Maa Shayari​ In Hindi | Best 600+ माँ के लिए शायरी हिंदी में

माँ हमारी पहली गुरु होती है, पहली दोस्त होती है और जीवन की हर राह पर बिना कुछ कहे हमारा साथ देती है. माँ की ममता, त्याग और प्रेम को शब्दों में बांध पाना आसान नहीं है. Maa Shayari के माध्यम से हम अपने दिल के जज़्बात, सम्मान और प्यार को व्यक्त करने की एक छोटी सी कोशिश करते हैं.

यह Maa Shayari In Hindi उस निस्वार्थ प्रेम को सलाम है, जो हर परिस्थिति में हमें मजबूती देता है। माँ के बिना जीवन की कल्पना अधूरी सी लगती है. उसकी दुआओं से ही हमारी हर मुश्किल आसान होती है.

Maa Shayari हमें यह याद दिलाती है कि हमें अपने जीवन में माँ की अहमियत को समझना चाहिए और उनके प्रति अपना प्रेम और आदर व्यक्त करते रहना चाहिए। शब्द भले ही कम पड़ जाएं, लेकिन दिल से निकली फीलिंग्स ही माँ के लिए सबसे बड़ा उपहार होती है.

माँ जीवन का वह अनमोल रिश्ता है, जिसे शब्दों में पूरी तरह बांध पाना कभी भी संभव नहीं रहा। माँ हमारी जिंदगी की पहली पहचान होती है. माँ की ममता में जो सुकून है, वह दुनिया के किसी भी रिश्ते में नहीं मिलता.

Maa Shayari हमें यह अवसर देती है कि हम अपने मन की बात कह सकें, चाहे वह आभार हो, प्रेम हो या पछतावा। कई बार हम अपनी व्यस्त जिंदगी में माँ को समय नहीं दे पाते, लेकिन Maa Shayari In Hindi के जरिए हम अपने जज़्बात व्यक्त कर सकते हैं.

Maa Shayari

Maa Shayari_1

कितनी मांगी है उसने दुआ जानते हो,
तुम मेरी मां के बारे में भला क्या जानते हो!

मांगने पर जहाँ पूरी हर मन्नत होती है,
माँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है!

जब सिर पे माँ का हाथ होता है,
मुसीबतों में भी मुस्कुराने लगता हूं!

मां सबकी जगह ले सकती है,
पर मां की जगह कोई नही ले सकता!

माँ के बिना दुनिया की हर चीज़ कोरी है,
दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी है!

Maa Shayari_2

माँ की दुआओं में ऐसा असर होता है,
जो पतझड़ को भी बहार बना देता है!

जब भीग गया वो सिरहाना मेरा,
मैने मां की गोद को सिरहाना बना लिया!

मां बच्चे की लाइफ का विश्वास होती है,
मां की संघर्षो से ही बच्चे की जिंदगी खास होती है!

लाखों दुख हों फिर भी खुशी से भर जाऊं,
मां की मुस्कान देख हर गम भूल जाऊं!

जन्म से ही जो हमें सिखाती है,
सबसे पहली गुरु हमारी मां कहलाती है!

Maa Ke Liye Shayari​

Maa Ke Liye Shayari​_1

माँ पहले आंसू आते थे तो तुम याद आती थी,
आज तुम याद आती हो तो आंसू निकल आते है!

गिन लेती है दिन बगैर मेरे गुजारें हैं कितने,
भला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी!

ये मेरी माँ की दुआ का असर है,
जो सारी मुसीबतें हंसते-हंसते सह लेता हूं!

मां का दिन नही होता,
मां से हर दिन होता है!

किस्मत की लकीरें,
माँ की दुआओं से बनती हैं!

Maa Ke Liye Shayari​_2

तेरी ममता के आगे सब कुछ छोटा लगता है,
माँ तू ना हो तो ये जीवन अधूरा सा लगता है!

घेर लेने को मुझे जब भी बलाएँ आ गईं,
ढाल बन कर सामने माँ की दुआएँ आ गईं!

मां की ममता से ही हमने जीना सीखा है,
मां ने ही बच्चे के जीवन को खुशियों से सींचा है!

मां और उसका प्यार दोनों में चमक अपार
हीरे की क्या आवश्यकता मां ही मेरा अमूल्य उपहार!

राम भी हैं कृष्ण भी हैं और भोलेनाथ हैं,
माँ तुम्हारे साथ हैं तो सब तुम्हारे साथ हैं!

Maa Ke Liye Shayari 2 Line​

Maa Ke Liye Shayari 2 Line​_1

माँ की ममता से भरी है ये जिंदगी,
बिना तेरी मां, हर दिन विरान सा लगता है!

लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक मां है जो मुझसे ख़फ़ा नहीं होती!

वक्त चाहे कितना भी बदल जाए,
पर माँ का प्यार कभी नहीं बदलता!

दिल तोड़ना कभी सीखा ही नही मैने,
क्योंकि प्यार करना मां से सीखा है!

कितना भी लिखें उसके लिए बहुत कम है,
सच तो ये है कि माँ है तो हम हैं!

Maa Ke Liye Shayari 2 Line​_2

तेरे आँचल की छाँव में सुकून ही सुकून है,
माँ तू है तो हर दर्द भी तोहफा लगता है!

ये भी पढ़े:  Shayari For Girls | 369+ लड़कियों के लिए शायरी हिंदी में

वो तो लिखा के लाई है क़िस्मत में जागना,
माँ कैसे सो सकेगी कि बेटा सफ़र में है!

चलती फिरती हुई आँखो से अज़ाँ देखी है,
मै ने जन्नत तो नही देखी है माँ देखी है!

मोहब्बत की बात भले ही करता हो ज़माना
मगर प्यार आज भी मां से शुरू होता है!

रानी बना कर रखो अपनी माँ को,
जो तुम्हे बचपन में राजा बना कर रखती थी!

Maa Par Shayari​

Maa Par Shayari​_1

आँखें खोलु तो चेहरा माँ का हो,
आँखें बंद हो तो सपना माँ का हो!

आपका प्यार मेरे जीवन की नींव है माँ,
और मैं आपको हर दिन गहराई से याद करता हूँ!

मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा यारों,
सुबह आँख खुली तो सर माँ के कदमों में था!

जब दवा काम नही आती,
तब मां की दुआ काम आती है!

जज़्बात अलग हैं पर बात तो एक है,
उसे माँ कहूं या भगवान बात तो एक है!

Maa Par Shayari​_2

सब छोड़ जाते हैं गलतियां गिनवा कर.
क्या बात है मां मैं तुम्हें बुरा नहीं लगता!

माँ, तेरा नाम लेते ही मन को सुकून मिल जाता है,
जैसे हर दर्द दिल से दूर चला जाता है!

ना किसी की बेबी है ना किसी की जान प्रिये,
जनाब मैं तो अपनी मां की संतान प्रिये!

पेट पे लात खाके फिर भी प्यार लुटाती है,
एक माँ ही है जो सच्चे प्यार की मूरत कहलाती है!

ये दुनियाँ तब तक जन्नत है,
जब तक माँ बाप जिंदा है!

Maa Shayari In Hindi​

Maa Shayari In Hindi​_1

मां की दुआ बाप का प्यार,
बाकी दुनिया मतलबी यार!

इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है,
माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है!

मौत के लिए बहुत सारे रास्ते हैं,
पर जन्म के लिए सिर्फ एक है माँ!

जिसके होने से मैं खुद को मुकम्मल मानता हूँ,
मैं खुद से पहले अपनी मां को जनता हूँ!

है एक कर्ज जो हरदम सवार रहता है,
वो माँ का प्यार है सब पर उधार रहता है!

Maa Shayari In Hindi​_2

तेरे नाम में ही मेरी पूरी दुनिया है,
माँ तू है तो हर मुश्किल भी आसान लगती है!

लफ़्ज़ अलग है जज़्बात वही है,
माँ कहो या दुनिया बात वही है!

निकला ढूंढने मैं अपनी इच्छा पूरी करने में अड़ गया,
पर तेरे प्यार के आगे मां ये आसमान भी कम पड़ गया!

निस्वार्थ प्रेम का सागर केवल माता-पिता हैं,
बाकी सब तो बस प्यार का आडंबर रचाते हैं!

मां ममता की मूरत,
मेरे दिल में उनकी ही है सूरत!

Maa Baap Emotional Shayari​

Maa Baap Emotional Shayari​_1

आज मेरे पास जो भी दौलत और शोहरत है,
वो सब माँ की दुआओं ही बदौलत हैं!

किसी भी ​मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता,
​शायद अब घर से कोई माँ के पैर छूकर नहीं निकलता!

माँगने पर जहां सारी मन्नत पूरी होती है,
माँ के पैरों में ही तो वह जन्नत होती है!

मां के बगैर घर सुना होता है,
और बाप के बगैर जिंदगी!

सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाए,
माँ एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाए!

Maa Baap Emotional Shayari​_2

रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए,
चोट लगती है हमें और दर्द मां को होता है!

माँ वो शख्सियत है जो बिना कहे सब समझ लेती है,
और हमारी तकलीफ़ें खुद पर ले लेती है!

जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था,
माँ तुमने जब गोद मे उठाकर प्यार किया था!

अपनी पीड़ा छिपाकर मुस्कान बिखेरती है माँ,
कठिन समय में भी धैर्य की मूरत बनती है माँ!

हंसते हुए मां बाप से खूबसूरत,
इस दुनिया में कुछ भी नहीं!

Maa Baap Shayari​

Maa Baap Shayari​_1

मां वो हस्ती है,
जिसकी दुआओं में रहमत बस्ती है!

किसी को घर मिला, किसी के हिस्से में दुकां आई,
मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में मां आई!

मेरी तो बस यही दुआ है भगवान से,
मेरी माँ बाप के होठों से हंसी कभी दूर ना हो!

मां के लिए मैं क्या लिखूं यारो,
मैं खुद मां की लिखावट हूँ!

भटके हुए मुसाफिर को जैसे राह मिली,
टूटा जब जब मैं मुझे माँ मिली!

Maa Baap Shayari​_2

तेरे हर लफ्ज़ में ममता की कहानी छुपी है,
माँ तेरे बिना ज़िन्दगी अधूरी सी लगती है!

में खुद पर क्यों न ग़ुरूर करूँ मेरी माँ कहती है कि,
तू लाखों में नहीं वल्कि दुनिया में एक है!

मेरे नजरिये में भी सोच उनकी दिखाई देती है,
मां के चेहरे पर मुस्कान मेरी दिखाई देती है!

क्रोध में भी आँसू बहाकर मेरे दोष मिटाती है,
माँ की ममता की गहराई सागर से भी अथाह है!

उम्र भले ही कितनी भी हो जाये,
सुकून तो माँ की गोद में ही होता है!

ये भी पढ़े:  Emotional Shayari​ In Hindi | Best 368+ इमोशनल शायरी हिंदी में

Maa Ki Shayari​

Maa Ki Shayari​_1

माँ की दुआओं का असर है ऐसा,
हर मुश्किल को आसान कर देती है!

न जाने क्यों आज के इंसान इस बात से अनजान हैं,
छोड़ देते हैं बुढ़ापे में जिसे वो माँ तो एक वरदान है!

तुम्हारे लिए भगवान मंदिर में रहते होंगे,
मेरे लिए तो भगवान घर में रहते हैं!

मुस्कुराती मां हैं,
और सुकून हमे मिलता है!

फर्क नही पड़ता की दुनिया क्या कहती है,
मैं खूबसूरत हूं बहुत ये मेरी माँ कहती है!

Maa Ki Shayari​_2

भगवान और माँ में कोई अंतर नहीं है,
दोनों ही जीवन के अनमोल रत्न हैं!

माँ की गोद से बढ़कर कोई जन्नत नहीं,
उसकी मूरत में ही खुदा का चेहरा नज़र आता है!

मेरी नफ़रतों की सियासत नहीं है,
मुझे प्यार करना सिखाया है माँ ने!

इस दुनिया में सबसे अनमोल चीज मां होती है,
मां के प्यार से ही बच्चों की जिंदगी संभलती है!

माँ, एक तुम्हारी ही मोहब्बत सच्ची है,
बाकी सबके प्यार में शर्तें बहोत है!

Maa Papa Shayari​

Maa Papa Shayari​_1

एक मुद्दत हुई मेरी मां नहीं सोई,
मैंने एक बार कहा था कि मुझे डर लगता है!

मेरी तक़दीर में कभी कोई गम नही होता,
अगर तक़दीर लिखने का हक़ मेरी माँ को होता!

अगर बेवफाई नहीं चाहिए,
तो मोहब्बत माँ से करो!

सब बदल जाते है यार भी प्यार भी,
बस एक मां की मोहब्बत नही बदलती!

जिस्म रोता है पर रूह नही होती,
दर्द उनसे पूछो जिनकी माँ नही होती!

Maa Papa Shayari​_2

हर मुश्किल में जब कोई साथ नहीं आया,
माँ ने ही खुदा बनकर हमें संभाला!

जब तक रहा हूँ धूप में चादर बना रहा,
मैं अपनी माँ का आखिरी ज़ेवर बना रहा!

मुसीबतों ने मुझे काले बादल की तरह घेर लिया,
जब कोई राह नजर नहीं आई तो मां याद आई!

माँ की आवाज़ में है अद्भुत शांति का वरदान,
दूर से भी दे जाती है मन को सुकून और आराम!

दुनिया में सब मिल जाते हैं,
मगर माँ दूसरी बार नहीं मिलती!

Maa Pe Shayari​

Maa Pe Shayari​_1

अगर जिंदगी में कोई सच्चा है,
तो मां का प्यार, और उसका छोटा सा बच्चा है!

माँ तेरे दूध का हक़ मुझसे अदा क्या होगा,
तू है नाराज तो खुश मुझसे खुदा क्या होगा!

आँसू देने वाले हजारों है,
पर आँसू पोछने वाले सिर्फ माँ है!

बिना ज़िक्र ही मेरी फिक्र है तुझे,
बड़ी अजब है तेरी ये अदा मेरी मां!

रोटी वो आधी खाती है बच्चे को पूरी देती है,
मेरी हो या तुम्हारी दोस्तों, माँ सबकी माँ होती है!

Maa Pe Shayari​_2

तेरे बिना ये घर वीरान सा लगता है,
माँ, तेरा चेहरा अब सिर्फ ख्वाबों में दिखता है!

मां तो मां होती है, जो जानती है,
आंखे सोने से लाल हुई है, या रोने से!

हर दर्द को मैंने उन्हे सहते देखा है,
मैंने अपनी मां के रूप में रब को देखा है!

माँ का आशीर्वाद जब सिर पर होता है,
कोई शत्रु भी फिर कुछ नहीं बिगाड़ पाता है!

मां ममता की मूरत,
मेरे दिल में उनकी ही है सूरत!

Miss You Maa Shayari​

Miss You Maa Shayari​_1

मेरी हर कोशिश को खुदा सफल कर देता है,
मेरी माँ का होना मुझे मुकम्मल कर देता है!

ना जाने माँ क्या मिलाया करती हैं आटे में,
ये घर जैसी रोटियाँ और कहीं मिलती नहीं!

तेरी मुस्कान से मेरा ख़ुशियों का किस्सा है,
मैं तेरी सांस और तू मेरे रुह का हिस्सा है!

मां की दुआ बाप का प्यार,
बाकी दुनिया मतलबी यार!

सब बदल जाते हैं यार भी, प्यार भी
बस एक माँ की मोहब्बत नहीं बदलती!

Miss You Maa Shayari​_2

तू जहाँ भी है बस खुश रहना माँ,
तेरी यादों ने ही अब तक हमें संभाला है!

जहां सब कुछ माफ हो जाता है,
वो जगह है मां का दिल!

हर घड़ी दौलत कमाने में इस तरह मशरूफ रहा मैं,
पास बैठी अनमोल मां को भूल गया मैं!

माँ की गोद में उठते ही आसमान छू लिया,
उन्नति के शिखर को एक पल में पा लिया!

उसकी मुस्कान पर मेरा सब कुछ कुर्बान है,
मैं कलेजे का टुकड़ा हु उसका मेरी माँ मेरी जान है!

Beti Maa Shayari​

Beti Maa Shayari​_1

सारे जहां में नहीं मिलता बेशुमार इतना,
सुकून मिलता है मां के प्यार में जितना!

माँ है तो फिर सब कुछ है इस जहाँ में,
कौन कहता है यहाँ जन्नत नहीं मिलती!

मेरे सांसे बंद सी हो जाती है,
जब कभी भी मेरी मां बीमार होती है!

घर जाते ही सबसे पहले,
मां को ढूंढना यही प्रेम है!

सीधा साधा भोला भाला मैं ही सब से सच्चा हूँ,
कितना भी हो जाऊं बड़ा माँ आज भी तेरा बच्चा हूँ!

ये भी पढ़े:  Miss You Shayari In Hindi | Best 365+ मिस यू शायरी हिंदी में

Beti Maa Shayari​_2

हर आहट पर तुझे ढूंढ लेती हैं ये आँखें,
माँ, तेरी कमी अब मेरी आदत बन चुकी है!

खुद की हो या किसी और की,
मां तो मां होती है!

मां तुम्हारे पास आता हूं तो सांसें भीग जाती है,
मोहब्बत इतनी मिलती है की आंखें भीग जाती है!

माता-पिता की सेवा से मिलेगी इज्जत और दौलत,
उनकी खुशी में ही है इस जीवन की जन्नत!

कितना भी लिखूं उसके लिए कम है,
सच ये है माँ तू है तो हम हैं!

Maa Ke Liye Shayari In Hindi​

Maa Ke Liye Shayari In Hindi​_1

आज भी जब तक माँ को बता ना दूँ,
पहुंचकर कही भी पहुँचता नहीं हूँ मै!

अभी ज़िन्दा है मां मेरी मुझे कु्छ भी नहीं होगा,
मैं जब घर से निकलता हूं दुआ भी साथ चलती है!

कामयाबी की राह में माँ की दुआ जरूरी है,
वो माँ है जिनके बिना जिंदगी अधूरी है!

ये जिंदगी है जनाब,
मां नही जो हर वक्त प्यार दे!

हजारों गम हों फिर भी मैं ख़ुशी से फूल जाता हूँ,
जब हंसती है मेरी माँ मैं हर गम भूल जाता हूँ!

Maa Ke Liye Shayari In Hindi​_2

मां के बिना घर तो क्या,
ज़िंदगी भी सुनी सुनी लगती है!

माँ के बिना रोशनी का एहसास भी नहीं होता,
उसकी ममता ही है जो अंधेरों में उजाला कर देती है!

जीवन के धूप छांव से संभाले रखती है मां,
सुख-दुख की राह में बाहें थामें रखती है मां!

माँ के होंठों पर कभी बददुआ नहीं होती,
वही एक है जो मुझसे कभी रूठती नहीं होती!

खरीद पाऊं अपनी माँ के चेहरे की खुशियां,
बस इतना कामियाब कर दे मेरा किरदार प्रभु!

Maa Shayari In English​

Maa Shayari In English​_1

Is Jivan Me Sabse Bada Maa Ka Hi Pyar Hai,
Wahi Mandir Wahi Puja Aur Wahi Sara Sansar Hai!

Maine Rote Hue Ponchhe The Kisi Din Aansu,
Muddaton Maa Ne Nahi Dhoya Dupatta Apna!

Woh Hoti Hai To Zindagi Me Koi Gham Nahi Hota,
Ek Maa Hi Hai Jinka Pyar Kabhi Kam Nahi Hota!

Aur Kitna Paraya Karegi Ye Duniya Mujhe,
Kaash Aise Waqt Me Meri Maa Mere Saath Hoti!

Upar Jiska Ant Nahi Use Aasman Kehte Hain,
Is Jahan Me Jiska Ant Nahi Use Maa Kehte Hain!

Maa Shayari In English​_2

Maa Ki Mamta Ko Koi Taul Nahi Sakta,
Uske Bina Is Duniya Ka Koi Mol Nahi!

Meri Bas Itni Si Kahani Hai,
Bap Mera Raja Hai Aur Maa Meri Rani Hai!

Maa Ki Duaon Me Bada Asar Hota Hai,
Maa Ki Dua Se Bachche Ka Bhavishya Sunhara Hota Hai!

Agar Mumkin Hota Kisi Ko Apni Umar Dena,
To Main Apni Sari Sansen Apni Maa Ke Nam Likh Deta!

Maa Ki Dua Kabhi Khali Nahi Jati,
Ye Bat Bhagwan Se Bhi Tali Nahi Jaati!

Maa Ke Liye Shayari In English​

Maa Ke Liye Shayari In English​_1

Khubsurti Ka Intiha Bepanah Dekha,
Jab Maine Muskurate Hue Maa Ko Dekha!

Ae Andhere Dekh Le Munh Tera Kala Ho Gaya,
Maa Ne Aankhen Khol Di Ghar Mein Ujala Ho Gaya!

Meri Maa Ne Mere Liye Bahut Mehnat Ki Hai,
Ab Mera Farz Hai Ki Main Maa Ke Liye Mehnat Karun!

Maa Ko Pujne Wali Bhid Ne Dekha Hi Nahi,
Ke Bhid Mein Ek Maa Bhi Bhuli Khadi Hai!

Sakht Rahon Mein Bhi Aasan Safar Lagta Hai,
Ye Meri Maa Ki Duaon Ka Asar Lagta Hai!

Maa Ke Liye Shayari In English​_2

Bhatke Hue Musafiron Ko Jaise Rah Mili,
Tuta Jab Jab Main To Mujhe Maa Mili!

Maa Ke Bina Sab Adhura Hai,
Meri Dua Hai Wo Hamesha Khush Aur Swasth Rahein!

Kitna Bhi Likhe Unke Liye Bahut Kam Hai,
Sach To Ye Hai Ki Maa Hai To Hum Hai!

Ruke To Chand Jaisi Hai Chale To Hawaon Jaisi Hai,
Wo Maa Hi Hai Jo Dhup Mein Bhi Chhaon Jaisi Hai!

Chand Ki Chandni Bhi Fiki Hai,
Jab Bat Meri Maa Ki Ho To!

अंतिम शब्द:

यह Maa Shayari In Hindi पढ़ते हुए कई बार आंखें नम हो जाती हैं, तो कई बार चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. Maa Shayari हमें हमारे बचपन की याद दिलाती है, जब माँ हर छोटी बात पर हमारा ख्याल रखती थी.

इसी वजह से Maa Shayari हर उम्र के लोगों के दिल को छू जाती है। यह शायरी हमें हमारी जड़ों से जोड़ती है और यह एहसास दिलाती है कि माँ का स्थान कोई नहीं ले सकता.

हमें चाहिए कि हम माँ के साथ समय बिताएं, उनका आदर करें और उनके चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश करें. Maa Shayari In Hindi इसी फीलिंग्स को जीवित रखने का एक सुंदर प्रयास है, जो दिलों को जोड़ती है और रिश्तों को और मजबूत बनाती है.

Leave a Comment