Miss You Shayari In Hindi | Best 365+ मिस यू शायरी हिंदी में

किसी की याद आना एक ऐसा एहसास है, जिसे शब्दों में पूरी तरह बयान करना आसान नहीं होता. जब कोई अपना बिछड़ जाता है तब उसकी कमी ज़िन्दगी भर खलती रहती है. उसकी याद ही जीवन जीने का सहारा बन जाता है. आपकी इसी फीलिंग्स को शब्दों में बयां करने के लिए हमने आपके लिए Miss You Shayari का बिलकुल नया कलेक्शन बनाया है.

Miss You Shayari In Hindi सिर्फ यादों के साथ उस खालीपन को भी दिखाती है जो किसी खास के बिना महसूस होता है। कभी रातों की तन्हाई में, तो कभी दिन की भागदौड़ में अचानक किसी की याद आ जाना यह Miss You Shayari उन्हीं पलों की कहानी कहती है.

Miss You Shayari उन फीलिंग्स की आवाज़ होती है, जिन्हें हम चाहकर भी सामने वाले से कह नहीं पाते. यह Miss You Shayari यादों को ज़िंदा रखती है और दिल के बोझ को थोड़ा हल्का कर देती है। जब किसी की बहुत याद आती है, तब Miss You Shayari In Hindi पढ़ना दिल को सुकून देता है.

ये Miss You Shayari यह एहसास दिलाती है कि प्यार और अपनापन दूरी से कम नहीं होता। यादें चाहे पुरानी हों या ताज़ा, उनका असर हमेशा बना रहता है.  अगर आप भी किसी को याद कर रहे हैं, तो ये Miss You Shayari In Hindi आपके दिल की बात कहने में मदद करेंगी. Miss You Shayari सिर्फ शब्द नहीं होती, यह उस रिश्ते की पहचान होती है जो आज भी दिल के बहुत करीब है.

Miss You Shayari

Miss You Shayari_1

हक़ीक़त में तो कभी मिलेगा नहीं,
एक किताब में अपनी मुलाक़ात लिखूँगा!

सांस को बहुत देर लगती है आने में,
हर सांस से पहले तेरी याद आ जाती है!

तुझे याद करना और न करना ये बस में नही,
दिल और दिमाग तो तेरे नाम का जप करता है!

मोहब्बत जिसे हो जाए उसे मरने की जरूरत ही नहीं,
जिंदगी खुद ही अलविदा कह देगी!

फिकर में भी तुम हो और जिकर में भी तुम हो,
बस एक ही कमी है जो मेरे पास तुम नहीं हो!

Miss You Shayari_2

तुम क्या जानो हाल तुम हमारा एक,
तो बात बंद ऊपर से ख्याल तुम्हारा!

काश तुम्हें ख्वाब ही आ जाए,
की हम तुम्हे कितना याद करते हैं!

शाम ढलते ही यहाँ सब फिर तन्हा ही हो जाया करते है,
हर किसी को किसी ना किसी की याद आती है!

मेरी किताबों से पूछ इश्क किसे कहते हैं,
मैंने रंग दिया हर पन्ना तेरी यादों से!

तुम्हारी यादे आजकल मुझे,
कर्जदार की तरह तंग करने लगी है!

I Miss You Meaning In Hindi Shayari​

I Miss You Meaning In Hindi Shayari​_1

कभी कभी दिल तुझे इतना मिस करता है,
कि मन बस तुझ से बात करने को तरसता है!

तेरे बगैर किसी और को देखा नहीं मैने,
सुख गया वो गुलाब मगर फैंका नहीं मैने!

मेरा दिन भी ठीक से नही गुजरता है और रात भी,
क्या करे या तुम्हारी याद ही इतनी आती है!

कुछ अच्छा होने पर जो इंसान सबसे पहले याद आते हैं,
जिंदगी का सबसे कीमती इंसान होता है!

तुम कहते हो ना हमेशा खुश रहा करो,
तो तुम भी हमेशा मेरे पास रहा करो!

I Miss You Meaning In Hindi Shayari​_2

हजारों पर नहीं मारता है यह दिल,
जिस पर मरता है वह करोड़ों में एक है!

अब बड़ी दूर लेकर जाएगा,
आ गया है तेरा ख्याल मुझे!

आपकी गैरमौजूदगी बहुत खलती है,
निगाहें आज भी आपको ढूंढती हैं!

फिर उसी मोड़ से शुरू करनी है जिंदगी अपनी,
जहां सब अपने थे और तुम पराए!

पत्थर की दुनिया जज्वात नहीं समझती,
दिल में क्या है वो बात नहीं समझती!

Miss You Shayari In Hindi​

Miss You Shayari In Hindi​_1

मायूसी में बीत जाते हैं वो दिन,
जिस दिन आप हमसे बात नहीं करते!

याद तो हमें बहुत लोगों की आती है,
पर सच बताये तो तुम्हारी सबसे ज्यादा आती है!

मेरी तबियत घबराती यही रातों में सुनसान,
हम तेरी यादों की चादर तान लेते है खुद पर!

मरने वाले तो एक दिन बिना बताए मर जाते हैं,
रोज तो वह मरते हैं जो खुद से ज्यादा, किसी और को चाहते हैं!

ये भी पढ़े:  True Love Love Shayari​ In Hindi | 586+ सच्चे प्यार की शायरी हिंदी में

तुमसे बात न हो तो पल पल याद करते है हम,
तुम्हारी कसम तुम्हे बहुत प्यार करते है हम!

Miss You Shayari In Hindi​_2

लोग कहते हैं वक्त के साथ-साथ प्यार कम,
हो जाता है फिर मेरा क्यों बढ़ता जा रहा है!

ज़रा भी नहीं आती याद उन्हें,
वो जो कहते थे तुम्हारे बिना मर जायेंगे!

साल नहीं जन्म लगेगा,
तुम्हारी यादों को अपने ख्यालों से निकालने में!

समझता ही नहीं वो मेरे अलफ़ाज़ की गहराई,
मैंने हर लफ्ज़ कह दिया जिसे मोहब्बत कहते है!

डर लगता है अब किसी से बात करें मे,
कहीं फिर से किसी को आदत ना लग जाये!

Love Miss You Shayari​

Love Miss You Shayari​_1

खूबसूरत सुबह का कुछ तो असर आए,
कि हम याद करें और उनको हिचकी आए!

तुझे याद करना न करना अब मेरे बस में कहाँ,
दिल को आदत है हर धड़कन पे तेरा नाम लेने की!

याद तो हमें बहुत लोगों की आती है,
पर सच बताएं तो तुम्हारी सबसे ज्यादा आती है!

उसे यकीन था खुद पे की भूल जायगा मुझे,
हमे भी दिल पे भरोसा था और याद रखे है!

नहीं मिला कोई तुम जैसा आज तक,
पर यह सितम अलग है, कि मिले तुम भी नहीं!

Love Miss You Shayari​_2

मेरे प्यार की हद न पूछो तुम हम जीना,
छोड़ सकते हैं पर तुम्हें प्यार करना नहीं!

तेरी यादों को पसंद है मेरी आँखों की नमी,
हँसना भी चाहँ तो रुला देती है तेरी कमी!

आपकी गैरमौजूदगी बहुत खलती है,
निगाहें आज भी आपको ढूंढती हैं!

आपसे दूर रहकर यह मोहब्बत और बढ़ रही है,
ये मीलों की दूरी मुझे आपके और करीब ला रही है!

तुमसे बेहतर तो तुम्हारी यादे है,
रुलाती तो हे पर साथ नहीं छोड़ती!

Miss You Love Shayari​

Miss You Love Shayari​_1

कहीं ये अपनी मोहब्बत की इन्तेहाँ तो नहीं,
बहुत दिनों से तेरी याद भी नहीं आई!

मौसम की पहली बारिश का शौक तुम्हें होगा,
हम तो रोज किसी की यादों में भीगें रहते है!

काश आपको हमारा खवाब ही आ जाए,
हम तुम्हे कितना याद करते है यार!

हम किसी के काबिल नहीं इसलिए दूर रहने लगे हैं दोस्तों,
जो हमारे बिना खुश हैं हम उन्हें सताया नहीं करते!

तुम्हारी याद लहरों में आती है,
और आज रात मैं इनमें डूब रहा हूँ!

Miss You Love Shayari​_2

मुझे किसी के बदले जाने का कोई गम,
नहीं बस कोई था जिससे उम्मीद नहीं थी!

बातें तो आज भी होती है उससे,
बस फर्क इतना है ख्वाबों में!

उसके सिवा कुछ नहीं इस दिल में,
अब उसको भी भुला दूँ मैं तो याद क्या रखूं!

दर्द तो सभी के पास हैं फर्क बस इतना सा है,
कोई रोकर बता देता हैं कोई हंस कर छुपा लेता हैं!

जितना दर्द तेरी खामोशी देती है,
उतना दर्द तो चोट भी नहीं देती!

True Love Miss You Shayari​

True Love Miss You Shayari​_1

दीवारों से मिल कर रोना अच्छा लगता है,
हम भी पागल हो जाएँगे ऐसा लगता है!

ठोकर खाके लौट आती है ये शाम रोजाना,
एक सुबह है जो इसको कभी जितने नहीं देता!

मेरी कोशिशें रोज ये नाकाम होती है,
शाम होते होते तेरी याद आ ही जाती है!

बंद आंखों में मेरी चले आते हो तुम, अपनों की तरह,
आंख खुलते ही तुम खो जाते हो कहीं सपनों की तरह!

तुम्हे ना देख कर कब तक सब्र करूँ,
आँखे तो बँद कर लूँ पर इस दिल का क्या करूँ!

True Love Miss You Shayari​_2

एक सुकून सा तेरी बातों में जब,
भी बात होती है दिल खुश हो जाता है!

एक तरफा ही सही मगर बेमिसाल प्यार रहा,
आखिरी सांस तक मुझे तेरा इंतजार रहा!

वो शख्स जादूगर था,
उसने माथा चूमा और किस्मत ले गया!

आखिर थक हार के लौट आया मै बाजार से,
यादो को बंद करने के ताले कही मिले नहीं!

काश वो पल वहीं रुक जाए
जिस पल तुम मेरी बाहों मे है!

Miss You Good Morning Love Shayari​

Miss You Good Morning Love Shayari​_1

बहुत याद करता है मेरा दिल तुम्हें,
ख्वाबों में आके यूँ तड़पाया ना करो!
***गुड मॉर्निंग ***

मैं ना सही मेरे बदन की ख़ुशबू से महकोगी तुम,
मैं जब भी याद आऊँगा बेख़ुदी में बहकोगी तुम!
***गुड मॉर्निंग ***

हो सुबह या फिर शाम हो मुझको,
बस आपका नाम याद हो!
***गुड मॉर्निंग ***

अगर रो कर भूलाएं जाती यादें,
तो हंसकर कोई गम ना छुपाता!
***गुड मॉर्निंग ***

सीने से लग कर सुनो वो धड़कन,
जो तुम से मिलने का इंतज़ार करती है!
***गुड मॉर्निंग ***

Miss You Good Morning Love Shayari​_2

जब कोई किसी का साथ छोड़ना है,
तो सिर्फ आंखें नहीं दिल भी रोता है!
***गुड मॉर्निंग ***

काश तुम पास आओ और गले लगा कर कहो,
जान खुश तो मैं भी नही हूँ तुम्हारे बिना!
***गुड मॉर्निंग ***

कभी मेरे ख्वाबों में आकर देखो,
कैसे तुम्हारी याद में ये मेरा दिल रोता है!
***गुड मॉर्निंग ***

तेरी यादें आती हैं जब जब साँसें चलती हैं,
ये नज़रों में अक्सर धुंधली सी रह जाती हैं!
***गुड मॉर्निंग ***

जिसके बिना कहीं मन नहीं लगता तुम,
मेरी लाइफ के वो लौते इंसान हो!
***गुड मॉर्निंग ***

Miss You Yaad Shayari​

Miss You Yaad Shayari​_1

दूर से जब इतना याद करते हैं आपको,
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे?

ये भी पढ़े:  Instagram Shayari​ In Hindi | 548+ इंस्टाग्राम के लिए शायरी हिंदी में

समझा दो तुम अपनी यादो को ज़रा,
दिन रात तंग करती हैं मुुझे क़र्ज़दार की तरह!

सब सारा जहां सो जाता है,
उस वक़्त आप याद आते हो हमे!

नींद आये न आये रातों को,
मग़र उनकी याद बराबर आती रहती है!

जब कोई इतना मायने रखता है,
तो दूरी का मतलब बहुत कम होता है!

Miss You Yaad Shayari​_2

कभी जरूरत पड़े तो याद कर,
लेना हमें क्योंकि बदले आप हो हम नहीं!

रूह के रिश्ते में जिस्म का क्या काम,
हवस क्यों पूरी करते हो लेकर इश्क का नाम!

मेरे दिल की आवाज़ तुम तक पहुंच ही नहीं पाती,
ये दूरियाँ हमें और भी ज्यादा करीब ले आती!

फिर उसी मोड़ से शुरू करनी है जिंदगी अपनी,
जहां सब अपने थे और तुम पराए!

मनपसंद व्यक्ति के साथ कितना भी,
झगड़ लो, पर उसके बिना रहा नहीं जता!

Heart Touching Miss You Shayari​

Heart Touching Miss You Shayari​_1

हर अलविदा में दोनों नहीं रोते
रोता वही है जो रोकना चाहते हैं!

तुमसे बात न हो तो पल पल याद करते है हम,
तुम्हारी कसम तुम्हे बहुत प्यार करते है हम!

ये आपकी याद ही हमे पागल कर देगी,
आईने में देखते है खुद दिखाई आप देते हो!

सब कुछ है लेकिन,
उसके बिना सुकून नहीं है!

कभी टूटा नहीं दिल से तेरी याद का रिश्ता,
गुफ्तगू हो न हो ख्याल रहता है सिर्फ तेरा!

Heart Touching Miss You Shayari​_2

मेरी जान तुमसे बेहतर तो तुम्हारी यादें है,
रुलाती तो है मगर साथ नहीं छोड़ती!

यूंही इस वक्त को बर्बाद बहुत करते है,
जान हम तुमको मगर याद बहुत करते है!

अगर रो कर भूलाईं जाती यादें,
तो हंसकर कोई गम ना छुपाता!

बहुत लोग मिले थे जिंदगी के सफर में,
पर वो सबसे अलग थे जो किस्मत में नही थे!

महंगा पड़ जाएगा तुम्हें मुझसे इश्क,
मुझे तोहफे नहीं वक़्त चाहिए!

Miss You Jaan Shayari​

Miss You Jaan Shayari​_1

फिर मुझे याद आने लगे हैं,
जिन्हे भूलने में जमाने लगे हैं!

सब कुछ बदल गया है ज़िंदगी में,
बस तुझे मिस करने की आदत आज भी वही है!

जिसके बिना में महफिलों में भी तन्हा रहता हूँ,
उसके बिना सारि ज़िन्दगी कैसे निकलेगी!

कोशिश करेंगे जल्द से जल्द लौट आएँ,
मगर फिर भी दुआओं में याद रखना हमें!

हमारे लिए कोई अलविदा नहीं है,
आप जहां भी हों हमेशा मेरे दिल में रहेंगे!

Miss You Jaan Shayari​_2

बिछड़ गए वो भी एक दिन हमसे,
जो कहते थे तुम हर रोज याद आते हो!

तेरी खैरियत का ही जिक्र रहता है दुआओं में,
मसला सिर्फ मोहब्बत का नहीं फिक्र का भी है!

तमाशा ना बना मेरी मोहब्बत का,
कुछ तो लिहाज कर अपने करे वादों का!

हक मोहबत का मुझे जताना नही आता,
वरना आज आप सिर्फ हमारे होते!

कुछ नहीं चाहिए बस मिलने आ जाओ,
बहुत मन करता है तुम्हें सीने से लगाने का!

Miss You Bhai Shayari​

Miss You Bhai Shayari​_1

भाई तुम्हें खोकर मैंने यही जाना,
कि तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी कितनी अधूरी है!

भाई जब भी आपकी यादें आती है,
अक्सर मेरी आँखे नम हो जाती है!

साथ हो भाई तो डर किस बात का,
वो ही तो ढाल है हर आघात का!

भाई के बिना ज़िंदगी अधूरी लगती है,
हर खुशी भी थोड़ी अधूरी लगती है!

भाई के प्यार में जो सुकून मिलता है,
वो किसी जन्नत में भी नहीं मिलता है!

Miss You Bhai Shayari​_2

जब भाई साथ होता है तो डर मिट जाता है,
हर मुश्किल का रास्ता खुद बन जाता है!

भाई वो दोस्त है जो बचपन से साथ है,
हर मोड़ पर जो साया बनकर साथ है!

भाई की दुआओं में इतनी ताकत है,
कि किस्मत भी झुक जाती है!

एक दोस्त की कमी को दूसरा दोस्त पूरा कर सकता है,
पर एक भाई की कमी को कोई और पूरा नहीं कर सकता!

भाई सिर्फ रिश्ता नहीं एहसास है,
वो मेरे दिल का सबसे खास हिस्सा है!

Miss You Maa Shayari​

Miss You Maa Shayari​_1

लाखों दुख हों फिर भी खुशी से भर जाऊं,
मां की मुस्कान देख हर गम भूल जाऊं!

ये भी पढ़े:  2 Line Shayari In Hindi​ | 384+ दो लाइन शायरी हिंदी में

मां बच्चे की लाइफ का विश्वास होती है,
मां की संघर्षो से ही बच्चे की जिंदगी खास होती है!

मोहब्बत की बात भले ही करता हो ज़माना,
मगर प्यार आज भी मां से शुरू होता है!

मां की ममता से ही हमने जीना सीखा है,
मां ने ही बच्चे के जीवन को खुशियों से सींचा है!

चलती फिरती हुई आँखो से अज़ाँ देखी है,
मै ने जन्नत तो नही देखी है माँ देखी है!

Miss You Maa Shayari​_2

रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए,
चोट लगती है हमें और दर्द मां को होता है!

जिसके होने से मै खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
मे खुदा से पहले मेरी माँ को जानता हूँ!

ना किसी की बेबी है ना किसी की जान प्रिये,
जनाब मैं तो अपनी मां की संतान प्रिये!

पेट पे लात खाके फिर भी प्यार लुटाती है,
एक माँ ही है जो सच्चे प्यार की मूरत कहलाती!

मेरे नजरिये में भी सोच उनकी दिखाई देती है,
मां के चेहरे पर मुस्कान मेरी दिखाई देती है!

Miss You Papa Shayari​

Miss You Papa Shayari​_1

पूरी दुनिया चाहे क्यों न मेरे ख़िलाफ़ हो,
बस मेरे कंधे पर मेरे पिता का हाथ हो!

पापा की यादें हर सांस में बसी हैं,
उनकी हर बात आज भी मेरे साथ चलती है!

लाखों की भीड़ में भी जो मेरा अपना है,
मेरे पापा ही मेरा हर सपना है!

हर काम में उनकी कमी महसूस होती है,
पापा की यादें ही आज मेरी ताकत बन गई हैं!

पापा की दुआओं में इतना असर होता है,
जहां कोई साथ न दे वहां भी सफर होता है!

Miss You Papa Shayari​_2

पापा के बिना अधूरी सी लगती है ये जिंदगी,
उनका प्यार ही मेरी रूह में बसा है!

साया बनकर हर दर्द को सहते हैं,
पापा तो बस बच्चों के लिए रहते हैं!

आज भी उनकी हंसी मेरे कानों में गूंजती है,
उनकी बातों में ही तो मेरी पूरी दुनिया थी!

जो खुद जलकर रोशनी कर जाए,
वो पिता का प्यार कहलाए!

पिता का साया जब तक साथ होता है,
हर मुश्किलों में भी हौसला बरकरार होता है!

Miss You Shayari In English​

Miss You Shayari In English​_1

Dil Ke Sagar Me Lehren Uthaya Na Karo,
Khwab Bankar Nind Churaya Na Karo!

Din Ko Main Khud Nahi Sota Aur,
Rat Ko Tumhari Yadein Mujhe Sone Nahi Deti!

Tumse Batein Sirf Batein Nahi Rahi,
Is Dil Ki Zarurat Ban Gayi Hain!

Ye Thandi Si Raat Teri Yad Dilati Hai,
Mujhse Dur Hai Tu Fir Bhi Teri Aahat Sunati Hai!

Khamosh Rat Batein Hazar,
Aakhri Mulakaat Yadein Hazar!

Miss You Shayari In English​_2

Na Kam Hoga Na Khatam Hoga Yeh,
Ishq Hai Meri Jan Har Pal Hoga!

Uske Dil Me Utarne Ka Khayal Tha,
Woh Dil Se Utar Dega Ye Kabhi Socha Nahi Tha!

Log Kehte The Mera Yeh Dil Patthar Ka Hai,
Magar Kuch Log Ise Bhi Tod Gaye!

Uske Siva Kuch Nahi Is Dil Me,
Ab Usko Bhi Bhula Dun To Yad Kya Rakhun!

Mujhe Umar Bhar Ke Rishte Pasand Hain Kyunki Main,
Thoda Purane Khayalon Wala Hun!

Miss You Papa Shayari Gujarati​

Miss You Papa Shayari Gujarati​_1

સપના તો મારા હતા પણ,
એને દિશા દેનાર મારા પિતા હતા!

શોખ તો પિતાની કમાણીથી જ થઈ શકે,
બાકી પોતાની કમાણીથી તો ગુજારો જ ચાલે!

પપ્પા એટલે બુલેટ પ્રુફ જેકેટ,
પહેલી ગોળી પોતે ખાશે, પણ સંતાનને બચાવી લેશે!

સંસ્કાર માતા પાસેથી મળે છે અને,
સંઘર્ષ કરવાની શક્તિ પિતા પાસેથી મળે છે!

ક્યારેક ગુસ્સો, ક્યારેક પ્રેમ,
આ પિતાના પ્રેમની ઓળખ છે!

Miss You Papa Shayari Gujarati​_2

બાપ બનેલો માણસ એટલો ઊંડો જાય છે,
ને એના તળિયે પહોંચવું અશક્ય બની જાય છે!

પિતા અમીર હોય કે ગરીબ,
તે તેની પુત્રી માટે હમેંશા રાજા જ હોય છે!

મુશ્કેલીના પળમાં હંમેશા સાથે ઉભા હતા તે,
મારી ભૂલો હતી છતાંયે મારી માટે લડ્યા હતા!

પિતા એક વટવૃક્ષ છે જેની શિતળ
છાયા માં આખું પરિવાર રહે છે!

अंतिम शब्द:

Miss You Shayari दिल की उस सच्ची तड़प को बयां करती है, जो किसी अपने से दूर होने पर महसूस होती है. यह Miss You Shayari In Hindi यादों को शब्द देती है और दिल के बोझ को थोड़ा हल्का कर देती है. कई बार इन्हें पढ़कर ऐसा लगता है जैसे किसी ने हमारे मन की बात लिख दी हो.

Miss You Shayari In Hindi इसी गहराई को खूबसूरती से सामने लाती है. अगर आप भी किसी को हर पल याद करते हैं, तो ये Miss You Shayari आपके एहसासों को सही पहचान देंगी.

उम्मीद है कि यह Miss You Shayari In Hindi आपके दिल के जज़्बातों को छू पाएगी और आपको यह एहसास दिलाएगी कि सच्ची यादें कभी दूर नहीं होतीं, वे हमेशा दिल के पास रहती हैं.

Leave a Comment