ज़िन्दगी में दर्द एक ऐसा एहसास है जो किसी को भी तोड़ सकता है. और हर इंसान किसी ना किसी मोड़ पर इसे महसूस जरूर करता है. यह दर्द कभी रिश्तों से मिलता है, कभी मोहब्बत से, तो कभी हालात हमें इतना तोड़ देते हैं कि दिल और दिमाग दोनों थक जाते हैं. Dard Bhari Shayari In Hindi हमारे दिल की पीड़ा को शब्दों में बदलकर हमें थोड़ा हल्का होने का मौका देती है.
जब इंसान के अंदर का दुख बढ़ने लगता है, तो दिल को सहारे की ज़रूरत पड़ती है और Dard Bhari Shayari In Hindi सुनने या पढ़ने से ऐसा लगता है जैसे कोई हमारे दिल की हर बात समझ रहा हो.
अक्सर लोग अपने दर्द को किसी के सामने नहीं कह पाते, लेकिन इन Dard Bhari Shayari In Hindi के ज़रिये वे जो महसूस कर रहे होते हैं, उसे आसानी से व्यक्त कर पाते हैं। यही वजह है कि Dard Bhari Shayari In Hindi हर उस व्यक्ति के दिल तक पहुँचती है जो अन्दर ही अन्दर टूट रहा होता है.
इस ब्लॉग पोस्ट में दी गई Dard Bhari Shayari In Hindi आपके दिल के जज़्बातों को समझते हुए, आपको थोड़ी राहत देंगी। ये Dard Bhari Shayari In Hindi आपके दर्द को कम न सही, पर उसे महसूस करने और स्वीकार करने में जरूर मदद करेंगी, ताकि आप खुद को संभाल सकें और आगे बढ़ सकें।
उम्मीद है आपको यह Dard Bhari Shayari In Hindi पसंद आएगी और आपके दिल का बोझ कुछ काम करने में मदद करेगी। इसे अपने दुखी दोस्त को जरूर शेयर करे ताकि वो भी अपने दुःख, दर्द को भूल कर आगे बढ़ सके.
Dard Bhari Shayari

एक ये ख्वाहिश के कोई ज़ख्म न देखे दिल का,
एक ये हसरत कि कोई देखने वाला तो होता!
अगर मोहब्बत की हद नहीं कोई,
तो दर्द का हिसाब क्यूँ रखूं!
अजीब जुल्म करती हैं तुम्हारी यादें मुझ पर
सो जाऊँ तो उठा देती हैं जाग जाऊँ तो रुला देती हैं!
कुछ खूबसूरत पलों की महक सी हैं तेरी यादें,
सुकून ये भी हैं कि ये कभी मुरझाती नहीं हैं!
मत देखो मेरी आँखे में बिलकुल खाली हैं दोस्त,
चंद खुवाब थे जिन्हे अभी दफ़ना के आया!

ग़म की बारिश में भीगते हैं अक्सर वो लोग,
जो मुस्कान में भी दर्द छुपा लेते हैं!
क शख्स की चाहत का अरमान रहा अक्सर,
जो जान कर भी सबकुछ अनजान रहा अक्सर!
हाल उसका अब किससे पूछे,
जो बेहाल मुझे कर गया है!
तुम्हारे बिना ये दिल धड़कता तो है,
पर हर धड़कन दर्द देती है!
जब प्यार अधूरा रह जाता है,
तब दिल तन्हा रह जाता है!
Zindagi Dard Bhari Shayari

न जाने किस तरह के हैं दुनिया के लोग भी,
प्यार भी प्यार से करते हैं और बर्बाद भी प्यार से!
मेरी आँखों में छुपी उदासी को कभी महसूस तो कर,
हम वो हैं जो सब को हंसा कर रात भर रोते है!
माँगा था थोड़ा सा उजाला जिंदगी में,
पर चाहने बालो ने तो आग ही लगा दी!
अब आता नहीं मैं किसी के बहकावे में,
एक लड़की मुझे इतना समझदार कर गई!
दुनिया भर के रिश्ते निभाते निभाते,
वो मेरा साथ निभाना भूल गए!

तेरे बिना अधूरी सी लगती है ज़िंदगी,
हर खुशी अब तो बस एक याद बन गई है!
ये प्यार मोहब्बत का खेल भी है जाने कैसा,
जिसने भी वफ़ा की उसे नुकसान रहा अक्सर!
दिल तो था ही नहीं मेरे पास,
जो तुमने तोड़ा है वो भरोसा था!
दिल टूटा है मेरा और ख्वाब बिखर गए,
दर्द मिला इतना की जख्मों से हम निखर गए!
कुछ बातें अनकही रह जाती हैं,
और दर्द बनकर दिल में बस जाती हैं!
Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari

वक़्त ख़ुशी से काटने का मशवरा देते हुए,
रो पड़ा वो ख़ुद ही मुझे हौंसला देते हुए!
तेरे बाद हमारा हम दर्द कौन बनेगा,
हमने तो सब छोड़ दिया तुझे पाने की जिद्द में!
हाथ ख़ाली हैं तिरे शहर से जाते जाते,
जान होती तो मिरी जान लुटाते जाते!
अजीब जुल्म करती हैं तुम्हारी यादें मुझ पर,
सो जाऊँ तो उठा देती हैं जाग जाऊँ तो रुला देती हैं!
क्या हुआ अगर वो मेरा दिल तोड़ कर चले गए,
आखिर आज तक भी वो मेरे दिल में तो हैं!

तेरी यादें इस दिल से मिटती नहीं,
चाहे कितनी भी कोशिशें कर लूं!
कोई वादा नहीं फिर भी इंतजार है,
जुदाई के बावजूद भी हमें तुमसे प्यार है!
भरोसा करना आसान होता है,
पर उसे बनाए रखना मुश्किल!
बिना आवाज के रोना,
रोने से भी ज्यादा दर्द देता है!
इस दिल का हाल अब कोई क्या जाने,
हर धड़कन में बस तेरा नाम है!
Dard Bhari Bewafa Shayari

ज़हर देता है कोई, कोई दवा देता है,
जो भी मिलता है मेरा दर्द बढ़ा देता है!
जुबां तीखी हो तो खंजर से गहरा जख्म देती है,
और मीठी हो तो वैसे ही कत्ल कर देती है!
उस की याद आई है साँसो ज़रा आहिस्ता चलो,
धड़कनों से भी इबादत में ख़लल पड़ता है!
सीने से लगाकर सुन वो धड़कन मेरी,
जो हर वक्त तूझसे मिलने का इंतजार करती है!
बेवफाई का हुनर ज़माने को सिखया है,
उसने उदास बस्ती में आइना लगाया है!

जिसे चाहा था दिल से वही दिल तोड़ गया,
हमने तो वफ़ा की थी मगर वो औरों में खो गया!
पसंदीदा शख्स का ना मिलना ही,
उसे हमेशा खास बना कर रखता है!
रिश्तों में खटास तब आती है,
जब लोग मतलब से जुड़ते हैं!
नफरत करना तो हमने कभी सीखा ही नहीं,
मैंने तो दर्द को भी चाहा है अपना समझ कर!
जब सच्चा प्यार अधूरा रह जाता है,
तब जिंदगी अधूरी सी लगती है!
Bewafa Dard Bhari Shayari

कुछ खूबसूरत पलों की महक सी हैं तेरी यादें,
सुकून ये भी हैं कि ये कभी मुरझाती नहीं हैं!
इतना दर्द तो मौत भी नही देती,
जितनी दर्द तेरी ख़ामोशी दे रही है!
मोहब्बत इतनी थी कि उनको बताई ना गयी,
चोट दिल पर थी इसलिए दिखाई ना गयी!
वफा की बाते अब ना कीजिए हमसे,
हमने एक उम्र गवा दी है वफाई करके!
ये मोहब्बत किसी रोज़गार की तरह है,
इनमे रोने वालों की संख्या हमेशा ज्यादा होंगी!

वो जान गई थी हमें दर्द में मुस्कुराने की आदत है,
देती थी नया जख्म वो रोज मेरी खुशी के लिए!
तन्हाईयों से मत डरा करो,
असली हमदर्द वही होते हैं!
तू हमेशा कहती थी ना कि ख्याल नहीं रखता अपना,
देख आज तू ही मुझे इस बेखयाली में डाल गई!
अपनी फिक्र होती तो कब के छोड़ देते,
पर हमने रिश्तों की परवाह की थी!
तुम्हारी यादों का जहर,
हर दिन मुझे और कमजोर कर देता है!
Dard Bhari Shayari Hindi

अब तेरा नाम ही काफी है,
मेरा दिल दुखाने के लिए!
आंखों में अश्कों का समंदर लिए बैठा हैं,
दिल में दर्द का बवंडर लिए बैठा हैं!
प्यार करके गलती कर दी गालिब,
प्यार के शब्द से भी अब डर लगता है!
मैं अगर सब जैसा होता,
तो यकीन मानो इतना परेशान नहीं होता!
जानता था के बिछड़ोगे पर इतना गम नहीं होता,
मौत से पहले ही बिछड़ना मोत से कम नहीं होता!

खामोशियाँ बोल जाती हैं अक्सर,
जिनका कोई जवाब नहीं होता!
तू अगर छोड़ के जाने पे तुला है तो जा,
जान भी जिस्म से जाती है तो कब पूछती है!
कुछ रिश्तों का अंत शब्दों से नहीं,
खामोशी से होता है!
हम वो कश्ती हैं जिसका कोई किनारा ना हुआ,
हम सबके हुए मगर कोई हमारा ना हुआ!
कभी-कभी लोग आपके दर्द को नहीं समझते,
लेकिन वह गहराई में सब कुछ महसूस करते हैं!
Shayari Dard Bhari

तू चाहेगी मुझे मेरी तरह और,
जब कोई छोड़ देगा तुझे तेरी तरह!
मसरूफियत में आती है बेहद तुम्हारी याद,
फुर्सत में तेरी याद से फुरसत नहीं मिलती!
अगर पता होता कि इतना तड़पाती है मोहब्बत तो,
दिल जोड़ने से पहले हाथ जोड़ लेते!
आज फिर दम घुटने लगा,
ना जाने किसने गले लगाया होगा उसे!
हमारी ख़ामोशी हमारे लिए गुन्हा बन गयी,
और वो गुन्हा कर बेकसूर हो गए!

तेरा ख्याल भी अब दर्द देता है,
फिर भी खुद को रोक नहीं पाते!
किसी को प्रेम की लत लगाकर मुँह फेर लेना,
मतलब उसकी हत्या करने बराबर है!
रिश्ते निभाना सबके बस की बात नहीं,
इसके लिए दिल बड़ा चाहिए!
प्यार में दर्द का हिस्सा बन गया हूं,
अब तो खुशी का मतलब भी खो गया है!
जब प्यार धोखा बन जाए,
तो दर्द अपनी जगह बना लेता है!
Dard Bhari Shayari In Hindi

दिखावे के लिए हमसे वफादारी ना की जाए,
मोहब्बत है तो है वरना अदाकारी ना की जाए!
मैं राजी हूं तेरे हर फैसले से खुदा,
मगर मेरा दिल तरसा है उसे पाने के लिए!
मैं अंधेरों में हरगिज ना रहता,
मुझे धोखा दिया है उजालों ने!
तुमने कुछ इतना अकेला कर दिया है मुझे,
के मै अपने आप से भी खफा रहने लगा हूँ!
मैं जो हूँ मुझे रहने दे हवा के जैसे बहने दे,
तन्हा सा मुसाफिर हूँ मुझे तन्हा ही तू रहने दे!

टूटे दिल की आवाज़ नहीं होती,
हर मुस्कान के पीछे एक उदासी होती है!
मैं भूल जाता हूँ तुझे फिर भी ख्यालों में आती है तू,
खुली आँखों में आकर ख्वाब दिखाती है तू!
दिल छोड़ कर और कुछ माँगा करो हमसे,
हम टूटी हुई चीज़ का तोहफा नही देते है!
तुम्हारे बिना हर दिन उदासी भरा,
और हर रात बेचैनी भरी लगती है!
जब कोई अपने दर्द को छुपाता है,
तो मुस्कान और भी दर्दनाक हो जाती है!
WhatsApp Dard Bhari Shayari

साकी को गिला है के बिकती नहीं शराब,
और एक नाम है के होश में आने नहीं देता!
आजकल उसे मेरी कमी सताती नहीं है,
लगता है मेरी जगह किसी और को मिलने लगी है!
रोती हुई आँखे कभी झूठ नहीं बोलती क्योंकि,
आँसू तभी आते हैं जब कोई अपना दर्द देता है!
तू एक घर के टूटने का न अफ़सोस कर ऐ दोस्त,
यहाँ तो बस्तिया उजड़ी हैं दिल्लगी करके!
तुम्हें चाहा भी और खो भी दिया,
ये कैसी मोहब्बत थी जो मुकम्मल ना हुई!

वो जो रिश्ता ही नहीं अब क्यों निभाती है तू,
मेरी यादों में आकर मुझे क्यों रुलाती है तू!
बिछड़ने का तो वो पहले से ही मन बना चुकी थी,
अब तो बस उसे मेरी तरफ से बहाना चाहिए था!
सोचा ही नहीं था जिंदगी में ऐसे भी फसाने होंगे,
रोना भी ज़रूरी होगा और आंसू भी छिपाने होंगे!
जब कोई खास दूर चला जाए,
तो जिंदगी वीरान हो जाती है!
ज़ख्म आज भी ताजा है पर वो निशान चला गया,
मोहब्बत तो आज भी बेपनाह है पर वो इंसान चला गया!
Dard Bhari Shayari 2 Line

हाथ ख़ाली हैं तिरे शहर से जाते जाते,
जान होती तो मिरी जान लुटाते जाते!
चेहरे पर मुस्कान है पर दिल से नहीं,
जी तो रहे हैं लेकिन सुकून से नहीं!
दिल में छुपी है वो दर्द की बातें,
जो लब पर ना आने देते हैं हम!
मत किया कर किसी पर भी भरोषा ऐ दिल,
लोग खंज़र लिए फिरते इन फूल से हाथो में!
रात भर जागते रहे तेरी याद में,
नींद भी अब तुझसे नाराज़ है!

कोई शरीफ़ नहीं होता दोस्त,
सबके अपने राज़ होते हैं!
मेरे हाल बेज़ुबान है ये आंसू मेरी पहचान हैं,
मेरे हिस्से में बस पत्थर हैं दिल फूलों से अनजान है!
दर्द को छुपाकर जीने की आदत है,
वरना ये दिल अब तक रो चुका होता!
बहुत जुदा है औरों से मेरे दर्द की कहानी,
ज़ख्म का कोई निशां नही और दर्द की कोई इंतहा नही!
एक तो उसकी मोहब्बत झूठी है,
ऊपर से मुझसे रूठी है!
Dard Bhari Shayari Hindi Mein

रूठी रूठी जिंदगी रूठे रूठे लोग,
जिंदगी में मिले मुझको बस मतलबी लोग!
वो बेवफा यूँ ही बदनाम हो गया,
हजारो चाहने वाले थे किस किस से प्यार करता!
तू चाहेगी मुझे मेरी तरह और,
जब कोई छोड़ देगा तुझे तेरी तरह!
रोशनी आँखों से चली जाती तो फिर भी जी लेते,
तुम गए ज़िन्दगी से तो मेरी बेनाई खो गयी है!
हर किसी से दिल लगाना आसान नहीं होता,
और जिस पे लगे उसे भूल पाना आसान नहीं होता!

वो भी नए लोगों में मसरूफ़ हो गए,
हमने भी उन्हें याद दिलाना छोड़ दिया!
तेरी आंखें बता देती हैं बेवफाई के सारे राज,
अब छुपाए नही छुपते दिल के झूठे जज्बात!
तू हमेशा कहती थी ना के ख्याल नही रखता अपना,
देख आज तू ही मुझे इस बेखयाली में डाल गई!
हम वो कश्ती हैं जिसका कोई किनारा ना हुआ,
हम सबके हुए मगर कोई हमारा ना हुआ!
अच्छा होता तू मिलती ना जिंदगी के सफर में,
नही खोता मुश्कुराता हुआ चेहरा इस डगर में!
Dard Bhari Judai Shayari

दिलजलों से दिल्लगी अच्छी नहीं,
रोने वालों से हँसी अच्छी नहीं!
थोड़ा इंतजार कर ए दिल तुझे खोने वाले को,
एक दिन तेरी कमी का एहसास जरूर होगा!
दिल तोड़कर मुस्कुरा रही हो आज,
देखना एक दिन तुम्हें भी पछताना होगा!
वो किताबों में लिखा नहीं था,
जो सबक़ ज़िन्दगी ने सिखाया मुझे!
हमने जब भी चाहा बेपनाह चाहा,
और जब छोड़ा तो अपनी जान समझ के छोड़ा!

जिसने भर दिया दामन को बेरंग फूलों से,
उनके एक दर्द पर हम क्यों तड़पने लगते है!
वो लड़का जिसने भीख माँगी किसी के ठहर जाने की,
उसे फिर किसी के जाने का ग़म नहीं हुआ!
तुमको लेकर मेरा ख्याल नही बदलेगा,
साल बदलेगा मगर दिल का हाल नहीं बदलेगा!
दिल टूटा है मेरा और ख्वाब बिखर गए,
दर्द मिला इतना की जख्मों से हम निखर गए!
मोहब्बत थी तो अब बदल क्यों गए,
सीधा कहो ना कोई और तुम्हे मिल गए!
Dard Bhari Shayari Photo

ए खुदा उम्र चाहे मेरी कम लिखना पर,
जितनी लिखना उसके साथ लिखना!
तरस आता है मुझे अपनी मासूम सी पलकों पर,
जब भीग कर कहती है कि अब रोया नहीं जाता!
दर्द में भी आप मुस्कुराना सीख गए,
मतलब आप अच्छे से जीना सीख गए!
कुर्बान हो जाऊँ उस दर्द पर,
जिसका इलाज़ सिर्फ तुम हो!
काश वो समझ पाते मेरे दिल की बात,
तो आज यूँ जुदा न होते हम!

वो तो शायरों ने लफ़्ज़ों में सजा रखा है,
वरना मोहब्बत इतनी हसीन कहाँ है?
आज अलफ़ज़ नहीं मिल रहे थे,
दर्द लिख दिया हूँ महसूस कीजिये!
कभी बेपनाह बरसी तो कभी गुम सी है,
ये बारिश भी कुछ कुछ तुम सी है!
खुशियों का ना मुझे मर्ज दो,
दर्द पसंद है मुझे दर्द दो!
दर्द दिया तूने इतना की रूह भी कांप गयी,
अब तो तेरे नाम से भी डर लगने लगता है!
Dard Bhari Aansu Shayari

माँगा था थोड़ा सा उजाला जिंदगी में,
पर चाहने वालों ने तो आग ही लगा दी!
जिंदगी की हकीकत को बस हमने इतना ही जाना है,
दर्द में अकेले हैं और खुशियों में सारा जमाना है!
पत्थर की दुनिया भावनाएँ नही समझती,
और वो मेरे दिल में क्या है ये बात नही समझती!
तेरी यादों को पसन्द आ गई मेरे आँखों की नमी,
अब हँसता हूँ तो रुला देती है तेरी कमी!
वक़्त के साथ सब बदल गया,
मगर दर्द आज भी वहीं का वहीं है!

हम जैसे लोगों के हिस्से में हमेशा,
सब्र, समझौते और दिलासे ही आते हैं!
रोज़ पिलाता हूँ एक ज़हर का प्याला उसे,
एक दर्द जो दिल में है मरता ही नहीं है!
खुशियों का ना मुझे मर्ज दो,
दर्द पसंद है मुझे दर्द दो!
मेरी खामोशी में सन्नाटा भी है, शोर भी है,
तूने देखा ही नही आँखों में कुछ और भी है!
एक ऐसा प्रेमी बनो जो साबित कर सके,
की सभी प्रेमी एक जैसे नहीं होते!
Dard Bhari Shayari Image

हाल पूछा न खैरियत पूछी,
आज भी उसने हैसियत पूछी!
क्यों शर्मिंदा करते हो रोज़ हाल पूंछ कर,
हाल वही है जो तुमने मेरा बना रखा है!
सिमट गया मेरा प्यार भी चंद अल्फाजों में,
जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं!
मैं तुमसे अब कुछ नहीं माँगता ए ख़ुदा,
तेरी देकर छीन लेने की आदत मुझे मंज़ूर नहीं!
आँखों में आंसू हैं पर मुस्कान होठों पे है,
ये मोहब्बत भी क्या-क्या खेल खेलती है!

ज़िंदगी भी स्टेशन की तरह है,
भीड़ तो बहुत है पर अपना कोई नहीं!
चलते रहेंगे काफिले मेरे बाद भी यहाँ,
एक सितारा टूट जाने से फलक तनहा नहीं होता!
तुमने जीते जी नही समझा हमको,
मरने के बाद क्या खाक समझोगे!
शिकवा करूं भी तो किससे?
दर्द भी मेरा है, और दर्द देने वाला भी मेरा है!
प्यार था तो जताया क्यों नही
हमसे गलती हुई तो हमे बताया क्यों नही?
अंतिम शब्द:
Dard Bhari Shayari In Hindi उदासी को व्यक्त करने का माध्यम है और यह हमारे दिल को गहराई से समझने का एक तरीका भी है. जब हम किसी से अपने दुख की बात नहीं कर पाते, ऐसे समय में ये शायरियाँ हमारी फीलिंग्स को सही शब्द देती हैं.
इस ब्लॉग में लिखी गई Dard Bhari Shayari In Hindi आपको यह समझाने के लिए हैं कि दर्द जीवन का एक हिस्सा है, लेकिन यह हमेशा के लिए नहीं रहता। समय धीरे-धीरे हर घाव को भर देता है.
Dard Bhari Shayari In Hindi हमें सिखाती है कि टूट जाना कमजोरी नहीं है. यह इंसान होने की निशानी है। अगर दिल दुखा है, तो इसका मतलब है कि हमने सच्चे दिल से किसी को चाहा था। इस दर्द को स्वीकार करना, समझना और उससे बाहर निकलना ही असली हिम्मत है।
हम उम्मीद करते हैं कि ये Dard Bhari Shayari In Hindi आपके टूटे हुए मन को थोड़ी राहत देंगी और आपको धीरे धीरे अपने दर्द से उबरने में मदद करेंगी। याद रखें हर अंधेरी रात के बाद एक उजली सुबह जरूर आती है.






