टूटा हुआ दिल इंसान को अंदर से खोखला कर देता। कही मन नहीं लगता, खुद में ही खो जाना और अपने आपको ही दोष देने लगना यह सब दिल टूटने पर होने लगता है। Broken Heart Shayari In Hindi इन्ही एहसासो को शब्दों में ढलने का काम करती है.
Broken Heart Shayari In Hindi आपके दिल के दर्द को काम करने में मदद करेगी और साथ ही आपको हल्का भी महसूस करवाएगी। इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपके लिए ऐसी दिल छू लेने वाली Broken Heart Shayari In Hindi लेकर आए हैं, जो टूटे दिल की पीड़ा, तन्हाई और बिछड़ने के अहसास को बेहद सरल और सच्चे शब्दों में बयां करती हैं.
यह Broken Heart Shayari In Hindi आपके मन की बात कहती हैं, और आपको समझने और अपनाने का एहसास भी देती हैं. हर शायरी आपके दर्द को महसूस करते हुए आपको यह भरोसा दिलाती है कि आप अकेले नहीं हैं, हर टूटे दिल की एक कहानी होती है, और हर कहानी में सुकून छिपा होता है.
हमारी कोशिश है कि ये Broken Heart Shayari In Hindi आपके टूटे दिल पर मरहम का काम करें, आपको थोड़ा सुकून दें, और आपको यह भरोसा दिलाएँ कि हर अंधेरा हमेशा के लिए नहीं होता। समय के साथ सब ठीक होता है और नई खुशियाँ आपकी ज़िंदगी में जरूर आती हैं.
उम्मीद है आपको हमारी यह Broken Heart Shayari In Hindi जरूर पसंद आएगी इसे पढ़े और अपने ऐसे दोस्त को शेयर करे जो दुखी रहता है.
Broken Heart Shayari In Hindi

तुम हक़ीक़त में मुझे देखोगे तो घबरा जाओगे,
ये तन्हाई तो बहुत ही कम है जो तस्वीर में है!
आँखों में आँसू लेकर भी लोग कह देते हैं ठीक हूँ,
काश कोई समझता मुस्कुराहट भी दर्द छुपाती है!
फिर नहीं बसते वो दिल जो एक बार टूट जाते हैं,
कब्र कितनी ही संवारो कोई ज़िंदा नहीं होता!
दिल की बातें दिल में रह गईं,
वो भी चला गया और उम्मीदें भी टूट गईं!
हंस कर फोटो और,
रो कर नींद बहुत अच्छी आती है!

और आखिर में सारे सपने टूट गए,
टूटे सपनों ने मुझे खत्म कर दिया!
अगली बार मिलो तो हाथ मत मिलाना,
तुम थाम नहीं पाओगे और हम छोड़ नहीं पाएंगे!
दिल के अरमान ख़ामोशी में समा गए,
मोहब्बत के सपने आँसुओं में बह गए!
वक्त जो गुजर गया वो फिर ना आएगा,
कोई सोचता रह जाएगा कोई कर दिखाएगा!
तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी बेजान सी हो गई है,
अब तो मेरे दिल की हर धड़कन तुम्हारे नाम से जुड़ी हुई है!
Broken Heart Sad Shayari In Hindi

दिल चाहता है जी भर के रो लूं आज,
न जाने किस-किस बात पर उदास हूं!
एक पल में सब कुछ बदल गया,
जो हम थे अब सिर्फ़ मैं रह गया!
इतनी क्या जल्दी है मुझे छोड़ने की,
अभी तो हद बाकी है मुझे तोड़ने की!
हर धड़कन अब उसके बिना अधूरी लगती है,
टूटे दिल की तन्हाई भी अब भारी लगती है!
हमने भी दुनियां देखे हैं दोस्त,
यूं ही नहीं हम अकेले रहते हैं!

अब उसे देखा तो एहसास हुआ,
कि वो मेरे बिना कितना खुश है!
मुझे क्या पता मेरा दिल कब टूटा,
दिल टूटने पर आवाज़ कहाँ होती है!
वफ़ा दी थी हमने साफ़ दिल से,
बेवफ़ाई मिली तुझे चाहने के सिलसिले से!
याद रहेगा ये दौर भी,
उम्र भर के लिए कितने तरसे हैं!
जब से तुम्हारे दिल से मुझे दूर किया है,
मेरी दिनचर्या से मेरी खुशियों का रास्ता ही कट गया है!
Heart Broken Shayari In Hindi For Girlfriend

मैंने ख़ुद को शीशे में देखा तो मुझे पता चला,
वाक़ई दिल दुखने से चेहरे की रंगत बदल जाती है!
जब भी तेरे बिना जीने की बात आई,
दिल ने पहले रो के इनकार किया!
मेरा हाल देख कर मोहब्बत भी शर्मिंदा है,
की ये शख्स सब कुछ हार गया फिर भी जिंदा है!
उसके जाने से दिल भी टूट गया,
अब हर ख्वाब में अँधेरा छा गया!
फिदा हुए थे तुमसे तुम्हारी मासुमियत देखकर,
यार तुम तो बड़े बेरहम निकले!

फिर मेरे हिस्से में आयेगा समझौता कोई,
आज फिर कोई कह रहा था समझदार हो तुम!
एक गलती रोज़ कर रहे हैं हम,
जो मिलेगा नहीं कभी उसपे मर रहे हैं हम!
हर याद तेरी दिल को रुलाती है,
तेरे जाने की ख़बर अभी भी सताती है!
लिबास कितना भी कीमती हो,
घटिया किरदार और नियत को छुपा नही सकता!
तुम्हें चाहकर भी तुमसे नहीं जुदा हो सकता हूँ मैं,
मगर तुमने तो मेरा दिल तोड़ दिया है!
Broken Heart Shayari 2 Lines In Hindi

तुम मेरे हों ये यकीन था,
झूठ था मगर कितना हसीन था!
मैंने सोचा नहीं था कि इतनी जल्दी खत्म कर दोगे सब कुछ,
मेरे पास तो तुम ऐसे आए थे जैसे जिंदगी भर साथ निभाओगे!
जो कभी अपना था, आज अजनबी बन गया,
क्या यही होता है सच्चा प्यार का अंजाम?
टूटे दिल के टुकड़े समेट रहा हूँ,
हर टुकड़े में उसकी यादें बटोर रहा हूँ!
तुम निभा नहीं पाए वो बात अलग है,
मगर वादे कमाल के किए थे, तुमने!

इतने बेवफा नहीं हैं कि तुम्हे भूल जाएं,
अक्सर चुप रहने वाले प्यार बहुत करते हैं!
बहुत अजीब से हो गए हैं ये रिश्ते आजकल,
सब फुरसत में हैं पर वक़्त किसी के पास नही!
मोहब्बत में जो चोट दिल पे लगती है,
उसकी गूंज ज़िंदगी भर सुनाई देती है!
अब जब तुम्हारी यादों में ही मेरी सारी दुनिया बसी है,
तो तुमसे मिलने की ख्वाहिश हमेशा जारी है!
टूटे दिल की बस यही पहचान होती है,
हर बात में आँखों से बरसात होती है!
Heart Broken Shayari In Hindi For Boyfriend

मैं किसी को पाने के लिए इतना रोया हूँ ना,
कई अब मैं किसी को खो देने से नहीं डरता!
क्या फायदा था इतना प्यार करने का,
जब आखिर में तन्हाई ही लिखी थी नसीब में!
इश्क अधूरा रहा तो क्या हुआ,
हम तो पूरे बर्बाद हुए ना!
दिल की आवाज़ को कौन सुने,
टूटे हुए दिल को कौन चुने!
जब लड़के ज्यादा प्यार और हक़ जताने लगें,
तो लड़कियों को बोझ लगने लगता है!

तुझे भूल पाना अब मुमकिन ही नहीं है,
तेरा इश्क वो शौक है जो मौत पर खत्म होगा!
चाँद जब हासिल हो जाता है,
तब उसपे लगे दाग़ नज़र आने लगते है!
तेरे बिना ज़िंदगी अधूरी लगती है,
जैसे रूह के बिना कोई तस्वीर बनाई हो!
जो बिना बताये जा सकता था वो तुमने किया है,
दिल के साथ खेलना तुम्हारा कुछ नहीं गया है!
जो कभी हँसते थे मेरी बातों पर,
आज वही मेरे आँसू की वजह हैं!
Shayari For Broken Heart Girl In Hindi

हमारे हिस्से में अक्सर तकलीफ़ें ही आईं,
हमारे जैसे लोगों को लोग अक्सर ले गए!
मैं हर वक़्त तेरा सोचता रहा,
और तू किसी और के साथ खुशियाँ बाँटता रहा!
और आखिर में सारे सपने टूट गए,
टूटे सपनो ने मुझे खत्म कर दिया!
हर ख़्वाब अब बिखरने लगे,
टूटे दिल के ज़ख्म उभरने लगे!
कांटों को दोष देना ठीक नहीं है मेरे दोस्त.,
पैर हमने रखा था वो तो अपनी जगह सही थे!

बस एक ही दुआ पर अटक गया है ये दिल,
मुझसे तेरे सिवा कुछ और मांगा ही नहीं जाता!
कहा से लाऊँ इतना सबर,
की तू बात ना करे और मुझे फरक ना पड़े!
चाहा था जिसे दिल के हर कोने से,
वही निकल गया हमें अकेला छोड़ के!
तुम्हें भुला देने की चाहत में ही ये दर्द संभलता है,
नहीं तो ये दर्द तो अपनी जगह से नहीं हटता है!
अब तुझे भूल जाने की कोशिश कर रहा हूँ,
लेकिन हर बार तेरी यादों से हार जाता हूँ!
Broken Heart Shayari In Hindi For Girlfriend

किसी को बताना मत के मैं तुम्हारे लिए रोता था,
लोगों में ये अफवा है के मर्द रोया नहीं करते!
ना जाने किस बात की सज़ा दी तूने,
वफ़ा की थी, बेवफ़ा बना दिया तूने!
मुझको तो होश नहीं तुमको खबर हो शायद,
लोग कहते हैं कि तुमने मुझे बर्बाद कर दिया!
दिल टूटा और सुकून छिन गया,
तेरी यादों का साया अब दिल से जुड़ गया!
थोड़ी नजर अपनी गलतियों पर भी रखना,
सामने वाला हमेशा गलत नहीं होता!

बस एक ही चीज़ से नफरत रही ज़िंदगी भर,
कि मैं चाहकर भी तुमसे नफरत नहीं कर पाया!
मैं भी बहुत अजीब हूँ, इतना अजीब हूँ कि बस,
ख़ुद को तबाह कर लिया और मलाल भी नहीं!
क्या कसूर था हमारे प्यार का,
जो सजा मिली हमें जुदाई के इकरार का!
कुछ तो शायद तुम भी अच्छे थे मेरे लिए,
वरना इतनी आसानी से मेरी जिंदगी में घुस जाते क्यों?
जिसको चाहा दिल से उसी ने तोड़ दिया,
अब भरोसा नहीं रहा मोहब्बत के नाम पर!
Heart Broken Shayari Images In Hindi

कम्बख़्त मोहब्बत ने बर्बाद कर दिया,
वरना जीना तो हम भी बहुत चाहते थे!
तेरे बिना जी तो रहे हैं मगर ज़िंदगी नहीं लगती,
हर मुस्कुराहट के पीछे बस तेरी कमी सी लगती!
मेरी तस्वीर को देखा तो कहा लोगों ने,
इसको जबरदस्ती हसाया गया है!
दिल टूटने की आवाज़ सुनी नहीं,
अब तेरे बिना कोई खुशी मिली नहीं!
मेरा प्यार जिस दिन समझने लग जाओगे,
कसम से तुम मुझे ढूढ़ने लग जाओगे!

मैं जब नाराज़, ख़ामोश मुस्कुराने लगता हूं,
यक़ीन मानो सबसे दर्दनाक दौर में होता हूं!
कठोर इतने हैं की सब कुछ झेल लेते हैं,
और नरम इतने की शब्द भी चुभ जाते हैं!
सपने सजाये थे तेरे साथ जीने के,
टूट गए सब खुद से लड़ते रहने के!
अंधेरे से कह दो बचपन बीत चुका है,
अब तुझसे डर नही सुकून मिलता है!
कोई मिलता नहीं अब उस सच्चाई से,
जो टूटे हुए दिल को भी संभाल सके!
Shayari In Hindi For Broken Heart

मजबूर नहीं करेंगे वादे निभाने के लिए बस,
एक बार लौटके आजा अपनी यादें ले जाने के लिए!
तूने खुद ही छोड़ दिया वरना,
मैं तो आज भी तेरी हर बात में जीता हूँ!
हमारा क़त्ल करने की उनकी साजिश तो देखो,
गुज़रे जब करीब से तो चेहरे से पर्दा हटा लिया!
तन्हाइयों में घिरा हूं मगर तेरा ख्याल नहीं जाता,
दिल को अब कोई भी दर्द कमाल नहीं लगता!
मेरे अलावा काफी लोग हैं उसके जिंदगी में,
अब में रहू या ना रहूं क्या फर्क पडता है!

मैं अपना जीवन लिखता रहा,
और वो शायरी समझते रहे!
कौन इस घर की देख-भाल करे,
रोज़ इक चीज़ टूट जाती है!
ज़ख़्म दिल के लफ़्ज़ों से छुपे नहीं,
बेवफ़ाई के दर्द कभी धुले नहीं!
मौत से पहले भी एक मौत होती है,
जरा अपने यार से बिछड़कर तो देखो!
खामोशियाँ ही अब मेरा जवाब हैं,
जब भी किसी ने पूछा, तू ठीक है ना?
Broken Heart Attitude Shayari In Hindi

अधूरे चांद से फरियाद तो करता होगा,
वो मुझे ज्यादा नही पर याद तो करता होगा!
वो कह के गया था कि लौट के आऊँगा,
मैं उम्र भर उसी वादे का इंतज़ार करता रहा!
जुनून था किसी के दिल में ज़िंदा रहने का,
नतीजा ये निकला कि हम अपने अंदर ही मर गए!
हर रात तेरा इंतजार करता हूं,
पर सुबह होती है और तू नहीं आता!
बहुत कुछ बिखरा हुआ है मेरे अंदर,
वरना यूं ही बेवजह नही टपकते मेरे आंखों से आंसू!

वो मिली ऐसे कि कभी दूर ना होगी,
और दूर ऐसे हुई के कभी मिली ही नहीं थी!
बुरा कैसे बोलूं इस वक़्त को,
धीरे धीरे सबकी असलियत तो वही बता रहा है!
तेरे जाने के बाद समझा मैंने,
मोहब्बत हर किसी के बस की बात नहीं!
इश्क की आखिरी नसल हैं हम,
हमारे बाद जिस्मों की भूख होगी!
तन्हाई में जो दर्द है, वो शब्दों में कहाँ,
हर मुस्कान के पीछे अब चुप्पी की कहानी है!
Broken Heart Shayari In Hindi 2 Line

तुम्हारे बाद फिर कहां किसी की हसरत रहेगी,
खमखा उम्र भर मोहब्बत से नफरत रहेगी!
मैं तो आईना हूँ टूटना मेरी फितरत है,
इसलिए पत्थरों से मुझे कोई गिला नहीं!
दिल की आवाज़ें खामोश हो गईं,
जैसे कोई उम्मीद अब बची न हो कहीं!
जिसने भी कहा है सच ही कहा है,
सुकून तो मरने के बाद ही आता है!
अकेलेपन ने समेट ली ज़िन्दगी मेरी,
अब भरोसे पर भी भरोसा नहीं रहा!

रोया हूँ तो अपने दोस्तों में,
पर तुझसे तो हँस के ही मिला हूँ!
रात भर दिल से तेरी याद निकलती नहीं,
आँखों से नींद और लबों से मुस्कान मिलती नहीं!
मेरी मोहब्बत भी बादलों की तरह निकली,
छाई मुझपर और बरस किसी और पर गई!
दिल टूटने की आवाज़ नहीं होती,
पर इसका दर्द सारी ज़िंदगी साथ चलता है!
इश्क वालो को फुशरत कहा की वो गम लिखेंगे,
कलम इधर लाओ बेवफाओ के बारे में हम लिखेंगे!
Heart Broken Shayari In Hindi For Girlfriend Images

दिल छोड़ कर और कुछ माँगा करो हमसे,
हम टूटी हुई चीज़ का तोहफा नही देते है!
कभी ज़रुरत पड़े हमारी तो वही राह पकड़ लेना,
जिस राह से तुम अनजान हो चुके हो!
सिर्फ यादें रह गईं हैं साथ मेरे,
वरना किसे फुर्सत है दर्द समझने की!
मेरे दिल से कोई तुम्हें निकाल दे,
ये हक तो मैंने अपने आप को भी नहीं दिया!
गरीबी हर तरह से दुःख देती है,
प्यार में, दोस्ती में रिश्ते में!

वहम से भी अक्सर खत्म हो जाते हैं कुछ रिश्ते
कसूर हर बार गल्तियों का ही नही होता!
जुदाई के लम्हे ख़ामोशी से रुला देते हैं,
दिल के ज़ख़्म आँसुओं से दिखला देते हैं!
उनकी यादें मेरे दिल का दर्द बन गई हैं,
मेरे दिल की हर धड़कन उन्हीं का नाम लेती है!
मत पूछो दिल की हालत हर रोज़ कैसे जीता हूँ,
हर पल एक नया ज़ख्म लेकर सोता हूँ!
गम बहुत है, खुलासा मत होने देना,
मुस्कुरा देना मगर तमाशा मत होने देना!
Sad Broken Heart Shayari In Hindi 2 Lines

कौन रखेगा हमें याद इस हाल ए खुदगर्जी में,
हालात ऐसी है के लोगो को खुदा याद नहीं!
अब तेरे लौटने की आस नही,
इसलिए भी ये दिल उदास नही!
आंसुओं की तरह तुझसे बिछड़ गया,
अब यादें हैं और बस ये दर्द रह गया!
खो कर फिर तुम पा न सकोगे,
हम वहा मिलेंगे जहा तुम आ न सकोगे!
माफ कर दे मुझे ए बेवफ़ा,
मैंने तेरे झूठे वादे पर ऐतबार किया!

ऐ शख़्स अब तो मुझको सभी कुछ क़ुबूल है,
ये भी क़ुबूल है कि तुझे छीन ले कोई!
मोहब्बत का जुनून अब तन्हा कर गया,
जिसपे भरोसा था वही बेगाना कर गया!
मेरे दिल के बंद कमरों में जब से तुम नहीं हो,
वहाँ सिर्फ तन्हाई है दर्द है और बेचैनी है!
बहुत ख्वाब देखे थे साथ जीने के,
पर तूने अकेले ही सब तोड़ डाले!
इश्क़ में मेरा इस कदर टूटना तो लाज़मी था,
कांच का दिल था और मोहब्बत पत्थर से की थी!
Shayari Heart Broken In Hindi

पकड़कर नब्ज मेरी हकीम ये बोला,
वो जिंदा है तुझमें तू मर चुका है जिसमें!
दो शब्दों में सिमटी है मेरी मुहब्बत की दास्तान,
उसे टूट कर चाहा और चाह कर टूट गये!
कुछ पल की हंसी देकर जिंदगी रुलाती क्यों है,
जो किस्मत में नही होते उनसे किस्मत मिलाती क्यों है!
मुझे तो खल जाती हैं तो बस ये शामें,
मैं दिन कहीं भी गुज़ार सकता हूं!
ख़ूब है इश्क़ का ये पहलू भी,
मैं भी बर्बाद हो गया तू भी!

अब किसी से भी दिल नहीं लगता,
तेरा तोड़ जाना बहुत गहराई से लगा!
दर्द को दिल में छुपाना सीख लिया है,
रोने की अदा को मुस्कान में बदलना सीख लिया है!
वो कहते थे कि हम सदा साथ रहेंगे,
मगर आज तक उन्होंने अपना वादा नहीं निभाया!
दिल तोड़ा हमारा तुमने इतनी आसानी से,
जैसे ख़ुशियाँ नहीं, तबाहियाँ बाँट दी थी तुमने!
मेरी कद्र तुम्हे उस दिन समझ आएगी,
जब तुम्हे कोई समझने वाला नहीं होगा!
Broken Heart Shayari In English Hindi

Mere Ghar Mein Rehta Hai Koi Mere Hi Jaisa,
Mujhe To Mare Huye Zamana Ho Gaya!
Kuch Mohabbat Ka Nasha Tha Pehle Humko,
Dil Jo Tuta To Nashe Se Mohabbat Ho Gayi!
Mohabbat To Dur Ki Bat Hai Meri Jan,
Koi Mere Jaisa Intezar Bhi Kare To Bata Dena!
Dam Ghut Raha Hai Is Zindagi Se,
Ki Khul Ke Bhi Ro Nahi Sakte!
Jo Kabhi Meri Muskurahat Ki Wajah Tha,
Wo Aaj Mere Aansuon Ka Sabab Ban Gaya Hai!

Har Pal Teri Kami Mehsus Hoti Hai,
Jaise Ruh Ke Bina Zindagi Adhuri Hoti Hai!
Jab Tak Unki Yadein Mere Dil Se Judi Rahengi,
Mera Dil Kabhi Bhi Sukun Nahi Payega!
Dard Likhun Ya Mohabbat,
Ab To Dono Mein Fark Hi Nahi Raha!
Jab Koi Apna Humein Chhod Deta Hai,
Tab Dil Hi Nahi, Aatma Bhi Roti Hai!
Humne Socha Tha Kabhi Saath Na Chhodoge,
Par Tum To Khwabon Mein Bhi Ab Nazar Nahi Aate!
अंतिम शब्द:
टूटे दिल का दर्द काफी गहरा होता है, उसे संभालना भी मुश्किल लगता है। लेकिन जब हम अपने जज़्बातों और एहसासो को शब्दों में व्यक्त करते हैं, तो दिल का बोझ कुछ कम हो जाता है। यही वजह है कि Broken Heart Shayari In Hindi हमारे मन को राहत देने का एक तरीका बन जाती है.
दिल का टूटना जिंदगी के सबसे भारी अनुभवों में से एक होता है। जब कोई रिश्ता बिखर जाता है या कोई अपना दूर चला जाता है, तो दिल में एक खालीपन रह जाता है जिसे शब्दों में बयां करना आसान नहीं होता। ऐसे समय में Broken Heart Shayari In Hindi हमारे टूटे हुए मन को सहारा देती हैं.
हम आशा करते हैं कि इस ब्लॉग पोस्ट में दी गई Broken Heart Shayari In Hindiआपके टूटे हुए दिल को थोड़ी राहत देंगी, आपकी भावनाओं को समझने में मदद करेंगी और आपको यह विश्वास दिलाएंगी कि वक्त के साथ सब दर्द कम हो जाता है.






