ज़िन्दगी एक सफर है. यहाँ चलते रहना पड़ता है. कभी ख़ुशी तो कभी गम मिलता है. कभी हम मुस्कुराते है तो कभी रोते है. ऐसे में Life Shayari In Hindi दिल को सुकून देती है और ज़िन्दगी जीने की प्रेरणा भी.
Life Shayari In Hindi आपकी फीलिंग्स को अच्छे समजती है और उस एहसास को शब्दों में भयं भी करती है. यह Life Shayari In Hindi आपको जीने की नई उम्मीद और प्रेरणा देगा।
जीवन की राह कभी आसान नहीं होती। हर कठिनाई नई सिख देती है. Life Shayari In Hindi पढ़कर हम अपने अनुभवों को समझते हैं और खुद को थोड़ा मजबूत महसूस करते हैं.
इस ब्लॉग पोस्ट में दी गई Life Shayari In Hindi आपके दिल तक पहुंचें यही हमारी कोशिश है. हम उम्मीद करते हैं कि ये Life Shayari In Hindi आपको सुकून देंगी, नई सोच जगाएँगी और जीवन की हर परिस्थिति में आपको आगे बढ़ने का हौसला देंगी।
याद रखें, चाहे समय कितना भी कठिन क्यों न हो, उम्मीद की एक किरण हमेशा मौजूद रहती है. Life Shayari In Hindi अपने दोस्तों और चाहने वालों के साथ जरूर शेयर करे .
Life Shayari In Hindi

में तबाह हूँ तेरे प्यार में तुझे दूसरों का ख्याल है,
कुछ मेरे मसले पर गौर कर मेरी जिंदगी का सवाल है!
अजीब तरीके से गुजर गई मेरी जिंदगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ!
हमसे मत पूछिए जिंदगी के बारे में,
अजनबी क्या जाने अजनबी के बारे में!
ज़िंदगी वही जीते हैं जो गिरकर भी संभलते हैं,
हर मुश्किल का हल खोजकर मंज़िल तक पहुंचते हैं!
जिंदगी में क्यों भरोसा करते हो गैरो पर,
जब चलना ही है अपने पैरो पर!

ज़िंदगी का असली रंग तब समझ आता है,
जब ख़ुशी और ग़म दोनों का साथ निभाता है!
उसकी मोहब्बत उसी दिन साबित हो गई थी जब,
मुझे बुरी लगने वाली चीजों को उसने नहीं हटाया!
आज फिर वक़्त निकला था मेरे ख्वाहिश पूरे करने की,
फिर अचानक ज़िम्मेदारी आड़े आ गयी!
ना थके हैं कभी पैर ना कभी हिम्मत हारी है,
जज्बा है कुछ बनने का जिंदगी में इसलिये सफर जारी है!
खेलने की उम्र में, मैंने काम करना सीख लिया,
लगता है ज़िंदगी जीने का हुनर सीख गया!
Sad Shayari In Hindi For Life

मुझे ज़िन्दगी की दुआ देने वाले,
हंसी आ रही है तेरी सादगी पर!
हंसकर जी देना दस्तूर है जिंदगी का,
एक यही किस्सा बहुत मशहूर है जिंदगी का!
जिंदगी का सफर भी कितना अजीब है,
शामे कटती नहीं और साल गुज़रते चले जा रहे हैं!
रास्ते कितने भी कठिन क्यों न हों,
हौसला बुलंद हो तो मंज़िल पास होती है!
सपनों की मंज़िल पास नहीं होती,
जिंदगी हर पल उदास नहीं होती!

मंजिल तो मिल ही जाएगी भटक कर ही सही,
गुमरा तो वो है जो घर से निकले ही नहीं!
ज़िंदगी वही जीता है जो हर दिन नए सपने देखता है,
और उन्हें पूरा करने का जज़्बा रखता है!
मुझे नहीं पसंद उसका किसी और के साथ,
कोई भी रिश्ता वह नफरत भी कर तो हमसे करें!
हासिल-ए-जिंदगी हसरतों के सिवा और कुछ भी नहीं,
ये किया नहीं, वो हुआ नहीं, ये मिला नहीं, वो रहा नहीं!
दिल ना-उमीद तो नहीं नाकाम ही तो है,
लम्बी है ग़म की शाम मगर शाम ही तो है!
2 Line Shayari In Hindi On Life

यादें ही तो जिंदगी का खज़ाना हैं,
बाकी तो सबको खाली हाथ ही जाना हैं!
यह न पूछो जिंदगी क्या देती है,
यह शिकायत उसे भी है जिसे जिंदगी सब कुछ देती है!
मुझ से नाराज़ है तो छोड़ दे तन्हा मुझको,
ऐ ज़िन्दगी मुझे रोज़ रोज़ तमाशा न बनाया कर!
हार कर बैठ जाना आसान है,
पर जीत वही पाता है जो आख़िर तक कोशिश करता है!
जरूरी नहीं की हम सबको पसंद आए,
बस जिंदगी ऐसे जियो के रब को पसंद आए!

जो मुस्कान ग़म के समुंदर में भी बन जाए,
वही असली ज़िंदगी का इनाम है!
मेरी जैसी किस्मत किसी को मत देना ए खुदा,
इतना तड़प कर जी रहा हूं यह सिर्फ आप ही जानते!
जिंदगी में सारा झगड़ा ही ख्वाहिशों का है,
ना तो किसी को गम चाहिए और ना ही किसी को कम चाहिए!
दरिया हो या पहाड़ हो टकराना चाहिए,
जिंदगी मिली है तो इसे जीने का हुनर आना चाहिए!
कुछ गम, कुछ ठोकरें, कुछ चीखें उधार देती है,
कभी कभी जिंदगी, मौत आने से पहले ही मर देती है!
2 Line Emotional Shayari In Hindi On Life

नसीब की बारिश कुछ इस तरह से होती रही,
मुझ पर सूखती रही और पलके भीगती रही!
जिंदगी में सारा झगड़ा ही ख्वाहिशों का है,
ना तो किसी को गम चाहिए और ना ही किसी को कम चाहिए!
कितना और बदलूं खुद को ज़िन्दगी जीने के लिए,
ऐ ज़िन्दगी मुझको थोड़ा सा मुझमें बाकी रहने दे!
मुश्किलें चाहे लाख आएं,
पर इंसान वही है जो कभी हार न माने!
सफर मोहब्बत का अब खत्म ही समझो,
तेरे रवइये से जुदाई की महक आती है!

ज़िंदगी का हर मोड़ कुछ सिखाता है,
बस दिल से सुनो, समझ आता है!
लाखों ख्वाब तुमने देखी होंगे मैं,
ख्वाबों में सिर्फ तुम्हें देखा है!
कितना दुख है इस जीवन में सब कुछ तो अब देख लिया,
नाराज हुआ था मैं दुनिया से अब खुद से ही मैं रूठ गया!
सोचता हूँ मेहनत की कलम से,
जिंदगी की कहानी फिर से लिखूं!
क्या गजब मोड़ पर खड़ी है मोहब्बत मेरी,
आगे मंजिल ही नहीं पर सफर लाजवाब है!
Happy Life Shayari In Hindi

आहिस्ता चल ऐ ज़िंदगी कुछ क़र्ज़ चुकाने बाकी हैं,
कुछ दर्द मिटाने बाकी हैं कुछ फ़र्ज़ निभाने बाकी हैं!
कितना दुख है इस जीवन में सब कुछ तो देख लिया,
नाराज हुआ था दुनिया से अब खुद से ही रूठ गया!
रोज़ दिल में हसरतों को जलता देख कर,
थक चुका हूँ ज़िंदगी का ये रवैया देख कर!
सपनों को पूरा करना है तो मेहनत करनी होगी,
क्योंकि किस्मत भी उन्हीं का साथ देती है जो कर्म करते हैं!
वो मुझसे बिछड़ा तो बिछड़ गई जिंदगी,
मैं जिंदा तो रहा मगर जिंदो में न रहा!

हर दिन एक नई किताब का पन्ना है,
बस लिखने का कलम आपके हाथ में है!
लोग दुनिया में चेहरे देखे हैं और मैं एक,
चेहरे में अपनी पूरी दुनिया देखी है!
बेमतलब की ज़िन्दगी का सिलसिला ख़त्म,
अब जिस तरह की दुनिया उस तरह के हम!
पढ़ने वालों की कमी हो गयी है आज इस जमाने में,
वरना मेरी जिन्दगी का हर पन्ना मुकम्मल किताब है!
एक हादसा जरूर चाहिए ज़िंदगी में,
सिर्फ बातों से आज तक कोई नहीं सीखा है!
Emotional Shayari In Hindi On Life

इतनी सी जिंदगी है पर ख्वाब बहुत है,
जुर्म का तो पता नहीं साहब पर इल्जाम बहुत है!
जिसको जो कहना है कहने दो,
मुझे अपने जीवन में मस्त रहने दो!
सता ले ए-जिंदगी जितना सताना है,
मुझे कौन सा इस दुनिया में दोबारा आना है!
ज़िंदगी एक जंग है,
जिसमें जीतना है तो हिम्मत और सब्र रखना ज़रूरी है!
एक ख्वाहिश थी के जिंदगी तेरे साथ गुजरे,
एक ख्वाहिश है कि तुमसे अब उम्र भर सामना ना हो!

वक़्त के साथ चलना सीख लो,
वरना ज़िन्दगी आगे निकल जाएगी!
तुमसे बेहतर तो तुम्हारी यादें हैं,
रुलाती तो है पर कभी साथ नहीं छोड़ती!
ख्वाबों को पंख दो, उड़ान भरने दो,
आसमान छूने का जज़्बा रखो!
देखा है जिंदगी को कुछ इतने करीब से,
चेहरे तमाम लगने लगे हैं अजीब से!
सैर कर दुनिया की ग़ाफ़िल ज़िंदगानी फिर कहाँ,
ज़िंदगी गर कुछ रही तो ये जवानी फिर कहाँ!
Gulzar Shayari On Life In Hindi

सपनों की मंज़िल पास नहीं होती,
जिंदगी हर पल उदास नहीं होती!
ख्वाबों को पंख दो और उड़ान भरने दो,
आसमान छूने का जज्बा रखो!
अब समझ लेता हूं मीठे लफ़्ज़ों की कड़वाहट,
हो गया है जिंदगी का तजुर्बा थोड़ा थोड़ा!
समय कभी किसी का इंतज़ार नहीं करता,
आज का काम आज ही करो यही सफलता का राज़ है!
में तबा हूँ तेरे प्यार में तुझे दूसरों का ख्याल है,
कुछ मेरे मसले पर गौर कर मेरी जिंदगी का सवाल है!

तुम्हारा ख्यालो का कोई हिसाब नहीं,
मेरे ख्यालों में भी हिसाब हो तुम!
ज़िन्दगी के सफ़र में हर किसी का अपना मंज़िल होता है,
पर रास्ते ही असली कहानी बन जाते हैं!
ज़िन्दगी सिर्फ साँसों का नाम नहीं है,
इसलिए हर सांस लेने वाला जिंदा नहीं होता!
बुरी आदतें अगर वक्त पे ना बदली,
जायें तो वो आदतें आपका वक्त बदल देती हैं!
ज़िंदगी भी किताब सी होती है,
सब कुछ कह देती है खामोश रह के भी!
Life Partner Shayari In Hindi

तू है मेरे दिल का सुकून, मेरी दुआओं का जवाब,
तेरे बिना अधूरा हूँ मैं, तू ही मेरा ख़्वाब!
मेरे सामने तू आए सांसे मेरी थम जाए,
तू मुस्कुरा कर देखे मुझे मुझसे ज़ोर से लिपट जाए!
तू मिले तो लगता है खुदा मिल गया,
तेरे बिना ये दिल बिल्कुल तन्हा हो गया!
तेरे साथ हर पल जन्नत सा लगता है,
तू पास हो तो हर ग़म छोटा लगता है!
तेरे आने से ज़िंदगी हसीन हो गई,
तू मेरे ख्वाबों की ताबीर हो गई!

तू मेरी दुनिया, तू मेरा जहाँ,
तेरे बिना सब अधूरा सा लगता है हर समां!
तेरे बिना कुछ अधूरा लगता है,
जैसे ख्वाबों में कोई कोना सूना लगता है!
तेरे बिना सांस भी अधूरी लगे,
तू साथ हो तो हर खुशी पूरी लगे!
हर पल तेरा ख्याल मेरे साथ होता है,
जैसे सांसों में तेरी खुशबू बसती हो!
जब भी तुझे देखता हूँ, सुकून मिल जाता है,
तेरे बिना ये दिल कहीं खो जाता है!
Shayari For Life Partner In Hindi

धड़कन तुझे जुड़ी है तू दिल में बसी है,
तुझ से कैसे हूं खफा तू मेरी ज़िंदगी है!
ख्वाब तुझसे जुड़े हैं लब तेरे नाम कहते हैं,
उमर भर देना मेरा साथ हम तेरे साथ ही खुश रहते है!
तुझे चाहा बेहिसाब है अब दूर नहीं जाएंगे,
चलेंगे पूरी ज़िंदगी साथ मर के ही दूर तुमसे हो पाएंगे!
कभी साथ नहीं छोड़ा हर मुश्किल में साथ निभाया है,
अगर हाथ थामा है मेरा तो हर पल अपना प्यार दिखाया है!
तेरे होने से दिल मेरा ज़ोर से धड़क जाता है,
तू ना हो पास मेरे तो दिल बेचैन हो जाता है!

हँसी तेरी गुलाब सी आँखें तेरी शराब सी,
तेरे साथ सब है खुशी तू मेरे लिए एक ख़्वाब सी!
तुझे पास बुलाना तो एक बहाना है,
असली मकसद तो अपनी बाहों में समाना है!
तू जब पास आती है धड़कन मेरी तेज़ हो जाती है,
तेरी मौजूदगी मेरे साथ प्यार का अहसास कराती है!
तेरी यादों ने मुझे जीना सिखाया,
तेरे प्यार ने मुझे खुद से मिलवाया!
तू मुस्कुरा दे तो दुनिया रंगीन लगती है,
तेरे बिना तो हर सुबह अधूरी लगती है!
Two Line Shayari In Hindi On Life

कुछ और कश लगा ले ऐ जिंदगी,
बुझ जाऊंगा किसी रोज सुलगते सुलगते!
हर रोज एक नहीं शुरुआत होती है,
कल की चिंता छोड़ो पर आज मैं जियो!
छोड़ ये बात कि मिले ज़ख़्म कहाँ से मुझको,
ज़िंदगी इतना बता कितना सफर बाकी है!
मुश्किल रास्तों से डरकर पीछे मत हटो,
क्योंकि यही रास्ते आपको मंज़िल तक ले जाते हैं!
थका हुआ हु थोड़ा जिंदगी भी थोड़ी नाराज है,
पर कोई बात नही ये तो रोज की बात है!

हर आँसू का एक कहानी होता है,
हर मुस्कान का एक राज़ होता है!
मेरी जिंदगी तुम्हारे साथ शुरू तो नहीं हुई,
पर ख्वाहिश यह है कि खत्म तुम्हारे साथ हो!
ज़िंदगी की किताब में हर पन्ने पर एक कहानी है,
खुद की कहानी लिखने का मौका मत गंवाओ!
रास्ता सही होना चाहिए क्योकि कभी कभी,
मंजिल रास्तों में मिल जाती है!
गिरे हुए पैसों को तो सब उठाते है,
पता नहीं ये लोग अपना ईमान कब उठाएंगे!
Life Shayari In Hindi 2 Line

मेरे दोस्त इसमें थोड़ा समय लगेगा,
पर यह ठीक होगा जो तुम चाहोगे वही होगा!
उम्र छोटी है तो क्या ज़िंदगी का हर एक मंज़र देखा है,
फरेबी मुस्कुराहटें देखी हैं बगल में खंजर भी देखा है!
जो लम्हा साथ है उसे जी भर के जी लेना,
ये कम्बख्त जिंदगी भरोसे के काबिल नहीं है!
जो थक कर रुक जाते हैं वो हार जाते हैं,
पर जो चलते रहते हैं वही इतिहास बनाते हैं!
कितना और बदलूं खुद को ज़िन्दगी जीने के लिए,
ऐ ज़िन्दगी मुझको थोड़ा सा मुझमें बाकी रहने दे!

ज़िंदगी छोटी है, पर सपने बड़े रखो
क्योंकि वही चलने की वजह बनेंगे!
नसीब में कुछ रिश्ते अधूरे लिखे होते हैं,
लेकिन उनकी यादे बहुत खूबसूरत होती है!
ज़िन्दगी में हमे ठोकर लगनी भी ज़रूरी है,
तभी हम सही रास्ते की पहचान करते है!
जिंदगी एक खेल है और इंसान,
और समय खेल के सिपाही हैं!
कुछ तो आरज़ू रख थोड़ा हौसला रख,
ज़िंदगी जीने का अपना तरीका रख!
Life Shayari In English Hindi

Kya Bechkar Hum Khareede Fursat-e-Zindagi,
Sab Kuch To Girvi Pada Hai Zimmedari Ke Bazar Mein!
Zindagi Hai To Guzar Rahi Hai,
Varna Humein Guzra Hua Kahin Zamana Ho Gaya!
Har Kisi Ki Zindagi Mein Kuch Kami Reh Jaati Hai,
Dil Chahe Jitna Bhi Chahe, Har Khwahish Adhuri Reh Jaati Hai!
Masla To Sukउn Ka Hai,
Varna Zindagi To Har Koi Kat Raha Hai!
Zindagi Kabhi Rukti Nahi,
Rukta Sirf Hamara Hausla Hai!

Mohabbat Jitni Gehri Ho Mehbub,
Utna Hi Khubsurat Hota Hai!
Zindagi Hai So Guzar Rahi Hai Varna,
Humein Guzre Kafi Samay Ho Gaya Hai!
Jab Faisla Aasman Wale Ka Hota Hai,
Tab Koi Wakalat Zamin Wale Ki Nahi Hoti!
Manzilein Kya Hain, Rasta Kya Hai,
Hausla Ho To Fasla Kya Hai!
Zindagi Bhi Kitab Si Hoti Hai,
Sab Kuch Keh Deti Hai Khamosh Reh Ke Bhi!
Life Sad Shayari In Hindi

जूझती रही, बिखरती रही, टूटती रही,
इस तरह जिंदगी गुजरती रही!
जिंदगी की हकीकत को बस हमने इतना ही जाना है,
दर्द में अकेले हैं और खुशियों में सारा जमाना है!
अपने वजूद पर इतना न इतरा, ऐ ज़िन्दगी,
वो तो मौत है जो तुझे मोहलत दिए जा रही है!
कभी सोचा था हँसते हुए ज़िंदगी गुज़ारेंगे,
मगर ग़म ने दिल को रुलाना सिखा दिया!
तेरे बदलने का दुख नहीं है मुझको,
मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूं!

जो अपने दिल से सच्चा रहे,
ज़िंदगी उसी का साथ देती है!
मैं अपनी कहानी में तुम्हें दुनिया,
की आखिरी खुशी लिखूंगा!
आराम से जिंदगी जीना चाहते हो तो,
अपने दिल से लालच निकल दो!
जिंदगी में कीमत दोनों की चुकानी पड़ती है,
बोलने की भी और चुप रहने की भी!
कैसे आकाश में सूराख़ नहीं हो सकता,
एक पत्थर तो तबीअ’त से उछालो यारो!
Motivational Shayari In Hindi On Life

हार मत मानो, कोशिश जारी रखो,
मंज़िल खुद चलकर तुम्हें गले लगाएगी!
ठोकरें खा के भी ना संभले तो मुसाफ़िर का नसीब,
वरना पत्थरों ने तो अपना फर्ज़ निभा ही दिया!
ज़िंदगी का सफ़र मानो तो मौज है,
वरना समस्या तो रोज है!
जीवन का सबसे बड़ा गुरू वक्त होता है क्योंकि,
जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सिखा पाता!
जो थक कर बैठते हैं वो हार जाते हैं,
जो चलते रहते हैं वही जीत पाते हैं!

घायल तो यहां हर परिंदा है,
मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है!
जब तक किसी काम को हम शुरू नहीं करते,
तब तक वह नामुमकिन ही लगता है!
सपनों को हक़ीक़त बनाने का जुनून रखो,
क्योंकि मेहनत से बढ़कर कोई जादू नहीं होता!
तरक्कियों की दौड़ में उसी का जोर चल गया,
बना के रास्ता जो भीड़ से निकल गया!
उम्र को अगर हराना है तो शौक ज़िंदा रखिये,
घुटने चले या न चले मन उड़ता परिंदा रखिये!
Life Motivational Shayari In Hindi

सपनों को सच करने का हुनर रखो,
सफलता खुद चलकर कदम चूमेगी!
जीवन में सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में है,
जिसे लोग कहते हैं कि आप नहीं कर सकते!
एक दिन वर्षों का संघर्ष,
बहुत खूबसूरत तरीके से तुमसे टकराएगा!
खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो,
सहारे कितने भी सच्चे हो एक दिन साथ छोड़ ही जाते हैं!
सफलता उनके कदम चूमती है,
जो मुश्किलों से लड़ना जानते हैं!

जो रातों को कोशिशों में गंवा देते हैं,
वहीं सपनों की चिंगारी को और हवा देते हैं!
जो अपने आप को पढ़ सकता है,
वो दुनिया में कुछ भी सीख सकता है!
ज़िंदगी की मुश्किलें ही हमें मजबूत बनाती हैं,
वरना आसान रास्तों से कोई मंज़िल नहीं मिलती!
अच्छे रिजल्ट लेन के लिए,
बातो से नही रातो से लड़ना पड़ता है!
हार तो वो सबक है,
जो आपको बेहतर होने का मौका देगी!
अंतिम शब्द:
ज़िंदगी में दुख, दर्द, खुशियाँ, उतार-चढ़ाव सब कुछ आता है., यह जीवन का हिस्सा और यही जीवन की सच्चाई है. जब हम कठिनाइयों से गुजरते हैं, तो लगता है कि सब कुछ रुक गया है, लेकिन समय के साथ हर दर्द कम भी होता है और हमें आगे बढ़ने की ताकत भी देता है.
इस ब्लॉग पोस्ट में दी गई Life Shayari In Hindi का उद्देश्य यही है कि आप अपने मन की फीलिंग्स को महसूस कर सकें और उनमें थोड़ी राहत पा सकें।
ये Life Shayari In Hindi आपके दिल की बात को शब्दों में ढालती हैं और आपको बताती हैं कि आप अकेले नहीं हैं, हर किसी की जिंदगी में ऐसे पल आते हैं.
हमारी कोशिश है कि Life Shayari In Hindi आपको सुकून दें, आपके दिल को हल्का करें और जीवन के प्रति एक नई सकारात्मक सोच जगाएँ। जीवन हमेशा आगे बढ़ता है, और हर नया दिन एक नई शुरुआत लेकर आता है.






