दिल में जब खामोशी रह जाती है ऐसे वक्त में जो शब्द दिल से निकलते है उसे ही Sad Shayari कहा जाता है. जिस दर्द को हम कह नहीं पाते उसे Sad Shayari शब्दों में बया करती है.
यह दर्द इतना ख़ास होता है की कसी के साथ साझा भी नहीं किया जा सकता. दर्द को सहना सिखाना पड़ता है. Sad Shayari गहरे दर्द की आवाज है जो सीधे दिल पर चोट करती है.
प्यार और गम का रिश्ता पुराना है. अगर प्यार किया है तो गम भी जरुर मिलेगा. कभी कोई बिछड़ जाता है तो कभी प्यार में धोखा या बेवफाई मिलती है. ऐसे में अपने आप को सँभालने के लिए Sad Shayari ही आपका सहारा बनता है.
Sad Shayari आपके जज्बातों को नया रूप देती है और हमें एहसास दिलाती है की दर्द हमारी ज़िन्दगी का एक हिस्सा है. इस ब्लॉग में आपको Sad Shayari का ऐसा कलेक्शन मिलेगा जो आपके जख्मों को शब्दों का रूप देगा.
यह दिल छू लेने वाली Sad Shayari आपके दर्द को छुपाने में और अपने आप को सँभालने में हेल्प करेगी. आप कितना भी दर्द को छुपालो लेकिन महसूस जरुर होता है. हर दिल में अधूरी कहानी और अधूरा किस्सा जरुर होता है.
Sad Shayari उसी अधूरेपन की कहानी है. जो हमें सिखाती है कि आंसूं कमजोरी नहीं लेकिन महोब्बत की गहराइयों की निशानी है. अगर आपका भी दिल टूटा है और अपने दर्द को शब्दों में बयान करना चाहते है तो Sad Shayari जरुर पढ़े यकीं मानिए आपको अच्छा फील होगा.
Sad Shayari

ग़म की बारिश में भीगते हैं अक्सर वो लोग,
जो मुस्कान में भी दर्द छुपा लेते हैं!
बे-सुध है अपनी बात समझना किसी को,
हर शख्स समझता है अपनी ही समझ तक!

बेखबर ज़माने को मेरी खबर नहीं,
अब वो रहे या ना रहे कोई असर नहीं!
मुझे ऐसा लगा कि अब मैं गुमनाम हो जाऊँ
इस दुख दर्द देने वाली दुनिया से दूर हो जाऊं!

टूटे हुए काँच की तरह चकनाचूर हो गए,
किसी को लग ना जाये इसलिए सबसे दूर हो गए!
वहम से भी खत्म हो जाते हैं अक्सर रिश्ते,
कसूर हर बार गलतियों का नहीं होता!

तेरे बदलने का दुख नहीं है मुझको,
मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूं!
यहां बेवफाई से हारकर,
वफादारों से बदला लेते हैं लोग!

आदत बदल गई है वक़्त काटने की,
हिम्मत ही नहीं होती दर्द बाँटने की!
अगर आंसू निकल आए तो खुद पोंछ लेना,
क्योंकि लोग पूछने भी आएंगे तो सौदा करेंगे!
Sad Shayari In Hindi

तेरे बिना अधूरी सी लगती है ज़िंदगी,
हर खुशी अब तो बस एक याद बन गई है!
हम रोज़ उदास होते हैं और रात गुज़र जाती है,
किसी दिन रात उदास होगी और हम गुज़र जाएंगे!

टूट कर चाहा था तुझे अब टूटा हूँ मैं,
जिसके लिए जिया था उसी से रूठा हूँ मैं!
कौन समझ पाया है आजतक हमें,
हम अपने हादसों के इकलौते गवाह हैं!

बेपनाह मोहब्बत का आख़िरी पड़ाव,
इक लंबी सी ख़ामोशी!
दिल चाहे जितना भी तकलीफ क्यों ना दे,
पर तकलीफ देना वाला हमेशा दिल में ही रहता है!

छतरियां हटा के मिलिए इनसे,
ये जो बूंदें हैं बहुत दूर से आई हैं!
अकेले बैठने का एक अलग एहसास होता है,
एक अपना साया ही जीवन भर साथ होता है!

दिल की बात तुम्हें कहने से डरते थे हम,
शायद इसी डर से तुम्हारे हाथों से निकल गए!
आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते
पर वो तारा नहीं टूटता जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ!
Sad Love Shayari

तेरी यादें इस दिल से मिटती नहीं,
चाहे कितनी भी कोशिशें कर लूं!
बिन बुलाए आ जाता है और सवाल नहीं करता,
क्यों तेरा ख्याल मेरा ख्याल नहीं करता!

क्या कहा फिर से मोहब्बत करूँ?
मौत दुबारा भी आती है क्या?
मेरे दिल का दर्द किसने देखा है,
सब लोग मेरे चेहरे की हसी देखते है!

थोड़ा और समझदार होने के लिए
थोड़ा और अकेला होना पड़ता है!
वक्त के हालात, इंसान को वो बना देता है,
जो वो कभी था ही नहीं!

अगर मैं नफरत के काबिल हूँ,
तो सोचिए मत शौक से कीजिए!
अधूरे चांद से फरियाद तो करता होगा,
वो मुझे ज्यादा नहीं पर याद तो करता होगा!

मेरी ख्वाइश है की तुम मुझे ऐसे चाहो,
जैसे कोई दर्द में सुकून चाहता हो!
सुकून भी अगर ढूंढना पडे तो
इससे बड़ा कोई दर्द नहीं!
Emotional Sad Shayari

तुम्हें चाहा भी और खो भी दिया,
ये कैसी मोहब्बत थी जो मुकम्मल ना हुई!
मैं तन्हा था, तन्हा हो गया उस के बाद,
वो आया भी था तो सिर्फ अलविदा कहने!

जिंदगी वही है जो तू साथ हो,
वरना जीने को तो लोग तन्हा भी जी लेते हैं!
हालात भटकने पर मजबूर कर देते हैं,
और मोहब्बत रोने पर!

तेरे बिना ज़िन्दगी जीना बहुत मुश्किल है,
और तुझे ये बताना और भी मुश्किल है!
जिसने हालात पी लिये हो,
वो फिर जहर से नही डरता!

बहुत खास हो तुम मेरे लिए,
यह बताते बताते हम आम हो गए!
हजारों महफ़िलें हैं और लाखों मेले हैं,
पर जहाँ तुम नहीं वहाँ हम अकेले हैं!

यह दर्द तो मिलना तय ही था,
हम रिश्ते जो निभा रहे थे!
हम ने ही सिखाया था उने बाते करना,
आज हमारे लिए ही वक्त नही है!
Sad Shayari On Life

रात भर जागते रहे तेरी याद में,
नींद भी अब तुझसे नाराज़ है!
दास्तां तेरी मेरी कितनी अजीब है,
पास तू नहीं फिर भी कितने क़रीब है!

वो कहता था कि मैं ज़रूरी हूँ उसे,
फिर क्यों आज वो किसी और का हो गया?
सिर्फ हम ही हैं उनके दिल में,
हमारी ये गलतफहमी हमें ही ले डूबी!

किसी पर मरने से शुरू होती है मोहब्ब्त,
इश्क़ जिंदा लोगों के बस की बात नहीं!
रिश्तो के बाज़ार में वही इंसान अकेला रह जाता है,
जो दिल से सोचता और दिमाग से पैदल हो!

मुझे मत दिखाओ इश्क की तहजीब,
मैंने एक उम्र भर उसे दूर से देखा है!
अकेलापन का अहसास हर किसी को होता है,
ये एक मुसाफिर है जिसे हर कोई मिलता है!

रुठुंगा अगर तुझसे तो इस कदर रुठुंगा की
ये तेरीे आँखे मेरी एक झलक को तरसेंगी!
आईना देख कर तसल्ली हुई,
हम को इस घर में जानता है कोई!
Hindi Shayari Love Sad

वक़्त के साथ सब बदल गया,
मगर दर्द आज भी वहीं का वहीं है!
आसान नहीं है मुझे पढ़ लेना,
लफ़्ज़ों की नहीं जज़्बात की किताब हूं मैं!

हमसे न करिये बातें यूँ बेरुखी से सनम,
होने लगे हो कुछ-कुछ बेवफा से तुम!
आए दिन हमें रुलाती है,
ये जिंदगी हमे कितना सताती है!

अपनों की धोखेबाज़ी और दग़ाबाज़ी,
से बढ़कर और कोई धोका नहीं होता!
हम कहाँ किसी के लिए खास हैं,
ये तो हमारे दिल का अंधविश्वास हैं!

अब जो थक कर बैठ गया है मेरा दिल,
बहुत भागा था किसी के पीछे!
अकेलापन की आग में जलता हूँ,
अपने अंदर की बातों में मुकाबला करता हूँ!

ऐ दिल तू क्यों रोता है,
ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है!
हम उदास बैठे थे और शाम गुजर गई,
कभी शाम उदास होगी और हम गुजर जाएंगे!
Sad Shayari In Hindi For Life

आँखों में आंसू हैं पर मुस्कान होठों पे है,
ये मोहब्बत भी क्या-क्या खेल खेलती है!
उस ने मुस्कुरा के छोड़ दिया मुझे,
और मैं खुशियों को बेवफ़ा समझ बैठा!

मुझ को ख़ुशियाँ न सही ग़म की कहानी दे दे,
जिस को मैं भूल न पाऊँ वो निशानी दे दे!
चेहरे पे हमारे कुछ उदासी छाई हुई है,
मगर हमने हल्की मुस्कानों से छुपा रखी है!

हमारी ख़ामोशी को हमारा घमंड मत समझना,
कुछ खाई हुई ठोकर बोलने नहीं देती!
जो सोचा सब वैसा ही होने लगे तो,
जिंदगी और ख्वाब में फर्क क्या रह जाएगा!

तू बिछड़ा भी तो मुझसे उस मकाम पर,
जहां तेरे सिवा मुझे कोई पसंद ना आया!
आज कुछ अजनबी सा अपना वजूद लगता है,
साथ है सब मगर दिल क्यों अकेला सा लगता है!

जिंदगी में कुछ हसीन पल यूंही गुजर जाते हैं,
रह जाती हैं यादें और इंसान बिछड़ जाते हैं!
बहुत उदास है हम खैर,
ये आप का तो मसला नहीं!
Sad Shayari 2 Line Heart Touching

अब तो तेरी यादें भी तड़पाती नहीं,
शायद दर्द भी अब थक गया है!
काश हम भी किसी की ज़िद होते,
काश कोई हमें भी पाने के लिए हद पार कर जाता!

बिछड़ कर भी तुझे चाहना मेरी आदत बन गई,
इश्क़ में खुद को मिटाना मेरी इबादत बन गई!
कौन समझ पाया है आजतक हमें,
हर कोई तो हमे इग्नोर कर के चला जाता है!

सच को तो तमीज ही नहीं है बात करने की,
झूठ को देखो कितना मीठा बोलता है!
हम उनकी याद में है,
जिन्हे हम याद नही हैं!

हम उसके आदि थे,
उसी ने अंत लिख डाला!
मत आने दो किसी को करीब इतना,
कि उससे दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये!

तुम मेरे बिना खुश है तो शिकायत कैसे,
तुझे खुश भी न देखु तो मोहब्बत कैसी!
ख़्वाब सारे उदास बैठे हैं,
नींद नाराज़ है, हुआ क्या है?
Sad Shayari For Boys

कभी सोचा न था यूँ अकेले रहना पड़ेगा,
तेरे बिना दुनिया अधूरी लगती है!
नहीं है अब कोई शिकायत तुमसे,
तू रख दूसरों को खुश हम तन्हा ही अच्छे हैं!

अब नाराज नहीं होना किसी से बस
नजर अंदाज करके जीना है!
कभी कभी किसी की आदत,
इंसान को बर्बाद कर देती है!

निगाहों से भी चोट लगती है जनाब,
जब कोई देख कर भी अनदेखा कर देता है!
तुम क्या गए कि वक़्त का अहसास मर गया,
रातों को जागते रहे और दिन को सो गए!

किन शब्दों में लिखूं मैं तेरी कमी को,
बस तेरे बिना हर शाम अधूरी लगती है!
बदल जाते है वह लोग वक्त की तरह,
जिन्हे हद से ज्यादा वक्त दिया जाता है!

एक सवाल पूछती है मेरी रूह अक्सर,
मैंने दिल लगाया है या ज़िंदगी दाँव पर!
अंदर से टूटे हुए लोग जितना भी मुस्कुरा ले,
उदासी उनकी आँखों में दिख ही जाती है!
Sad Shayari For Girls

हम उस मोड़ पर खड़े हैं,
जहाँ दिल भी नहीं रहा और तेरा इंतज़ार भी!
मैंने सब्र किया हर उस लम्हे पर,
जहाँ मुझे रोते-रोते मर जाना चाहिए था!

चटख़ रहा है जो रह रह के मेरे सीने में,
वो मुझ में कौन है जो टूट जाना चाहता है!
अरे क्यों पूछते हो मुझसे हालात मेरी,
अरे खा गई है मुझको यादें उसकी!

बात सह गए तो रिश्ते रह गए,
बात कह गए तो रिश्ते ढह गए!
बहुत अजीब हैं तेरे बाद की ये बरसातें भी,
हम अक्सर बन्द कमरे में भीग जाते हैं!

वक्त ने साला सब कुछ सिखाया,
पर कभी वक्त पे नहीं सिखाया!
ख़ामोशी में भी चीख रही हूँ,
अपनी तन्हाइयों से जी रही हूँ!

मेरी हर आह को वाह मिली है यहा,
कौन कहता है दर्द बिकता नहीं है!
यही एक कमी जो पूरी नहीं होगी,
तू मेरी तो है पर मेरी कभी नहीं होगी!
Sad Shayari Image

झूठे लोग रिश्ते निभा जाते हैं,
और हम सच्चे होकर भी अकेले रह जाते हैं!
मौत की तमन्ना जायज़ तो नहीं है,
लेकिन अब ज़िंदगी भी गुज़ारी नहीं जाती!

शहर ज़ालिमों का है साहब जरा संभल कर चलना,
यहां सीने से लगाकर लोग दिल निकाल लेते है!
जिंदगी का हर राज़ कभी भी लिखा नही जाता,
जिंदगी का हर दर्द चेहरे पर दिखा नहीं करता!

वो वादा करके भी निभा नहीं सके,
हम अपने दिल को कभी मना नहीं सके!
कितने अज़ीब लोग हैं?
बात पकड़ कर इंसान छोड़ देते हैं!

छोड़ दिया तेरा इंतजार करना हमेशा के लिए,
जब रात गुजर सकती है तो जिंदगी भी!
मोहब्बत की दुनिया सुनाई थी तूने,
पर तन्हाई लिख दी किस्मत में!

कुछ अजीब सा चल रहा है ये वक्त का सफर,
एक गहरी सी खामोशी है खुद के ही अंदर!
जो किस्मत में नहीं होता,
वो फोटो गैलरी में होता है!
Dosti Sad Shayari

दर्द छुपाना आता है अब,
क्योंकि दुनिया को बस तमाशा चाहिए!
ज़िद है मुझे अब उसके बगैर जीने की,
वो शख़्स अब मिले भी तो नहीं चाहिए!

किसी को बांध के मत रखना,
बांधने से जाने वाले को रोका नहीं जाता!
भर जाएंगे जख्म मेरे भी तुम बस जमाने से जिक्र,
मत करना मैं ठीक हूं दोबारा मेरी फिक्र मत करना!

अब तुमसे बात करने का मन नहीं होता,
क्योंकि तू वही दर्द है जिसे सहा नहीं जाता!
शायद बहुत जान लिया उन्होंने हमें,
यही वजह थी कि हम बुरे लगने लगे उन्हें!

एक धोखा भी ज़रूरी था,
दिल अपनी औकात भूल रहा था!
चाँदनी रात भी अब अंधेरी लगती है,
जब तेरे बिना ज़िंदगी तन्हा सी लगती है!

मोहब्बत रही चार दिन ज़िन्दगी में,
रहा चार दिन का असर ज़िंदगी में!
भावनाओं का भी वक्त होता है,
उसके बाद वो मरने लगती हैं!
Hindi Sad Shayari In English

Dil To Ab Kisi Se Bhi Nahi Lagta,
Tere Bad Sab Adhura Sa Lagta Hai!
Na Jane Kis Tarah Ka Ishq Kar Rahe Hain Hum,
Jis Ke Ho Nahi Sakte Usi Ke Ho Rahe Hain Hum!

Usne Samjha Hi Nahi Mere Haalaton Ko,
Jhuth Mana Usne Meri Baton Ko!
Chahe Jitna Bhi Kisi Ko Apna Bana Lo,
Woh Ek Din Aapko Gair Mehsus Kara Hi Dete Hain!

Humein Ahmiyat Nahi Di Gayi,
Aur Hum Jaan Tak De Rahe The!
Ajib Tarah Se Guzar Rahi Hai Zindagi,
Socha Kuch, Mila Kuch, Kiya Kuch, Hua Kuch!

Tanhaiyon Ki Rato Mein Rota Hai Chand Bhi,
Jaise Dukh Se Bhara Ho Mera Mann Bhi!
Main Naraz Nahi Hota, Khamosh Ho Jata Hun,
Yakin Mano Woh Meri Sabse Khatarnak Halat Hai!

Suni Ek Bhi Bat Usne Na Meri,
Suni Maine Saare Zamane Ki Batein!
Aakhri Panne Par Bolo Kya Likhu,
Tum Yahan Tak To Sath Aaye Hi Nahi!
Alone Sad Shayari In English

Teri Berukhi Ne Mujhe Badal Diya,
Ab To Apna Bhi Dil Nahi Lagta!
Tere Jane Ke Baad Bhi Sab Kuch Tha Pas,
Bas Ek Sukun Tha Jo Kabhi Wapas Nahi Aaya!

Sukun Bhi Agar Dhundhna Pade To,
Isse Bada Koi Dard Nahi!
Jinse Ummidein Khatm Ho Jati Hain,
Wahi Hamare Vishwas Ko Tod Dete Hain!

Ek Dua Hai Khud Se,
Kisi Ka Dil Na Dukhe Mere Dil Se!
Jiska Milna Kismat Mein Nahi Hota,
Usse Mohabbat Bhi Beintaha Hoti Hai!

Woh Jo Din Guzre Tumhare Sath,
Kash Zindagi Utni Hi Hoti!
Dil Ke Kone Mein Chhupi Udasi,
Muskuraahat Ke Parde Mein Chhupi Ek Nirashi!

Ro Bhi Nahi Sakte Khulkar Bhi Hum,
Mard Hona Bhi Kya Masibat Hai!
Maine Mana Ke Masla Hun Main,
Tum To Mahir Ho, Hal Karo Mujhko!
Sad Shayari In English

Tere Bad Koi Bhi Khas Nahi Lagta,
Ab To Aaina Bhi Begana Lagta Hai!
Jis Din Mohabbat Hui Thi Tumse,
Usi Din Maut Aa Jati To Achha Tha!

Chehre Par Hansi Aur Dil Mein Gham,
Kuch Is Tarah Se Jee Rahe Hain Hum!
Zindagi Mein Rona Bacha Hai Hamara Kam,
Hum Nahi Bhul Pa Rahe Ek Nam!

Jisse Umeed Ho Aur Wahi Dil Dukh De,
To Puri Duniya Se Hi Bharosa Uth Jata Hai!
Nazron Se Jo Utar Gaye,
Kya Fark Padta Hai Woh Kahan Gaye!

Meri Kahani Koi Manega Hi Nahi,
Kirdar Hire Se Patthar Kaise Ho Gaya!
Dil Tuta To Kisi Ne Sambhala Nahi,
Akele Jeene Ka Dukh Kisi Ne Jana Nahi!

Usko Bhulakar Mujhko Ye Malum Hua Hai,
Aadat Kaisi Bhi Ho Chhodi Ja Sakti!
Kuch Is Tarah Sauda Kiya Waqt Ne,
Tajurba Deke Woh Meri Nadanī Le Gaya!
FAQs:
Q:1 दो लाइन वाली सैड शायरी क्या है?
तुम मेरे हो मुझे यक़ीन था
झूठ था मगर कितना हसीन था!
Q:2 दिल टूटने पर क्या लिखें?
शिकायत नही हैं अब मुझे लोगों से,
मैं मान चुका हूं कि गलत में ही हूं!
Q:3 दो लाइनों की सबसे खतरनाक शायरी कौन सी है?
किसी पर मरने से शुरू होती है मोहब्ब्त,
इश्क़ जिंदा लोगों के बस की बात नहीं!
Q:4 दुखद स्टेटस हिंदी में क्या हैं?
ज़िंदगी में हर मौके का फायदा उठाओ,
मगर किसी के भरोसे का नहीं!
Last Words:
ज़िन्दगी की सच्चाई है की हर मुस्कान के पीछे कोई ना कोई दर्द जरुर होता है. कुछ यादे हम भूल नहीं सकते और कुछ यादो को हम भुलाना नहीं चाहते. यही अधूरे एहसास Sad Shayari बन जाते है.
यह Sad Shayari हमें सिखाती है की इंसान चाहे कितना भी टूट जाए लेकिन फिर से जीना सिख सकता है. जब दिल टूटता है और शब्द भी साथ छो जाए तब Sad Shayari ही आपकी मदद करता है.
खुद को मजबूत बनाए के लिए Sad Shayari जरुर पढ़े. अपने दुःख दर्द को कम करे और हिम्मत से काम ले. रात चाहे कितनी भी काली हो लेकिन सवेरा जरुर होता है.
