Sad Quotes In Hindi उन खामोश पल और फीलिंग्स को शेयर करने का सबसे अच्छा और सरल तरिका है. जब दर्द को किसी से कहना मुश्किल होता है, तब ये Sad Quotes In Hindi हमारे मन की बात चुपचाप कह देते हैं.
मुस्कान के पीछे भी दर्द छिपा होता है. जो दर्द आसूं बनाकर बाह नहीं सकते वह Sad Quotes In Hindi के माध्यम से दुनिया के सामने आ जाता है. हर किसी ने कभी ना कभी यह दर्द महसूस किया होता है.
Sad Quotes In Hindi दिल के बोझ को थोड़ा हल्का करने का काम करते हैं. ये Sad Quotes In Hindi हमें दुख में डूबाने के बजाय, उसे समझने और स्वीकार करने की ताकत देते हैं.
दर्द को शब्द मिल जाते हैं, तो मन को सुकून मिलने लगता है. धीरे धीरे वही दर्द हमें मज़बूत भी बना देता है. अगर आप अपने मन की उदासी को बाहर निकालना चाहते हैं, तो Sad Quotes In Hindi एक सच्चा सहारा बन सकते हैं.
जब इंसान अपने दर्द को शब्दों में बयां नहीं कर पाता, तब ये Sad Quotes In Hindi उसके दिल की बात कह देते हैं. दुख हर किसी की ज़िंदगी का हिस्सा होता है. कोई रिश्तों से टूटता है, कोई उम्मीदों से, तो कोई खुद से ही हार जाता है.
जब हम अपने दर्द को समझ लेते हैं, तभी उससे बाहर निकलने का रास्ता मिलता है. अगर आपके दिल में भी कोई अनकहा दर्द है, तो Sad Quotes In Hindi उसे बाहर लाने का एक अच्छा ज़रिया बन सकते हैं.
Sad Quotes In Hindi

हर वक्त मिलती रहती है मुझे अनजानी सी सजा,
मैं कैसे पूँछू तकदीर से मेरा कसूर क्या है!
मुस्कुराहट पर शुरू और रुलाने पर खत्म,
इसी सजा को लोग प्यार कहते है!
मैं चाहूं तो आज ही तुम्हे मना लू,
मगर तुम वो रहे ही नही जिसकी मुझे तलब थी!
तुम पर गुज़रेगी तो तुम भी जान जाओगे,
कोई अपना याद न करे तो कितना दर्द होता है!
हालातों ने खो दी इस चेहरे की मुस्कान,
वरना जहाँ बैठते थे रौनक ला दिया करते थे!

बेवजह खुश रहिए,
वजह बहुत महंगी है!
बस चुप ही रहना है अब,
ज्यादा बोलो तो लोग बात करना बंद कर देते है!
चाहतें जितनी कम होंगी,
ग़म उतने ही कम होंगे!
जिसकी यादों से रिहाई नहीं मुमकिन,
वो समझता ही नहीं अपना गिरफ़्तार मुझे!
वो मुस्कान जिसकी वजह से जीते थे,
अब वही वजह आंसू देती है!
Sad Life Quotes In Hindi

खामोशियां बेवजह नहीं होती,
कुछ दर्द आवाज छीन लिया करते है!
रात भर तारों से बातें करते रहे,
तेरी याद में हम तो चाँद से भी रूठ गए!
हजारों मुकम्मल ख्वाबों के बीच,
तेरा ना मिलना खलता बहुत है!
इसी जुदाई सबसे ज़्यादा तकलीफ़देह है,
जिसमें इंसान कुछ कहे बिना छोड़ जाए!
अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी,
लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं!

आँसुओ का कोई वज़न नहीं होता,
लेकिन निकल जाने पर मन हल्का हो जाता है!
किसी तितली ने डस लिया था मुझे,
अब खेरियत पूछने मेरी सांप आते हैं!
हँसी छुपा लेना सीख लो,
ज़माना कमज़ोरों को पसंद नहीं करता!
ज़िंदगी नहीं रुलाती,
रुलाते तो वो लोग हैं जिन्हें हम ज़िंदगी समझ लेते हैं!
दर्द सभी को है यहाँ कोई लिख रहा है,
और कोई पढ़ रहा है!
Alone Sad Quotes In Hindi

हमे सिर्फ वक्त गुजारने को ही न चाहा करो,
हम भी इंसान हैं हमे भी तकलीफ होती है!
बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का,
अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं!
मैं हर रात कुछ इस क़दर बिखरता हूँ,
की मुझे समेटने के लिए ये रात सदियों में गुजरती है!
लगाते दिल इस दुनिया में हसीं और भी थे,
दिल ने कहा इसके बिना जीने की तमन्ना बाकी नहीं!
जब इंसान तन्हा चलना सीख जाता है,
तब वो दुनिया को समझ चुका होता है!

ज़िंदगी जब कठिन समय पर नाच नचाती है,
तो ढोलक बजाने वाले अपनी जान पहचान के होते है!
मुकर गए वो चाहतों से,
मेरी आदतें बिगाड़ कर!
ख़्वाब टूटने का ग़म हर किसी को होता है,
बस कोई बताता है, कोई छुपा लेता है!
तुझको अपने सीने से लगाया है इस तरह,
जैसे दुआ को दिल में बसाया है इस तरह!
हर वक्त मिलती रहती है मुझे अनजानी सी सजा,
मैं कैसे पूँछू तकदीर से मेरा कसूर क्या है!
Sad Love Quotes In Hindi

जो लोग अंदर से मर जाते हैं,
वो लोग दूसरों को जीना सिखाते हैं!
तुम्हे हम पर प्यार न सही लेकिन,
खुद पर शर्म तो आती होगी!
खुद की कीमत गिर जाती है,
किसी को कीमती बनाने की चाहत में!
तुम मेरा गलत फ़ैसला थी,
बस इससे आगे मुझे कुछ नहीं कहना!
आजकल किसी को अच्छे लोगों की कीमत,
किसी बुरे मिलने के बाद ही पता चलती है!

हवा गुजर गई पत्ते हीले भी नही,
वो शहर में आए हमने मिले भी नही!
वो लोग अक्सर अकेले रह जाते है,
जो खुद से ज्यादा दुसरो की परवाह करते है!
दुनियादारी का ये खेल ही निराला है,
यहाँ रिश्ते भी स्वार्थ के मोहताज हैं!
सीने से लगाकर रखूँ तुझे मैं यूँ,
जैसे खुशबू महकती हो दिल के खून में!
प्यार में धोखा पाना जीवन की सबसे बड़ी पीड़ा है,
जब विश्वास टूटता है तो दिल भी चूर-चूर हो जाता है!
Emotional Sad Quotes In Hindi
अक्सर मोहब्बत उन्ही लोगो से होती है,
जिन्हें पाना नामुमकिन होता है!
किसी से कोई शिकायत नही है,
ये खुद मानते है हम किसी के लिए हैं!
दिन ब दिन खुद को खोता जा रहा हूँ मै,
ये मैं भी नही जानता क्या होता जा रहा हूँ मै!
तू लौट आए, कब, किस दिशा, किस घड़ी,
इसलिए दिए अपने लहू से जला के रखता हूँ!
हमेशा डरते रहने से तो अच्छा है,
एक बार डर का सामना कर ही लिया जाए!
ज़िंदगी में हजारों लोग आवाज देंगे,
मगर वहीं बैठना जहां अपनेपन का एहसास हो!
पहले लोग मरते थे आत्मा भटकती थी,
अब आत्मा मर जाती है लोग भटकते है!
वक़्त के थपेड़ों से टूटे हुए सपनों को समेट कर,
फिर से जीने की जद्दोज़ह करनी होगी!
जाने किस मोड़ पे ले जाकर अकेला कर दें,
अब मुझे दोस्त बनाते हुए डर लगता है!
एक दिल टूटने से दूसरा भी टूट जाता है,
ऐसे में प्यार मात्र एक बोझ बन जाता है!
Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi

यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझे,
खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे!
कितने अजीब है ज़माने के लोग,
खिलौना छोड़ कर जज्बातों से खेलते है!
सवाल ज़हर का नही था, वो तो मैं पी गया,
तकलीफ तो लोगो को तब हुई, जब मैं जी गया!
कहाँ है सुकून ज़िंदगी में तेरे बिना,
अब तेरी यादों के सहारे जिए जा रहे हैं!
इंसान सिर्फ उसी के लिए रोता है,
जिसे वह अपनी जिंदगी में सबसे खास जगह देता है!

मेरे ग़म का छोटा सा हिस्सा लेकर तो देखो,
मरने की ख्वाहिश न करने लगे तो कहना!
तुम्हारे बिना भी अब मुझे जीना आ गया है,
पर खुशी क्या होती है ये भूल गया हूँ!
प्यार की कसमें हवाओं में खो जाती हैं,
सच्चा प्यार तो सिर्फ किस्सों की बात है!
मिलने की क़सम खा के भी मैंने,
तुझे हर राह में ढूँढा बहुत है!
एकतरफा प्यार करना अंधेरे में रास्ता ढूंढने जैसा है,
जहां आप अपनी ही थकान को ढोते रहते हो!
Sad Motivational Quotes In Hindi

लोग शोर से जाग उठते है,
मुझे सोने नहीं देती तेरी ये खामोशी!
अजब जज्बा है इश्क करने का,
हमारी उम्र जीने की है और शौक है मरने का!
बस यही दो मसले जिंदगी के हल ना हुए,
ना नींद पूरी हुई ना ख्वाब मुकम्मल हुए!
लिखना मेरी क़ब्र के पत्थर पर,
महरूम उसकी शदीद याद से मर गया!
चेहरे बदल जाए तो कोई तकलीफ नहीं,
अगर लहज़े बदल जाए तो बहुत तकलीफ होती है!

ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं,
लेकिन वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा हो!
आंखो का पानी और दिल की कहानी,
हर कोई नही समझ सकता!
ज़माने की धारा में बहते चले जाओ,
रुकने से वक़्त भी नहीं रुकता!
जुदाई ने तेरी इस क़दर तोड़ दिया मुझे,
अब डरता हूँ भरोसा खुद पर करने से!
अब हमसे मोहब्बत की उम्मीद मत करना,
हमने तुम्हें चाहकर भी खो दिया!
Sad Wife Quotes In Hindi

कुछ बातें समझने पर नहीं,
बल्कि खुद पर बीत जाने पर ही समझ आती है!
ज़िन्दगी में कई सवाल खड़े हो गए,
सोचता हूँ हम क्यों बड़े हो गए!
वो छोटी छोटी उड़ानों पर गुरुर नहीं करता,
जो परिंदा अपने लिए आसमान ढूंढता है!
छोटी सी ज़िंदगी ने सबक़ बहुत बड़ा दिया,
रिश्ते सबसे रखो उम्मीद किसी से नहीं!
वो किताबों में लिखा नहीं था,
जो सबक़ ज़िन्दगी ने सिखाया मुझे!

भूलने वाली बातें याद हैं,
इसलिए ज़िन्दगी में विवाद है!
मोहब्बत का कानून अलग है,
इसकी अदालत में वफादार सजा पाते है!
उम्मीद का दामन थामे रखना सीखो,
अंधेरे में भी रौशनी की किरण नज़र आती है!
वो अल्फ़ाज़ कहाँ से लाऊँ जिनको पढ़कर,
तुम्हें भी मुझसे बेपनाह मोहब्बत हो जाए!
बचा हुआ दिल लेकर क्या करते,
तुमने तो उसे भी तोड़ दिया!
Sad Quotes In Hindi For Girl

सुना रहे थे वो अपने वफादारी के किस्से,
हम पर नजर पड़ी तो खामोश हो गए!
दुनिया बहुत रंगीन है मेरे दोस्त,
हर रोज़ हमे कोई न कोई अपना रंग दिखाता है!
तुम्हारे बगैर ये वक्त ये दिन ये रात,
गुज़र तो जाते है पर गुजारे नही जाते!
मैंने अपनों से ही सीखा है,
कोई अपना नहीं होता!
नुकसान तो हुआ है मेरी जिंदगी का,
क्योंकि तेरे बाद मैंने कुछ खोया ही नहीं!

यही सोचकर सफाई नहीं दी हमने,
इल्ज़ाम भले ही झूठे हैं पर लगाए तो तुमने हैं!
कभी कभी आपको सबसे अच्छा पाने के लिए,
सबसे बुरे दौर से गुजरना पड़ सकता है!
दुनियादारी की राहों में सच्चे लोग कम मिलते हैं,
ज़्यादातर मतलब के साथी ही होते हैं!
हर कोई मिलेगा हम जैसा,
यह वहम दिल से निकाल दो!
दर्द ऐसा है कि छुपाए नहीं छुपता,
मोहब्बत की थी पर समझाई नहीं समझा!
Heart Touching Sad Quotes In Hindi

जिसे आज मुझमे हजारों कमिया नजर आती हैं,
कभी उसने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो!
मर जाता हूँ जब ये सोचता हूँ,
मैं तेरे बगैर ही जी लिया!
मिला वो मुझे हर जगह,
मिला ना हाथो की लकीरों में!
इस दुनिया में अजनबी रहना ही ठीक है,
लोग बहुत तकलीफ़ देते हैं अपना बनाकर!
गुज़र जायेगा ये दौर भी ज़रा सब्र तो रख,
जब खुशियाँ ही न रुकी तो ग़म की क्या औकात है!

तुम अपने ज़ुल्म की इन्तेहा कर दो,
क्या पता फिर कोई हमसे बेज़ुबाँ मिले न मिले!
खुबसूरत सा वो कल है,
मगर याद रखिए वो गुजरा हुआ पल है!
हम उन चीज़ों के आदि होने से डरते हैं,
जो हमें दोबारा छोड़ देंगी!
एक ख्वाब था जो टूट गया,
और एक दिल था जो साथ में बिखर गया!
खुद को माफ नहीं कर पाओगे,
जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे!
Sad Quotes Images In Hindi

अच्छा करते हैं वो लोग,
जो मोहब्बत को इजहार नहीं करते!
वो वादा करके भी निभा नहीं सके,
हम अपने दिल को भी कभी मना नहीं सके!
तुम कहा हो मेरे करीब आओ,
मैं कहा हूँ मुझे पता तो चले!
उम्र बीत गई पर एक बात की समझ नहीं आई,
हो जाए जिनसे मोहब्बत वो क़दर क्यों नहीं करते!
दिखावा मत कर मेरे शहर में शरीफ होने का,
हम खामोश ज़रूर है लेकिन नासमझ नहीं!

जिनके दिल पर चोट लगती है,
वो अक्सर आँखों से नहीं दिल से रोते हैं!
आप किसी की फितरत नहीं बदल सकते,
जो जैसा है उसे वैसा ही रहने दो!
वो तो कुछ हो ही गई तुमसे मोहब्बत वरना,
हम वो खुद सर हैं कि अपनी भी तमन्ना न करें!
फरियाद है इस दिल की,
पर अब कोई सुनने वाला नहीं!
इस इश्क का ताउम्र मुझे मलाल रहेगा,
हुआ क्यों था तुझसे, ये सवाल रहेगा!
Heart Touching Sad Love Quotes In Hindi

अब मुझे मोहब्बत के,
वादों पर हँसी आती है!
तेरी यादों में खोकर रोता हूँ,
जिन्दगी बिना तुझे अधूरा है!
वो बेवफा है तो क्या मत कहो बुरा उसको,
की जो हुआ सो हुआ खुश रखे खुदा उसको!
नफ़रतें बेहतर हैं इस धोखे से,
जिसे लोग मोहब्बत कहते हैं!
कुछ रिश्ते किराए के मकान के जैसे होते है,
कितना भी सजा लो कभी अपने नहीं होते!

ख्वाहिशो को आप कितना ही पूरा कर लो,
ज़िंदगी पूरी हो जाएगी मगर ये पूरी नहीं होंगी!
खुद को अलग कर लो,
ज़िंदगी आसान हो जाएगी!
तुम मोहब्बत नहीं कर सकती,
तुम दिल में भी एक दिमाग़ रखती हो!
जितना प्यार किया,
उतना दर्द मिला शायद यही इश्क़ की रीत है!
झुकने से रिश्ता गहरा हो तो झुक जाओ,
पर हर बार आपको ही झुकना पड़े तो रुक जाओ!
Sad Heart Touching Quotes In Hindi

बहुत अकेले होते हैं वो लोग,
जो खुद ही रूठ कर खुद ही मान जाते हैं!
सब्र रखते हैं हम बड़े ही सब्र से हम,
वरना तेरे यह इंतजार के लम्हे बड़े जानलेवा हैं!
इश्क किया है तो तबाही से मत डर,
और तबाह होना है तो जमके इश्क कर!
ओढ़ ली है ख़ामोशी अब कोई गुफ़्तगू नहीं करनी,
दिल को मार देना है कोई आरज़ू नहीं करनी!
तेरी मजबूरियां भी होगी चलो मान लेते हैं,
मगर तेरा वादा भी था मुझे याद रखने का!

जरूरी नहीं की कुछ तोड़ने के लिए पत्थर ही मारा जाए,
लहजा बदल कर बोलने से भी बहुत कुछ टूट जाता है!
जिसकी जैसी सोच वह वैसी कहानी रखना है,
कोई परिंदे के लिए बंदूक तो कोई पानी रखता है!
दिल खुद-ब-खुद तुझ पर फ़िदा हुआ,
कमबख़्त शौक़ से तबाह हुआ!
गम में भी तेरा ख्याल आता है,
पर खुशी में तू कहां नजर आता है!
बड़े नादान हो तुम भी समझा करो बातें,
गले लगकर जो रोती है सोचो बिछड़कर कितना रोएगी!
Sad Quotes In Hindi English

Pata Hai Mujhe Nahi Aaoge Tum Par Na Jane Kyun,
Is Dil Ko Ab Bhi Tera Intezar Hai!
Umr Bhar Ka Sath Tha,
Lekin Pal Bhar Mein Chhod Diya Usne!
Jab Unhe Pane Ke Kaabil Hue Hum,
Wo Kisi Aur Ko Hasil Ho Gaye!
Kisi Ki Aadat Ho Jana,
Mohabbat Ho Jaane Se Zyada Khatarnak Hai!
Ye Jo Mere Halat Hai Ek Din Sudhar Jayenge,
Lekin Tab Tak Kai Log Mere Dil Se Utar Jayenge!

Socha Tha Batayenge Har Ek Dard Tumko,
Lekin Tumne To Itna Bhi Nahi Puchha Ki Khamosh Kyun Ho!
Zarurat Ke Hisab Se Zindagi Jiyo Sahab,
Khwahishein To Baadshahon Ki Bhi Adhuri Reh Gayi!
Chand Lamhon Ki Khushi Ke Liye,
Log Barson Udas Rehte Hain!
Koi Samajh Nahi Saka Humein,
Aur Hum Tumhein Chhod Nahi Sake!
Main Rone Laga Hun Apni Aadatoin Par,
Sikh Kyun Nahi Pa Raha Ki Sudhar Jaun!
Sad Family Quotes In Hindi

जो साथ थे कल तक आज वो भी पराए है,
रिश्तों की इस दुनिया में परिवार के लोग ही काले साए है!
रिश्तों की इस भीड़ में अपना कोई ना मिला,
कैसे करे फिर हम औरों से कोई गिला!
रिश्ते निभाने का ढोंग करने वाले अक्सर
अपने ही स्वार्थ को पूरा करने के लिए पास आते है!
धोखे के बाद भी अगर रिश्तों में चाह हो,
तो परिवार फिर से एक नयी शुरुआत कर सकता है!
जिनके साथ हंसते जो कभी अपना बताते,
अपने परिवार के लोग ही अब मुझे गैर है बताते!

हर कोना खाली है सबकी यादें भरी है,
परिवार में है लड़ाई तन्हाई की मार पड़ी है!
परिवार का विश्वास टूटना एक बड़ा घाव है,
जिसे भरने के लिए हिम्मत चाहिए!
टूटा हुआ पारिवारिक रिश्ता भी वक़्त और
दिल से की गई कोशिशों से फिर से जुड़ सकता है!
एक परिवार की असली ताक़त
उसकी आपसी समझ में छिपी होती है!
कभी-कभी शब्दों से नहीं,
बल्कि समझदारी से रिश्ते गहराते हैं!
अंतिम शब्द:
हर किसी की ज़िंदगी में ऐसे पल आते हैं, जब दिल बहुत कुछ कहना चाहता है लेकिन शब्द नहीं मिलते. ऐसे समय में Sad Quotes In Hindi हमारे जज़्बातों का सहारा बनते हैं.
ये Sad Quotes In Hindi उस दर्द को बयां करते हैं, जो बाहर से दिखाई नहीं देता, लेकिन अंदर ही अंदर इंसान को तोड़ देता है. Sad Quotes In Hindi पढ़कर मन हल्का होता है, क्योंकि हमें लगता है कि कोई और भी है जिसने वही महसूस किया है, जो हम कर रहे हैं.
आप आप भी अपने दर्द को कम करने के लिए यह Sad Quotes In Hindi और उन दोस्तों के साथ भी शेयर करे जो अपने दुःख दर्द से परेशान है. उम्मीद है आपको यह Sad Quotes In Hindi पढ़ने से दिल को सुकून और राहत मिलेगी.






