प्यार एक ऐसा एहसास है जो ज़िन्दगी में नई रोशनी और ख़ुशी भर देता है. जब दिल किसी को सच्चे दिल से चाहता है तब हर घडी हर पल, हर ख़ामोशी में, हर धड़कन में बस उसी का नाम बसा जाता है. Love Shayari इसी भाषा को शब्दों में पिरोकर हमारे एहसास को और गहरा बना देता है.
कभी यह Love Shayari In Hindi मुस्कुराना सिखाती है तो कभी किसी ख़ास को यह एहसास दिलाती है की वो हमारे लिए कितने जरुरी है. Love Shayari वो मिठास और नजाकत है जो दिल को छू जाती है और सुकून भी देती है.
Love Shayari In Hindi आपके रिश्ते को मजबूत करती है और वो बाते भी कह देती है जो आप कह नहीं पाते. यह Love Shayari सिर्फ शब्द नहीं बल्कि एहसासों का वो आइना है जिसमे हर किसी को अपना प्यार दिखाई देता है.
प्यार हर मुश्किल को आसन बना देता है. ये Love Shayari In Hindi आपके अनसुने एहसासों को आवाज देती है जिन्हें हम अक्सर दिल में छुपाए रखते है. Love Shayari में वो जादू है जो साधारण शब्दों को भी ख़ास बना देता है.
यह Love Shayari In Hindi किसी की यादों को और भी गहरा कर देती है. चाहे आप किस से प्यार करते है या फिर किसी के बारे में सोच रहे है या अपने प्यार का इज़हार करना चाहते है उन सभी के लिए यह शायरी एक बेहतरीन विकल्प है.
उम्मीद है आपको यह शायरी पसंद आएगी. आप पाने प्यार के साथ इसे जरुर शेयर करेंगे और अपने प्यार को और भी मजबूत और नए मुकाम तक ले जायेंगे.
Love Shayari

बहुत कुछ देख लिया मैंने जिंदगी में
मगर जिंदगी मुझे सिर्फ़ तुझमें दिखी!
मुझे क्या पता तेरे सिवा कोई हसीन है या नही,
मैने तेरे सिवा किसी और को देखा ही नहीं!

शौक नहीं था मोहब्बत का लेकिन,
नज़र तुमसे मिली और दीवाने हो गए!
तेरे बिना जीना मुश्किल है,
तू है तो हर लम्हा आसान है!

तुम मेरी वो मुस्कान हो जो होठों पर आ जाए,
तुम्हें देखकर मेरी धड़कन रुक जाए!
कभी तो सुबह का कुछ ऐसा नजारा हो,
खुले जब आंख मेरी सामने चेहरा तुम्हारा!

तुम्हारी यादों का सिलसिला दिल में बस गया है,
तुम्हारे बिना ये जिंदगी अधूरी सी लगती है!
कुछ हदें हैं मेरी कुछ हदें हैं तेरी,
लेकिन दायरों में भी इश्क़ होता है!

नहीं होते हो तब भी होते हो तुम,
हर वक्त जाने क्यों महसूस होते हो तुम!
मेरी ख़ुशियाँ भी मोहताज हैं तेरी मौजूदगी की,
और क्या सबूत दूँ तुझे कि कितनी मोहब्बत है तुमसे!
Love Shayari In Hindi

धड़कनों में बसते हैं कुछ लोग,
जुबान पर नाम लाना जरूरी नहीं होता!
ये इश्क़ नहीं आसां इतना ही समझ लीजे,
इक आग का दरिया है और डूब के जाना है!

प्यार कदर करने वाला होना चाहिये,
खूबसूरत दिखने वाला नहीं!
प्यार करना है तो इतना करो,
कि कोई और तुम्हें देखे भी तो जल जाए!

तुम्हारी आँखों में मेरी दुनिया बसती है,
ये ज़िंदगी सिर्फ तुम्हारे लिए तरसती है!
लफ्ज लफ्ज तेरी याद का मेरे जहां में दर्द है,
तेरे इश्क की इलाज है तेरा इश्क मेरा मर्ज है!

प्यार वो नहीं जो दिखाए जाए,
प्यार वो है जो महसूस कराया जाए!
आज फिर उसने मुस्कुराके देखा मेरी तरफ,
और में फिर से दीवाना हो गया!

तुझको पाने की तमन्ना में गुज़ारी होती,
एक जान और भी होती तो तुम्हारी होती!
मोहब्बत के सफर में इश्क़ की पहचान मिलती है,
सच्चे दिल से चाहो तो हर दुआ कबूल होती है!
Sad Love Shayari

मैंने प्यार का मतलब इतना ही जाना है,
उसकी खुशी के लिए कुछ भी कर जाना है!
कैसे छोड़ दूँ तुमसे प्यार करना,
तुम बस चाहत नहीं जरूरत हो मेरी!

मैं रूठ जाऊँ तो मुझे माना लेना,
कुछ मत करना बस एक किस कर लेना!
तेरी एक मुस्कान ही मेरी दुनिया है,
बाकी सब तो बस बहाना है!

तुम वो ख्वाब हो जिसे मैं रोज़ देखता हूँ,
तुम्हारी यादों में हर पल खोया रहता हूँ!
कैसे मान लूं इश्क एक बार होता है,
तुझे जितनी बार देखो मुझे हर बार होता है!

तुम मेरे दिल की धड़कन हो,
तुम्हारे बिना ये दिल अधूरा है!
इश्क मोहब्बत दीवानगी ये बस लफ्ज थे,
जब तुम मिले तब इन लफ्जों को मायने मिले!

कुछ इस तरह से मोहब्बत में उलझा हूँ,
तेरी बाहों में सारा जहाँ भूला हूँ!
सब आदतें छूट सकती हैं,
एक तुम्हारे लिए, एक तेरे सिवा!
True Love Love Shayari

एक पल भी जीना मुश्किल है अब तेरे बगैर,
इस दिल को तेरे बिना धड़कना नही आता!
भरोसा करते हो तो बेफिक्र रहो,
मर जाएगे मगर तुम्हें धोखा नहीं देंगे!

ये दुनिया हमे अलग करने की कोशिश
करेगी पर हम मरते दम तक साथ रहेंगे!
दिल सिर्फ़ तुझे चाहता है,
हर धड़कन तेरा नाम लेती है!

तुम मेरी सुबह की पहली किरण हो,
तुम ही मेरी रात का आख़िरी सुकून हो!
मैं रूठ जाऊं तो तुम मना लेना कुछ,
मत कहना बस सीने से लगा लेना!

चाहत की राहों में खो जाएंगे,
तुम्हारे प्यार के दीवाने बन जाएंगे!
मैं नही चाहता वो मेरे बुलाने से आए,
मैं चाहता हूँ वो रह ना पाए और बहाने से आए!

हमसे ना कट सकेगा अंधेरो का ये सफर,
अब शाम हो रही है मेरा हाथ थाम लो!
हम ही वफ़ा करने वाले हर दम वफ़ा करेंगे,
एक है जान हमारी वो भी तुम पे फ़िदा करेंगे!
2 Line Love Shayari

कितना आसान ये सफर होगा,
जब तू मेरा हमसफर होगा!
चांदी सोना एक तरफ तेरा होना एक तरफ,
है एक तरफ तेरी आंखे जादू टोना एक तरफ!

मेरा गुस्सा और मेरा प्यार,
तुमसे ही शुरू और तुम पर ही खत्म!
तेरे बिना अधूरी है मेरी ज़िंदगी,
तू है तो हर चीज़ खूबसूरत लगती है!

तू मिले तो लगता है मुकम्मल जहां,
तेरे बिना तो दिल भी बेज़ुबान है!
थोड़े गुस्से वाले थोड़े नादान हो तुम,
लेकिन जैसे भी हो मेरी जान हो तुम!

तुम्हारी मुस्कान में छुपा है मेरा सुकून,
तुम्हारे बिना ये जिंदगी है अधूरी!
तू मिल गई है तो मुझपे नाराज है खुदा,
कहता है की तू अब कुछ मांगता ही नहीं!

इश्क़ वो दरिया है जिसका कोई किनारा नहीं,
जिसमें डूबने वाला कभी अकेला नहीं!
मोहब्बत जीत जाएगी अगर तुम मान जाओ तो,
मेरे दिल में तुम ही तुम हो अगर तुम जान जाओ तो!
2 Line Love Shayari In Hindi

हाथ जोड़ कर मांगते हैं ऐसा जनम,
तेरे नाम से शुरू तेरे नाम पे खतम!
तेरी यादों का कर्ज मेरे दिल ने चुकाया है,
तेरी बिखरी हुई यादें मेरी रूह को सताया है!

मुझे तो उसकी आवाज से भी प्यार है,
और लोग सूरत पे मरते हैं!
मैं तुझसे इश्क़ कर बैठा हूँ,
अब तेरे बिना कुछ अच्छा नहीं लगता!

तेरे बिना क्या मायने हैं इस ज़िंदगी के,
तू है तो हर लम्हा मेरी जान है!
रहा नहीं जाता तेरे दीदार के बिना जिंदगी,
अधूरी लगती है मेरी तेरे प्यार के बिना!

आप और आपकी हर बात मेरे लिए खास है,
यही शायद प्यार का पहला एहसास है!
मोहब्बत हो रही है आपसे क्या किया जाए,
रोक लू खुद को या होने दिया जाए!

मेरा हाथ थाम लो बस इतना काफ़ी है,
फिर ख़ुशी मिले या ग़म वो मेरा नसीब!
सॉंसों में बेताबी है आँखों में हैरानी है,
दिल के इन पन्नो पर सिर्फ तेरी कहानी है!
One Sided Love Shayari

एक पूरी तरह इश्क़ में डूबा रहता है,
और दूसरा इस बात से अंजान रहता है!
अब तुम्हारी आदत सी हो गई है क्या करें,
एक तरफा इश्क झेलना ही पड़ेगा!

तेरे बिना जीना तो सीखा लिया है,
पर तेरी कमी को दिल से कभी मिटा न सका!
बदलना जिनकी फितरत में हमेशा से लिखा हो,
उनसे हम किसी चीज की उम्मीद भी क्या करें!

वो इस कदर रूठ गए हमसे बात तो दूर,
राह चलते नजर भी चुरा लेते हैं हम से!
जरूरी नहीं कि हर मोहब्बत का इजहार हो,
कुछ मोहब्बतें चुपचाप भी निभाई जाती है!

इश्क भले ही एक तरफा था मेरा,
मगर पहल तुम्हारी नजरों ने भी किया ही था!
हर एक सच्चा प्यार एक तरफा नहीं होता,
एक तरफा प्यार हमेशा सच्चा होता है!

शिकायत नहीं इस ज़िंदगी से कि तेरा साथ नहीं,
बस तुम खुश रहना बाकी हमारी कोई बात नहीं!
मोहब्बत नहीं थी तो एक बार समझाया तो होता,
बेचारा दिल तुम्हारी खामोशी को इश्क समझ बैठा है!
Hindi Shayari Love Sad

बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरुरी है!
समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए,
तेरे शहर में ज़िन्दगी कही तो होनी चाहिए!

तुम सोच भी नहीं सकते,
हम कितना सोचते हैं तुम्हें!
तेरे आने से ज़िंदगी में रौशनी सी छा गई,
तू मिला तो हर अधूरी दुआ पूरी हो गई!

मेरे ख्वाबों की हर अधूरी दुआ,
तुम्हारे नाम से पूरी होती चली गई!
तुम्हारी आंखों में अपने लिए मैं प्यार देखूं,
बस एक ही ख्वाब में बार-बार देखूं!

मैं वहां जाकर भी मांग लूं तुझे,
कोई बता दे कुदरत के फैसले कहां होते है!
प्यार वही है जो हर ग़म में मुस्कान दे,
हर तन्हाई को भी सुकून का एहसास दे!

तुम्हारा आगोश देता है सुकून-ए-इश्क़ मुझको,
ज़िन्दगी भर अपनी बाहों में यूँ ही क़ैद रखना मुझे!
जिसे लोग इश्क़ इबादत ज़िंदगी और सुकून कहते हैं,
इन सबको हम एक लफ़्ज में सिर्फ़ तुम कहते हैं!
Gulzar Love Shayari In Hindi

तेरे ख़यालों में गुम रहता हूँ,
जैसे हर वक़्त तेरे पास रहता हूँ!
बेशूमार मोहब्बत होगी उस बारिश की बूँद को इस ज़मीन से,
यूँ ही नहीं कोई मोहब्बत मे इतना गिर जाता है!

तुमसे मिली जो जिंदगी, हमने अभी बोई नहीं,
तेरे सिवा कोई न था, तेरे सिवा कोई नहीं!
उसकी ख़ामोशी में भी बात होती है,
वो जब देखता है तो रात होती है!

आप के बाद हर घड़ी हम ने,
आप के साथ ही गुज़ारी है!
ये तुमने ठीक कहा है, तुम्हें मिला ना करू,
मगर मुझे ये बता दो कि क्यों उदास हो तुम?

मेरे अल्फ़ाज़ उस तक जा नहीं पाए,
उसकी आँखों ने सब कुछ कह दिया था!
तुमको ग़म के ज़ज़्बातों से उभरेगा कौन,
ग़र हम भी मुक़र गए तो तुम्हें संभालेगा कौन!

तेरे-करम-तो-हैं इतने कि याद हैं अब तक,
तेरे सितम हैं कुछ इतने कि हमको याद नहीं!
तेरे बिना तन्हा लगता है आसमान,
तेरे साथ हर पल है एक मेहमान!
Gulzar Shayari On Love In Hindi

दिन कुछ ऐसे गुज़ारता है कोई,
जैसे एहसान उतारता है कोई!
चाँद रातों के ख्वाब,
उम्र भर की नींद मांगते हैं!

जो रिश्ता था लम्हों का उम्र भर का बन गया,
वो मुस्कुराया क्या मेरा जहाँ बदल गया!
तुम्हे जो याद करता हुँ मै दुनिया भूल जाता हूँ,
तेरी चाहत में अक्सर सभँलना भूल जाता हूँ!

बहोत अंदर तक जला देती है,
वो शिकायते जो बया नहीं होती!
उसकी बात का असर कुछ ऐसा था,
दिल भी चुप था और आँसू भी गीला था!

आइना देख कर तसल्ली हुई,
हम को इस घर में जानता है कोई!
इक उर्म हुई मैं तो हंसी भूल चुका हूँ,
तुम अब भी मेरे दिल को दुखाना नही भूले!

मौसम भी कभी उस जैसा लगता है,
कभी नरम सा कभी बरसात सा लगता है!
तुम्हारी ख़ुश्क सी आँखें भली नहीं लगतीं
वो सारी चीज़ें जो तुम को रुलाएँ, भेजी हैं!
2 Line Love Shayari In English

Pyar Wahi Saccha Hota Hai,
Jismein Pyar Ko Chahne Ki Koi Had Na Ho!
Woh Ishq Hi Kya Jo Kisi Ke Chehre Se Ho,
Maza Toh Tab Hai Jab Ishq Kisi Ke Bato Se Ho!

Meri Har Ek Sans Mein Tera Hi Nam Basa Hai,
Tu Meri Har Khushi Tu Mera Har Sapna Hai!
Main Nasamajh Hi Sahi Par Woh Taara Hoon,
Jo Teri Ek Khwahish Ke Liye Sau Bar Toot Jaun!

Ye Ishq Hai Janab Ise Adhura Hi Rakhiye,
Poora Hua Toh Bhula Diya Jayega!
Meri Sans Meri Dhadkan Meri Jan Ho Tum,
Ishq Ki Shuruat Hoon Main Aur Anjam Ho Tum!

Mohabbat Ki Hai Tumse Befikr Raho,
Narazgi Ho Sakti Hai Par Nafrat Kabhi Nahi!
Bahut Dinnon Se Nazar Mein Thi,
Pata Nahi Kiski Nazar Lagi Aaj Kal Nazar Nahi Aati!

Isse Zyada Ishq Ka Sabut Aur Kya Dun Sahab,
Maine Uske Jism Ko Nahi Uski Rooh Ko Chuna Hai!
Meri Khwahish Hai Ki Mere Hathon Mein Tera Hath Ho,
Chhut Jaye Duniya Sari Bas Tu Mere Sath Ho!
Love Shayari In English

Meri Rooh Ki Aawaz Ho Tum,
Kaha Na Bahut Khas Ho Tum!
Dil Me Har Lamha Teri Hi Surat Hai,
Tujhe Ho Na Ho Mujhe To Bas Teri Zarurat Hai!

Meri Umr Bhi Lag Jaye Tumhe Kyunki,
Main Khud Se Zyada Tumhe Pyar Karti Hoon!
Palkon Me Basa Rakha Hai Tujhe,
Kabhi Door Mat Jana Bahut Pyar Karte Hain Tujhe!

Teri Aankhon Me Wo Gehrai Hai,
Jisme Meri Duniya Samai Hai!
Main Na Samajh Hi Sahi Magar Wo Tara Hoon,
Jo Teri Ek Khwahish Ke Liye Sau Bar Bhi Toot Jaun!

Ek Dusare Ko Samajhna Bhi Padta Hai,
Sirf Hath Pakad Lena Mohabbat Nahi Hai!
Umr Aur Rang Se Koi Lena Dena Nahi Hota Hai,
Jahan Vichaar Milte Hain Wahin Saccha Prem Hota Hai!

Meri Chhoti Si Zindagi Ka,
Sabse Khubsurat Hissa Ho Tum!
Rishta Dil Se Hona Chahiye Shabdon Se Nahi,
Narazgi Shabdon Me Honi Chahiye Dil Me Nahi!
Love Shayari Marathi

प्रेम कर भिल्लासारखं बाणावरती खोचलेलं,
मातीमधून उगवून सुद्धा मेघापर्यंत पोहोचलेलं!
जरी तसे आपण नवरा बायको नाही,
पण नवरा बायको वरून जास्त प्रेम आहे आपल्यात!

प्रेमाची व्याख्या करायला ज्याला जमत नाही,
त्याला प्रेम कधीच उमजत नाही!
आपण कायद्यानी नवरा बायको नाही पण मनानी तर,
तू माझी बायको आणि मी तुझा नवरा अहो पागल!

छोटस हे माझ हृदय तू चोरले,
आणि मग तुझ नाव त्यावर का कोरले!
तुझ्यावरचे प्रेम व्यक्त करणे मला काही जमत नाही,
तुझ्या आठवणी शिवाय, मन मात्र कशात रमत नाही!

जी व्यक्ती तुम्हाला सोबत असताना खुप हसवते,
तीच व्यक्ती तुम्हाला सोबत नसताना खुप रडवते!
लग्न करशील नाही करशील ते नंतर ची गोष्ट,
पण मी तुझी सात मरे परंत देणार हे मात्र पक्क!

या जगात प्रेम तर सर्वच करतात,
प्रेमापेक्षा विश्वासाला जास्त किंमत असते!
प्रत्येकाच्या मनात कोणालाही
न सांगितलेली प्रेम कहाणी असते!
Love Shayari Gujarati

જીવનમાં પ્રેમ કરો તો એટલો કરો કે તેને પોતાની
તકલીફમાં ભગવાન પહેલાં તમારી યાદ આવે!
પ્રેમમાં જબરદસ્તી નહીં,
પ્રેમ જબરદસ્ત હોવો જોઈએ!

હુ ક્યા કહુ છુ આપની હા હોવી જોઇયે,
પણ ના કહો છો એમા વ્યથા હોવી જોઇએ!
દાવ પર લગાવવી પડે છે જિંદગી,
કોઈના દિલમાં Free Entry ક્યાં મળે છે!

તારી પાંપણ પર બેસીને તને ચિતર્યા કરું,
જરા હૈયું મલકાવ તો થોડા રંગ ભરું!
પ્રેમના કોઈ માપ ના હોય,
એ તો બસ આપોઆપ હોય!

હદના દાયરામાં રહેતા શીખી ગયા એ,
જ્યારથી અમને બેહદ ચાહતા શીખી ગયા!
આ પ્રેમનું ગણિત છે સાહેબ,
અહીં બે માંથી એક જાય તો કંઈ નથી વધતું!

તારી સાથે હોવ તો શબ્દો નથી મળતા,
અને એકલો હોવ તો કાગળ નથી વધતા!
પ્રેમ એટલે એકબીજા ની સાથે જીવવું નહી,
પ્રેમ એટલે એકબીજા નાં શ્વાસ માં જીવવું!
Punjabi Love Shayari

ਪਿਆਰ ਓਹ ਨਹੀਂ ਜਿਥੇ ਸਿਰਫ਼ ਹੱਸਣ ਦੇ ਪਲ ਮਿਲਣ,
ਪਿਆਰ ਓਹ ਜਿਥੇ ਰੋਣ ਵੇਲੇ ਵੀ ਕੋਈ ਚੁੱਪ ਕਰਾਵੇ!
ਤੇਰੇ ਨਾਲ ਗੱਲਾਂ ਕਰਕੇ ਦਿਲ ਹੌਲੀ ਹੌਲੀ ਜਿੱਤ ਜਾਂਦਾ ਏ,
ਜਿਵੇਂ ਹਰਨ ਵਾਲਾ ਨਾ ਹੋਵੇ, ਸੱਜਣਾ ਕਦਮਾਂ ਚ ਹਾਰ ਜਾਂਦਾ ਏ।

ਪਿਆਰ ਦਾ ਪਤਾ ਨਹੀ ਜਿੰਦਗੀ ਹੈ ਤੂੰ,
ਜਾਨ ਦਾ ਪਤਾ ਨਹੀ ਦਿਲ ਦੀ ਧੜਕਣ ਹੈ ਤੂੰ!
ਮੈਂ ਤਾਂ ਤੇਰੇ ਹਾਸੇ ਚ ਰੱਬ ਨੂਂ ਵੇਖ ਲਿਆ,
ਜਿਸਦੇ ਲਈ ਦੁਨੀਆ ਮੰਗਦੀ ਏ, ਮੈਂ ਤੇਨੂੰ ਲੈ ਲਿਆ!

ਬਹੁਤੀਆਂ ਇੱਛਾਵਾਂ ਦੀ ਤਾਂ ਭੁੱਖ ਕੋਈ ਨਾ,
ਉਹਦੀ ਰਜ਼ਾ ਵਿੱਚ ਰਹਿੰਦਿਆਂ ਨੂੰ ਦੁੱਖ ਕੋਈ ਨਾ!
ਪਿਆਰ ਉਹ ਨਹੀਂ ਜੋ ਦੱਸਿਆ ਜਾਵੇ,
ਪਿਆਰ ਤਾਂ ਉਹ ਏ ਜੋ ਅੱਖਾਂ ਚ ਵੱਸਿਆ ਜਾਵੇ!

ਭਾਤ ਭਾਤ ਦੀਆ ਮੁਸੀਬਤਾਂ ਨਾਲ ਮੱਥੇ ਲਾਏ ਨੇ,
ਨਿੱਕੀ ਉਮਰੇ ਜਿੰਦਗੀ ਨੇ ਬੜੇ ਨਾਚ ਨਚਾਏ ਨੇ!
ਜਿਵੇਂ ਚੰਨ ਤਾਰਿਆਂ ਚ ਰੌਸ਼ਨੀ ਹੁੰਦੀ ਏ,
ਉਸੇ ਤਰ੍ਹਾਂ ਤੇਰੇ ਨਾਂ ਲੈਣ ਚ ਖੁਸ਼ਬੂ ਹੁੰਦੀ ਏ!

ਦਿਖਾਵਿਆਂ ਵਿੱਚ ਨੀ ਪਏ ਕਦੀ ਸੱਜਣਾ,
ਜਿੱਦਾ ਦੇ ਵੀ ਹੇਗੈ ਆ ਸ਼ਰੇਆਮ ਆ!
ਸਾਡੀ ਮੁਹੱਬਤ ਦਾ ਰੰਗ ਵਖਰਾ ਏ ਸੱਜਣਾ,
ਦਿਲ ਵੀ ਤੈਨੂੰ ਵੇਖਣ ਲਈ ਰੋਜ਼ ਕਰਦਾ ਏ ਭਜਣਾ!
Last Words:
Love Shayari In Hindi प्यार के रंगों को उजागर करती है. यह लव शायर पढ़कर ऐसा लगता है जैसे हर शब्द हमारे अपने दिल की धड़कनों से लिखा हो. प्यार का एहसास ऐसा है जिसे ना छू सकते है ना ही देख सकते है इसे सिर्फ महसूस किया जा सकता है.
इस Love Shayari में यही खूबसूरती है की कुछ ही शब्द आपके दिल की सभी हकीकत बयान कर देता है. कभी ये दिल में छिपे रोमांस को उजागर करती है तो कभी किसी की यादों को और मीठा बना देती है.
अपने प्यार कोखास फील करवाने के लिए Love Shayari In Hindi जरुर यूज़ करे. आपके प्यार को मजबूत बनाए.
