Instagram Shayari​ In Hindi | 548+ इंस्टाग्राम के लिए शायरी हिंदी में

आज के ऑनलाइन के समय में Instagram सिर्फ एक प्लेटफॉर्म नहीं रहा, ये इंसान की फीलिंग्स को शेयर करने का माध्यम भी बन गया है. लोग अपने दिल की बात अब लंबे पोस्ट की जगह छोटे लेकिन असरदार शब्दों में कहना पसंद करते हैं, इसलिए हमने आपके लिए बनाए है Instagram Shayari In Hindi का बिलकुल नया कलेक्शन जिसमे आपको हर तरह की शायरी मिलेगी.

Instagram Shayari In Hindi कम शब्दों में गहरी बात कहने की कला है। कभी प्यार का इज़हार, कभी दर्द की दास्तान, तो कभी अकेलेपन की सच्चाई हर एहसास को शायरी के रूप में लोग अपने पोस्ट, स्टोरी और रील्स में शेयर करते हैं.

यह Instagram Shayari In Hindi फीलिंग्स को कम शब्दों में असरदार तरीके से पेश करने का सबसे सुंदर माध्यम है. ये Instagram Shayari In Hindi इंसान के दिल की आवाज़ बन जाती है, जो सीधे सामने वाले के दिल तक पहुँचती है.

अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी Instagram पोस्ट्स ज्यादा लोगों तक पहुँचें और लोग आपकी बातों से जुड़ें, तो सच्ची, सरल और दिल से लिखी गई Instagram Shayari In Hindi सबसे अच्छा तरीका है.

उम्मीद है आपको यह Instagram Shayari In Hindi जरूर पसंद आएगी और यह आपके दिल की आवाज बनेगी. दिल की बात को सज और असरदार तरीके से कहने का सही माध्यम है Instagram Shayari In Hindi. इसे अपने Instagram पोस्ट और स्टोरी पे जरूर लगाए. आपके साथ साथ देखने वालों को भी यह शायरी बेहद पसंद आएगी.

Instagram Shayari​

Instagram Shayari​_1

रूठा हुआ है मुझसे इस बात पर ज़माना,
शामिल नहीं है मेरी फ़ितरत में सर झुकाना!

एक तस्वीर लिख देती है जज़्बात सारी,
इंस्टाग्राम पे रहते हैं दिल के राज़ भारी!

बिकने वाले और भी हैं जाओ जाकर खरीद लो,
हम कीमत से नहीं किस्मत से मिला करते हैं!

हमारी इज़्ज़त है लोगों में,
औकात तो कुत्तों की होती है!

दूसरो की बुराई करके,
अपना किरदार अच्छा नहीं होता!

Instagram Shayari​_2

आसानी से डूब जाए मै वो कश्ती नहीं,
मिटा सको तुम मुझे ये बात तुम्हारे बस की नहीं!

ख्वाब बड़े हैं तो मेहनत भी बड़ी होगी,
हार नहीं मानेंगे जब तक जीत खड़ी होगी!

मैं वो भी याद रखता हूँ,
जो तुम कहकर भूल जाते हो!

जिनके मिजाज दुनिया से अलग होते हैं,
महफिल में चर्चे उन्ही के ग़जब होते हैं!

नाम और पहचान चाहे छोटी हो,
पर अपने दम पर होनी चाहिए!

Instagram Bio Shayari​

Instagram Bio Shayari​_1

ज़रा सा वक़्त क्या बदला नज़र मिलाने लगे,
जिनकी औक़ात नहीं थी वह भी सर उठाने लगे!

बहुत से आए थे हमे गिराने,
कुछ ना कर सके बीत गए ज़माने!

हम जैसा बनने की कोशिश छोड़ दो,
शेर पैदा होते हैं बनाए नहीं जाते!

कहने के लिए तो जिन्दगी में रिश्ते बहुत हैं,
पर अपना कोई भी नहीं!

तेवर और जेवर संभाल के रखने की चीज है,
यूँ बात बात पे हर किसीको दिखाए नहीं जाते!

Instagram Bio Shayari​_2

वक्त बदला, लोग बदले, पर तू न बदला,
तेरा प्यार मेरे लिए हमेशा सच्चा निकला!

जरुरी नही कि हर बार लौट आएंगे हम,
मुमकिन है इस बार तू मुझे सच में गवा दे!

कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनकी
खुजली दूसरों को मिटाने पड़ती है!

पहचान तो सबसे है हमारी,
लेकिन भरोसा सिर्फ खुद पर है!

हम वो है जो बातो से जात,
और हरकतों से औकात नाप लेते है!

Instagram Post Shayari​

Instagram Post Shayari​_1

जिनके मिज़ाज दुनियाँ से अलग होते है,
महफ़िलों मे चर्चे उन्ही के ग़जब होते है!

जिसको जो कहना है कहने दो अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है और वक्त सबका आता है!

कदर होती है इंसान कीजरुरत पड़ने पर ही,
बिना जरुरत के तो हीरे भी तिजोरी में रहते है!

जिस पर गुजरी है वही जानता है,
यह दिल तसल्लियों से कहां मानता है!

बस दीवानगी की खातिर तेरी गली मे आते हैं,
वरना आवारगी के लिए तो सारा शहर पड़ा है!

ये भी पढ़े:  Sad Shayari On Life In Hindi | 453+ ज़िन्दगी पर सैड शायरी हिंदी में

Instagram Post Shayari​_2

रोशनी बनके आए तुम मेरी ज़िंदगी में,
तुम्हारा शुक्रिया मेरे हर इक ख़ुशी में!

जज्बातों का कोई मोल नहीं,
अहमियत चाहिए तो हैसियत बनाओ!

सीधा-साधा समझकर तरस मत खाओ,
मैं वह हूं जो लोगों को तरसा देता है!

हम अपने मिजाज से चलते हैं साहब,
हम पे हुक्म चलने की गुस्ताखी मत करना!

बड़े बनो, पर उनके सामने नहीं,
जिन्होंने तुम्हे बड़ा बनाया!

Instagram Shayari Love​

Instagram Shayari Love​_1

तुम मिल गई तो अब मुझसे नाराज है खुदा,
कहता है अब तो कुछ मांगता ही नहीं!

कहने को कहूं मैं चांद तुझे अपना लेकिन,
आसपास जो तारे हैं उनसे उलझन है मुझे!

मैं वहां जाकर थी तुझे मांग लूं,
कोई मुझे बता दे कुदरत के फैसले कहां होते हैं!

तू आँखों का सपना है दिल की है धड़कन,
तुझसे ही मेरी हर खुशी है मेरी हर चाहत!

मैं नही चाहता वो मेरे बुलाने से मेरे पास आए,
मैं चाहता हूं वह रह ना पाए और बहाने से आए!

Instagram Shayari Love​_2

वादों की तरह प्यार भी आधा रहा,
मुलाकातें आती रही इंतजार पूरा रहा!

उसके प्यार ने मुझे ज़रे से आफ़ताब बना दिया,
मैं बन गया हूँ क़तरे से समुंदर!

तेरा नाम लूँ तो खिल उठता है दिल,
तू पास हो तो दुनिया लगती है हसीन!

लोग मुझसे मेरी खुशी का राज पूछते है,
कहो तो बता दूं तुम्हारा नाम!

तेरी धड़कनों से ही चलती है मेरी साँसें,
तू ही मेरा पहला और आख़िरी प्यार है!

Love Shayari Instagram​

Love Shayari Instagram​_1

उमर नहीं थी इश्क करने की,
एक चेहरा देखा और गुनाह कर बैठे!

तेरी हँसी से रौशन है मेरा जहाँ,
तेरे बिना लगता है सब वीरान!

मोहतरमा आज हम फिर तुम्हारी यादों में बह गए,
चाय पूरी पीली लेकिन बिस्कुट रह गए!

जब से उसके हुस्न पे पड़ी है नज़र,
मैं हो गया हूँ अपनी हस्ती से बेख़बर!

तुम जिंदगी की वह कमी हो,
जो शायद जिंदगी भर रहेगी!

Love Shayari Instagram​_2

मेरे जिस्म में वो बसी है रूह की तरह,
ऐसा आशियाना छोड़ कर वो जाएगी किधर!

मेरी दुआओं का कुछ ऐसा हुआ असर,
मुझे मिल गया है मेरे ख़्वाबों का पैकर!

अगर मेरे पास दुनिया की सारी खुशियां होगी,
उसे वक्त भी मुझे ख्वाहिश तेरी ही होगी!

वह मोहब्बत झूठी कैसे हो सकती है,
जो शुरू हुई दूरियों से हो!

तेरे बिना अधूरा हूँ मैं,
तू ही मेरी दुनिया तू ही मेरी ज़िंदगी!

Shayari For Instagram Post​

Shayari For Instagram Post​_1

तेरे चेहरे के होंगे हजारों चाहने वाले पर,
बेबी मेरे स्टेटस के हैं लाखो दिवाने!

शरीफ है हम किसी से लड़ते नहीं,
पर जमाना जानता है किसी के बाप से डरते नहीं!

माशूका नहीं हूँ जो बेवफाई करूँगा,
तेज़ तलवार हूँ सिर्फ तबाही करूँगा!

ना ढूंढ मेरा किरदार दुनियाँ की भीड़ में,
वफादार तो हमेशा तन्हां ही मिलते है!

कहते हैं बुरा वक़्त सबका आता हैं,
कोई निखर जाता हैं कोई बिखर जाता हैं!

Shayari For Instagram Post​_2

जो क़दर करे हम सिर्फ़ उसके हैं,
बाक़ी सबके लिए हम अनमोल गहने हैं!

हम अलग ही लाइन में खड़े हैं लाला,
बराबरी तो छोड़ तू हमारी लाइन में भी नहीं है!

अपने चेहरे की बनावट से भी डर गया,
वो मुझ से टकराया और बिखर गया!

तेरे जैसे कुत्ते सिर्फ भौंकते है,
हम शेर हैं खुलेआम ठोंकते हैं!

उसे लगता है नसीब अच्छा है,
मुझे पता है मेरी मेहनत जानलेवा थी!

Instagram Story Shayari​

Instagram Story Shayari​_1

कुछ सही तो कुछ खराब कहते हैं,
लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते हैं!

हमको मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं,
हमसे ज़माना है, ज़माने से हम नहीं!

किसी के पैरो में गिरकर कामयाबी पाने के बदले,
अपने पैरो पर चलकर कुछ बनने की ठान लो!

पाँवों के लड़ख़ड़ाने पे तो सबकी नजर है,
सर पर कितना बोझ है कोई देखता नहीं!

मुझसे नफरत करनी है तो इरादे मजबूत रखना,
जरा से भी चुके तो महोब्बत हो जायेगी!

Instagram Story Shayari​_2

हमारा एटीट्यूड थोड़ा अलग है,
क्योंकि हम अपनों के लिए जन्नत हैं!

मैंने जितना नादानी में सिख लिया है,
तुम पूरी जवानी में भी नहीं सिख पाओगे!

मेरी कोई गलती नहीं है,
यह बात बोलने का भी मौका नहीं मिलेगा!

बहुत शरीफ हूं मैं हूं,
जब तक कोई ऊगली ना करें!

खिलाफ हो तो रहो खिलाफ,
हम भी देखते है हमारा कोन क्या उखड़ता है!

ये भी पढ़े:  Shayari For Girls | 369+ लड़कियों के लिए शायरी हिंदी में

Instagram Sad Shayari​

Instagram Sad Shayari​_1

तुमसे तो अच्छे मेरे दुश्मन है,
जो बात बात पर कहते हैं तुम्हें छोड़ेंगे नहीं!

मोहब्बत की तस्वीर में रंग भरते हैं हम,
हर एक पल में तुझसे इश्क करते हैं हम!

दिल की गहराइयों से तुझे चाहता हूँ,
तुझसे जुदा होकर भी तुझे ही सोचता हूँ!

एक अजीब सी जंग है मुझ में,
कोई मुझसे ही तंग है मुझ में!

जब से तू मिली है सब कुछ हसीं लगता है,
तुझमें ही मेरी दुनिया बसती है!

Instagram Sad Shayari​_2

चार दिन आंखों में नमी होगी,
मैं मर भी जाऊं तो क्या कमी होगी!

तेरी हँसी मेरी जान बन गई है,
तुझसे मोहब्बत मेरी पहचान बन गई है!

राह देखेंगे तुम्हारी चाहे जमाने लग जाए,
या तू आ जाएं या हम ही ठिकाने लग जाए!

लफ्ज़ों में बयाँ ना हो पाए ऐसा प्यार है तुझसे,
जैसे साँसों में छुपा कोई एहसास है तुझसे!

घड़ी की टिक टिक को मामूली ना समझे,
जिंदगी के दरख़्त पर सदाबहार कुल्हाड़ी के वार हैं!

Instagram Shayari Bio​

Instagram Shayari Bio​_1

हमारा जीने का तरीका थोड़ा अलग है,
हम उम्मीद पर नहीं जिद पर जीते हैं!

आसानी से डूब जाए मै वो कश्ती नहीं,
मिटा सको तुम मुझे ये बात तुम्हारे बस की नहीं!

दुश्मन इतनी आसानी से नहीं बनते,
बहुत लोगों का भला करना पड़ता है!

यहीं इसी जहां में होते हैं ख़्वाब मुकम्मल,
बदलते चेहरों और बदलते किरदारों के साथ!

ये मत सोचना के आस छोड़ दी है,
बस अब मैंने तेरी तलाश छोड़ दी है!

Instagram Shayari Bio​_2

ज़िंदगी मिली है तो रॉयल तरीक़े से जियो,
क्या पता कल ये मौक़ा मिले या न मिले!

हम बुरे हैं इसलिए जी रहे हैं,
अच्छे होते तो दुनिया जीने कहा देती!

जाना है तो जाओ आखिर रोका किसने है,
मैं तो अलग खड़ा हूं तुम्हें टोका किसने है!

वक्त आने पर तुम्हे वहां से उठाएंगे,
जहाँ तुम्हारा राज चलता हो!

अपने चेहरे की बनावट से भी डर गया,
वो मुझ से टकराया और बिखर गया!

Instagram Shayari In Hindi​

Instagram Shayari In Hindi​_1

जलने वालो जलो हमारे काम अलग हैं,
बस इतना जान लो हमारे प्लान अलग हैं!

पल कितने भी गुजार लूं तेरे साथ,
पर सांस कहती है दिल अभी भरा नहीं!

एक दिन अपनी भी एन्ट्री शेर जैसी होगी,
जब शोर कम और खौफ ज्यादा होगा!

मैं एक मज़ाक के इलावा कुछ भी नहीं,
आप भी लोगों के साथ मिलकर उड़ाया कीजिए!

काम ऐसा करो की नाम हो जाये,
या फिर नाम ऐसा करो की सुनते ही काम हो जाये!

Instagram Shayari In Hindi​_2

नाम छोटा है पर काम बड़े करता हूँ,
डरना सीखा नहीं खुद की राह चलता हूँ!

चुप हो जाता हूँ अक्सर जब मैं गुस्से में होता हूँ,
क्योकि मुझे खुद से डर लगता है, आपसे नहीं!

क्यों बदलू खुद को दूसरों के लिए,
मैं जैसा हूं वैसा ठीक हूँ!

शराफत की दुनिया का किस्सा ही खत्म,
अब जैसी दुनिया वैसे हम!

जाना है तो जाओ आखिर रोका किसने है,
मैं तो अलग खड़ा हु तुमको टोका किसने है!

Instagram Shayari Hindi Attitude Boy​

Instagram Shayari Hindi Attitude Boy​_1

सहारे ढूढ़ने की आदत नही हमारी,
हम अकेले पूरी महफिल के बराबर हैं!

बस दीवानगी की खातिर तेरी गली मे आते हैं,
वरना आवारगी के लिए तो सारा शहर पड़ा है!

वहाँ ना दुआ काम करे ना दवा,
जहाँ रौब भी मेरा और राज भी मेरा!

मुझे नहीं चाहिए किसी से जबरदस्ती वाला साथ,
अगर मैं हाथ पकड़ूँ तो पकड़ उसकी भी होनी चाहिए!

हमारी सराफत का फायदा उठाना बंद कर दो,
जिस दिन हम बदमाश हो गए क़यामत आ जायेगी!

Instagram Shayari Hindi Attitude Boy​_2

जो औकात भूल जाए उसे याद दिलाते हैं,
हम ख़ामोश नहीं रहते सीधा एक्शन दिखाते हैं!

रिस्क हमेशा बड़ा लो,
जित गए तो घरवाले खुश और हार गए तो पड़ोसी खुश!

जो प्यार से रहे उसे प्यार देते हैं,
जो ज्यादा उछल कूद करें उसे सुधार देते हैं!

मौत का डर उसे दिखाना,
जिसे जिंदगी से मोहब्बत हो!

किसी शेर की कहानी सुनाओ,
मैं कुत्तों पे वक्त बर्बाद नही करता!

Instagram Shayari Attitude​

Instagram Shayari Attitude​_1

हालातो से हार जाने वाला मत समझना,
आज हवा तेरी है कल तूफान हमारा होगा!

तमन्ना है मेरे मन की हर पल साथ तुम्हारा हो,
जितने भी सांसे चले हैं हर सांस पर नाम तुम्हारा हो!

परख न सकोगे ऐसी शख़्सियत है,
मेरी में उन्ही के लिए हूँ जो जाने क़दर मेरी!

ये भी पढ़े:  True Love Love Shayari​ In Hindi | 586+ सच्चे प्यार की शायरी हिंदी में

खुद को अच्छा दिखने के लिए,
कुछ लोग मेरी बुराई करते हैं!

जिंदगी में बडी शिद्दत से निभाओ अपना किरदार,
कि परदा गिरने के बाद भी तालीयाँ बजती रहे!

Instagram Shayari Attitude​_2

शेर की तरह जीते हैं झुकाना हमें आता नहीं,
पीछे से वार करना ये हमारा फ़ितरत नहीं!

मैंने सीखा ही नहीं मिन्नतें करना,
जो खफा हो वो दफा हो!

मेरी हैसियत मत देख तो खुद बिक जाएगा,
मेरी बराबरी करते करते!

दहशत आंखो में होनी चाहिए,
हथियार तो चौकीदार भी रखते हैं!

अगर इश्क में मजा नहीं आ रहा,
तो हमसे दुश्मनी कर लो!

Instagram Post Shayari Attitude​

Instagram Post Shayari Attitude​_1

माचिस तो यूँ ही बदनाम है हुजुर,
हमारे तेवर तो आज भी आग लगाते है!

मत पूछा करो मुझसे की तुम मेरे क्या लगते हो,
दिल के लिये धड़कन जरुरी है और मेरे लिए तुम!

किस्मत सबको मौका देती है,
पर मेहनत सबको चौंका देती है!

कितना भी नीचे गिर जाओ, ए तापमान,
पर इंसानों से ज्यादा नीचे नही गिर पाओगे!

जैसा भी हूं अच्छा या बुरा अपने लिये हूं,
मै खुद को नही देखता औरो की नजर से!

Instagram Post Shayari Attitude​_2

रिश्ते कम रखता हूँ पर दम रखता हूँ,
यारी में जान और दुश्मनी में तूफ़ान रखता हूँ!

क्यों लूटेगा ज़माना खुशियों को हमारी,
हम खुद अपनी खुशियां दुशरो पर लुटा कर जीते हैं!

इतना गुमान मत रखो इस गोरे रंग का,
हम दूध से ज्यादा चाय के दीवाने हैं!

हर ख़ामोश रहने वाला,
इंसान डरपोक नही होता!

घमंड करने वालो से बस एक बात पूछना,
कभी शमशान की राख देखी है!

Instagram Attitude Shayari​

Instagram Attitude Shayari​_1

दरिया बनकर किसीको डुबाने से बेहतर है,
की जरिया बनकर किसीको बचाया जाए!

जिस तरह हर सवाल का जवाब नहीं होता,
उसी तरह हर इंसान हमारी तरह नवाब नहीं होता!

इश्क है या इबादत, अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नही जाता!

दिलों में मतलब और ज़ुबान से प्यार करते हैं,
बहुत से लोग दुनिया में यही कारोबार करते हैं!

जिम्मेदारियों की एक ख़ूबी होती है,
कि आपको बिगड़ने नहीं देती!

Instagram Attitude Shayari​_2

बाप का साया और भाई का साथ है,
इस शहर में अपनी अलग ही बात है!

आज जख्म लगे हैं कल दवा भी होगी,
आज नाम बनाया है कल हवा भी होगी!

मैं जब भी शिकार करता हूं,
पीठ पीछे से नहीं सामने से वार करता हूं!

बुरे काम हम करते नही,
और किसी से बाप से डरते नही!

सीधा सादा समझ कर तरस मत खा,
मैं वो हु जो लोगो को तरसा देता है!

Instagram Gujarati Love Shayari​

Instagram Gujarati Love Shayari​_1

પ્રેમ એ શબ્દ નથી,
એ તો આખી જિંદગીનો અહેસાસ છે!

પ્રેમ હમેશા સ્વભાવ ને અનુભવી ને થાય છે,
ચેહરો જોઈ માત્ર પસંદગી જ થાય છે!

તારી આંખોમાં જોવું એ જ મારી ઈબાદત છે,
કારણ કે એમાં પ્રેમની દુનિયા વસે છે!

તું જ મારો જીવ અને મારો શ્વાસ છે,
તારા વિના જીંદગી અધૂરી છે!

પ્રેમ એ નથી કે હંમેશા મળીએ,
પણ દિલથી ક્યારેય અલગ ન થઈએ!

Instagram Gujarati Love Shayari​_2

તારો ગુસ્સો પણ ચા જેવો જ,
અને તને પીવા ની પણ મજા ગરમ કરી ને જ!

તારું નામ લઈએ તો દિલ ધડકવા લાગે છે,
જાણે દરેક ધબકારમાં તું બોલે છે!

પ્રેમ એટલે એકબીજા થી એકબીજા ને,
વધારે સુખ આપવાની હરિફાઇ!

તારા વિના જીવન અધૂરું લાગે છે,
જાણે શ્વાસ અધૂરા રહી ગયા હોય!

તારી યાદોમાં ખોવાઈ જવું એ જ મારું શોખ છે,
કારણ કે ત્યાં જ મારું શાંતિનું ઘર છે!

अंतिम शब्द :

Instagram Shayari In Hindi आज के समय में खुद को बयान करने का सबसे आसान और असरदार तरीका बन चुकी है. जब शब्द कम हों लेकिन फीलिंग्स गहरी हों, तब Instagram Shayari दिल से निकलकर सीधे सामने वाले तक पहुँचती है.

अगर आप भी अपनी अलग पहचान बनाना चाहते है और लोगो में फेमस होना चाहते है तो यह Instagram Shayari In Hindi का प्रयोग जरूर करे. हर इंसान के पास कहने के लिए कुछ न कुछ होता है, बस उसे सही शब्द नहीं मिलते. Instagram Shayari In Hindi वही शब्द बनती है. कभी मुस्कान की वजह, तो कभी खामोशी की आवाज़ यह Instagram Shayari In Hindi हर मूड में साथ निभाती है.

Leave a Comment