Emotional Sad Shayari In Hindi | 274+ इमोशनल सैड शायरी हिंदी में

ज़िन्दगी में कभी कभी हालात कुछ ऐसे बन जाते है की उसे हम शब्दों में बयान नहीं कर पाते या कहे की शब्द ही नहीं मिल पाते. ऐसी ही फीलिंग्स को ज़िंदा करती है Emotional Sad Shayari In Hindi, जो उन अनकहे एहसासों को आवाज देती है जो हम अन्दर ही अन्दर महसूस करते है.

कभी प्यार का बिछड़ना, कभी बेवफाई मिलना, कभी कोई छोड़ कर चले जाना या कोई सपना टूट जाना ये सब दिल को गहराई से छू जाते है. ऐसे में Emotional Sad Shayari ही वो सहारा बनती है जो हमारी ख़ामोशी को लफ्जों में बदल देती है.

यह ब्लॉग पोस्ट में हमने आपके लिए ऐसी है Emotional Sad Shayari In Hindi लिखी है जो सिर्फ आपके दर्द को बयान करती है बल्कि दिल को सुकून भी देती है. हर शायरी एक एहसास है जो टूटे दिल को थोड़ी राहत देती है और कभी कभी आंखों को ही नम कर जाती है.

Emotional Sad Shayari इंसान के दिल की गहराई और सच्ची फीलिंग्स को उजागर करती है. यह Emotional Sad Shayari In Hindi हमें सिखाती है की रोना या टूट जाना कोई कमजोरी नहीं है ये इंसानियत की सबसे अच्छी पहचान है.

कुछ दर्द ऐसे होते है जो कहे नहीं जाते सिर्फ महसूस किए जाते है. इन Emotional Sad Shayari शब्द दिल को छू जाते है क्योंकि ये किसी की हकीकत से जुड़े होते है.

उम्मीद है आपको Emotional Sad Shayari In Hindi जरुर पसंद आएगी. ये शायरी आपके दिल को आराम देगी और सुकून महसूस कराएगी.

Emotional Sad Shayari

Emotional Sad Shayari_1

सांसे किसी का इंतजार नही करती,
ये चलते चलते चली ही जाती है!

काश कोई मेरी जिंदगी में भी ऐसा होता,
जो मुझे कभी अकेला महसूस ना होने देता!

Emotional Sad Shayari_2

ये आंसू मेरे नहीं ये तो तेरी निशानी है,
ज़िन्दगी और कुछ नहीं तेरी-मेरी कहानी है!

जिस पर खुद से ज्यादा भरोसा किया,
उसी ने सबसे ज्यादा दर्द दिया!

Emotional Sad Shayari_3

वहम से भी खत्म हो जाते हैं अक्सर रिश्ते,
कसूर हर बार गलतियों का नहीं होता!

वो इसलिए भी झूठ बोलते गए हर रोज़,
उनके हर झूठ पर यक़ीन जो था हमे!

Emotional Sad Shayari_4

दिल तो कब का टूट चुका है
अब सिर्फ सांस चल रही है आदत के सहारे!

ज़रा सा भी नहीं पिघलता दिल तेरा,
इतना कीमती पत्थर कहां से खरीदा है!

Emotional Sad Shayari_5

हम कहाँ किसी के लिए खास हैं,
ये तो हमारे दिल का अंधविश्वास हैं!

उसके मासूम से चेहरे के पीछे एक राज निकला,
सोचा था प्यार कर लेंगे पर वो धोखेबाज निकला!

Heart Touching Emotional Sad Shayari​

Heart Touching Emotional Sad Shayari_1

कुछ सपने तुमने तोड़ दिए,
बाकी हमने देखने छोड़ दिए!

उम्र भर गालिब यही भूल करता रहा,
धूल चेहरे पर थी ओर आईंना साफ करता रहा!

Heart Touching Emotional Sad Shayari_2

तेरी यादों से जख्म इतने गहरे हैं,
कि अब दवा भी बेअसर लगती है!

बहुत से अपने थे मेरे इस दुनिया में लेकिन,
जब से तुझ से इश्क हुआ मैं लावारिस बन गया!

Heart Touching Emotional Sad Shayari_3

कुछ लोग ज़ख्म दे कर माफ़ भी नहीं करते,
और हम बेवकूफ़ उन्हें दुआओं में याद रखते हैं!

देख कर उसको तेरा यूँ पलट जाना,
नफरत बता रही है तूने इश्क बेमिसाल किया था!

Heart Touching Emotional Sad Shayari_4

हो सकती है जिंदगी में मोहब्बत दोबारा भी,
बस हौसला चाहिए फिर से बर्बाद होने का!

तुम क्या गए कि वक़्त का अहसास मर गया,
रातों को जागते रहे और दिन को सो गए!

Heart Touching Emotional Sad Shayari_5

दिल तोड़ के यूँ मुस्कुरा रहे हो तुम,
चोट हमको लगी है, जश्न मना रहे हो तुम!

अपनों को छोड़ परायो के साथ बैठने लगे हो,
लगता है अपनों से मन भर चुका है तुम्हारा!

Emotional Oriya Sad Shayari​

Emotional Oriya Sad Shayari_1

मेरे ना हो सको तो कुछ ऐसा कर दो,
मैं जैसा पहले था मुझे वैसा कर दो!

मिट जाते हैं औरों को मिटाने वाले,
लाश कहाँ रोती है, रोते हैं जलाने वाले!

Emotional Oriya Sad Shayari_2

मेरी आँखों से बहने वाला ये आवारा सा आसूँ,
पूछ रहा है पलकों से तेरी बेवफाई की वजह!

किसी ने पूछा इतना गम क्यों है,
हमने कहा मोहब्बत में नसीब हमारा कमजोर है!

ये भी पढ़े:  Success Motivational Shayari​ In Hindi | 589+ सफलता की शायरी हिंदी में

Emotional Oriya Sad Shayari_3

कैसा शख्स था जिसने कयामत कर दी,
रात भर जागना मेरी आदत कर दी!

रिश्ते का मतलब तब समझा,
जब दिल भर गया उनका और नाम मेरा रह गया!

Emotional Oriya Sad Shayari_4

शायद बहुत जान लिया उन्होंने हमें,
यही वजह थी कि हम बुरे लगने लगे उन्हें!

ज़हर का भी अजीब हिसाब है मरने के लिए ज़रा सा,
मगर जिंदा रहने के लिए बहुत सारा पीना पड़ता है!

Emotional Oriya Sad Shayari_5

रूह खिंच लो ए मालिक,
गमो का बोझ अब भारी हो चला है!

कभी सोचा है इस दिल पर क्या गुजरती है,
जब बेवफाई की हदें पार कर जाते हो तुम!

Emotional Sad Shayari In Hindi​

Emotional Sad Shayari In Hindi_1

ए चांद को तोड़कर जोड़ने वाले,
हम भी टूटा हुआ मुकद्दर लिए फिरते हैं!

राह चलते क्या समझेंगे मेरी मजबूरीया,
कोई हमसफर होता तो बांट लेते दूरीया!

Emotional Sad Shayari In Hindi_2

जिनकी हंसी में छुपा दर्द भी समझ आता है,
उनकी खामोशी में कितना शोर होगा!

जिंदगी इतनी बुरी भी ना थी बस कुछ दिमाग वाले,
लोगों को दिल में जगह दे कर हमने गलती कर दी!

Emotional Sad Shayari In Hindi_3

क्यों महसूस नहीं होती उसे मेरी तकलीफ,
जो कहती थी अच्छे से जानती हूं तुम्हे!

तेरे बिना ज़िंदगी चल तो रही है,
पर जैसे रूह चलती हो बिना जिस्म के!

Emotional Sad Shayari In Hindi_4

हर पल तुम्हारी याद आती है,
किसी पल तुम भी आओ न!

कभी खुद पे कभी हालात पे रोना आया,
बात निकली तो हर एक बात पे रोना आया!

Emotional Sad Shayari In Hindi_5

इमोशनल करके मेरा हाथ थाम उसने,
और बर्बाद करके मुझे छोड़कर चली गई!

किसी को खो कर कोई कैसे जीता है,
हर सांस में बस उसका ही नाम आता है!

Sad Shayari Emotional​

Sad Shayari Emotional_1

आंख बंद करके चलाना खंजर मुझ पे,
कहीं मैं मुस्कुराया तो तुम पहले मर जाओगे!

मौत भी मेरे पास आकर रोती है,
कहती है तुझे क्या मारु तू तो हर रोज मरता है!

Sad Shayari Emotional_2

खरीद पाऊं खुशियां इस उदास चेहरे के लिए,
मेरे किरदार का मोल इतना कर दे खुदा!

हम अकेले ही थे और अकेले ही रह गए,
तेरे जाने के बाद कोई साथ नहीं देता!

Sad Shayari Emotional_3

ए बादल इतना बरस की नफ़रतें धुल जायें,
इंसानियत तरस गयी है प्यार पाने के लिये!

आँसू भी अब थक गए हैं बहने से,
हर रात बस ख़ामोशी रो पड़ती है!

Sad Shayari Emotional_4

मत पूछ कैसे गुजर रही है ज़िंदगी,
उस दौर से गुजर रही हूँ जो गुजरता ही नहीं!

दिन तो हसकर गुजार लेती हूँ,
मुलाकात तो खुद से रात में होती है!

Sad Shayari Emotional_5

इश्क के भी देखो कितने अजीब फसाने है,
जो हमारे नहीं हम उन्हीं के दीवाने हैं!

दिल से पूछो दर्द क्या होता है,
जिसे चाहो वो ही जब दूर जाता है!

Emotional Sad Love Shayari​

Emotional Sad Love Shayari_1

ना जाने कैसी नज़र लगी ज़माने की,
अब वजह ही नहीं मिलती मुस्कुराने की!

कितना मुश्किल है ज़िन्दगी का ये सफ़र,
खुदा ने मरना हराम किया, लोगों ने जीना!

Emotional Sad Love Shayari_2

खुशी-ग़म भी हमसे मुंह फेरे हैं,
बस चेहरे पर झूठी मुस्कान लिए घूम रहे हैं!

नादान दिल अक्सर सुनता था जिसकी बातो को,
अब वो बेवफा शख्स बहुत याद आता रातो को!

Emotional Sad Love Shayari_3

दिल दर्द से भर गया है लेकिन,
शिकायत अब भी तेरे नाम से नहीं है!

अब सफर ज़िंदगी का ख़त्म ही हुआ समझो,
उसकी बातों में जुदाई की महक आती है!

Emotional Sad Love Shayari_4

लोग मंजिल से भटका भी देते हैं,
हर किसी से रास्ता पूछना सही नहीं होता!

ये दिन भी क़यामत की तरह गुज़रा है,
न जाने क्या बात थी हर बात पर रोना आया!

Emotional Sad Love Shayari_5

लफ्ज़ खामोश है हमारे हम औरों की तरह,
अपनी मोहब्बत को बदनाम नहीं करते!

तेरी यादों में हम डूबे जाते हैं,
हर ग़म में हम खुद को खोते जाते हैं!

Emotional Good Morning Sad Shayari With Images​

Emotional Good Morning Sad Shayari With Images_1

क्यों ना बेफिक्र होके सोया जाए,
अब बचा ही क्या है जिसे खोया जाए!
***Good Morning***

मतलबी जमाना है नफरतों का कहर है,
ये दुनिया दिखाती शहद है पिलाती जहर है!
***Good Morning***

Emotional Good Morning Sad Shayari With Images_2

दिल के हर कोने में बस तुम्हारी यादें हैं,
जो कभी खत्म नहीं होंगी!
***Good Morning***

वक्त पर सीख लो लोगों की कदर करना,
गुजरे वक्त की तरह वो भी लौट कर नहीं आते!
***Good Morning***

Emotional Good Morning Sad Shayari With Images_3

अब खुशी है न कोई दर्द रुलाने वाला,
हम ने अपना लिया हर रंग जमाने वाला!
***Good Morning***

हमने तो बस मोहब्बत की थी खुद से ज़्यादा,
पर किसी के लिए ये भी काफ़ी नहीं था!
***Good Morning***

Emotional Good Morning Sad Shayari With Images_4

बहुत फर्क होता है जरूरी और जरूरत में,
कभी-कभी हम सिर्फ जरूरत होते हैं, जरूरी नहीं!
***Good Morning***

ख्वाबों की उड़ान अधूरी रह गई,
तेरे बिना ज़िंदगी की कहानी अधूरी रह गई!
***Good Morning***

Emotional Good Morning Sad Shayari With Images_5

उसे बिना मिले भी इतना प्यार किया है,
अगर वह मिल जाती तो कितना करता!
***Good Morning***

मिटा दिए हमने उस शख्स से रिश्ते सारे,
जिसके लिए दिल ने बेपनाह दर्द सहे!
***Good Morning***

Emotional Heart Touching Sad Shayari​

Emotional Heart Touching Sad Shayari_1

कौन कहता है हम झूठ नही बोलते यारो,
तुम एक बार खैरियत पूछकर तो देखो!

ये भी पढ़े:  Heart Touching Shayari In Hindi | 365+ हार्ट टचिंग शायरी हिंदी में

जुर्म का पता नहीं,
बस सजा दिए जा रही है जिंदगी!

Emotional Heart Touching Sad Shayari_2

बिखर चुका हु तुझसे ए जिदंगी,
या तो समेट ले या तबाह कर दे!

हमने तो तुमसे सच्चे दिल से प्यार किया,
और तूने बस सच्चे दिल से धोखा दिया!

Emotional Heart Touching Sad Shayari_3

हम कही तुम्हे लिखना ना भूल जाये,
तुम यूं ही दिल को दुखाती रहा करो!

तन्हाइयों का तो अब रिश्ता बन गया है,
लोग छोड़ते हैं, और ये गले लग जाती है!

Emotional Heart Touching Sad Shayari_4

नफरत मत करना हमसे हमे बुरा लगेगा,
बस प्यार से कह देना तेरी जरुरत नही है!

तेरी मोहब्बत ने मुझे जीना तो सिखा दिया,
पर अब तुझसे दूर कैसे रहूं, ये कौन सिखाएगा!

Emotional Heart Touching Sad Shayari_5

बनावट रिश्तो से कई गुना बेहतर है,
कि आप अकेले रहना सीखो!

अब तो बस एक खामोशी सी है,
तेरे बिना इस दिल में खालीपन ही रहे!

Sad And Emotional Shayari​

Sad And Emotional Shayari_1

बितानी तो एक उम्र है तेरे बिन,
और गुजरता तो एक लम्हा भी नही!

दुआ हैं हमारी की तेरी जिंदगी में कोई गम ना रहें,
अगर गम की वजह हम हो तो दुनिया में हम ना रहें!

Sad And Emotional Shayari_2

हर खेल में हम बाजी मार जाते हैं,
पर धोखेबाज से हम बाजी हार जाते हैं!

कभी सोचा न था कि यूं जुदा हो जाओगे,
तुम दूर हो जाओगे और हम तन्हा रह जाएंगे!

Sad And Emotional Shayari_3

तेरी आंखें बता देती हैं बेवफाई के सारे राज,
अब छुपाए नही छुपते दिल के झूठे जज्बात!

जब तक चाहा गया, तब तक अपना था,
फिर एक दिन महसूस हुआ बस वक़्त गुज़ारा गया था!

Sad And Emotional Shayari_4

कोई और गुनाह करवा दे मुझ से मेरे खुदा,
मोहब्बत करना अब मेरे बस की बात नही!

दिल तुझसे जुदा हो गया है,
मगर मोहब्बत अभी भी वहीं है!

Sad And Emotional Shayari_5

इतने जख्मों से हम भर गए हैं,
कि अब जिंदा होकर भी मानो मर गए हैं!

जिनके लिए सबकुछ छोड़ दिया हमने,
वही कह गए कि हमें तुमसे मोहब्बत नहीं!

Emotional Sad Shayari In Hindi For Life​

Emotional Sad Shayari In Hindi For Life_1

जिस दिन सादगी श्रंगार हो जायेगी,
यकीन मानिए आईने की हार हो जायेगी!

अजीब मुकाम से गुजरा है काफिला ज़िंदगी का,
सुकून ढूंढने चले, नींद भी गवां बैठे!

Emotional Sad Shayari In Hindi For Life_2

जाने क्यों लोग झूठा प्यार किया करते हैं,
वफा का नाम लेकर बेवफाई पर मरते हैं!

दिल से निभाई थी जो मोहब्बत हमने,
वही दिल आज टूट कर बिखर गया है!

Emotional Sad Shayari In Hindi For Life_3

एक रोज कोई आएगा सारी फुर्सत लेकर,
एक रोज हम कहेंगे जरूरत नहीं रही!

वो कह कर गया था कि लौट आएगा,
मैं उम्र भर उस पल का इंतज़ार करता रहा!

Emotional Sad Shayari In Hindi For Life_4

एक रोज हम ऐसे सोएंगे,
के जागने वाले भी रोयेंगे!

वो हमें छोड़कर चले गए,
और हमें लगा हम अभी भी उनके दिल में हैं!

Emotional Sad Shayari In Hindi For Life_5

दिल तो अब भी उसी का है,
पर दर्द उससे कुछ कहता नहीं!

जानते थे की किसी के काबिल नही है हम,
इसलिए लोगो से दुरिया हम खुद बनाने लग गए!

Emotional Shayari Sad​

Emotional Shayari Sad_1

ना ढूंढ मेरे किरदार दुनिया की भीड़ में,
वफादार तो हमेशा तन्हा ही मिलते है!

प्रेम तो वो पीड़ा है,
जिसे सिर्फ प्रेम करने वाला ही सह सकता है!

Emotional Shayari Sad_2

तुम्हारी यादें अक्सर दिल को रुला देती हैं,
तुम्हारे बिना ये ज़िंदगी अधूरी सी लगती है!

ए बेवफ़ा तेरा ख्याल यादों से मिटाया नहीं जाता,
तुझे इस दिल से भुलाया नहीं जाता!

Emotional Shayari Sad_3

हंसते हुए भी आँसू छुपा लेते हैं,
दिल के दर्द को हम मुस्कुराहट में दबा लेते हैं!

कभी सोचा था तुम्हारे बिना भी जिएंगे,
पर जीते तो हैं बस ज़िंदा नहीं!

Emotional Shayari Sad_4

अब किसी से मेरा कोई हिसाब नहीं,
अब मेरी आँखों में कोई सपना नहीं!

उसका बदला अब मैं दुसरो से लेता हूँ,
जो मुझे चाहे मैं उसको छोड़ देता हूँ!

Emotional Shayari Sad_5

तुम्हें मंजिल की पड़ी है,
और मुझे सफर में तुम्हारा साथ चाहिए!

खुश रहना अब मेरे बिना तुम,
हम तन्हाई के आदी हो गए हैं!

Hindi Sad Emotional Shayari​

Hindi Sad Emotional Shayari_1

इज्जत बहुत महंगी चीज है जनाब उसकी,
उम्मीद घटिया लोगो से नही करनी चाहिए!

घबरा के ज़िंदगी के ग़म्-ए-लाजवाल से,
हम रो दिए लिपट के तुम्हारे खयाल से!

Hindi Sad Emotional Shayari_2

जितना गहरा भरोसा था उन पर,
उससे भी गहरा धोखा देकर चले गए वो!

ये भी पढ़े:  Emotional Shayari​ In Hindi | Best 368+ इमोशनल शायरी हिंदी में

अब तो आदत सी हो गई है दर्द सहने की,
क्योंकि हर खुशी तुमसे ही थी, जो चली गई!

Hindi Sad Emotional Shayari_3

मौत से पहले भी एक मौत होती है,
जरा अपने यार से बिछड़कर तो देखो!

ज़ख़्म ऐसे दिए के मरहम भी शर्म आ गया,
और तुम मुस्कुरा कर कह गए सब ठीक हो जाएगा!

Hindi Sad Emotional Shayari_4

लगी है बद्दुआ मुझे उन गुलाबों की,
जिन्हें तोड़ा था कभी तेरी खुशी के लिए!

जिन पर ज़हर भी असर ना करे,
तन्हाइयां उनको भी मार देती है!

Hindi Sad Emotional Shayari_5

अपनों को छोड़ परायों के साथ बैठने लगे हो,
लगता है अपनों से मन भर चूका है तुम्हारा!

जिसने कभी दिल से चाहा था,
वो अब किसी और का हो गया है!

Sad Emotional Shayari In English​

Sad Emotional Shayari In English_1

Ae Musafir Bewajah Hi Tum Wajah Dhundh Rahe Ho,
Is Toote Dil Mein Apne Liye Jagah Dhundh Rahe Ho!

Kuch Ajeeb Sa Chal Raha Hai Ye Waqt Ka Safar,
Ek Gehri Si Khamoshi Hai Khud Ke Hi Andar!

Sad Emotional Shayari In English_2

Usne Jee Bhar Ke Mujhko Chaha Tha,
Fir Hua Yun Ke Uska Jee Bhar Gaya!

Tumhare Jane Ke Bad Har Pal Ek Saza Ho Gayi,
Jab Tum The Tab Har Lamha Jaise Dua Ho Gayi!

Sad Emotional Shayari In English_3

Tera Khyal Dil Se Mitaya Nahi Abhi,
Bewafa Maine Tujhko Bhulaya Nahi Abhi!

Main To Har Bat Mein Tumhe Dhundhta Raha,
Aur Tum Kisi Aur Mein Khush Nikle!

Sad Emotional Shayari In English_4

Bahut Door Chale Gaye,
Bahut Karib Aakar Kuch Log!

Zindagi Chalti Rahi Bas Isi Aas Mein,
Khud Bhatakte Rahe Khud Ki Talash Mein!

Sad Emotional Shayari In English_5

Ab To Hamari Yad Bhi Unhe Nahi Aati,
Humne To Bas Unke Liye Sab Kho Diya!

Chahat Thi Meri Chahat Hi Reh Gayi,
Jise Chaha Tha Woh Auron Ki Mohabbat Ban Gayi!

Emotional Sad Shayari English​

Emotional Sad Shayari English_1

Har Dard Ko Sehne Ka Hunar Sikha Hai,
Tere Bina Ab Bas Tanhai Ka Saya Hai!

Jis Insan Se Hum Beintaha Mohabbat Karte Hai,
Janab Wahi Insaan Humein Dhokhe Mein Rakhta Hai!

Emotional Sad Shayari English_2

Qatl To Laazim Hai Is Bewafa Sheher Mein,
Jise Dekho Dil Mein Nafrat Liye Firta Hai!

Woh Chale Gaye Chhodkar Is Dil Ko Yun Tanhha,
Jaise Kabhi Koi Rishta Hi Nahi Tha Hamara!

Emotional Sad Shayari English_3

Zindagi Ki Bhid Mein Ranjo Gham Ke Mele Hai,
Kal Bhi Akele The Aaj Bhi Akele Hai!

Woh Kehkar Gaya Tha Tumhare Bina Jee Nahi Sakta,
Phir Kisi Aur Ke Sath Zinda Rehna Sikh Gaya!

Emotional Sad Shayari English_4

Kaun Kehta Hai Hum Jhuth Nahi Bolte Yaro,
Tum Ek Bar Khairiyat Puch Ke To Dekho!

Badla Bhi Kya Lun Tumse,
Aaj Bhi Hansate Hue Acche Lagte Ho!

Emotional Sad Shayari English_5

Zarurat Jinhe Dimaag Ki Hoti Hai,
Unhe Dil Nahi Diya Karte!

Magar Tune Humein Is Tarah Chhoda,
Jaise Humse Koi Rishta Hi Na Tha!

Emotional Sad Shayari Punjabi​

Emotional Sad Shayari Punjabi_1

ਬਸ ਇੱਕ ਤੇਰੀ ਤਸਵੀਰ ਹੈ ਸੰਭਾਲੀ,
ਤੇਰੇ ਬਿਨਾ ਜ਼ਿੰਦਗੀ ਹੈ ਕਿਤਨੀ ਕਲੀ!

ਹਵਾਵਾਂ ਵਿੱਚ ਤੇ ਫਿਰ ਵੀ ਤੇਰੇ ਨਾਮ ਦੀ ਖੁਸ਼ਬੂ ਆ ਗਈ,
ਯਾਦਾਂ ਤੇਰੀਆਂ ਨੇ ਫਿਰ ਦਿਲ ਨੂੰ ਰੁਲਾਇਆ!

Emotional Sad Shayari Punjabi_2

ਕਿਸੇ ਦੀਆਂ ਯਾਦਾਂ ਵਿੱਚ ਜੀਉਂਦੇ ਹਾਂ ਅਸੀਂ,
ਮੌਤ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾਂ ਮਰ ਜਾਂਦੇ ਹਾਂ ਅਸੀਂ!

ਜਦੋਂ ਤੋਂ ਤੂੰ ਦੂਰ ਹੋਇਆ ਹੈ ਜ਼ਿੰਦਗੀ ਵਿੱਚ ਇੱਕ ਉਦਾਸੀ ਹੈ,
ਮੇਰੀ ਖਾਮੋਸ਼ੀ ਦੇ ਬੀਚ ਤੇਰੀਆਂ ਯਾਦਾਂ ਦੀ ਆਵਾਜ਼ ਹੈ!

Emotional Sad Shayari Punjabi_3

ਪਿਆਰ ਕਰਨ ਦਾ ਹੁਨਰ ਸਾਨੂੰ ਆਉਂਦਾ ਨਹੀਂ,
ਇਸ ਲਈ ਅਸੀਂ ਪਿਆਰ ਦੀ ਬਾਜ਼ੀ ਹਾਰ ਗਏ!

ਹਰ ਰਾਤ ਤੇਰੀਆਂ ਯਾਦਾਂ ਵਿੱਚ ਗੁਜ਼ਰ ਜਾਂਦੀ ਹੈ,
ਤੇਰੇ ਬਿਨਾਂ ਇਹ ਜ਼ਿੰਦਗੀ ਵੀਰਾਨ ਹੋ ਜਾਂਦੀ ਹੈ!

Emotional Sad Shayari Punjabi_4

ਕੋਈ ਰਸਤਾ ਨਹੀਂ ਦੁਆ ਦੇ ਸਿਵਾ,
ਕੋਈ ਸੁਣਦਾ ਵੀ ਨਹੀਂ ਖੁਦਾ ਦੇ ਸਿਵਾ!

ਤੂੰ ਮੈਨੂੰ ਛੱਡ ਕੇ ਜਾਵੇਂਗੇ ਤਾਂ ਮਰ ਜਾਵਾਂਗਾ,
ਯੁਨ ਕਰੋ ਜਾਨੇ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾਂ ਮੈਨੂੰ ਪਾਗਲ ਕਰ ਦਿਓ!

Emotional Sad Shayari Punjabi_5

ਤਨਹਾਈ ਦੀਆਂ ਰਾਤਾਂ ਬਹੁਤ ਲੰਬੀਆਂ ਹੁੰਦੀਆਂ ਹਨ,
ਸਾਰੇ ਸਪਨੇ ਬਸ ਅੱਖਾਂ ਤੋਂ ਗੁਜ਼ਰ ਜਾਂਦੇ ਹਨ!

ਪਰੇਸ਼ਾਨ ਹਾਂ ਉਸ ਦੀਆਂ ਯਾਦਾਂ ਵਿੱਚ ਕੁਝ ਇਸ ਤਰ੍ਹਾਂ,
ਦਿਨ ਨੂੰ ਦਿਲ ਨਹੀਂ ਲੱਗਦਾ, ਰਾਤ ਨੂੰ ਅੱਖ ਨਹੀਂ ਲੱਗਦੀ!

Last Words:

हर टूटे दिल में एक कहानी छिपी होती है और Emotional Sad Shayari In Hindi उसी कहानी को सुनदर लफ़्ज़ों में बयान करती है. याद रखे दर्द हमेशा के लिए नहीं रहता बस यह हमें और गहराई से इंसान बनाना सिखा देता है.

Emotional Sad Shayari हमें सिखाती है की दिल का दर्द भी एक एहसास है. जिसे महसूस करना जरुरी है. क्योंकि वही हमें और सवेदनशील बनाता है. इस शायरी में वो सछ्ची है जिसे हर इंसान ने कभी ना कभी महसूस की है.

यह Emotional Sad Shayari In Hindi हमें याद दिलाती है की कभी कभी टूटना भी जरुरी होता है क्योंकि टूटे दिल से ही सच्चे एहसास जन्म लेते है. दर्द वक्त के साथ भले मिट जाए लेकिन उसकी यादे हमें हमेशा मजबूत बनाती है.

Leave a Comment