Attitude Shayari For Girls उन लड़कियों के आत्मविश्वास, स्वाभिमान और खुद के प्रति सन्मान को दर्शाने का एक सशक्त माध्यम है. आज की लड़कियाँ सिर्फ सपनों में माहि जीती बल्कि सपने पुरे करने के लिए जीती है.
यह Attitude Shayari For Girls In Hindi आपकी आवाज को बुलंदी तक पहुचने में मदद करेगी. Attitude से ही आपकी पहचान हो जाती है. किसी को कितना सन्मान मिलना चाहिए यह आपके Attitude पर ही निर्भर करता है.
Attitude Shayari For Girls आपकी स्ट्रोंग पर्सनालिटी, बोल्ड नेचर और सेल्फ रिस्पेक्ट को खूबसूरती से शब्दों में बदल देता है. चाहे आप इसे सोशियल मीडिया पर शेयर करे या फिर Whatsapp में स्टेटस लगाए यहAttitude Shayari For Girls In Hindi आपकी पहचान और आत्मविश्वास व्यक्त करने का स्टाइलिश तरिका है.
इस तरह की Attitude Shayari For Girls In Hindi हमें बताती है की लड़कियोना की सिर्फ खुबसूरत ही नहीं बल्कि स्मार्ट, स्ट्रोंग और खुद के निर्णयों पर अदग रहने वाली होती है.
उम्मीद है आपको Attitude Shayari For Girls जरुर पसंद आएगी. यह शायरी आपमे आत्मविश्वास जागएँगी. आगे बढ़ने के अवसर खोजने की हिमत प्रदान करेगी. सोच को गहरा बनाएगी.
इसे अपने दोस्तों और चाहने वालों के साथ जरुर शेयर करे. इसी ही मजेदार पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग की विजित जरुर करते रहे.
Attitude Shayari For Girls

आप नखरों की बात करते हैं,
जनाब हमारे तो झुमके भी भारी हैं!
तुम्हें लगता है कि गलत हूँ मैं,
तो सही हो तुम क्योंकि थोड़ी अलग हूँ मै!

हम वो लड़की हैं जो पसंद तो सबको आती हैं,
पर हासिल किसी की नहीं होतीं!
हम चलते हैं शान से,
तभी तो जलते हैं लोग हमारे नाम से!

तुझे लगता है तेरी बहुत ऊंची शान है मगर,
अफसोस तू अभी हमसे अंजान है!
हमें झुकाने का सपना मत देख,
हम वो लड़की हैं जो खुद अपनी शर्तों पर जीती है!

खुद को शहजादा समझने वालो,
तुम्हे तो अपना मोबाईल नंबर भी ना दू!
मैं एक रानी हूँ और इस रानी को,
किसी राजा की ज़रूरत नहीं!

सिर्फ वही आगे आना,
जो मेरे नखरे उठा सके!
नखरे करना मेरी निशानी है,
तू बता छोरे तेरी क्या परेशानी है!
Attitude Shayari For Girls In Hindi

जो सोच लिया वही करती हूं,
मै वो लड़की नही जो हर किसी पे मरती हूं!
आप फैशन की बात करते हो जनाब,
लोग हमें सिम्पल देखकर जलते हैं!

ना ज़रूरत है किसी सहारे की,
हम अपने दम पर उड़ना जानते हैं!
हमारा स्टाइल और Attitude ही कुछ अलग है,
बराबरी करने जाओगे तो बिखर जाओगे!

अदा तो अपनी फुल कातिल है,
और Attitude में तो डिग्री हासिल है!
मेरी मुस्कान से जलने वालों,
पहले खुद का चेहरा आईने में देखो!

मैं कोई आफत नहीं जो टल जाउंगी,
आदत हूँ, बस लग जाउंगी!
शौक़ रखती हूँ बुलंदियों का,
तभी उड़ान में फर्क है मुझमें और बाकियों का!

बिगड़ी हुई तो मैं बचपन से हूँ,
कोई सुधारने वाला शहजादा चाहिए!
हवा बनकर नही तूफ़ान बनकर जीती हूँ,
कायदे किसी के नही बस अपने बनाती हूँ!
My Attitude Shayari For Girl

सफाइयाँ देना छोड़ दिया मैने,
सीधी सी बात बहुत बुरी हूं मैं!
तेरा एटीट्यूड मेरे सामने चिल्लर है,
क्योंकि मेरी स्माइल ही कुछ ज्यादा किलर है!

मेरा स्टाइल और मेरा ऐटिट्यूड,
दोनों ही लोगों की जान ले लेते हैं!
लोग हमसे जल रहे हैं,
मतलब हम सही चल रहे हैं!

मेरा दिमाग खराब नही है,
मैं बंदी ही खराब हूँ!
हम वो लड़की हैं जो चाहें तो चाँद तक पहुँच जाएं,
और न चाहें तो किसी को पास भी ना आने दें!

हमें तुमसे कोई शिकायत नहीं है,
क्योंकि मेरी शिकायत के भी तू लायक नहीं है!
आईना भी हैरान है मेरे अंदाज़ पर,
हुस्न में नहीं बात है मेरे अंदाज़ पर!

महंगी चीज हु मेरी जान,
सस्ते लोग जरा दूर ही रहे!
मैं लड़की हूँ कोई खिलौना नही,
जो दिल आया खेल लिया और छोड़ दिया कही!
Attitude Shayari Image For Girl In Hindi

जिस दिन सब्र करना छोड़ देंगे,
उस दिन सबका गुरुर तोड़ देंगे!
चश्मा लगाने के दो फायदे हैं,
बंदी खूबसूरत भी लगती और मासूम भी!

मैं वो तूफ़ान हूँ जो खुद की राह बनाती है,
दूसरों के इशारों पर नहीं चलती!
हमारी पहचान हमारे अंदाज़ से है,
वरना नाम तो लाखों के होते हैं!

दुनिया की फिक्र करने वाले पीछे रह जाते हैं,
और मैं तो सिर्फ अपने रास्ते पर चलती हूँ!
मेरी सादगी को मेरी कमजोरी मत समझ,
मैं शेरनी हूँ खामोश रहना मेरी आदत है!

गलत काम मैं करती नहीं और,
किसी के बाप से मैं डरती नहीं!
तेरे जाने का गम नही है मुझे,
ये तेरी बदनसीब था जो मुझे पा ना सका!

अकड़ तो मेरे अंदाज़ में है जनाब,
वरना मासूमियत तो आज भी चेहरे पर है!
बिकने वाले और भी है जाओ जाकर खरीद लो,
हम कीमत से नहीं किस्मत से मिला करते है!
Shayari For Girls Attitude

जलने वालों पर घी डालो,
और बोलो स्वाहा!
अपने कद का अंदाज़ा हमें भी है लाड़ले,
हम परछाई देख कर गुरुर नही करते!

जो हमें रोकने की सोचते हैं,
हम वहीं से उड़ान भरते हैं!
जो लड़की अपने उसूलों पर जीती है,
वो किसी के स्टेटस की मोहताज नहीं होती!

मुझे हरा पाना इतना आसान नहीं,
क्योंकि मैं खुद अपनी क़िस्मत लिखती हूँ!
ज़िदगी मिली है तो कुछ करके दिखाओ,
अगर वक्त खराब है तो उसे बदल कर दिखाओ!

हम लडकिया बस मेकअप से नहीं,
अपने रुतबे से भी चमकती है!
मुझे कुछ भी बटना पसंद नही है,
तू किसी और का है तो उसे मुबारक!

शाखों से गिर कर टूट जाऊ मै वो पत्ता नही,
आँधियो से कह दो कि अपनी औकात मे रहें!
मुझे कॉपी करने चले थे कुछ लोग,
पर अफसोस ना मेरी तरह सोच पाए ना बन पाए!
Shayari For Attitude Girl

घमंड नही है बस जहां दिल
नही करता वहां बात नही करती!
रूठा हुआ है हमसे इस बात पर जमाना,
शामिल नही है अपनी फितरत में सर झुकाना!

ना किसी से कम ना किसी से ज़्यादा हूं,
जो सोच भी ना सके मैं वो इरादा हूं!
हमारी नजर और हमारी जीत,
दोनों ही कभी फेल नहीं होतीं!

हमेशा अपने अंदाज़ में जियो,
दूसरों की सोच तुम्हें मत बदलने दे!
शहजादी बन के हुकूमत करने का शौक नहीं,
बस इंसानियत से दिलों पे राज करती हूँ!

चाहे कितने ही दाग लगा लो हम पर,
हम चांद की तरह रोशन ही रहेगें!
छोड़ दी हमने उनसे मिन्नते करनी,
क्या करे लोग जब औकात दिखाने लगे!

हमारे स्टाइल और एटीट्यूड का क्या कहना,
जो भी देखे बस देखता ही रहना!
स्टाइल तो सिर्फ शौक के लिए है वरना,
लोगों के लिए तो मेरी नशीली आँखे ही काफी है!
Breakup Attitude Shayari For Girl

मेरे साथ रहना है तो मुझे सहना सीख,
वरना अपनी औकात में रहना सीख!
जो मुझसे जलें वो थोड़ा साइड से चलें,
अगर तब भी दिक्कत हो तो कहीं जाकर डूब मरें!

हम तो रानी हैं अपनी दुनिया के,
जहां बोलते हैं वहीं से कहानी शुरू होती है!
मेरी भीगी हुयी ज़ुल्फों की कसम,
मैं जहां बाल निचोड़ दूँ वहाँ मयखाने बन जाये!

गुस्सा तो तेरा भी ख़तरनाक है,
लेकिन मेरी खामोशी तुझसे बड़ी सजा है!
मैं गुलाब नहीं जो कांटों से डर जाऊं,
मैं आग हूँ जो जलाने की ताकत रखती हूँ!

मेरी पर्सनालिटी पर लोग मरते हैं,
पर डायरेक्ट मुंह पर बोलने से डरते हैं!
क्यों बदलू खुद को दुसरो के लिए,
मैं जैसी हु वैसी ठीक हूँ!

जनाब लड़का तमीज वाला होना चाहिए क्योकि,
बदतमीज तो इस शहजादी की अदाएं भी है!
मेरी हस्ती को तुम क्या पहचानोगे,
हजारो मशहूर हो गए मुझे बदनाम करते करते!
Shayari Attitude For Girl

हम अपना वक्त बर्बाद नही करते,
जो हमे भूल गए हम उन्हे याद नही करते!
अकड़ती ही जा रही हैं गर्दन की नसे,
आज तक सीखा ही नहीं हुनर सर झुकने का!

हम वो आग हैं जो दिखते नहीं,
पर जब जलते हैं तो राख कर देते हैं!
तू गया तो कोई ग़म नहीं,
अब दिल मेरा सिर्फ़ खुद के लिए धड़कता है!

जो मेरा मुकाबला करना चाहते हैं,
पहले खुद को मेरी बराबरी में लाना सीखें!
मेरी खामोशी को कमजोरी मत समझना,
मुझे मूर्खों का मनोरंजन करने का मन नहीं है!

हर किसी से हंसकर मिलती हूँ,
किसी का दर्द मुझसे देखा नही जाता!
तू मेरे साथ नहीं तो कोई बात नहीं,
शहजादी रोये तेरे लिये तेरी इतनी औकात नहीं!

एटीट्यूड इस शहजादी का बिंदास है,
इसीलिए तेरे जैसे लड़के अपने पास है!
शरीफ है हम किसी से लड़ते नही,
पर जमाना जानता है, किसी के बाप से हम डरते नहीं!
Attitude Shayari Image For Girl

दुनिया से कोई हमदर्दी नही है जनाब,
हम अपनी धुन में जीने वाले परिंदे हैं!
जंगल के सूखे पत्ते जैसे है हम,
जिस दिन जलेंगे पूरा जंगल जला देंगे!

तेरे जाने का अफ़सोस नहीं,
बस अब किसी पर भरोसा नहीं!
हमसे जलने वालों की किस्मत खराब है,
क्योंकि हमारा स्टाइल ही सब पे लाजवाब है!

गुस्सा भी एक स्टाइल है,
जो सिर्फ खास लोगो के लिए है!
हमसे जलने वालों को एक मशवरा है,
हिम्मत हो तो हमारे जैसा बन कर दिखाओ!

कुछ ना करने की कसम तो नही खाई,
जिंदगी पड़ी है पहले मजे करने दो!
घायल करने के लिए लोग हथियार चलते है,
मेरी तो स्माइल ही काफी है!

हम वो लड़की है जो दिल में आती है,
समझ में नही!
सिंगल रहने का मतलब है,
खुद की आज़ादी का हर रोज़ जश्न मनाना!
Attitude Shayari Image For Girl Download

बिगड़ गई तो आफ़त वरना,
ऐसे तो बहुत अच्छी हूं मैं!
अपनी नजरों में काफी अच्छी हूं मैं,
सबकी नजरों का मैने ठेका नही ले रखा!

अरे पगले शेरनी की भूख और मेरा लुक,
दोनो ही सेहत के लिए जानलेवा है!
ग़लती पे सौ बार झुकेगा ये सर,
बिना ग़लती के हम आंख भी नीचे ना करें!

गुस्सा मेरी शान है,
और एटीट्यूड मेरी पहचान है!
लड़कियां कमजोर नहीं होती,
बस लोग उनकी चुप्पी को उनकी हार समझ लेते हैं!

मैं बिंदास सी लड़की हूँ,
अपनी नहीं सुनती तो तेरी क्या सुनूंगी!
बस इसलिए बुरी लगती हूँ,
जल्दी कामियाब जो हो गई!

जितनी खूबसूरत हूं उतनी ही दिलकश भी,
इस शहजादी का का एटीट्यूड है जबरदस्त भी!
राज तो हमारा हर जगह है पसंद करने वालों के
दिल में और नापसंद करने वालों के दिमाग में!
Hindi Attitude Shayari For Girl

बदल गई हूं मैं बदल गए हैं मेरे शौक,
नही सुनूंगी मै तू चाहे जितना भौंक!
सबके दिलों में धड़कना जरूरी नहीं होता साहब,
कुछ लोगो की आँखों में खटकने का भी एक अलग मजा है!

जिसे निभाने की औकात न हो,
उससे वादे करना छोड़ दिया!
हमारी बुराई तुम जितनी मर्ज़ी कर लो,
बराबरी तुम्हारे बस की बात नहीं!

ना किसी की जान, ना किसी की शहज़ादी हूँ मैं,
जो मुझ पर नज़र डाले, उसकी बर्बादी हूँ मैं!
तेवर तो हम बचपन से नवाबी रखते हैं,
और लोग सोचते हैं कि हमारी औकात नहीं!

ये न सोच के तेरे काबिल नहीं हैं हम,
तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम!
तू जो दुसरो से अपनी तारीफ करता है,
कभी देखा है किसी लड़की को इतना बोलते!

लोग कहते है तुम ऐटिटूड बड़ा दिखाती हो,
देख भाई खुदा की देन है छिपाएंगे थोड़ी!
सुन छोरे वार करने का अंदाज हमारा हटके है,
इसीलिए कातिल अदाओं पर कई लड़के लटके है!
Attitude Shayari For Girl In English

Mera Dil Hai Ek Masum Sa Bachcha,
Tujhe Sochta Hai Shararatein Ki Tarah!
Tu Hamare Pas Tha,
Ab Wo Waqt Kabhi Nahi Lautega!

Ektarfa Ishq Me Kabhi Har Nahi Hoti,
Bas Ishq Ki Hi Jeet Hoti Hai!
Apni Hi Banayi Duniya Me Khush Hoon,
Jahan Tum Sirf Mere Ho Aur Kisi Ke Nahi!

Bade Betab The Wo Mohabbat Karne Ko Humse,
Jab Maine Bhi Kar Li To Unhone Shauk Badal Liya!
Khushi Dekhi Nahi Gayi Jalne Walon Ko Sahab,
Varna Is Chhoti Si Zindagi Me Koi Hamara Bhi Tha!

Kisi Ektarfa Aashiq Se Pucho,
Ki Imandaari Kya Hoti Hai!
Tera Nam Lekar Muskura Deta Hoon Kabhi,
Kabhi Usi Nam Se Aansu Chhalak Jate Hain!

Utar Kar Phenk Di Usne Tohfe Me Mili Payal,
Use Dar Tha Chhankegi To Yad Bahut Aaunga Main!
Nasib Ka Khel Ajib Hota Hai,
Jise Hum Chahein Wo Kisi Aur Ka Nasib Hota Hai!
Attitude Shayari In English For Girl

Tum Jalte Rahoge Aag Ki Tarah,
Hum Khilte Rahenge Gulab Ki Tarah!
Jo Mujhse Jale Wo Thoda Side Se Chale,
Agar Tab Bhi Dikkat Ho To Kahin Jakar Doob Marein!

Jo Main Chahun Wahi Karti Hoon,
Kisi Ke Kehne Se Nahi Badalti!
Log Batein Banate Rah Jayenge,
Aur Hum Kahani Bana Ke Chhod Jayenge!

Khamoshi Meri Kamzori Nahi,
Bas Waqt Ka Intezar Hai Sahi Jawab Dungi!
Meri Aankhon Me Khuddari Jhalakti Hai,
Mat Socho Ki Main Kisi Ke Aage Jhuk Jaungi!

Suno, Mujhe Sukun Chahiye Matlab,
Dafa Ho Jao Meri Zindagi Se!
Majbur Mat Kar Mujhe,
Varna Chur Chur Kar Dungi!

Sun Chhore Tujhmein Akad Hai To Koi Nahi,
Magar Is Shehzadi Ka Gurur To Khandani Hai!
Meri Zindagi Ka Kirdar Hi Kuch Aisa Hai,
Jo Aksar Logo Ko Samajh Nahi Aata!
Attitude Shayari For Girls In English

Single Logo Ke Paas Kuch Ho Ya Na Ho,
Lekin Sukun Bhari Nind Zarur Hoti Hai!
Khauf To Aawara Kutte Bhi Machate Hain,
Par Dehshat Hamesha Sherni Ki Hi Rehti Hai!

Tu Itna Bhi Khas Nahi Ki
Tere Liye Main Apne Ma Bap Ko Bhul Jaun!
Sher Apna Akela Hi Khud Shikar Karta Hai,
Aur Main Sirf Apne Attitude Se Var Karti Hun!

Na Saza Na Mafi Jalne Walon Ke Liye,
Apni Ek Selfie Hi Kaafi!
Main Ladki Hun Pagle Mujhse Pyar Karo,
Koi Alarm Clock Nahi Hun Jo Set Ho Jaungi!

Ye Na Soch Ke Tere Kabil Nahi Hain Hum,
Tadap Rahe Hain Woh Jise Hasil Nahi Hain Hum!
Hum Famous Hain Iski Wajah Hamara Attitude Hai,
Jo Humein Jan Leta Hai Woh Hum Pe Jan Deta Hai!

Tum Na Mile To Kuch Bhi Nahi Hai Zindagi,
Tumhare Bina Ye Duniya Adhuri Hai!
Sochta Raha Ye Rat Bhar Karwat Badal Badal Kar,
Jane Woh Kyun Badal Gaya Mujhko Itna Badal Kar!
Attitude Shayari In Punjabi For Girl

ਮੈਂ ਉਹ ਮੁੰਡਾ, ਜਿੱਥੇ ਖੜਾ ਹੋ ਜਾਵਾਂ,
ਉਥੇ ਹਵਾ ਵੀ ਦਿਸ਼ਾ ਬਦਲ ਲੈਂ ਦੀ ਏ!
ਅਸੂਲਾਂ ਦੇ ਅਧਾਰ ਤੇ ਜਿੰਦਗੀ ਜਿਉਂਦੇ ਆ,
ਕਿਸੇ ਦੇ ਮੰਨੇ ਨੀ ਤੇ ਆਪਣੇ ਕਦੇ ਤੋੜੇ ਨੀ!

ਮੈਂ ਮੁੰਡਾ ਆ ਉਹ, ਜੋ ਨਜ਼ਰਾਂ ‘ਚ ਬੋਲਦਾ,
ਲਫ਼ਜ਼ਾਂ ਦੀ ਲੋੜ ਨਹੀਂ, ਰੁੱਤਾਂ ਨੂੰ ਮੋੜਦਾ!
ਮੈਂ ਮੁੰਡਾ ਆ ਜੋ ਦਿਲ ਨਹੀਂ,
ਦਿਮਾਗ ਨਾਲ ਖੇਡ ਦਾ ਏ!

ਨਾ ਨਜ਼ਰ ਝੁਕਾਈ, ਨਾ ਆਵਾਜ਼ ਚੁੱਪ ਕੀਤੀ,
ਮੈਂ ਓਹ ਕੁੜੀ ਆ ਜੋ ਆਪਣੀ ਔਕਾਤ ‘ਚ ਰਹਿੰਦੀ!
ਜ਼ੇ ਬਰਦਾਸ਼ ਕਰਨ ਦੀ ਹਿੰਮਤ ਰੱਖਦਾ ਵਾਂ
ਤਾਂ ਤਬਾਹ ਕਰਨ ਦਾ ਹੌਂਸਲਾ ਵੀ ਬਹੁਤ ਹੈ ਮੇਰੇ ਅੰਦਰ!

ਸਾਡੀ ਮੁਸਕਾਨ ‘ਚ ਵੀ ਅੱਤ ਦਾ ਰੁੱਤ ਆ ਜਾਂਦਾ,
ਅਸੀਂ ਰਾਣੀਆਂ ਆ, ਮਿੱਲਦੇ ਨਾ ਹਰ ਰਾਜੇ ਨੂੰ!
ਸਾਡੀ ਅੱਖਾਂ ‘ਚ ਵੀ ਤੇਜ ਹੁੰਦਾ,
ਨਾ ਨਰਮ ਬੋਲ, ਨਾ ਝੂਠੇ ਰੰਗ!

ਮੈਂ ਉਹ ਕੁੜੀ, ਜੋ ਰੁੱਸੇ ਤਾਂ ਦਿਲ ਖਾਲੀ ਕਰ ਦੇਵੇ,
ਪਰ ਹੱਸੇ ਤਾਂ ਦਿਲ ਦੀ ਦੁਨੀਆ ਬਣਾ ਦੇਵੇ!
ਮੈਂ ਨਾ ਰੌਲਾ ਪਾਂਦੀ, ਨਾ ਦਿਲ ਹਿਲਾਂਦੀ,
ਪਰ ਜੇ ਜ਼ਿੰਦਗੀ ‘ਚ ਆ ਜਾਵਾਂ ਤਾਂ ਪਛਾਣ ਬਣ ਜਾਂਦੀ!
Last Words:
अंत में कहा जा सकता है की Attitude Shayari For Girls सिर्फ शब्दों का मेल नहीं है बल्कि एक लड़की की ताकत, आत्मविश्वास और उसकी स्वतन्त्र सोच की झलक है.
Attitude Shayari For Girls In Hindi लड़कियों को याद दिलाती है की वह भी किस से कम नहीं है. इर वे भी अपनी दुनिया खुद बना सकती है. Attitude Shayari For Girls In Hindi पढ़कर हर लड़की अपने भीतर उस दम और हिमत को महसूस कर सकती है जो उसे आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है.
आशा है आपको इस ब्लॉग पोस्ट में लिखी गई Attitude Shayari For Girls उन लड़कियों के लिए ख़ास साबित होगी जो स्टाइल के साथ अपनी अलग पहचान दिखाना चाहती है और अपने भीतर की शक्ति को शब्दों में बयां करना चाहती है.






