प्यार का एहसास बहुत ख़ास होता है. इसे शब्दों में ब्यान करना बेहद मुश्किल हो जाता है. Pyar Bhari Shayari प्रेम, अपनापन, विश्वास और रिश्तों की मिठास को सरल शब्दों में व्यक्त करती है और आपके दिल को हल्का महसूस कराती है.
यह Pyar Bhari Shayari कभी मुस्कान लाती है, तो कभी किसी खास की यादों में डुबो देती है। प्रेमी अपने दिल की बात कहने के लिए Pyar Bhari Shayari In Hindi का सहारा लेते हैं, क्योंकि इसमें फीलिंग्स की सच्चाई छुपी होती है। यह सिर्फ प्रेमियों के लिए ही नहीं बल्कि हर उस व्यक्ति के लिए होती है जो दिल से प्यार को महसूस करता है.
Pyar Bhari Shayari In Hindi दिल की गहराइयों से निकले फीलिंग्स की सच्ची आवाज़ होती है। यह हमें अपने जज़्बातों को सुंदर और सरल शब्दों में व्यक्त करना सिखाती है.
ये Pyar Bhari Shayari के माध्यम से हम अपने प्रिय को यह महसूस करा सकते हैं कि वह हमारे लिए कितना खास है। उम्मीद है कि यह Pyar Bhari Shayari आपके दिल को छूएगी और आपके रिश्तों में और भी मिठास लाएगी.
यह Pyar Bhari Shayari आपके प्यार को और भी गहरा और मजबूत बनाएगी. दिल से दिल तक प्यार पहुंचाने का काम यह Pyar Bhari Shayari In Hindi करती है. इसलिए अपने चाहने वालों के साथ इसे शेयर जरूर करे.
Pyar Bhari Shayari

तेरे बाद किसी को प्यार से न देखा हमने,
हमे इश्क़ का शौक है आवारगी का नही!
कैसी लत लगी है तेरे दीदार की,
बात करो तो दिल नहीं भरता, ना करो तो दिल नहीं लगता!
सच्ची मोहब्बत एक जेल के कैदी की तरह होती हैं,
जिसमे उम्र बीत भी जाए तो सजा पूरी नहीं होती!
तुम नहीं होते हो तो बहुत खलता है,
प्यार कितना है तुमसे पता चलता है!
जुबान से तो हम कुछ भी न कह सके,
पर आँखों ने दिल की कहानी सुना दी!

अभी भी धोकेबाज हो या बदल गए हो,
इश्क़ हुआ है सच्चा या फिसल रहे हो!
इससे ज़्यादा तुझे और कितना करीब लाऊँ मैं,
कि तुझे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता!
वादा है मेरा तेरे सिवा किसी और को नहीं चाहूँगा,
तेरे साथ रहूँ या तेरे बग़ैर बस तेरा ही बन के रहूँगा!
तुम्हें सजना संवरना हो तो मेरी आंखों में संवरना,
मुझे कैद करना है तुम्हारी हर अदा को खुद में!
हुस्न का क्या काम है सच्ची मोहब्बत में,
रंग सांवला भी हो तो यार कातिल ही लगता है!
Pyar Bhari Shayari In Hindi

तुम नहीं होते हो तो बहुत खलता है,
प्यार कितना है तुमसे पता चलता है!
एक बात है दिल में आज हम तुम्हें बताते हैं,
हम तुमसे कुछ नहीं चाहते बस तुम्हें ही चाहते हैं!
मेरा प्यार तुम्हारे लिए कभी कम नहीं होगा,
ना हालात के साथ ना दर्द के साथ ना उम्र के साथ!
कैद कर सके मुझे ऐसी कोई बंदिश नहीं,
बस तेरी बाहों के सिवा किसी मैं ऐसी बात नहीं!
निभाने वाला सच्चा मिल जाए तो,
जीने के लिए जिंदगी कम पड़ जाती है!

बस यू ही मेरे मुस्कराने की तुम वजह बने रहना,
जिंदगी में न सही मगर मेरी जिंदगी बने रहना!
हमको अच्छा नहीं लगता कोई हमनाम तेरा,
कोई तुझ सा हो तो फिर नाम भी तुझ सा रखे!
बादल बेफिज़ूल गरज के न रोते,
मसले अगर बरसात से हल होते!
तुझे देखते ही दिल की बेचैनी और बढ़ जाती है,
तुझे छूते ही ठंडी हवा भी गर्म हो जाती है!
आप मेरी जिंदगी की वो ख़ुशी हो,
जिसे मैंने हमेशा साथ रखने की दुआ मांगी है!
Pyar Bhari Shayari Hindi

पूछते हैं मुझसे की शायरी लिखते हो क्यों,
लगता है जैसे आईना देखा नहीं कभी!
किताबों की कहानी नहीं एहसासों की रवानगी हो,
तुम बातों की किस्सा नहीं मेरे जीवन का हिस्सा हो तुम!
वजह पूछोगे तो सारी उम्र गुजर जाएगी,
कहा ना अच्छे लगते हो तो,बस लगते हो!
तेरे नैनों का कोई दोष नहीं है,
मुझे तो दी वाना तेरी सादगी ने बनाया है!
मिला था एक दिल जो तुम पर मार दिया,
हजारों भी होते तो भी तुम पर मार देते!

ख्वाहिश इतनी है कि कुछ ऐसा मेरे नसीब में हो,
वक़्त चाहे जैसा भी हो बस तू मेरे क़रीब हो!
इतना प्यार करते हैं तुमसे कि कहना नहीं आता,
बस इतना चाहते हैं कि तुम बिन रहना नहीं आता!
मेरा बस तो बस इतना चलता है कि,
आपके सामने आते ही मेरा मुझ पर बस नही चलता!
दिल तोड़ने का मन हो तो तोड़ देना,
पर चीज़े सिर्फ तुम्हारी ही है अंदर!
सुबह का पहला ख्याल और,
रात की आखिरी याद हो सिर्फ तुम!
Shayari Pyar Bhari

जी भर देखना है तुम्हें ढेर सारी बातें करनी है,
कभी खत्म ना हो ऐसी मुलाकात करनी है!
मेरी बाँहों में बहकने की सज़ा भी सुन ले,
अब बहुत देर में आज़ाद करूँगा तुझको!
मोहब्बत ही इकलौती वह सीमेंट है,
जो दो अनजानो को आपस में जोड़कर रखती है!
इस बेचैन दिल का सुकून है तू,
बस इतना जान ले मेरा जुनून है तू!
माथे की शिकन हो या लबों की हसीं,
रूहानी गज़ल सा है महबूब मेरा!

अधूरी बात है पर मेरा कहना ज़रुरी है,
मेरी चलती साँस तक तेरा रहना ज़रुरी है!
जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर,
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर!
जब पुछा मुझसे किसी ने, सच्ची मोहोब्बत के बारे में,
तो मैंने उसे एक तरफ़ा, मोहोब्बत के बारे में बता दिया!
तेरी मुस्कान में सुकून बसता है,
जैसे वीराने में कोई चिराग जलता है!
तुम्हारा तो पता नहीं लेकिन मेरा दिल,
तरसता है तुमसे बात करने के लिए!
Romantic Pyar Bhari Shayari Facebook

दिल में तेरी चाहत लबों पे तेरा नाम है,
तू मोहब्बत कर या ना कर मेरी जिंदगी तेरे नाम है!
जरा छू लूँ तुमको कि मुझको यकीं आ जाये,
लोग कहते हैं मुझे साये से मोहब्बत है!
तुमने मेरा दिल चुरा लिया,
अब इसका ख्याल रखना!
कभी नजर ना लगे तुम्हारी इस मुस्कान को,
दुनिया की हर खुशी मिले मेरी जान को!
मांग लूं जो मैं तुम्हें टुटते हुए तारे से,
तो तुम मेरी हो जाओगी क्या?

मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा,
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना!
मुझे इसका ग़म नहीं कि बदल गया ज़माना,
मेरी ज़िन्दगी तुम से है कहीं तुम बदल न जाना!
उसका यूँ मुस्कराना,
जैसे कड़क धूप में ठंडी हवा का चलना!
तू ख्वाब नहीं, मेरी ताबीर है,
दिल की हर धड़कन में तेरी तासीर है!
प्यार के सफ़र से इश्क़ करना सीखो,
मंजिल तो कुछ पलों की मेहमान है!
Pyar Bhari Shayari In Hindi 2 Lines

तेरे हुस्न को परदे कि जरुरत क्या है,
कौन रहता है होश में तुझे देखने के बाद!
मेरी सांसों की डोर बस दो ही ख्वाहिशों पर टिकी है,
सांस चले तो तुम साथ हो सांस रुक तो तुम पास हो!
हम भी मोहब्बत के गीत गुनगुनाने लगे हैं,
जब से वो हमारे ख्वाबो में आने लगे हैं!
ख़ूबी तेरे हुस्न की यूँ भी बयान हो गई,
जब भी तेरा नाम ले लिया मीठी ज़ुबान हो गई!
तुम क्या जानो हाल हमारा,
एक तो बात बंद ऊपर से ख्याल तुम्हारा!

पूछते हैं मुझसे की शायरी लिखते हो क्यों,
लगता है जैसे आईना देखा नहीं आप ने कभी!
ये मत पूछो के तुम कैसे लगते हो,
तुम तो मेरी जान हो सीधा दिल पे लगते हो!
ऐसा सहारा बनेंगे तुम्हारा कभी टूट ना पाओगे,
और इतना चाहेंगे तुम्हे कभी रूठ ना पाओगे!
तेरे लफ़्ज़ों में जादू सा असर है,
मुझ पर तो कर दिया किसी और पर मत करना!
तुम मेरा वो खुबसूरत एहसास हो,
जिसे सोच कर ही चेहरे पर मुस्कान आ जाती है!
Pyar Bhari Shayari 2 Line

ना चाहत की चाहत ना तारों की फरमाइश,
हर जन्म तु मिले बस यही मेरी ख्वाहिश!
हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन कर मिला करो,
भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो!
तेरी मोहब्बत भी किराये की घर की तरह हो गया,
जितना भी हमने सजाया पर वो अपना न हो पाया!
ऐसे देखा करता था मैं उसकी झील सी आँखें,
जैसे कोई देख रहा हो पहली बार समुंदर!
जो पंसद है मुझे सब महीनों में,
हाँ वही खूबसूरत दिसंबर हो तुम!

हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है!
सारी दुनिया की मोहब्बत से किनारा करके,
हमने रखा है फ़कत खुद को तुम्हारा करके!
जाया न कर अपने अल्फाज हर किसी के लिए,
खामोश रहकर देख तुझे समनझता कौन है!
मेरी चाहत है ये कि तू मेरे दर्द से होकर गुज़रे,
तो तुझे भी मोहब्बत हो जाएगी!
नज़र और नसीब में भी क्या फर्क है,
नज़र उसे ही पसंद करती है जो नसीब में नहीं होता!
Pyar Bhari Shayari Hindi Mein

एक बात है दिल में आज हम तुम्हें बताते हैं,
हम तुमसे कुछ नहीं चाहते बस तुम्हें चाहते हैं!
इससे ज़्यादा तुझे और कितना करीब लाऊँ मैं,
कि तुझे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता!
प्यार सिर्फ जताने का नहीं निभाने का नाम होता है,
जो प्यार जता देते हैं वह निभाने में कसर छोड़ जाते हैं!
तुम बहुत पसंद हो मुझे वजह,
मत पूछना मालूम नहीं मुझे!
जब ठिकाना ही तुम हो,
तो खुशियां दुनिया में और कहां ढूंढे!

चाँद आहें भरेगा फूल दिल थाम लेंगे,
हुस्न की बात चली तो सब तेरा नाम लेंगे!
मैं क्या कहूँ कि उसका साथ कैसा है,
वह एक शख़्स मेरी पूरी कायनात जैसा है!
बहुत कम लोग मुझे जानते हैं,
मैं हस्ते हुए सबको बर्बाद करने का हुनर रखता हू!
मुझे वो हार मंज़ूर है,
जिसमें किसी ने मेरा दिल जीता हो!
ना चाँद की चाहत ना सितारे की फरमाइश,
हर जन्म में तू मिले मिले मेरी बस यही ख्वाहिश!
2 Line Pyar Bhari Shayari

लत तेरी लगी नशा सरेआम होगा हर,
लम्हा मेरी इश्क का तेरे नाम होगा!
न तुम्हें होश रहे ना मुझे होश रहे,
इस तरह टूटकर चाहो मुझे पागल कर दो!
समेट कर ले जाओ अपने झूटे वादों के अदुरे किस्से,
अगली मोहब्बत में तुम्हें ये काम आयेंगे!
मेरी जिंदगी में सारी खुशियाँ तेरे बहाने से है,
आधी तुझे सताने से है आधी तुझे मनाने से है!
नज़र से नज़र मिलाकर तुम नज़र लगा गए,
ये कैसी लगी नज़र की हम हर नज़र में आ गए!

मेरे वजूद मे काश तू उतर जाए,
मैं देखु आईना ओर तू नज़र आए!
उठती नहीं निगाहें किसी और की तरफ,
इक शख्स का दीदार मुझे इतना पाबंद कर गया!
ना कोई हसरत है ना किसी से नफरत है,
जो मिला है उसी मे ही खुश रहना हमारी फितरत है!
गिरा दे चाहे मेरी धड़कनो पर कहर,
फिर भी तेरी याद रहेगी शामों सहर!
प्यार की ही अलग ही प्रथा है,
पल भर में हो जाता है उमर भर के लिए!
Good Morning Pyar Bhari Shayari

मेरी जान तुम बस हाथ था में रखना,
साथ निभाने की जिम्मेदारी मेरी है!
***Good Morning***
हमको चाहते होंगे और भी बहुत लोग,
लेकिन मुझे तो सिर्फ मोहब्बत अपनी मोहब्बत से है!
**Good Morning***
सिर्फ एक बात ही सीखी है हुस्न आँख वालो से,
हसीन जिस की जितनी अदा है वो उतना ही बेवफा है!
**Good Morning***
शायद मुझे सुकून तेरे पास ही मिले,
मुझको गले लगा बहुत बेक़रार हूँ!
**Good Morning***
सीधे से सवाल का,
टेढ़ा सा जवाब हो तुम!
**Good Morning***

तेरे बिना मेरी जिंदगी अधूरी है,
तू मिल जाए तो मेरी जिंदगी पूरी है!
**Good Morning***
इश्क़ भी क्या अजीब बीमारी है,
ज़िन्दगी हमारी है मगर तलब तुम्हारी है!
**Good Morning***
अब केवल तेरे साथ ही मेरा बचपना बचा है,
और बाकी सबने तो समझदार मान लिया मुझे!
**Good Morning***
तू भले ही एक नज़र उठा कर देख लेना,
पर नज़र-अंदाज़ मत करना!
**Good Morning***
थाम लूं तेरा हाथ और तुझे इस दुनिया से दूर ले जाउ,
जहां तुझे देखने वाला मेरे सिवा कोई ना हो!
**Good Morning***
Pyar Bhari Good Morning Shayari

अगर हिम्मत है तो आओ मुलाकाबला,
इश्क करें हर तो आप हमारे जीते तो हम तुम्हारे!
**Good Morning***
मेरे वजूद मे काश तू उतर जाए,
मैं देखु आईना और तू नज़र आए!
**Good Morning***
हक़ जो आपको दिया है अब किसी को न देंगे हम,
आपके थे आपके है आपके ही रहेंगे हम!
**Good Morning***
बिना तेरे अधूरा लफ्ज हूँ मैं,
पढ़ ले मुझे तेरा ही इश्क हूँ मैं!
**Good Morning***
तेरे इश्क़ की और हिफ़ाज़त नहीं होती,
लोग मेरी आँखो में तेरा नाम पढ़ लेते हैं!
**Good Morning***

हम तो फ़ना हो गए उनकी आँखे देखकर,
ना जाने वो आइना कैसे देखते होंगे!
**Good Morning***
इंतज़ार भी वही कर सकता है,
जिसने एक ही शख्श में सारी दुनिया देखि हो!
**Good Morning***
मुझे मंज़ूर होती है तेरी हर एक नादानियाँ,
तो क्या ये मोहब्बत नहीं है!
**Good Morning***
बिन तेरे जीना कितना भी मुश्किल है,
हमसे भी ज्यादा तुझे बताना मुश्किल है!
**Good Morning***
पास आओ एक इल्तेजा सुन लो,
प्यार है तुमसे बेपनाह सुन लो!
**Good Morning***
Romantic Pyar Bhari Shayari

सच्चे प्यार की एक ही पहचान है लड़ती है,
झगड़ती है फिर भी एक दूसरे की जान होते हैं!
रख के तेरे लब पर लब,
सब शिकायतें मिटा देंगे!
तेरे रुखसार की सुर्ख रंगत जब देखता हूँ,
दिल मचल सा जाता हैं इसे चुुमने को!
तेरी मुस्कुराहट ही,
मेरे दिल को सुकून देती हैं!
तू मेरे दिल पे हाथ तो रख,
हम तेरे हाथ पे दिल रख देंगे!

तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो बातें पूरी हो जाती हैं,
तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है!
शौक नहीं है सरेआम जज़्बातों को लिखने का,
मगर क्या करूँ ज़रिया यही है अब तुमसे बात करने का!
वादा है मेरा तेरे सिवा किसी और को नही चाहूंगा,
तेरे साथ रहूँ या तेरे बगैर बस तेरा ही बन कर् रदूगा!
रातो की नींद भी उड़ा दी उसने यह कहकर,
मैं तो बस सपनो में मिलती हूँ!
वो मोहब्बत बहुत गहरी होती है,
जो शुरू दोस्ती से होती है!
Hindi Pyar Bhari Shayari

बेगुनाह होकर भी गुनाहगार हो गए तेरे,
से दिल लगाकर हम कर्जदार हो गए हैं!
आपका चेहरा हसीन गुलाबो से मिलता जुलता है,
नशा पीने से ज्यादा तुमको देखने से चढ़ता है!
कैसे बयान करें अपना हाल ए दिल,
जी तो रहें हैं मगर जिंदगी कहीं और है!
हल्की बारिश का नज़ारा और तुम्हारा,
एक इशारा फिर तो लाज़मी है पिघलना हमारा!
वो दूर रह कर इतने अच्छे लगते है,
सोचो पास होते तो क्या कयामत होती!

हमें मालूम है जन्नत की हकीकत मगर दिल,
को खुश रखने के लिए तेरा ख्याल ही काफी है!
तेरे बगैर किसी और को देखा नहीं मैंने,
सूख गया वो तेरा गुलाब मगर फेंका नहीं मैंने!
तुम्हारे बगैर मेरी हालत उस बच्चे जैसी होती है,
जो सारी रात रोता है मगर बता नहीं सकता दर्द कहा है!
ज़िंदगी भले ही दो दिन की हो,
पर जो शख्स मिलता है महक जाता है!
तुम्हारे सिवा मुझे कोई भी नहीं चाहिए,
बस तुम ही हो जो भी हो!
Pyar Bhari Shayari English Mein

Jinke Lafzon Me Hume Apna Has Milta Hai,
Bade Nasibo Se Aisa Koi Shakhs Milta Hai!
Humne Hath Faila Kar Ishq Manga Tha,
Sanam Ne Hath Chum Kar Jan Nikal Di!
Diwangi Me Kuch Aisa Kar Jayenge,
Mohabbat Ki Sari Hade Par Kar Jayenge!
Woh Kahani Kabhi Adhuri Nahi Rehti,
Jisme Dono Taraf Nibhane Wale Ho!
Kash Ek Khwahish Puri Ho Ibadat Ke Bina,
Woh Aakar Gale Laga Le Meri Ijazat Ke Bina!

Achha Lagta Hai Khud Ko Tum Me Khona,
Tumse Shuru Hokar Tum Pe Hi Khatam!
Katre Bhar Ki Mohabbat Kyun Dhunde Hum Zamane Me,
Jab Mohabbat Ka Dariya Khud Hai Hamare Aashiyane Me!
Fulon Se Bhi Behtar Khushbu Tumhare Jism Ki Hai,
Ehsas Hua Jab Tumhari Gardan Ko Chum Raha Tha!
Ishq Agar Qatil Hai To Main Masum Hun,
Ishq Agar Khafa Hai To Main Gunahgar Hun!
Mohabbat Me Gussa Aur Shak Wahi Karta Hai,
Jisme Mohabbat Kut Kut Ke Bhari Hoti Hai!
Pyar Bhari Shayari In English

Pata Hai Hume Pyar Karna Nahi Aata Magar,
Jitna Bhi Kiya Hai Sirf Tumse Hi Kiya Hai!
Humne Jo Ki Thi Mohabbat Woh Aaj Bhi Hai,
Teri Zulfon Ke Saye Ki Chahat Aaj Bhi Hai!
Jhuth Kehte Hain Ki Mohabbat Aankhon Se Shuru Hoti Hai,
Dil To Woh Bhi Chura Lete Hain Jo Nazrein Nahi Uthate!
Main Tumhare Maathe Ka Sindur Na Sahi,
Par Tumhare Dil Ka Sukun Taumr Rahunga!
Zara Chhu Lun Tumko Ki Mujhko Yakin Aa Jaye,
Log Kehte Hain Mujhe Saye Se Mohabbat Hai!

Bhulna Bhulana To Dimag Ka Kam Hai,
Aap Befikr Rahiye Aap To Dil Me Hain!
Chun Baithe Hain Hum Jinhe Lakhon Me,
Ab Wahi Dikhta Hai In Aankhon Me!
Chal Tere Shehar Se Main Chala Jata Hun,
Ab Tera Intezar Main Apne Shehar Me Karunga!
Koi Bimar Humsa Nahi,
Koi Ilaj Tumsa Nahi!
अंतिम शब्द:
प्यार एक बहुत ही खूबसूरत एहसास है, जो हर इंसान की ज़िंदगी में खास जगह रखता है। जब हम अपने दिल की बात सीधे शब्दों में नहीं कह पाते, तब Pyar Bhari Shayari हमारी भावनाओं की आवाज़ बन जाती है.
Pyar Bhari Shayari In Hindi रिश्तों को और भी गहरा बना देती है और दिलों को जोड़ने का काम करती है. यह Pyar Bhari Shayari In Hindi रिश्तों में मिठास लाती है और दूरियों को भी कम करने का काम करती है.
उम्मीद है कि इस ब्लॉग पोस्ट में लिखी गई Pyar Bhari Shayari In Hindi आपको पसंद आएगी और आप इसे अपने खास लोगों के साथ ज़रूर साझा करेंगे.






