता खुद चलकर कदम चूमेगी!

उम्र को अगर हराना है तो शौक ज़िंदा रखिये,
घुटने चले या न चले मन उड़ता परिंदा रखिये!

जो रातों को कोशिशों में गंवा देते हैं,
वहीं सपनों की चिंगारी को और हवा देते हैं!

Motivational Shayari 2 Lines​

Motivational Shayari 2 Lines​_1

सपनों की ऊँचाई को छूने की चाह रख,
हर हार से सीख और हिम्मत को साथ रख!

जो तूफानों में पलते रहे हैं,
वही दुनिया बदलते रहे हैं!

हार मानना मत, संघर्ष करो,
जीवन में जीत जरूर पाओ!

मुस्कुराना सीख ले हर दर्द में,
ज़िंदगी हर लम्हा एक इम्तिहान होती है!

बहुत मेहनत लगी हे मुझे मेरा किरदार बनाने मे,
ज़माने को ज़माना लगेगा मुझे हारने मे!

Motivational Shayari 2 Lines​_2

अकेले चलने की हिम्मत रखो साहब,
कामयाबी एक दिन आपके कदमो में होगी!

एक दिन वर्षों का संघर्ष,
बहुत खूबसूरत तरीके से तुमसे टकराएगा!

कभी मेहनत पर शक मत करना,
क्योंकि यही सफलता की असली चाबी है!

खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो,
सहारे कितने भी सच्चे हो एक दिन साथ छोड़ ही जाते हैं!

मोती कभी भी किनारे पे खुद नहीं आते,
उन्हें पाने के लिए समुंदर में उतरना ही पड़ता है!

Motivational Quotes In Hindi Shayari​

Motivational Quotes In Hindi Shayari​_1

जरूरी नहीं की सब लोग आपको समझ पाएं,
तराजू सिर्फ वजन बताती है, Quality नहीं!

चलते रहो जब तक रुकने की वजह ना मिल जाए,
मेहनत करो जब तक थकने की आदत ना छूट जाए!

रास्ते खुद बन जाते हैं चलने वालों के लिए,
हिम्मत ही असली पहचान है इंसानों की!

अंधेरों से न घबरा ऐ रौशनी के दीवाने,
तेरे जज़्बे ही तो सुबह का सवेरा लाते हैं!

अपने हक के लिए लडो फिर चाहे,
मुकाबला मे अपना खानदान क्यों ना हो!

Motivational Quotes In Hindi Shayari​_4

हार तब होती है जब मान लिया जाता है,
जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है!

जो रातों को कोशिशों में गंवा देते हैं,
वहीं सपनों की चिंगारी को और हवा देते हैं!

सफलता उनके कदम चूमती है,
जो मुश्किलों से लड़ना जानते हैं!

जो अपने आप को पढ़ सकता है,
वो दुनिया में कुछ भी सीख सकता है!

महानता कभी न गिरने में नहीं है,
बल्कि हर बार गिर कर उठ जाने में है!

Attitude Motivational Shayari​

Attitude Motivational Shayari​_1

ज़िन्दगी का कोई रिमोट नहीं होता,
जागो उठो और इसे खुद बदलो!

कदम रुकने न देना, कोशिश जारी रखना,
मंज़िल खुद पास आ जाएगी बस तैयारी रखना!

खुद पर यक़ीन रख बस यही तो फ़रमान है,
जो अपने हौसलों पे चले उसका हर अरमान है!

हालत चाहे जो भी हो नोकर नहीं,
मालिक बनने की सोच रखिए!

क्यों डरें ज़िन्दगी में क्या होगा,
कुछ न होगा तो तजुर्बा हासिल होगा!

Attitude Motivational Shayari​_2

अच्छे रिजल्ट लेन के लिए,
बातो से नही रातो से लड़ना पड़ता है!

ज़िंदगी की मुश्किलें ही हमें मजबूत बनाती हैं,
वरना आसान रास्तों से कोई मंज़िल नहीं मिलती!

जीत का स्वाद चखने के लिए,
सबसे पहले हार का स्वाद चखना पड़ता है!

असफ़लता एक चुनौती हैं स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो!

अँधेरा कितना भी घना हो,
एक किरण काफी है रौशनी के लिए!

Self Motivation Shayari​

Self Motivation Shayari​_1

नसीब जिनके ऊँचे और मस्त होते है,
इम्तेहान भी उनके जबरदस्त होते है!

जो आज गिरता है वही कल ऊँचा उठता है,
संघर्ष ही इंसान को मजबूत बनाता है!

ये भी पढ़े:  Mahadev Shayari In Hindi | 365+ महादेव शायरी हिंदी में

ज़ख्म खुद बताते हैं कि तू ज़िंदा है,
हर दर्द एक नई राह दिखाता है!

इतने काबिल बनो दोस्त की कोई,
उंगली उठाने से पहले सो बार सोचे!

जो क़िस्मत में लिखा है, वो एक दिन आएगा,
जो नहीं लिखा है उसे ही तो हमे लाना है!

Self Motivation Shayari​_2

हर दिन को आख़िरी दिन समझकर जियो,
तभी ज़िंदगी का असली मज़ा मिलेगा!

लोग चाहते हैं कि मैं बेहतर करूं,
लेकिन वो कभी नहीं चाहते कि मैं उनसे बेहतर करूं!

कामयाबी का असली मतलब,
खुद को बेहतर बनाना ही सच्ची कामयाबी है!

सफलता की राह में, जुनून बना रहे हैं,
हर कदम पे आगे बढ़ते मंजिल की ओर बढ़ते हैं!

जो खो गया, उसका मातम कैसा?
जो पाया नहीं, उसका जश्न मनाना है!

Zindagi Motivational Shayari​

Zindagi Motivational Shayari​_1

खुद से बन रहे हैं इसलिए समय लग रहा है,
हमें जिंदगी बनी बनाई नहीं मिली!

सोच बदल ले, रास्ते खुद बदल जाएंगे,
कदमों के निशान मंज़िल तक जाएंगे!

अपने फिल्ड के इतने टॉप खिलाड़ी बनो,
तुम्हारे आने या जाने से पूरा गेम पलट जाये!

अगर जिंदगी में कामयाब होना चाहते हो,
तो सब्र को अपना सच्चा दोस्त बना लो!

इतिहास लिखने के लिए कलम नही,
हौसलो की जरूरत होती है!

Zindagi Motivational Shayari​_2

ज़िंदगी बदलनी है तो सोच बदलो,
क्योंकि खुशियाँ हमेशा नज़रिये से मिलती हैं!

मैं अपना वक्त नहीं बर्बाद करता,
क्योंकि मेरा वक्त कीमती है!

लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती!

खुद को इतना कमज़ोर मत समझ,
तू वो शेर है जो गिरकर फिर उठ सकता है!

अपने लक्ष्य के लिए जोशीले और जुनूनी बनिए,
विश्वास रखिए, परिश्रम का फल सफलता हि है!

Motivation Shayari In Hindi​

Motivation Shayari In Hindi​_1

यही जुनून यही एक ख्वाब मेरा है,
वहां चिराग जला दू जहां अंधेरा है!

तक़दीर से मत हार मेहनत का असर देखिए,
यह वक्त भी झुकता है बस थोड़ा सब्र कीजिए!

प्रेक्टिस जितनी कमाल की होगी,
कामयाबी उतनी ही शानदार होगी!

ऊंचाइयों पर वही पहुंचते हैं जो बदला,
नहीं बदलाव लाने की सोच रखते है!

हार तो वो सबक है,
जो आपको बेहतर होने का मौका देगी!

Motivation Shayari In Hindi​_2

सपने पूरे वही करते हैं,
जो मेहनत को अपनी आदत बना लेते हैं!

हर मुश्किल का सामना हंसकर करो,
क्योंकि हंसने वाले की कभी हार नहीं होती!

मुश्किलें हैं रास्ते में पर सफलता का इरादा है,
हौंसला बुलंद है मैं अपने सपनों की बातें करता हूँ!

तेरी सबसे बड़ी ताक़त तेरा यकीन है,
इसे कायम रख हर मंज़िल मुमकिन है!

उलझनों से डरे नहीं, कोशिश करें बेहिसाब,
इसी का नाम है जिंदगी चलते रहिए जनाब!

Student Success Motivational Shayari​

Student Success Motivational Shayari​_1

सफलता उन्हीं को मिलती है,
जो अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहते हैं!

परीक्षा उन्हीं की होती है,
जो उसके लायक होते है!

पढ़ना कभी भी बंद न करें,
क्योंकि ज्ञान की कोई सीमा नहीं होती!

सफलता का कोई मंत्र नहीं है,
यह तो सिर्फ परिश्रम का फल है!

डर दो पल का होता है,
निडरता जिंदगी भर रहती है!

Student Success Motivational Shayari​_2

असफलता केवल एक चुनौती है,
इसे स्वीकार करें और फिर से प्रयास करें!

हर एक दिन को नए मौके के रूप में देखो,
और अपने सपनों की ओर बढ़ो!

सफलता के पथ पर पहुंचने के लिए,
कठिनाई हमेशा परेशानी से कम होती है!

सच्ची सफलता वही है,
जो खुद की मेहनत से हासिल की गई हो!

अगर आप अपने सपनों को साकार करना चाहते हैं,
तो आपको जागरूक रहना होगा!

Best Motivational Shayari In Hindi​

Best Motivational Shayari In Hindi​_1

हर रात के बाद एक नई सुबह होती है,
हर आँसू के बाद एक हँसी छुपी होती है!

पानी कितना भी गहरा हो तू दरिया पे नज़र रख,
किनारा मिले ना मिले तैरने का हुनर रख!

पलट कर जवाब देना बेशक गलत बात है,
लेकिन सुनते रहो तो लोग बोलने की हद भूल जाते हैं!

कोई सीखे बिना कभी कोई जीता है?
कोई हारे बिना कभी कुछ सीखा है?

जिसने भी किया है कुछ बड़ा,
वो कभी किसी से नहीं डरा!

Best Motivational Shayari In Hindi​_2

जो मेहनत पे भरोसा करते हैं,
वो किस्मत की बात कभी नही करते!

हार मान लेना आसान है,
पर जीत वही पाते हैं जो आख़िरी दम तक लड़ते हैं!

कभी हार मत मानो क्योंकि आप नहीं जानते कि,
अगली कोशिश कितनी कामयाब हो सकती है!

सिर्फ किताबें ही नहीं हौसले भी पढ़ो,
सपनों को सच्चा करना है तो दिल से मेहनत करो!

ये भी पढ़े:  Motivation Shayari In Hindi | 399+ Best Motivational Shayari

सबर करो जिसके तुम काबिल हो,
जिंदगी तुम्हें वह सब कुछ देगी!

Motivational Shayari In Hindi​

Motivational Shayari In Hindi​_1

मेरी महनत का पसीना है मेरे माथे पर,
मुझसे ना कहना बाप की दी हुई दौलत उडाता है!

सफर लंबा है, पर रुकना मना है,
सपनों का आसमान छूना अब ज़रूरी बना है!

कमजोर होते हैं वो लोग जो शिकवा किया करते हैं,
उगने वाले तो पत्थर का सीना चिर के भी उगा करते हैं!

ये जिंदगी हसीन है इससे प्यार करो,
अभी रात है थोड़ा सुबह का इंतजार करो!

इतना काम करिये की काम भी
आप का काम देखकर थक जाए!

Motivational Shayari In Hindi​_2

मुश्किलें तो बस इम्तिहान हैं,
हौसलों से लड़ो तो ये भी आसान हैं!

मंज़िल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है,
पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है!

खुदी को कर बुलंद इतना के हर तकदीर से पहले,
खुदा बन्दे से खुद पूछे के बता तेरी रज़ा क्या है!

मुझे गिरते हुए पत्तों ने यह समझाया है,
बोझ बन जाओगे तो अपने भी गिरा देते हैं!

हारता वह है जो शिकायत बार-बार करता है,
जीतता वो है जो कोशिश बार-बार करता है!

Motivational Shayari In English​

Motivational Shayari In English​_1

Jab Tak Tut Kar Bikhar Na Jaye,
Tab Tak Naya Rup Kaise Nikhar Ke Aaye!

Mushkilein Aur Badha Dijiye Meri, Main Aage Badhta Rahunga,
Mujhe Har Ki Parwah Nahi, Main To Jee Jaan Se Ladta Rahunga!

Duniya Se Do Kadam Piche Hi Sahi,
Par Khud Ke Dum Par Chalna Hai!

Sochne Se Nahi Milte Hain Tamannaon Ke Shahar,
Chalna Bhi Zaruri Hai Manzil Ko Paane Ke Liye!

Pehle Padti Thi Bahut Si Baton Par Fark,
Ab Kisi Bat Par Nahi Padti!

Motivational Shayari In English​_2

Jinke Irade Buland Hote Hain,
Unki Manzilein Bhi Jhuk Jati Hain!

Kamyabi Ke Safar Mein Dhup Ka Bahut Mahatv Hai,
Kyunki Chhaav Milte Hi Kadam Rukne Lagte Hain!

Khud Par Tu Kar Yakin, Manzil Ki Ore Chal De,
Na Ho Hatash Pareshan, Apne Iradon Ko Bal De!

Kaamyabi Subah Ki Jaisi Hoti Hai,
Maangne Par Nahi, Jagne Par Milti Hai!

Pinjra Chahe Lohe Ka Ho Ya Sone Ka,
Qaidi To Qaidi Hota Hai Mere Dost!

Motivation Farewell Shayari In Hindi​

Motivation Farewell Shayari In Hindi​_1

आप से पहले भी कई आये,
कई आपके बाद आयेंगे,
पर सच बोलते है खुदा कि कसम,
आप हमे सबसे ज्यादा याद आयेंगे!

सफर की ये दास्तां बस इतनी सी है,
हर मोड़ पर नई मंज़िल की तलाश बाकी है,
बिछड़ रहे हो तो क्या हुआ यार,
तुम्हारी उड़ान अभी आसमान बाकी है!

आज यहां से विदा हो कर चले जाओगे पर आशा है कि
जहां भी जाओगे खुशियां ही खुशियां पाओगे!

जुदाई का ये लम्हा भारी ज़रूर है,
मगर तुम्हारी उड़ान अब जारी ज़रूर है,
रखना अपने इरादों को बुलंद,
क्योंकि तुम्हारा सफर शानदार ज़रूर है!

आपकी सोच को आवाज हम देंगे,
आपके ख्वाब को आगाज हम देंगे,
आपके जाने पर इतना भरोसा दिलाते हैं,
आपके इरादों को परवाज हम देंगे!

Motivation Farewell Shayari In Hindi​_2

हौसलों की उड़ान को मत रोकना,
हर मुश्किल को मुस्कुरा कर टोकना,
यह विदाई है एक नई सुबह की,
बस खुद पर भरोसा करना और आगे झोंकना!

तुम्हारी मंजिल तुम्हारा हौसला आजमाएगी,
तुम्हारे सपनों को तुम्हारी आँखों से हटाएगी,
कभी पीछे मुड़कर न देखना ऐ दोस्त,
रास्ते की ठोकर ही तुम्हे चलना सिखाएगी!

तेरे चेहरे की ये मुस्कान बनी रहे,
हर दिन तेरी पहचान बनी रहे,
हमेशा बढ़ते रहो सफलता की ओर,
हर जगह तेरी शान बनी रहे!

जब विदाई की घडी आती है,
दिल की मुश्किलें बढ़ जाती है,
आप हमारे दिल के पास रहेंगे,
हम आपको हमेशा याद रहेंगे!

जाने वाले को रोका नहीं जाता,
पर दुआओं से टोका ज़रूर जाता है,
तेरा हर दिन शुभ हो, चमकता रहे,
तेरे रास्ते में उजाला ज़रूर आता है!

अंतिम शब्द:

Motivational Shayari In Hindi हमें यही सीख देती है की ज़िंदगी में हर दिन नए चैलेंज आते हैं, कभी हम जीतते हैं, तो कभी हार जाते हैं, लेकिन सबसे ज़रूरी बात है की हम हिम्मत बनाए रखनी चाहिएऔर आगे बढ़ते रहना चाहिए।

यह Motivational Shayari हमें मुश्किल समय में ताकत देती है, मन में नई उम्मीद जगाती है और कहती है कि कोई भी सपना बड़ा नहीं होता, अगर हम उसे पूरा करने की कोशिश करते रहें।

इस ब्लॉग पोस्ट में आपको ऐसी Motivational Shayari In Hindi मिलेंगी जो आपको फिर से प्रेरित करेंगी और आपके दिल में नया जोश भरेंगी।

Leave a Comment