Success Motivational Shayari​ In Hindi | 589+ सफलता की शायरी हिंदी में

सफलता रातो रात कभी नहीं मिलती, इसके लिए रात दिन कड़ी महेनत करनी पड़ती है तब जाकर आप सफलता तक पहुंच सकते है.  हर इंसान चाहता है की उसे सफलता जल्द से जल्द मिले लेकिन यह महेनत के बिना संभव नहीं है. Success Motivational Shayari​ आपके अंदर काम करने का जूनून पैदा करेगा.

सफलता की राह इतनी आसान नहीं होती, हजार बार गिराने पर भी जो उठ खड़ा होने का हौसला रखता है उन्हें ही सफलता मिलती है. यह Success Motivational Shayari In Hindi आपको अपने काम के प्रति रूचि बनाए रखने में और मानसिक मनोबल देने में सहायता करेंगे.

Success Motivational Shayari आपको सिखाती है की कभी हार मात मानो, असफ़लत के बाद ही सफलता मिलती है और यह सफलता लम्बे समय तक टिकने वाली होती है. इसलिए शॉर्टकट के पीछे कभी ना भागे और महेनत जारी रखे एक ना एक दिन आपकी महेनता का फल आपको सफलता के रूप में जरूर टकराएगा.

यह Success Motivational Shayari In Hindi एक नई ऊर्जा और सकारात्मक सोच देने का काम करती है. मोटिवेशनल शायरी सिर्फ शब्द नहीं होती, बल्कि यह सोच बदलने की ताकत रखती है. जब मन कमजोर पड़ता है, तब ये Success Motivational Shayari हमें फिर से उठकर आगे बढ़ने का हौसला देती हैं.

Success Motivational Shayari In Hindi हमें याद दिलाती है कि असफलता अंत नहीं है, लेकिन सफलता की शुरुआत है. इसे याद रखे और अपने जीवन को सफलता की सीडी के नजदील ले जाए. यकीं मानिए सफलता आपकी ही है.

Success Motivational Shayari​

Success Motivational Shayari​_1

खुद पर तू कर यकीन मंजिल की ओर चल दे,
ना हो हताश परेशान अपने इरादों को बल दे!

जीतने का मजा तब आता है,
जब सबने हारने की उम्मीद की हो!

ठोकरें खा के भी ना संभले तो मुसाफ़िर का नसीब,
वरना पत्थरों ने तो अपना फर्ज़ निभा ही दिया!

जीत का स्वाद चखने के लिए,
सबसे पहले हार का स्वाद चखना पड़ता है!

हम भी दरिया हैं हमें अपना हुनर मालूम है,
जिस तरफ़ भी चल पड़ेगे रास्ता हो जाएगा!

Success Motivational Shayari​_2

कामयाबी सुबह के जैसी होती है,
मांगने पर नही जागने पर मिलती है!

जीवन का सबसे बड़ा गुरू वक्त होता है,
क्योंकि जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सिखा पाता!

विश्वास रखो सफलता का सिर्फ एक,
ही रास्ता होता है और वह है मेहनत करना!

सफलता की राह में जुनून बना रहे हैं,
हर कदम पे आगे बढ़ते मंजिल की ओर बढ़ते हैं!

खुद से बना रहे हैं इसलिए थोड़ा वक्त लग रहा है,
हमें जिंदगी बनी बनाई नहीं मिली है!

Student Success Motivational Shayari​

Student Success Motivational Shayari​_1

सपने वो नहीं जो सोते वक्त देखे जाएं,
सपने वो हैं जो आपको सोने न दें!

कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है,
आपके सपने आपकी मेहनत से ही हकीकत बनेंगे!

यही जुनून यही ख्वाब एक मेरा है,
वहां चिराग जला दो जहां अंधेरा गहरा है!

पानी कितना भी गहरा हो तू दरिया पर नजर रख,
किनारा मिले ना मिले तो तैरने का हुनर रख!

आपकी मेहनत और समर्पण ही,
आपकी सफलता की कुंजी है!

Student Success Motivational Shayari​_2

हर छोटी सफलता आपको,
बड़ी उपलब्धियों के करीब ले जाती है!

सपनों को पूरा करने के लिए पहली सीढ़ी है,
अपने आप पर विश्वास!

हर असफलता आपके लिए सीख है,
जिससे आप अगले प्रयास में सफल हो सकते हैं!

समय को सही तरीके से प्रबंधित करें,
ताकि सफलता आपके कदम चूमे!

ज्ञान ही सबसे बड़ी ताकत है,
इसे हर दिन बढ़ाते रहें!

Self Motivation Motivational Shayari In Hindi On Success​

Self Motivation Motivational Shayari In Hindi On Success​_1

छोड़ दो किस्मत कि आप बात अगर कठिन मेहनत,
है तो लकीरो से भरा है आपका हाथ!

संघर्ष ही सफलता की कहानी लिखता है,
रुकावटों के बिना कोई सितारा नहीं चमकता है!

जब तक किसी काम को हम शुरू नहीं करते,
तब तक वह नामुमकिन ही लगता है!

ये भी पढ़े:  Instagram Shayari​ In Hindi | 548+ इंस्टाग्राम के लिए शायरी हिंदी में

कामयाबी का असली मतलब,
खुद को बेहतर बनाना ही सच्ची कामयाबी है!

मुश्किलें जरुर हैं मगर ठहरा नहीं हूँ मैं,
मंज़िल से जरा कह दो अभी पहुंचा नहीं हूँ मैं!

Self Motivation Motivational Shayari In Hindi On Success​_2

जीतने के लिए जरूरी है,
आपका ज़िद्दी होना!

अपना फोकस खुद को खुश रखने में रखो,
सारे लोग तुमसे खुश कभी नहीं होंगे!

तूफ़ानों से आँख मिलाओ सैलाबों पर वार करो,
मल्लाहों का चक्कर छोड़ो तैर के दरिया पार करो!

तुम काम ऐसा करो कि लोग तुम्हारा,
काम देखे ना कि तुम्हारी उम्र!

मेरी मेहनत का पसीना है मेरे माथे पर,
मुझे मत कहना अपने बाप की दी हुई दौलत उड़ाता है!

Motivational Shayari In Hindi For Success​

Motivational Shayari In Hindi For Success​_1

संघर्षों से जो सहर्ष टकराते हैं,
वे सफलता अवश्य ही पाते हैं!

जिंदगी के हर मोड़ पर जंग लड़नी पड़ेगी,
सपनों को पाने की कीमत चुकानी पड़ेगी!

जीवन में सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में है,
जिसे लोग कहते हैं कि आप नहीं कर सकते!

मैं अपना वक्त नहीं बर्बाद करता,
क्योंकि मेरा वक्त कीमती है!

सफर में मुश्किलें आये तो जुर्रत और बढ़ती है,
कोई जब रास्ता रोके तो हिम्मत और बढ़ती है!

Motivational Shayari In Hindi For Success​_2

जितना ज्यादा अभ्यास करोगे,
उतना ही चमकोगे!

जो कर्म किए हैं वह सामने जरूर आएंगे,
क्योंकि कर्म किसी के सगे नहीं होते!

अभी सफलता नहीं आगे सफलता आएगी,
मेहनत करते रहो मंजिल झक मार कर आएगी!

मुश्किलें हैं रास्ते में पर सफलता का इरादा है,
हौंसला बुलंद है मैं अपने सपनों की बातें करता हूँ!

नौकरी करना आसान नहीं है मेरे दोस्त,
घर आने से ज्यादा घर चलाना मुश्किल हो जाता है!

Hindi Motivational Shayari For Success​

Hindi Motivational Shayari For Success​_1

तू बस मेहनत कर, गर न मिली मंज़िल,
तो मलाल न रहे!

हार कर भी हौसला मत हारो,
जीवन की हर मुश्किल को प्यार से गुजारो!

जो अपने आप को पढ़ सकता है,
वो दुनिया में कुछ भी सीख सकता है!

हर मुश्किल का सामना हंसकर करो,
क्योंकि हंसने वाले की कभी हार नहीं होती!

मंजिलें मिले न मिले, ये तो मुकद्दर की बात है,
हम कोशिश ही न करे ये तो गलत बात है!

Hindi Motivational Shayari For Success​_2

जीवन की परीक्षा में इंसान,
मासूमियत को खोकर तजुर्बा पाता है!

अगर सफलता का मुनाफा कमाना है,
तो मेहनत के रुपये को खर्च करना ही पड़ेगा!

रख हौसला वो मंज़र भी आएगा,
प्यासे के पास चल के समुन्दर भी आएगा!

चल यार एक नई शुरुआत करते है,
जो उम्मीद जमाने से की थी वो अब खुद से करते है!

कामयाबी सुबह की जैसी होती है,
मांगने पर नहीं जागने पर मिलती है!

Success Motivational Shayari In Hindi​

Success Motivational Shayari In Hindi​_1

दुसरा मौका सबको मिलता है,
पहली बाज़ी सबने हारी हुई होती है!

मेहनत ही है सफलता की चाबी,
इसके बिना कोई भी मंजिल नहीं आनी!

कामयाबी का असली मतलब,
खुद को बेहतर बनाना ही सच्ची कामयाबी है!

जो लोग जोखिम उठाने की हिम्मत रखते हैं,
वही असली विजेता होते हैं!

आये हो निभाने को जब, किरदार ज़मीं पर,
कुछ ऐसा कर चलो कि ज़माना मिसाल दे!

Success Motivational Shayari In Hindi​_2

हारता वह है जो शिकायत बार-बार करता है,
जीतता वो है जो कोशिश बार-बार करता है!

राह संघर्ष की जो चलता है वहीं संसार को बदलता है,
जिसने रातों में जंग जीती है सूर्य बनकर वही निकलता है!

अपनी अकल को इतना ताकतवर बनाओ,
कि उसके सामने लालच की चमक भी फीकी पड़ जाए!

रोज़-रोज़ गिरकर भी मुकम्मल खड़ा हूं,
ए मुश्किलों! देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूं!

असफ़लता एक चुनौती हैं स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो!

Motivational Shayari For Success In Hindi​

Motivational Shayari For Success In Hindi​_1

जो पसीना बहाए बिना चैन नहीं पाता,
सफलता उसके दरवाजे खुद खटखटाती है!

जीवन में गिरना भी अच्छा है औकात का पता चलता है,
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को तो अपनों का पता चलता है!

मंज़िल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है,
पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है!

सपने देखने वालों के लिए रात बहुत छोटी होती है,
और उन्हें पूरा करने वालों के लिए दिन!

सबकुछ मिल जायेगा तो तमन्ना किसकी करोगे,
अधूरी ख्वाहिशें ही तो जीने का मज़ा देती हैं!

Motivational Shayari For Success In Hindi​_2

विश्वास रखो सफलता का सिर्फ एक,
ही रास्ता होता है और वह है मेहनत करना!

खुद को व्यस्त नहीं व्यवस्थित कीजिए,
सफलता का यह पहला मंत्र है!

हर मुश्किल घड़ी में हमारी मेहनत ही हमें चमकाएगी,
सफलता की इस मंजिल तक हमारी जिद ही हमें पहुंचाएगी!

ये भी पढ़े:  Attitude Shayari English | 365+ Shayari Attitude English​

अकेले चलने का साहस रखो जनाब,
कामयाबी एक दिन आपके कदमो में होगी!

शाखे रही तो फूल और पत्ते भी आयेंगे,
यह दिन अगर बुरे हैं तो अच्छे भी आएंगे!

Motivational Shayari For Success​

Motivational Shayari For Success​_1

सूरज यार बन गया है हमारा,
अब पाव नही जलते तपती दोपहरों से!

जुनून से जो भरे होते हैं,
हार भी उन्हें देखकर डरते हैं!

कामयाबी के सफर में धूप का बहुत महत्व है,
क्योंकि छांव मिलते ही कदम रुकने लगते हैं!

हार मानने से पहले हमेशा खुद से,
यह सवाल पूछें: ‘मैंने सब कुछ किया क्या?’

दुनिया की सबसे अच्छी दवा है जिम्मेदारी,
एक बार पी लीजिए साहब जिंदगी भर थकने नहीं दे!

Motivational Shayari For Success​_2

जीत तब सबसे मीठी हो जाती है,
जब आपने हार का स्वाद चखा हो!

अगर पराजित होने के डर से खेलोगे ही नहीं तो ना,
सीखने को मिलेगा और ना जीतने को!

हार तब होती है जब मान लिया जाये,
जीत तब होती है जब ठान लिया जाये!

मंजिलें क्या है रास्ता क्या है,
हौसला हो तो फासला क्या है!

जरूरी नहीं की सब लोग आपको समझ पाए,
तराजू सिर्फ वजन बताती है क्वालिटी नहीं!

Motivational Shayari In Hindi On Success​

Motivational Shayari In Hindi On Success​_1

कठिन परिश्रम से सफलता मिलती है,
आलस्य से पराजय अहंकार से कठिनाइयाँ!

जहां जुनून हो वहां मंजिलें खुद पास आती हैं,
जोश में जो चलें रुकावटें पीछे रह जाती हैं!

हर कोशिश में शायद सफलता नहीं मिल पाती,
लेकिन हर सफलता का कारण कोशिश ही होती है!

जीवन में सफलता पाने के लिए,
आपको अपने आप पर पूर्ण विश्वास होना चाहिए!

अतीत को बदला नहीं जा सकता,
लेकिन वर्तमान और भविष्य आज भी हमारी मुट्ठी में हैं!

Motivational Shayari In Hindi On Success​_2

हर कदम पे मिलता है सफलता का इजहार,
ख्वाबों की ऊँचाई पर मैंने अपने पैर रखा है!

मां-बाप की फिक्र को फक्र में बदलेंगे,
आज और अभी से हम जी तोड मेहनत करेंगे!

वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे!

हमको मिटा सके ये जमाने में दम नहीं,
हमसे जमाना खुद है जमाने से हम नहीं!

जो यह जान चुके हैं कि दूसरों से
किसी भी तरह की उम्मीद करना व्यर्थ है!

Motivational Shayari Success In Hindi​

Motivational Shayari Success In Hindi​_1

खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो!

खतरों से खेलने का मजा ही कुछ और है,
डर से जीतने का हुनर ही गौरवशाली दौर है!

दूसरों से तुलना करने के बजाय,
खुद की तुलना अपने बीते हुए कल से करें!

पिंजरा चाहे लोहे का हो या सोने का,
कैद तो कैद होती है मेरे दोस्त!

गिरकर ही तो सीखा है उड़ना,
ठोकरें ही तो किस्मत सँवारी होती हैं!

Motivational Shayari Success In Hindi​_2

गलती पीठ की तरह होती है,
दूसरों को दिखती है खुद को नहीं!

उड़ान तो भरनी ही है चाहे कितनी बार गिरना पड़े,
सपने तो पूरे करने ही है चाहे रातों की नींद कम करनी पड़े!

उड़ान भरना है ऊँचाईयों को छूना है,
मुश्किलों को पार कर नई राहों में जाना है!

जिन के होठों पे हँसी पाँव में छाले होंगे,
वही लोग अपनी मंज़िल को पाने वाले होंगे!

जहां आप कुछ नहीं कर सकते,
वहां से एक चीज जरूर करें “कोशिश”!

Hindi Motivational Shayari On Success​

Hindi Motivational Shayari On Success​_1

महानता कभी न गिरने में नहीं है,
बल्कि हर बार गिर कर उठ जाने में है!

मुश्किलें आएंगी तो क्या डरना,
सपनों को साकार करना ही है करना!

सोचने से कहाँ मिलते है तमन्नाओ के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल पाने के लिए!

अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो,
तो पहले सूरज की तरह जलना सीखो!

जहाँ प्रयत्नों की ऊंचाई अधिक होती है,
वहाँ नसीबों को भी झुकना पड़ता है!

Hindi Motivational Shayari On Success​_2

मित्र वही जो भीड़ में खोने ना दे और,
लक्ष्य वही जो रातो में सोने ना दे!

आम से खास बनने के लिए,
जंग खुद से करनी पड़ती है!

जब लोग तुम्हारे खिलाफ सोचने लगे,
समझ लेना कि तरक्की कर रहे हो तुम!

बेवजह दिखावे की कोशिश मत कीजिए,
जब परफेक्ट हो जाओगे खुद ही दिखाई देने लगोगे!

दुख में कोई किसी का साथ नहीं देता,
इसलिए खुश रहने की आदत डाल लो!

Success Two Line Motivational Shayari In Hindi​

Success Two Line Motivational Shayari In Hindi​_1

दुखों का ये दौर भी गुजर जाएगा,
हौसला रखो समय फिर मुस्कुराएगा!

ये भी पढ़े:  Mood Off Shayari In Hindi | 365+ मूड ऑफ शायरी हिंदी में

जब रास्तों पर चलते चलते मंजिल का ख्याल ना आये,
तो आप सही रास्ते पर है!

उलझनों से डरे नहीं, कोशिश करें बेहिसाब,
इसी का नाम है जिंदगी चलते रहिए जनाब!

मुझ से नाराज़ है तो छोड़ दे तन्हा मुझको,
ऐ ज़िन्दगी मुझे रोज़ रोज़ तमाशा न बनाया कर!

मुश्किलें हमे तब दिखती है,
जब हमारा ध्यान लक्ष्य पर नही होता!

Success Two Line Motivational Shayari In Hindi​_2

टूटे हुए ख्वाबों का एक परिंदा हूं मैं,
उम्मीदे अभी भी बाकी है इसीलिए जिंदा हूं मैं!

जिनको कल की फ़िक्र नहीं,
वो मुठ्ठी में आज रखते हैं!

सफलता एक दिन में नहीं मिलती,
लेकिन एक दिन जरूर मिलती है!

तुम्हारी कामयाबी के पीछे सबसे बड़ा हाथ,
किसी और का नहीं, तुम्हारे बुरे वक्त का होता है!

इंसान तकलीफ में सिर्फ तकलीफ देते हैं,
लेकिन भगवान तकलीफ में साथ देते हैं!

Success Hindi Motivational Shayari​

Success Hindi Motivational Shayari​_1

गम का साया जब हद से बढ़ता है,
उसी वक्त उम्मीद का सूरज चढ़ता है!

कल फिर जंग का आगाज़ होगा,
हार हो या फिर जीत जो कुछ भी हो अपने पास होगा!

वक्त आने दे बता देंगे तुझे ऐ आसमां,
हम अभी से क्या बतायें की क्या हमारे दिल में है!

जिंदगी को समझना है तो पीछे देखो,
और जिंदगी को जीना है तो आगे देखो!

विश्वास रखो सफलता का सिर्फ एक,
ही रास्ता होता है और वह है मेहनत करना!

Success Hindi Motivational Shayari​_2

भँवर से कैसे बच पाया किसी पतवार से पूछो,
हमारा हौसला पूछो तो फिर मझधार से पूछो!

सपनों की रोशनी से न कभी घबराना,
हर मुश्किल में छिपा है सफलता का खजाना!

ठोकर नहीं खाओगे तो कैसे पता चलेगा कि,
आप पत्थर के बने हैं या शीशे के!

सब कुछ दाव पर लगा है रुक नहीं सकते,
टूट सकते हैं मगर झुक नहीं सकते!

खुद को खास समझो,
क्योंकि भगवान कुछ भी फालतू में नहीं बनाते!

Success Motivational Shayari In English​

Success Motivational Shayari In English​_1

Prerna Se Jo Bhare Hote Hain,
Wahi Safal Kahe Jate Hain!

Rishton Ki Bhi Apni Umar Hoti Hai,
Kuch Marne Tak Chalte Hain, Kuch Jeete Ji Mar Jate Hain!

Prerna Se Bhara Man Kabhi Harta Nahi,
Safalta Uske Kadam Chumti Hai Kahin!

Bura Waqt Tajurba To Deta Hai,
Magar Masumiyat Chhin Leta Hai!

Itr Se Kapdon Ko Mehkana Koi Badi Bat Nahi Hai,
Maza To Tab Hai Jab Aapke Kirdar Se Khushbu Aaye!

Success Motivational Shayari In English​_2

Bada Socho, Jaldi Socho, Aage Socho,
Vicharon Par Kisi Ka Adhikaar Nahi Hai!

Sambhav Kaam To Har Koi Kar Leta Hai,
Tumhein Naamumkin Ko Sambhav Banana Hai!

Khud Par Bharosa Hona Garv Ki Bat Hai,
Aur Dusron Par Bharosa Hona Bahut Hi Sharm Ki Bat Hai!

Jab Hausla Hai Sine Mein Unchi Udan Ka,
To Chhota Lagta Hai Ye Kad Aasman Ka!

Aisi Koi Manzil Nahi,
Jahan Tak Pahunchne Ka Rasta Na Bana Ho!

Motivational Shayari In English On Success​

Motivational Shayari In English On Success​_1

Daudte Raho Apne Sapnon Ki Rah Mein,
Ek Din Jit Tumhare Sath Mein!

Sakaratmak Soch Hi Jivan Ko Badalti Hai,
Achhe Vichar Har Kathinai Hal Karti Hai!

Kaise Aakash Mein Surakh Nahi Ho Sakta,
Ek Patthar To Tabiyat Se Uchhalo Yaro!

Ve Sab Laut Aayenge,
Tum Ek Bar Safal To Ho Jao!

Safalta Par Mithai Mangne Wale,
Taklifon Mein Nazar Nahi Aate!

Motivational Shayari In English On Success​_2

Safalta Safalta Se Nahi Banti,
Safalta To Asafaltaon Se Banti Hai!

Hawaon Ko Pata Tha Main Zara Mazbut Tahni Hun,
Yahi Sach Aandhiyon Ne Ab Hawaon Ko Bataya Hai!

Badh Ke Tufan Ko Aagosh Mein Le Le Apni,
Doubne Wale Tere Hath Se Sahil To Gaya!

Sangharsh Hi To Hai Jo Insan Ko Khas Banata Hai,
Varna Bhid Mein Gum Hona Kaun Nahi Janta Hai!

Har Subah Ka Suraj Andhere Se Ladkar Aata Hai,
Sangharsh Se Darne Wala Kabhi Jeet Nahi Pata Hai!

अंतिम शब्द:

Success Motivational Shayari In Hindi इंसान के अंदर छुपी हुई ताकत को जगाने का काम करती है. यह हमें सिखाती है कि मुश्किल हालात में भी खुद पर विश्वास रखना कितना ज़रूरी है. जब लक्ष्य बड़ा हो और रास्ता कठिन लगे, तब मोटिवेशन शायरी मन को मजबूत बनाती है.

यह Success Motivational Shayari हमें याद दिलाती है कि हर सफल इंसान ने कभी न कभी संघर्ष ज़रूर किया है. अगर आज मेहनत कठिन लग रही है, तो कल उसकी सफलता और भी खास होगी.

उम्मीद है कि ये Success Motivational Shayari In Hindi आपको आगे बढ़ने की ताकत देंगी और आपके सपनों को पूरा करने का हौसला बढ़ाएँगी. याद रखिए, सफलता उन्हीं को मिलती है जो कभी हार नहीं मानते.

Leave a Comment