Attitude Shayari In Hindi | 384+ खतरनाक एटीट्यूड शायरी हिंदी में

आज के दौर में हर इंसान अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहता है ताकि वो दुनिया से अलग दिख सके. अलग दिखने के लिए इंसान की स्टाइल का खास महत्त्व है. Attitude Shayari In Hindi आपको दुनिया से अलग दिखने का मौका देती है.

आज कल लोग Attitude को घमंड समझते है लेकिन Attitude घमंड नहीं बल्कि खुद पर किया गया भरोसा है. Attitude Shayari In Hindi आपके आत्म विश्वास को जगाता है और दिखता है की आप कुछ भी हासिल कर सकते है.

Attitude Shayari In Hindi उन लोगो के लिए है जो अपने आप पर यकीं रखते है, जो किसी के भी आगे झुकते नहीं और जो अपनी सोच से दुनिया को जवाब देना जानते है.

यह Attitude Shayari In Hindi उन जज्बातों को दर्शाती है जो आपकी पहचान बन जाती है. जो लोग अपनी शर्तो पर जीते है और दुनिया को जितने का हौसला रकहते है वही होते है असली खिलाड़ी.

इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपके लिए Attitude Shayari In Hindi का कलेक्शन बनाया है जो आपके आत्म विश्वास को और मझ्बुत करेगा और आपको नई पहचान भी देगा.

आप इस Attitude Shayari In Hindi को अपने सोशियल मीडिया स्टेटस में लगा सकते है और अपनी पहचान को दुनिया से अलग दिखा सकते है. उम्मीद है यह एटीट्यूड शायरी आपको जरुर पसंद आएगी.

Attitude Shayari In Hindi

Attitude Shayari In Hindi_1

रूठे हुओ को मनाना,
और गैरो को हसाना हमे पसंद नही!

हमारी हँसी मिटाने की कोशिस में,
ना जाने कितनो का वजूद मिट गया!

Attitude Shayari In Hindi_2

जो मिट जाये वो दर्द क्या,
और जो झुक जाये वो मर्द क्या!

अपनी कहानी के लेखक हम खुद हैं,
जो इच्छा कहती है लिख देते है!

Attitude Shayari In Hindi_3

हम जख्म गहरे देंगे,
तुम थोड़ा सब्र तो करो!

हम वो नहीं जो किसी के हाथों बिक जाएं,
हम वो हैं जो रिश्तों की कीमत समझते हैं!

Attitude Shayari In Hindi_4

उतना ही बोलो जुबान से,
जितना फिर सुन सको कान से!

हम चलते हैं शान से,
तभी तो जलते हैं लोग हमारे नाम से!

Attitude Shayari In Hindi_5

तेरा घमंड एक दिन तुझे ही हराएगा,
मैं क्या हूं यह तो तुझे वक्त ही बताएगा!

ज़रा सा वक़्त क्या बदला नजरें मिलाने लगे,
जिनकी औकात नहीं थी वो भी सर उठाने लगे!

Gajab Attitude Shayari In Hindi​

Gajab Attitude Shayari In Hindi_1

फर्क बहुत है तेरी और मेरी तालीम में,
तूने उस्तादों से सीखा है और मैंने हालातो से!

ये मत समझ कि तेरे काबिल नहीं हैं हम,
तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम!

Gajab Attitude Shayari In Hindi_2

लोग प्यार में तबाह होते हैं,
हमने तो होश में रहकर बर्बादी चुनी है!

हम तो एक समंदर है हमे खामोश रहने दे,
जरा जो लहर गये तो शहर डुबो देंगे!

Gajab Attitude Shayari In Hindi_3

दहशत आँखों में होनी चाहिए,
हथियार तो चौकीदार के पास भी होता है!

इज़्जत दो इज्जत लो,
नवाब होगे तुम अपने घर में!

Gajab Attitude Shayari In Hindi_4

मैं बाग़ी रहूंगा हमेशा उन महफ़िलों का,
जहां शोहरत तलवे चाटने से मिलती हो!

अपनाना भी सीखो ठुकराना भी सीखो,
जहा पर इज्जत नहीं वहा से उठकर जाना भी सीखो!

Gajab Attitude Shayari In Hindi_5

हम आग लगा देते हैं उस महफ़िल में,
जहां बगावत हमारे खिलाफ होती है!

दुश्मनों की भीड़ में रास्ता बनाकर चलता हूं,
यारों का यार हूं सिर उठाकर चलता हूं!

Boys Attitude Shayari In Hindi​

Boys Attitude Shayari In Hindi_1

जिन्हे हम जहर लगते हैं,
वो कौनसा हमे शहद लगते हैं!

ऐसा नहीं कि कद अपने घट गए,
चादर को अपनी देख कर हम खुद सिमट गए!

Boys Attitude Shayari In Hindi_2

बदला तो सभी ले लेते हैं,
हम तुम्हारी तबाही लेकर आएंगे!

हम निभाते बड़ी शिद्दत से हैं,
फिर चाहे दोस्ती हो या दुश्मनी!

ये भी पढ़े:  Pyar Bhari Shayari​ In Hindi | 356+ प्यारभरी शायरी हिंदी में

Boys Attitude Shayari In Hindi_3

किस्मत भी बादशाह उसी को बनाती है,
जो खुद कुछ करने का हुनर रखता है!

हमसे लड़ने की हिम्मत तो करो,
आग से खेलोगे तो जल जाओगे!

Boys Attitude Shayari In Hindi_4

शरारत करो, साजिशे नहीं,
हम शरीफ है, सीधे नहीं!

हमारा स्टाइल और Attitude ही कुछ अलग है,
बराबरी करने जाओगे तो बिखर जाओगे!

Boys Attitude Shayari In Hindi_5

मशहूर होने का शौक नहीं हमें,
बस कुछ लोगों का घमंड तोड़ना है!

शायद तुम नावाकिफ हो मेरे मिजाज से,
तेरी उम्मीद से भी ज्यादा सनकी हूं!

Girls Attitude Shayari In Hindi​

Girls Attitude Shayari In Hindi_1

अदा तो अपनी फुल कातिल है,
और Attitude मैं तो डिग्री हासिल है!

हम उनको कुछ नही समझते,
जो खुद को बहुत कुछ समझते है!

Girls Attitude Shayari In Hindi_2

बिकने वाले और भी है जाओ जाकर खरीद लो,
हम कीमत से नहीं किस्मत से मिला करते है!

खुद पर यकीन रखना सीख लो,
जहाँ लोग खत्म होते हैं, वहाँ से तुम शुरू होती हो!

Girls Attitude Shayari In Hindi_3

अगर मेरा स्वभाव चुप रहने का न होता,
शायद तुम्हारी हिम्मत बोलने की न होती!

जवाब देना सीखो,
दुनिया अपने आप चुप हो जाएगी!

Girls Attitude Shayari In Hindi_4

दिल की रानी हूं, दुनिया की नहीं,
खुद की खुशी मेरे लिए सबसे बड़ी जीत है!

हम वो लड़की हैं जो पसंद तो सबको आती हैं,
पर हासिल किसी की नहीं होतीं!

Girls Attitude Shayari In Hindi_5

तुझे लगता है तेरी बहुत ऊंची शान है मगर,
अफसोस तू अभी हमसे अंजान है!

गुलाम हूं अपने घर की तहज़ीब की,
वरना लोगों को उनकी औकात दिखाने का हुनर रखती हूं!

Attitude Shayari Image For Girl In Hindi​

Attitude Shayari Image For Girl In Hindi_1

मेरी हस्ती को तुम क्या पहचानोगे,
हजारो मशहूर हो गए मुझे बदनाम करते करते!

नाम तो नही लूंगी,
मगर संभाल कर रहना बदला जरूर लूंगी!

Attitude Shayari Image For Girl In Hindi_2

तुम्हें लगता है कि गलत हूँ मैं,
तो सही हो तुम क्योंकि थोड़ी अलग हूँ मै!

शाखों से गिर कर टूट जाऊ मै वो पत्ता नही,
आँधियो से कह दो कि अपनी औकात मे रहें!

Attitude Shayari Image For Girl In Hindi_3

तुम एक बार इग्नोर करो हमें,
वादा है मेरा कि कभी दिखेंगे भी नहीं!

जहां थप्पड़ न मार पाओ,
वह ताना मार कर निकल लो!

Attitude Shayari Image For Girl In Hindi_4

शेरनी हूं, खामोश रहती हूं,
जब दहाड़ूंगी तो दुनिया सुनती है!

ना ज़रूरत है किसी सहारे की,
हम अपने दम पर उड़ना जानते हैं!

Attitude Shayari Image For Girl In Hindi_5

जिद पर आ जाऊं तो सांसें भी ठुकरा दूं,
तो मेरी जान किस गुमान में है तू!

सफाइयाँ देना छोड़ दिया मैने,
सीधी सी बात बहुत बुरी हूं मैं!

Attitude Shayari For Girls In Hindi​

Attitude Shayari For Girls In Hindi_1

मुझे भले ही लाखों देखते हों,
पर जिसे मैं देखूंगी वो करोड़ो में एक होगा!

जितनी इज्जत करती हु उतनी उतार भी सकती हूँ,
इसलिए कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे!

Attitude Shayari For Girls In Hindi_2

जो लड़की अपनी काबिलियत पर इतराती है,
दुनिया उसकी मेहनत से जलती है!

चश्मा लगाने के दो फायदे है,
बंदी खूबसूरत भी लगती और मासूम भी!

Attitude Shayari For Girls In Hindi_3

बताने की जरूरत नहीं है,
क्या हैं हम दुनिया जानती है बवाल हैं हम!

शांत रहना मेरी आदत है,
बाकी मैं जानती हूँ कौन कितने पानी में है!

Attitude Shayari For Girls In Hindi_4

तूफानों से नहीं डरती हौंसलों की बात है,
जो मुझसे टकराए वो खुद बिखर जाए!

मेरा स्टाइल और मेरा ऐटिट्यूड,
दोनों ही लोगों की जान ले लेते हैं!

Attitude Shayari For Girls In Hindi_5

नवाबी मेरी अपनी जगह है,
मगर कद्र करती हूँ कद्र करने वालों की!

मेरा दिमाग खराब नही है,
मैं बंदी ही खराब हूँ!

Shayari Attitude In Hindi​

Shayari Attitude In Hindi_1

मैंने कब कहा कीमत समझो तुम मेरी,
हमें बिकना ही होता तो यूँ तन्हा ना होते!

जलने लगा है जमाना सारा,
क्योंकि चलने लगा है नाम हमारा!

Shayari Attitude In Hindi_2

ये नफरत नही फितरत है मेरी,
जिसे छोड़ दिया मतलब छोड़ दिया!

हम माफ कर देंगे,
क्योंकि तुम हमारे बदले के लायक नहीं हो!

Shayari Attitude In Hindi_3

मत कोशिश करो हमारे जैसा बनने की,
शेर पैदा होते हैं बनाये नहीं जाते!

माना कि हमारी आदतें खराब हैं,
पर हम किसी के गुलाम नहीं हैं!

Shayari Attitude In Hindi_4

मेहनत बोलती है तो दुनिया सुनती है,
क्योंकि सफलता शोर नहीं असर छोड़ती है!

जिसको जो कहना है कहने दो अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है और वक्त सबका आता है!

ये भी पढ़े:  Zindgi Shayari In Hindi | 358+ ज़िन्दगी शायरी हिंदी में

Shayari Attitude In Hindi_5

जिन्हें तुम उस्ताद मानते हो,
वो हमारे नालायक शागिर्द हैं!

इतना Attitude मत दिखा दिमाग का,
जितना तेरा दिमाग है उतना तो मेरा खराब रहता है!

Attitude Shayari In Hindi 2 Line​

Attitude Shayari In Hindi 2 Line_1

हम दुनिया से अलग नहीं हैं,
हमारी दुनिया ही अलग है!

इतने अमीर तो नहीं कि सब कुछ खरीद ले,
पर इतने गरीब भी नहीं हुए कि खुद बिक जाएँ!

Attitude Shayari In Hindi 2 Line_2

बस वक़्त का इंतज़ार करो जनाब,
वादा है बेहतरीन जवाब देंगे!

वाकिफ नहीं है तू अभी मेरे जुनून से,
नहला दूँगा तुझको तेरे ही खून से!

Attitude Shayari In Hindi 2 Line_3

हमसे जलने वालों को हमारा सलाम,
क्योंकि जलन ही उन्हें कामयाबी दिलाएगी!

इज्जत दोगे तो इज्जत पाओगे
अकड़ दिखाओगे तो हमारा कुछ नहीं उखाड़ पाओगे!

Attitude Shayari In Hindi 2 Line_4

हम कुछ दिन खामोश क्या हुए,
कुत्तों ने भौकना शुरू कर दिया!

लोग हमसे जल रहे हैं,
मतलब हम सही चल रहे हैं!

Attitude Shayari In Hindi 2 Line_5

समंदर की तरह है हमारी पहचान,
ऊपर से खामोश अंदर से तूफान!

हम कोई बदमाश नहीं हैं साहब,
बस लोगों की गलतफहमियां दूर करनी पड़ती हैं!

Attitude Shayari For Boys In Hindi​

Attitude Shayari For Boys In Hindi_1

अपने कद का अंदाज़ा हमें भी है लाड़ले,
हम परछाई देख कर गुरुर नही करते!

हम वो नहीं जो किसी के हाथों बिक जाएं,
हम वो हैं जो रिश्तों की कीमत समझते हैं!

Attitude Shayari For Boys In Hindi_2

बहुत से आए थे हमें गिराने,
कुछ न कर सके बीत गए ज़माने!

करता वही हूं जो मुझे पसंद है,
माना की उम्र कम है मगर हौसले बुलंद है!

Attitude Shayari For Boys In Hindi_3

इतना गुमान मत रखो गोरे रंग का,
हम दूध से ज्यादा चाय के दीवाने हैं!

हम अपने उसूलों पर चलते हैं,
दूसरों के इशारों पर नहीं!

Attitude Shayari For Boys In Hindi_4

जो धूल तक नहीं उड़ा सकते,
वह हमें उड़ाने की बात कर रहे हैं!

जो आज नजरें चुरा रहे हैं,
कल हमें गूगल पर ढूंढेंगे!

Attitude Shayari For Boys In Hindi_5

हमारी अदालत में वकालत नहीं होती,
और सजा हो जाए तो ज़मानत नहीं होती!

बे मतलब की जिंदगी का सिलसिला खत्म,
अब जैसी दुनिया, वैसे ही हम!

Attitude Shayari In Hindi For Boy​

Attitude Shayari In Hindi For Boy_1

हमसे लड़ने की हिम्मत तो करो,
आग से खेलोगे तो जल जाओगे!

जो व्यस्त थे वो व्यस्त ही निकले,
वक्त पर फ़ालतू लोग ही काम आये!

Attitude Shayari In Hindi For Boy_2

तुम्हे बोहोत मौके दे चुका हूँ मै,
अब मेरे चौके का इंतजार करो!

सुधरी हैं तो बस मेरी आदतें वरना शौक तो
आज भी आपकी औकात से ऊंचे हैं!

Attitude Shayari In Hindi For Boy_3

हुकुमत वो ही करता है,
जिसका दिलो पर राज हो!

हमारे इरादे हिमालय से भी ऊँचे हैं,
जो हमसे भिड़ेगा वो पिघल जाएगा!

Attitude Shayari In Hindi For Boy_4

बात बात पर बिगड़ा मत करो,
हम बिगड़े तो तुम्हारा नक्शा बिगाड़ देंगे!

हमारी पहचान हमारे अंदाज़ से है,
वरना नाम तो लाखों के होते हैं!

Attitude Shayari In Hindi For Boy_5

जिस दिन हम शराफत छोड़ देंगे,
तू बदमाशी छोड़ने पर मजबूर हो जाएगा!

तुम घमंड की बात करते हो जनाब,
हम लोगों को नजर में रखकर नजरअंदाज करते हैं!

Killer Attitude Shayari In Hindi​

Killer Attitude Shayari In Hindi_1

माना कि हमारी आदतें खराब हैं,
पर हम किसी के गुलाम नहीं हैं!

हम बसा लेंगें एक दुनिया किसी और के साथ,
तेरे आगे रोयें अब इतने भी बेगैरत नहीं हैं हम!

Killer Attitude Shayari In Hindi_2

अकड़ती ही जा रही हैं गर्दन की नसे,
आज तक सीखा ही नहीं हुनर सर झुकने का!

सहारे ढूंढ़ने की आदत नहीं हमारी,
हम अकेले पूरी महफिल के बराबर हैं!

Killer Attitude Shayari In Hindi_3

अब वो ताल्लुक़ नहीं रहा कि,
तुम शिकवा करो और हम वज़ाहतें दें!

हमारी दुनिया का कानून अलग है,
जो हमसे टकराए वो खुद ही खत्म हो जाए!

Killer Attitude Shayari In Hindi_4

हम बोलते भी कुछ नही,
और भूलते भी कुछ नही!

जो हमें रोकने की सोचते हैं,
हम वहीं से उड़ान भरते हैं!

Killer Attitude Shayari In Hindi_5

हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद कर दो,
जिस दिन बदमाश हो गए क़यामत आ जाएगी!

हमसे जलने वाले भी कमाल करते हैं,
महफ़िलें खुद की सजाते हैं और चर्चे हमारे करते हैं!

Attitude Shayari In Hindi Love​

Attitude Shayari In Hindi Love_1

पानी अगर शांत हो तो,
गहराई से मजाक नही किया करते!

जो हमें समझ नहीं सका,
उसे हक़ है की वो हमें बुरा ही समझे!

Attitude Shayari In Hindi Love_2

तेरी इगो तो दो दिन की कहानी है,
लेकिन मेरी अक्कड़ तो खानदानी है!

ये भी पढ़े:  Love Shayari In English​ | 658+ Short Love Shayari In English

दुश्मन बने दुनिया तो इतना याद रखना मेरे दोस्त,
तेरा यार जिन्दा है तो तेरा हथियार जिन्दा है!

Attitude Shayari In Hindi Love_3

गलतफहमी निकाल दो अपनी,
शरीफ़ सिर्फ चेहरा है हम नही!

हम अपनी मेहनत से सब कुछ पा सकते हैं,
क्योंकि हम कभी हार नहीं मानते!

Attitude Shayari In Hindi Love_4

मुझे समझना इतना आसान नहीं,
गहरा समुंदर हूं खुला आसमान नहीं!

हमारी नजर और हमारी जीत,
दोनों ही कभी फेल नहीं होतीं!

Attitude Shayari In Hindi Love_5

दूसरों की चापलूसी का शौक नहीं मुझे,
जैसा भी हूं अपने नाम से जाना जाता हूं!

जिन लोगों के पास दिखाने को कुछ नहीं होता,
वो अक्सर अपनी औकात दिखा देते हैं!

Love Attitude Shayari In Hindi​

Love Attitude Shayari In Hindi_1

शांत बैठने का वक़्त ख़तम हो गया,
अब बारी है दहाड़ने की!

किसकी मजाल थी जो हमको खरीद सकता था,
हम तो खुद ही बिक गए हैं खरीदार देख कर!

Love Attitude Shayari In Hindi_2

इंसान सिर्फ आग से नहीं जलता,
कुछ लोग तो मेरे अंदाज से भी जल जाते हैं!

अकेला जीना है अकेला मरना है,
भाड़ में जाए दुनिया मुझे क्या करना है!

Love Attitude Shayari In Hindi_3

दिमाग कहता है मारा जायेगा,
लेकिन दिल कहता है देखा जाएगा!

मिज़ाज हमारा थोड़ा अलग है,
हम उम्मीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते हैं!

Love Attitude Shayari In Hindi_4

परख ना सकोगे ऐसी शख्शियत है मेरी,
मैं उन्ही के लिए हूं जो जाने कद्र मेरी!

दिलों में रहना सीखें,
ग़ुरूर में तो सब रहते हैं!

Love Attitude Shayari In Hindi_5

लोगों से जान पहचान पर वो मचलते हैं,
जिनका खुद का कोई वजूद नहीं!

लोग मुखौटा पहनकर धोखा करते हैं,
हम बागी हैं खुलेआम बगावत करते हैं!

Royal Attitude Shayari In English Hindi​

Royal Attitude Shayari In English Hindi_1

Hum To Hamesha Sher Jaise Chalte Hain,
Jo Sochega Rok Lega, Wo Khud Hi Sambhalte Hain!

Hath Mein Khanjar Hi Nahi, Aankhon Mein Pani Bhi Chahiye,
Hume Dushman Bhi Thoda Khandani Chahiye!

Royal Attitude Shayari In English Hindi_2

Hum Mareinge Bhi To Us Andaz Se,
Jis Andaz Mein Log Jeene Ko Bhi Taraste Hain!

Aajkal Lehjon Ko Thoda Aasan Rakhta Hoon,
Dost Ho Ya Dushman, Sab Hisab Rakhta Hoon!

Royal Attitude Shayari In English Hindi_3

Main Aadat Nahi, Shauk Rakhta Hoon,
Achhe Achhe Ko Block Rakhta Hoon!

Duniya Ko Badalne Ki Socho Mat,
Bas Khud Ko Itna Badlo Ki Duniya Badal Jaye!

Royal Attitude Shayari In English Hindi_4

Sabse Bada Nadan Wahi Jo Samjhe Nadan Hume,
Kaun Hai Kitne Pani Mein, Sabki Hai Pehchan Mujhe!

Wafa Ka Talluk Nasl Se Hota Hai,
Baton Se To Har Shakhs Khandani Lagta Hai!

Royal Attitude Shayari In English Hindi_5

Main Bas Khud Ko Apna Maanta Hoon,
Kyunki Duniya Kaisi Hai, Ye Achhe Se Janta Hoon!

Bahut Kam Logon Ko Khas Rakhte Hain Lekin,
Jinhe Rakhte Hain, Ta-umr Rakhte Hain!

Attitude Shayari In English Hindi

Attitude Shayari In English Hindi_1

Humse Jalne Walon Ki Bhi Ab Kami Nahi,
Lagta Hai Humne Kuch Sahi Kam Kar Liya Hai!

Zuban Par Mohar Lagana Koi Badi Bat Nahi,
Badal Sako To Badal Do Mere Khayalon Ko!

Attitude Shayari In English Hindi_2

Jab Koi Nazarandaz Kare,
To Nazar Aana Hi Chhod Do!

Charchaon Mein Rehne Ka Hume Koi Shauk Nahi,
Hamari Har Bat Ke Charchhe Hain To Hum Kya Karein!

Attitude Shayari In English Hindi_3

Dushman Ke Shor Se Pata Chalta Hai,
Insan Sirf Aag Se Nahi Jalta!

Beshak Kisi Ko Maaf Bar Bar Karo,
Lekin Uspar Bharosa Ek Hi Bar Karo!

Attitude Shayari In English Hindi_4

Suna Hai Samundar Ko Bahut Guman Aaya Hai,
Udhar Hi Le Chalo Kashti Jidhar Tufan Aaya Hai!

Hum To Raja Hain Apni Duniya Ke,
Jahan Bolte Hain Wahin Se Kahani Shuru Hoti Hai!

Attitude Shayari In English Hindi_5

Hum Khud Ki Bhi Gulami Nahi Karte,
To Fir Mohabbat Ki To Bat Hi Aur Hai!

Humne Kab Kaha Hume Pasand Kijiye,
Jaiye, Nikaliye, Shakal Gum Kijiye!

Last Words:

Attitude का होना कोई बुरी बात नहीं है यह आपकी शख्सियत को नई पहचान देने में मदद करता है. जब इंसान को अपनी कीमत समझ आ जाती है तब दिनिया की राय लेने की जरुरत नहीं पड़ती.

यह Attitude Shayari In Hindi हमें सिखाती है की ज़िन्दगी को अपनी तरीके से जीना ही असली स्टाइल है. हर किसी में Attitude छिपा होता है किसी का दिख जाता है तो किसी का छिप जाता है.

Attitude Shayari In Hindi की मदद से आप समझेंगे की Attitude दिखाने का नहीं बल्कि महसूस करने की चीज़ है. अगर आपका Attitude सही है तो आपकी चुप्पी भी आपका जवान बन जाती है और यही असली Attitude है.

Leave a Comment