Good Morning Quotes In Hindi | Best 458+ सुप्रभात कोट्स हिंदी में

हर दिन एक नई शुरुआत है. हर सुबह एक नई उम्मीद लेकर आती है. बीता हुआ कल चाहे जैसा भी रहा हो, सुबह हमें फिर से आगे बढ़ने का मौका देती है. Good Morning Quotes In Hindi नई सुबह की शुरुआत करने का सबसे अच्छा विकल्प है.

Good Morning Quotes In Hindi मन को शांति देता है और पूरे दिन के लिए सही माहौल बना देता है. अच्छे विचारो से सुबह की शुरुआत की जाए तो पूरा दिन सकारात्मक और खुशनुमा बीतता है.

एक नया विचार जीवन को बदल सकता है इसलिए हम आपसे आग्रह करते है की यह Good Morning Quotes In Hindi आप जरूर पढ़े और इसे अपने जीवन में उतारे. सफलता की सीडी एक अच्छे विचार से ही उत्पन्न होती है.

अगर आप भी अपनी सुबह को अच्छा बनाना चाहते है और लोगो को भी मोटिवेट करते रहना चाहते है तो यह Good Morning Quotes In Hindi को अपने जीवन का हिस्सा बनाए.

एक अच्छी सुबह ही पूरे दिन को खूबसूरत बनाने की ताकत रखती है. इसलिए इस Good Morning Quotes In Hindi को पढ़े और दूसरों को भी जरूर शेयर करे. आपक दिन शुभ हो और आप की हर इच्छा जल्द ही पूरी हो.

Good Morning Quotes In Hindi

Good Morning Quotes In Hindi_1

सुबह-सुबह ये दिल कह रहा है,
उठो और नए दिन का स्वागत करो!

मंजिल मिले न मिले ये तो मुक्कदर की बात है,
हम कोशिश भी न करे ये तो गलत बात है!

जब आप फिक्र में होते हैं तो आप जलते हैं,
जब आप बेफिक्र होते हैं तो दुनिया जलती है!

तेरी आवाज़ सुनकर सुबह होती है,
तेरे ख्यालों में ही मेरी शाम ढलती है!

बचा ले जो हर तुफान से उसे आस कहते है,
बड़ा मजबूत है ये धागा जिसे विश्वास कहते है!

Good Morning Quotes In Hindi_2

सुबह की किरण तेरे चेहरे पे मुस्कान लाए,
हर दिन तेरा खुशियों की सौगात लाए!

हमारी हर समस्या का समाधान केवल हमारे पास है,
दूसरों के पास तो केवल सुझाव हो सकता है!

हर सुबह आपको दिल से याद करते है,
हमेशा खुश रहो यही फ़रियाद करते है!

दो पल की जिंदगी है इसे जीने के दो उसूल बना लो,
रहो तो फूलों की तरह और बिखरो तो खुशबू की तरह!

वक़्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तक़दीर बदल दे!

Good Morning Images With Quotes In Hindi​

Good Morning Images With Quotes In Hindi​_1

सपनों को हकीकत में बदलने का वक्त है,
उठो और अपने दिन को चमकाओ!

सपने तब तक आपकी पलकों पे चुभते रहेंगे,
जब तक आप उन्हें पूरे होते देख नहीं लेते!

समस्या चाहे कितनी भी बड़ी क्यों ना हो,
चट्टान जैसे इरादों के सामने वो घुटने टेक ही देती है!

इन सुनी पलकों का आराम भी तू,
मेरी सुबह भी तू मेरी शाम भी तू!

किसी एक से ऐसे बंधो की,
सबसे आजाद हो जाओ!

Good Morning Images With Quotes In Hindi​_2

हर सुबह तेरे चेहरे की रौशनी से हो,
तेरा दिन भी तेरी मुस्कान जितना रोशन हो!

आज मुश्किल कल थोड़ा बेहतर होगा,
बस उम्मीद मत छोड़ना, भविष्य जरूर बेहतरीन होगा!

हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की,
बताओ कभी कुछ मिला है हमने प्यार से सिवा!

इन सुनी पलको का आराम भी तू,
मेरी सुबह भी तू मेरी शाम भी तू!

मुश्किलें आपको खत्म करने के लिए नहीं,
आपको बनाने के लिए ज़िंदगी में आती है!

Heart Touching Good Morning Quotes In Hindi​

Heart Touching Good Morning Quotes In Hindi​_1

सुबह की किरणें हमें बताती हैं,
मेहनत और संघर्ष से ही सफलता मिलती है!

सुबह तुम्हारी याद आती है सारा दिन तुम्हारी याद,
आती है,तेरी यादों के बिना हर पल है सुना!

पैदल चलना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है,
पर कृपया पैरों से पैदल चले दिमाग से नहीं!

ये भी पढ़े:  Life Quotes In Hindi | Best 698+ लाइफ कोट्स हिंदी में

मेरे होठों पर बस तुम्हारा ही नाम हो,
महकती सुबह हो या मचलती शाम हो!

इरादे दोनो के पक्के हो तो,
ऊपर वाला मिलवाने को मजबूर हो ही जाता है!

Heart Touching Good Morning Quotes In Hindi​_2

शाम हो या सुबह सूरज एक जैसा ही दिखता हैं,
जैसे आप दूर होकर भी पास रहते हो हमारे!

सुखी वो नही जिसके पास सब कुछ है,
सुखी वो है जिसके पास संतुष्टि है!

मुलाकात जरूरी है अगर रिश्ते निभाने है तो,
वरना लगा कर भूल जाने से पौधे भी सूख जाते है!

चाँद दीखता है वहाँ जहा अँधेरी रात होती है,
और फूल खिलता है वहाँ जहां सुबह तू मेरे साथ होती है!

जब तक हार की परवाह करोगे,
जीत भी नसीब नहीं होगी!

Inspirational Good Morning Quotes In Hindi​

Inspirational Good Morning Quotes In Hindi​_1

सुबह की ताजगी और सूरज की किरणें,
जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह भर देती हैं!

जिस इंसान ने सूरज उगने से पहले खुद को जगाया,
उसी ने अपने जीवन को सफल बनाया!

नया दिन है, नई बात करो,
कल चाहे हारे थे आज नई शुरुआत करो!

चाय की प्याली और आपके चेहरे की मुस्कान,
ये सुबह हो जाए और भी शानदार!

रब से मेरी दुआ इतनी सी कबूल हो जाए,
मेरी नींद आपकी बाहो मे खुल जाए!

Inspirational Good Morning Quotes In Hindi​_2

सूरज की रोशनी हर दिन तुझे देख कर आए,
तेरी हंसी से मेरा दिन और भी खास हो जाए!

प्रत्येक प्रयत्न में सफलता चाहे नहीं मिले,
लेकिन सफलता का कारण हमेशा प्रयत्न ही होता है!

सुहानी रात गुजरी और नई सुबह आ गई,
दिल में हुई बैचेनी तेरी याद आ गई!

हर सुबह हम बस उनको ही याद करते हैं,
जो इस दिल की धड़कन में हमेशा रहते हैं!

इरादे दोनो के पक्के हो तो,
ऊपर वाला मिलवाने को मजबूर हो ही जाता है!

Good Morning Motivational Quotes In Hindi​

Good Morning Motivational Quotes In Hindi​_1

उठो और इस नए दिन की शुरुआत करो,
अपने सपनों को सच करने का प्रयास करो!

तुम्हारी दुनियां में मेरे जैसे बहुत होंगे,
मगर मेरी दुनियां में तुम जैसा कोई नही!

दुनियां उसी को सलाम करती है,
जो अपने लक्ष्य को प्रणाम करता है!

जिन्दगी में एक ही चाहत है की,
आप मेरी जगह किसी को ना दें!

तुमसे मिल कर इतनी तो उम्मीद हुई है,
इस दुनिया में वक़्त बिताया जा सकता है!

Good Morning Motivational Quotes In Hindi​_2

ऐसी कोई मंजिल नही जहां तक
पहुंचने का कोई रास्ता ना हो!

कभी ये मत सोचना की याद नहीं करते हम,
रात की आखिरी और सुबह की पहली सोच हो तुम!

हिचकी आई तो लगा अपना कोई याद कर रहा है,
भेज दिया मैसेज जो मेरा दिल से इंतजार कर रहा है!

कहकर प्यारे सपनों को अलविदा,
सुबह के प्यारे से नजारे में खो जाओ!

धड़कने मेरी बेचैन रही है आजकल,
क्युकी तेरे बगैर ये धड़कन तड़पती ज्यादा है!

Good Morning Love Quotes In Hindi​

Good Morning Love Quotes In Hindi​_1

दिन दूसरों के कामों में बीत जाती है,
और रात आपकी यादों में बीत जाती है!

तेरे बिना ये जिंदगी अधूरी लगती है,
तेरे साथ हर घड़ी जरूरी लगती है!

कौन समझ पाया हैं आज तक हमें,
हम अपने हादसों के इकलौते गवाह हैं!

कभी नजर ना लगे तेरी मुस्कान को,
दुनियाँ की हर खुशी मिले मेरी जान को!

मेरी जिन्दगी मेरी जान हो तुम,
मेरी सुकून का दूसरा नाम हो तुम!

Good Morning Love Quotes In Hindi​_2

दूरियों से ही एहसास होता है की,
नजदीकियां कितनी खास होती हैं!

किसी ना किसी को किसी पर ऐतबार हो जाता हैं,
एक अजनबी सा चेहरा बेशुमार यार हो जाता है!

हजारो महफिले हैं और लाखों मेले हैं,
लेकिन जहाँ तुम नही वहाँ हम बिलकुल अकेले हैं!

खुशबू कैसे न आए मेरी बातों से यारों,
मैंने बरसों एक ही फूल से मोहब्बत की हैं!

मोहब्बत साथ हो ये जरूरी नहीं,
मोहब्बत जिंदगी भर हो ये जरूरी है!

Good Morning Quotes For Love In Hindi​

Good Morning Quotes For Love In Hindi​_1

प्यार तभी कामयाब होता है,
जब दोनों एक दूसरे के साथ खुश हो!

आँखों में सपने हैं तेरे दीदार के,
होंठों पे दुआएं हैं तेरे प्यार के!

हमे कहा मालूम था की इश्क़ होता क्या है,
बस एक तुम मिले और ज़िन्दगी मोहब्बत बन गई!

ये इश्क है जनाब इसे अधूरा ही रखिये,
पूरा हुआ तो भुला दिया जाएगा!

तेरी हंसी में जन्नत का नूर है,
तेरे साथ हर दर्द मंजूर है!

ये भी पढ़े:  Motivational Quotes In Hindi | Best 389+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

Good Morning Quotes For Love In Hindi​_2

काश होते तुम करीब तो थाम लेते तुम्हें,
कुछ वक़्त तो गुज़र जाता सुनते तुम्हारी धड़कन!

मोहब्बत एक कटी पतंग है जनाब,
गिरती वही है जिसकी छत बड़ी होती है!

तेरे पास आने की ख्वाहिश में,
हमने खुद को बहुत दूर कर लिया!

दिलों के बंधन में दूरियाँ नहीं गिनते,
जहां इश्क़ हो वहाँ मजबूरियां नहीं गिनते!

दिल को संभाल के रखा था सालो से,
पता ही भी नही चला कब चोरी हो गया!

Love Good Morning Quotes In Hindi​

Love Good Morning Quotes In Hindi​_1

दिल के रिश्ते तो किस्मत से मिलते हैं,
वरना मुलाकात तो हजारों से होती है!

तेरा नाम दिल पर लिख दिया है मैंने,
अब हर धड़कन तेरा ही गीत गाती है!

मैं नासमझ ही सही पर वो तारा हूं,
जो तेरी एक ख्वाहिश के लिए सौ बार टूंट जाऊँ!

तुम्हें नींद नहीं आती तो कोई और वजह होगी,
अब हर ऐब के लिए कसूरवार इश्क तो नहीं होगा!

दिल से पूछो तो आज भी तुम मेरे ही हो,
ये और बात है कि किस्मत दगा कर गयी!

Love Good Morning Quotes In Hindi​_2

दर्द की हद को समझना है तो ये कर लें,
जो किसी और को चाहे बस उससे मोहब्बत कर लें!

तेरी मोहब्बत का ये कितना खूबसूरत एहसास है,
अब तो मुझे लगता है हर पल की तू मेरे कहीं आस पास है!

मेरा दिल कभी मुझसे यूं बात ना करता था,
तेरे आने के बाद ये मुझे कुछ कहने लगा है!

मैं ख़ुद भी नहीं था साथ मेरे,
मैं उस वक्त भी तुम्हारे साथ खड़ा था!

कहा मिलेगा तुम्हे मुझ जैसा कोई,
जो तुम्हारे सितम भी सहे और तुमसे मोहब्बत भी करे!

Smile Good Morning Quotes Inspirational In Hindi​

Smile Good Morning Quotes Inspirational In Hindi​_1

मेहनत की राह पर चलते रहो,
मंज़िल खुद कदमों में होगी एक दिन!

जीवन का सबसे बड़ा गुरू वक्त होता है क्योंकि,
जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सिखा पाता!

समझनी है जिंदगी तो पिछे देखो,
जीनी है जिंदगी तो आगे देखो!

गलती पीठ की तरह होती है,
दूसरों को दिखती है खुद को नहीं!

हार मत मानो कोशिश जारी रखो,
मंज़िल खुद चलकर तुम्हें गले लगाएगी!

Smile Good Morning Quotes Inspirational In Hindi​_2

जब तक किसी काम को हम शुरू नहीं करते,
तब तक वह नामुमकिन ही लगता है!

ज़िंदगी का सफ़र मानो तो मौज है,
वरना समस्या तो रोज है!

हर मुश्किल आसान हो जाती है,
जब इरादों में जान होती है!

रख हौसला वो मंज़र भी आएगा,
प्यासे के पास चल के समुन्दर भी आएगा!

जो थक कर बैठते हैं वो हार जाते हैं,
जो चलते रहते हैं वही जीत पाते हैं!

Unique Good Morning Quotes In Hindi​

Unique Good Morning Quotes In Hindi​_1

घायल तो यहां हर परिंदा है,
मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है!

उम्र को अगर हराना है तो शौक ज़िंदा रखिये,
घुटने चले या न चले मन उड़ता परिंदा रखिये!

गिर कर भी जो उठ जाता है,
वही असली विजेता कहलाता है!

राहों में रुकावटें आएं या संघर्ष हो,
मंजिल पाने का मजा ही कुछ और है!

सपनों को हक़ीक़त बनाने का जुनून रखो,
क्योंकि मेहनत से बढ़कर कोई जादू नहीं होता!

Unique Good Morning Quotes In Hindi​_2

हारने का डर छोड़ दो,
जीत अपने आप आ जाएगी!

जीवन में सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में है,
जिसे लोग कहते हैं कि आप नहीं कर सकते!

तरक्कियों की दौड़ में उसी का जोर चल गया,
बना के रास्ता जो भीड़ से निकल गया!

हिम्मत है तो हर मुश्किल को आसान समझो,
आज़मा लो फिर खुद को ज़िन्दगी के शेर समझो!

सपनों को सच करने का हुनर रखो,
सफलता खुद चलकर कदम चूमेगी!

Life Good Morning Quotes In Hindi​

Life Good Morning Quotes In Hindi​_1

जो अपने आप को पढ़ सकता है,
वो दुनिया में कुछ भी सीख सकता है!

एक दिन वर्षों का संघर्ष,
बहुत खूबसूरत तरीके से तुमसे टकराएगा!

जो खुद पर भरोसा रखता है,
वही ज़िंदगी में कमाल करता है!

ज़िन्दगी की किताब में नए पन्ने लिखने का इरादा है,
हालातों को छोड़ अपना ख्वाब पूरा करने का इरादा है!

कभी मेहनत पर शक मत करना,
क्योंकि यही सफलता की असली चाबी है!

Life Good Morning Quotes In Hindi​_2

कामयाबी का असली मतलब,
खुद को बेहतर बनाना ही सच्ची कामयाबी है!

जो रातों को कोशिशों में गंवा देते हैं,
वहीं सपनों की चिंगारी को और हवा देते हैं!

ये भी पढ़े:  Sad Quotes In Hindi | 378+ दर्दभरे सैड कोट्स हिंदी में

सपनों को सच करने की ठान लो,
फिर कोई रुकावट मायने नहीं रखेगी!

डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में,
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है!

सफलता उनके कदम चूमती है,
जो मुश्किलों से लड़ना जानते हैं!

Motivational Good Morning Quotes In Hindi​

Motivational Good Morning Quotes In Hindi​_1

अच्छे रिजल्ट लेन के लिए,
बातो से नही रातो से लड़ना पड़ता है!

कभी हार मत मानो क्योंकि आप नहीं जानते कि,
अगली कोशिश कितनी कामयाब हो सकती है!

गिरने से डरना नहीं चाहिए,
क्योंकि हर गिरावट सिखाती है उठना!

रौशनी की राह में होंठ मुस्कान से भर दो,
तुम्हारी मेहनत का हर फल मीठा है ये याद रखो!

ज़िंदगी की मुश्किलें ही हमें मजबूत बनाती हैं,
वरना आसान रास्तों से कोई मंज़िल नहीं मिलती!

Motivational Good Morning Quotes In Hindi​_2

हार तो वो सबक है,
जो आपको बेहतर होने का मौका देगी!

मंज़िल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है,
पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है!

उम्मीद की किरण कभी बुझने मत दो,
यही तो ज़िंदगी की असली रोशनी है!

चमको चमकाओ ख्वाबों को पूरा करो,
जिन्दगी को जीने का अपना तरीका बना लो!

हर दिन को आख़िरी दिन समझकर जियो,
तभी ज़िंदगी का असली मज़ा मिलेगा!

Positive Good Morning Quotes In Hindi​

Positive Good Morning Quotes In Hindi​_1

कामयाबी के सफर में धूप का बहुत महत्व है,
क्योंकि छांव मिलते ही कदम रुकने लगते हैं!

इतिहास लिखने के लिए कलम नही,
हौसलो की जरूरत होती है!

जो दूसरों से नहीं खुद से लड़ता है,
वही असली जीत हासिल करता है!

मुसीबत में जो मुस्करा कर चलता है,
वक़्त उसके साथ नई कहानी लिख देता है!

ज़िंदगी बदलनी है तो सोच बदलो,
क्योंकि खुशियाँ हमेशा नज़रिये से मिलती हैं!

Positive Good Morning Quotes In Hindi​_2

जिसने भी किया है कुछ बड़ा,
वो कभी किसी से नहीं डरा!

हर कोशिश में शायद सफलता नहीं मिल पाती,
लेकिन हर सफलता का कारण कोशिश ही होती है!

डर को अपने रास्ते से हटाओ,
और मंज़िल को गले लगाओ!

जंग में कागज़ी अफ़रात से क्या होता है,
हिम्मतें लड़ती हैं तादाद से क्या होता है!

सपने पूरे वही करते हैं,
जो मेहनत को अपनी आदत बना लेते हैं!

Good Morning Inspirational Quotes In Hindi​

Good Morning Inspirational Quotes In Hindi_1

सपने देखने वालों के लिए रात छोटी होती है,
और उन्हें पूरा करने वालों के लिए दिन!

अगर सूरज के तरह जलना है,
तो रोज उगना पड़ेगा!

जो अपनी सोच बदल देता है,
वो अपनी दुनिया बदल देता है!

बुझी शामा भी जल सकती है,
तूफानों से कश्ती भी निकल सकती है!

हार मान लेना आसान है,
पर जीत वही पाते हैं जो आख़िरी दम तक लड़ते हैं!

Good Morning Inspirational Quotes In Hindi_2

सपने वो नहीं जो हम सोने के बाद देखते हैं,
बल्कि वो जो हमें सोने नहीं देते!

इतना काम करिये की काम भी
आप का काम देखकर थक जाय!

हौसलों की उड़ान ऐसी भरो,
कि बादल भी तुम्हें सलाम करें!

नाम उन्हीं का ऊंचा होता है,
जो बस्ती से निकलकर हस्ती बन जाते हैं!

मुश्किलें तो बस इम्तिहान हैं,
हौसलों से लड़ो तो ये भी आसान हैं!

Good Morning Buddha Quotes In Hindi​

Good Morning Buddha Quotes In Hindi​_1

तीन चीजें ज्यादा देर तक नहीं छुप सकतीं,
सूर्य, चंद्रमा और सत्य!

अपने मोक्ष के लिए खुद ही प्रयत्न करें,
दूसरों पर निर्भर ना रहे!

शांति अन्दर से आती है,
इसे बाहर मत ढूंढो!

जो आप सोचते हैं,
वो आप बन जाते हैं!

स्वयं पर विजय प्राप्त करना
दूसरों पर विजय प्राप्त करने से बड़ा काम है!

Good Morning Buddha Quotes In Hindi​_2

प्रसन्नता का कोई मार्ग नहीं है,
प्रसन्नता ही मार्ग है!

दर्द निश्चित है,
दुख वैकल्पिक है!

सबकुछ समझने का अर्थ है,
सबकुछ माफ़ कर देना!

यदि आप दिशा नहीं बदलते हैं तो संभवत,
आप वहीँ पहुँच जायेंगे जहाँ आप जा रहे हैं!

जो क्रोधित विचारों से मुक्त हैं,
उन्हें निश्चय ही शांति प्राप्त होगी!

अंतिम शब्द:

Good Morning Quotes In Hindi हमें हर सुबह यह एहसास दिलाते हैं कि बीता हुआ कल चाहे जैसा भी रहा हो, आज का दिन हमारे हाथ में है. एक सकारात्मक सोच मन को मजबूत बनाती है और पूरे दिन ऊर्जा बनाए रखती है.

जब हम रोज़ सुबह अच्छे विचारों के साथ उठते हैं तो नकारात्मकता धीरे-धीरे दूर होने लगती है. यही आदत हमें शांत, धैर्यवान और खुश रहना सिखाती है. इसलिए Good Morning Quotes In Hindi को अपनी सुबह की आदत बनाइए.

अगर आप चाहते हैं कि आपकी सुबह सिर्फ आँख खुलने से नहीं, बल्कि मन जागने से शुरू हो तो Good Morning Quotes In Hindi को अपनी आदत बनाइए। क्योंकि अच्छी शुरुआत ही अच्छे दिन की असली पहचान होती है.

Leave a Comment