Alone Shayari​ In Hindi | 655+ अकेलापन शायरी हिंदी में

अकेलापन इन्सान को कमजोर कर देता है.  इंसान खुद से सवाल करने लगता है. कई बार हमारे आसपास लोग होते हैं, फिर भी मन खाली-खाली सा लगता है. यही खालीपन, यही खामोशी और यही टूटे हुए एहसास Alone Shayari के रूप में सामने आते हैं.

Alone Shayari In Hindi उन जज़्बातों की जुबान होती है, जिन्हें हम चाहकर भी किसी से कह नहीं पाते. जब दिल टूट जाता है, कही मन नहीं लगता और तन्हाई गहरी हो जाती है तब यह Alone Shayari दिल की आवाज बन जाती है.

यह Alone Shayari उदासी के साथ साथ यह इंसान के भीतर चल रही लड़ाई, उम्मीद और सच्चाई को भी दर्शाती है. यही कारण है कि लोग Alone Shayari In Hindi पढ़कर खुद को उससे जुड़ा हुआ महसूस करते हैं. यह Alone Shayari दिल को सुकून देती है और यह एहसास दिलाती है कि तन्हाई में भी Feelings ज़िंदा रहती हैं.

Alone Shayari In Hindi दिल की उस आवाज़ का नाम है, जो अक्सर खामोश रह जाती है. ये Alone Shayari दर्द को शब्द देती है और मन का बोझ हल्का कर देती है.  यह Alone Shayari हमें यह समझने में मदद करती है कि अकेलापन भी ज़िंदगी का एक हिस्सा है, जिससे भागा नहीं जा सकता, बल्कि महसूस किया जा सकता है.

ये Alone Shayari In Hindi पढ़कर कई बार आँखें नम हो जाती हैं, तो कई बार दिल को सुकून भी मिलता है. उम्मीद है कि यह Alone Shayari आपके जज़्बातों को सही शब्द देगी और आपको यह एहसास कराएगी कि आप अपने एहसासों में अकेले नहीं हैं.

Alone Shayari

Alone Shayari_1

हमने तन्हाइयों से जाना है,
खामोशियां शोर मचाती है!

जब से लगा है तन्हाई का रोग मुझे,
एक एक करके छोड़ गए सब लोग मुझे!

बस मेरी एक आखरी दुआ कबूल हो जाए,
इस टूटे दिल से तेरी यादे दूर हो जाए!

आज जो इस अकेलेपन का ऐहसास हुआ खुद को,
तो सम्भाल नहीं पाया अपने इन आसुओं को!

ख्वाहिशों की पोटली सिर के लिए चल रही हूँ,
मैं अकेला ही अपनी मंजिल की और चल रहा हूँ!

Alone Shayari_2

बर्बाद बस्तियों में तुम किसे ढूंढते हो,
गुजरे हुए लोगों के ठिकाने नहीं होते!

ज़िंदगी के सफर में अकेले रह गए,
जो हमें अपना कहते थे वही पराये हो गए!

हर कोई यहां खुशी की तलाश में है,
पर मेरा अकेलापन ही अब मेरा सुकून बन गया है!

उस मुकाम पे आ गई है ज़िन्दगी जंहा,
मुझे कुछ चीज़े पसंद तो है पर चाहिए कुछ नहीं!

अकेले तो हम पहले भी जी रहे थे,
क्यूँ तन्हा से हो गए हैं तेरे जाने के बाद!

Alone Shayari In Hindi​

Alone Shayari In Hindi​_1

एक खासियत यह भी तो है हमारी,
कि हम किसी के खास नहीं!

मतलब की दुनिया में सब ने साथ छोड़ा
अकेलेपन में दिल ने पुकारा, कोई न आया!

कुदरत के इन हसीन नजारों का हम क्या करें,
तुम साथ नहीं तो इन चाँद सितारों का क्या करें!

काश तू समझ सकती मोहब्बत के उसूलों को,
किसी की साँसों में समाकर उसे तन्हा नहीं करते!

अकेले तो हम पहले भी जी रहे थे,
क्यूँ तन्हा से हो गए हैं तेरे जाने के बाद!

Alone Shayari In Hindi​_2

हर वो शख्स अकेला है,
जिसने सच्ची मोहब्बत की है!

अगर वह शख्स मेरा हो जाता मैं दुनिया की हर
किताब से हर्फ-ए-बेवफाई मिटा देता!

सजा तो बहुत दी है जिंदगी ने,
पर कुसूर क्या था मेरा ये नहीं बताया!

अकेले आने और अकेले जाने के बिच
अकेले जीना सीखना ही जिंदगी है!

आज आईना भी बोल पड़ा,
खुश रहने का दिखावा करना छोड़ दो!

Alone Shayari 2 Lines​

Alone Shayari 2 Lines​_1

तेरे पास मेरी यादों का मेला रहेगा,
भीड़ में रहकर भी तू अकेला रहेगा!

अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं!

वफादार और तुम ख्याल अच्छा है,
बेवफा और हम खैर इल्जाम अच्छा है!

बड़े ही हसीन अंदाज से उसने दिल पर वार किया,
पहले प्यार किया फिर अकेलापन देकर दरकिनार किया!

कैसे गुजरती है मेरी हर एक शाम तुम्हारे बगैर,
अगर तुम देख ते तो कभी तनहा न छोड़ते मुझे!

ये भी पढ़े:  Sad Shayari In Hindi | 500+ टूटे दिल की सैड शायरी हिंदी में

Alone Shayari 2 Lines​_2

किसी को वक्त देकर क्या पाया,
सिर्फ अकेलापन और टूटा हुआ दिल!

बात सिर्फ नजरिया की है मैं काफी अकेला हूं,
मगर मेरे लिए अकेलापन काफी है!

ज़िंदगी के सफर में अकेले रह गए,
जो हमें अपना कहते थे, वही पराये हो गए!

जिंदगी में इन्सान उस वक्त टूट जाता है,
जब सब कुछ पास होकर भी वह अकेला रह जाता है!

तन्हा रातें कुछ इस तरह से डराने लगी मुझे,
मैं आज अपने पैरों की आहट से डर गया!

Alone Sad Shayari In Hindi​

Alone Sad Shayari In Hindi​_1

मैंने अकेलेपन को चुना है,
क्योंकि लोगों को बहुत सुना है!

आज तो रात का अंधेरा भी पूछ रहा था,
कहाँ गया वह रात भर बात करने वाला!

अकेले ही सहना अकेले ही रहना होता है,
अकेलेपन का हर एक आँसू अकेले ही पीना होता है!

जिंदगी में कुछ गलत लोगों ने,
आकर हमें जिंदगी का सही सबक सिखा दिया!

काश कभी उन्हें फुर्सत में ख्याल आए,
की कोई उन्हें याद करता है जिंदगी समझ कर!

Alone Sad Shayari In Hindi​_2

बहुत कुछ छोड़ा है तेरे भरोसे है,
वक्त बस तू दगाबाज ना निकलना!

खुद को देखता हूँ तो तरस आता है,
कि कोई इतना बदनसीब कैसे हो सकता है!

ना कोई हमदर्द था, ना कोई दर्द था,
फिर एक हमदर्द मिला उसी से दर्द मिला!

तू उदास मत हुआ कर इन हजारो के बीच,
आखिर चाँद भी अकेला रहता है सितारों के बिच!

दिल गया तो कोई आँखें भी ले जाता,
फ़क़त एक ही तस्वीर कहाँ तक देखूँ!

Alone Shayari 2 Lines In Hindi​

Alone Shayari 2 Lines In Hindi​_1

आजकल सबसे तकरार है,
मैं अकेला हूं और मुझे अकेलेपन से प्यार है!

जब बगावत पे उतरती है मेरी तन्हाई,
इस कदर शोर मचाता हूँ कि चुप रहता हूँ!

कुछ दर्द बस दिल में ही रह जाते है,
दुनियां को क्या पता हम क्या क्या सह जाते है!

अकेला भी इस तरह पड़ गया हूँ,
कि मेरा हौसला भी साथ नहीं दे रहा है!

लोट आया हु फिर से अपनी उसी कैद-ए-तन्हाई में,
ले गया था कोई अपनी महफिलों का लालच दे के!

Alone Shayari 2 Lines In Hindi​_2

किसी को मुफ्त में मिल गया वह शख्स,
जो मुझे हर कीमत पर चाहिए था!

लौटते वो हैं जो रुठकर चले जाते हैं,
टूटकर जाने वाले कहा लौटते हैं!

जिंदगी में कुछ खास नहीं,
जो खास है वो पास नहीं!

कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी,
हजारो लोग है मगर कोई उस जैसा नहीं है!

बर्बादियों का हसीन एक मेला हूँ मैं,
सबके रहते हुए भी बहुत अकेला हूँ मैं!

Alone Shayari Girl​

Alone Shayari Girl​_1

हाँ सीख नहीं पाए हम मीठे झूठ का हुनर,
कड़वे सच ने कई रिश्ते छीन लिए हमसे!

इसको तमन्ना थी हमें कोई न देखे,
हमने हो कर तन्हा उन्हें खुशहाल कर दिया!

न ढूंढ मेरा किरदार दुनिया की भीड़ में,
वफादार तो हमेशा तन्हा ही मिलते हैं!

जब रहना है तन्हा तो फिर रोना कैसा,
जो था ही नहीं अपना उसे खोना कैसा!

अधूरे चांद से फरियाद तो करता होगा,
वो मुझे ज्यादा नहीं पर याद तो करता होगा!

Alone Shayari Girl​_2

मन मेरा बेचैन सा है,
न जाने यह खुद से ही क्यों खफा सा है!

अपनों ने अकेला इतना कर दिया,
कि अब अकेलापन ही अपना लगता है!

अकेले चलना है अब मुझे इस राह पर,
कोई तो अपना होंगे इस जहां में कहीं!

आज इतना तनहा महसूस किया खुद को,
जैसे लोग दफना कर चले गए हो!

उस मुकाम पे आ गई है ज़िन्दगी जंहा,
मुझे कुछ चीज़े पसंद तो है पर चाहिए कुछ नहीं!

Alone Life Shayari​

Alone Life Shayari​_1

अपने दर्द को छुपा कर रखिए जनाब,
यह शहर रोने वालो को रुलाता बहुत है!

मेरी आत्मा को तन्हाई की जंजीर पहनाकर,
वह मेरे पास तो होता है मगर मेरा नहीं होता!

बर्बादियों का हसीन एक मेला हूँ मैं,
सबके रहते हुए भी बहुत अकेला हूँ मैं!

न साथ है किसी का न सहारा है कोई,
न हम हैं किसी के न हमारा है कोई!

महफिले तो हजारों मिल जाएगी,
लेकिन तुमसे न मिला तो मैं अकेला हुं!

Alone Life Shayari​_2

अब नाराज नहीं होना किसी से,
बस नजर अंदाज करके जीना है!

जीने की वजह तो बहुत सी हैं,
बस कोई साथ देने वाला चाहिए!

घुटन बस भीड़ में ही नहीं होती,
अपने घर में भी होने लगती है!

किसके साथ चलूं किसकी हो जाऊं,
बेहतर है अकेली रहूँ और तनहा हो जाऊं!

मुझे छोडकर वो खुश है तो शिकायत कैसी,
अब मैं उन्हे खुश भी ना देखो तो मोहब्बत कैसी!

ये भी पढ़े:  Sad Shayari In Hindi | 657+ जख्मी दिल की शायरी हिंदी में

Alone Boy Shayari​

Alone Boy Shayari​_1

हम उदास रहते हैं जिसकी यादों में,
वह हंस रहे हैं आज किसी की बातों में!

बात वफ़ा की होती तो कभी ना हारते,
बात नसीब की थी कुछ कर ना सके!

तुझसे दूर जाने के बाद तन्हा तो हूँ लेकिन,
तसल्ली बस इतनी सी है अब कोई फरेब साथ नहीं!

बारिश की हर एक बूंद को पता है,
कि अकेलापन क्या होता है!

तुम्हारे बाद फिर कहां किसी की हसरत होगी,
खामखा उम्र भर मोहब्बत से नफरत होगी!

Alone Boy Shayari​_2

भावनाएं मर चुकी है,
मैंने खुद अपने हाथों से दफन किया है!

नहीं चाहिए किसी की झूठी हमदर्दी,
हम खुश हैं अपनी तकलीफों के साथ!

मुस्कुराते हैं सबके सामने,
पर अकेले में दिल रो पड़ता है!

मुझको मेरे अकेलेपन से अब शिकायत नहीं है ,
मैं पत्थर हूँ मुझे खुद से भी मुहब्बत नहीं है!

मैं पसंद तो सबको हूं,
लेकिन जरूरत पड़ने पर!

Alone Girl Shayari​

Alone Girl Shayari​_1

हम इस दर्द से किनारा करें भी तो कैसे करें,
उससे बिछड़ कर जिंदा है इतना काफी नहीं!

कभी दुश्वार राहों का सफर तन्हा न करना,
कहीं दुश्वार राहों में ज़िंदगी की शाम न हो जाए!

मुझको मेरी तन्हाई से अब शिकायत नहीं है,
मैं पत्थर हूँ मुझे खुद से भी मोहब्बत नहीं है!

स्टेशन जैसी हो गयी है जिन्दगी,
जहाँ लोग तो बहुत है पर अपना कोई नहीं!

कुदरत के इन हसीन नजारों का हम क्या करें,
तुम साथ नहीं तो इन चाँद सितारों का क्या करें!

Alone Girl Shayari​_2

कुछ दर्द दिल में ही रह जाते हैं,
दुनिया को क्या पता हम क्या-क्या सह जाते हैं!

अकेले चलना है अब मुझे इस राह पर,
कोई तो अपना होगा इस जहां में कहीं!

तन्हाई में भी खुशी ढूंढ लेते हैं,
हम तो अकेले में भी जी लेते हैं!

कुछ दर्द बस दिल में ही रह जाते है,
दुनियां को क्या पता हम क्या क्या सह जाते है!

मैं जो हूँ मुझे रहने दे हवा के जैसे बहने दे,
तन्हा सा मुसाफिर हूँ मुझे तन्हा ही तू रहने दे!

Alone Attitude Shayari​

Alone Attitude Shayari​_1

ये भी शायद ज़िंदगी की इक अदा है दोस्तों,
जिसको कोई मिल गया वो और तन्हा हो गया!

उसकी खुशबू से महकता है मेरी तन्हाई,
याद उसकी मुझे तन्हा नहीं होने देती!

खुद ही उठाना पड़ता है थका हुआ बदन अपना,
जब तक ये सांसे चलती है कोई कंधा नहीं देता!

हम उदास रहते हैं जिसकी यादों में,
वह हंस रहे हैं आज किसी की बातों में!

बस मेरी एक आखरी दुआ कबूल हो जाए,
इस टूटे दिल से तेरी यादे दूर हो जाए!

Alone Attitude Shayari​_2

अकेले रहना अब सीख लिया है,
क्योंकि साथ सबके बस वक्त भर होता है!

भर जाएंगे जख्म मेरे भी तुम बस जमाने से जिक्र
मत करना मैं ठीक हूं दोबारा मेरी फिक्र मत करना!

महफिले तो हजारों मिल जाएगी,
लेकिन तुमसे न मिला तो मैं अकेला रह जाऊंगा!

इस खामोशी में कितनी ताकत है,
ये तुम्हे हमारा आने वाला वक्त बताएगा!

अजब पहेलियाँ है हाथों की लकीरों में,
सफ़र ही सफ़र लिखा हैं हमसफ़र कोई नहीं!

Alone Love Shayari​

Alone Love Shayari​_1

होती जो अगर कोई कीमत तुम्हें पाने की,
खुद को बेच देता लेकिन तुझे नहीं खोता!

खुद से लड़ता हूँ बिगड़ता हूँ, मना लेता हूँ,
मैंने तन्हाई को एक खेल बना रखा है!

तुम्हारे बाद फिर कहां किसी की हसरत होगी,
खामखा उम्र भर मोहब्बत से नफरत होगी!

ना जाने कैसी नजर लगी है जमाने की,
वजह ही नहीं मिल रही मुस्कुराने की!

कुछ दर्द बस दिल में ही रह जाते है,
दुनियां को क्या पता हम क्या क्या सह जाते है!

Alone Love Shayari​_2

आज उसने दर्द दिया तो याद आया हां,
हमने भी दुआओं में उसके तमाम दर्द मांगे थे!

तन्हाई में भी खुशी ढूंढ लेते हैं,
हम तो अकेले में भी जी लेते हैं!

जब किस्मत और हालात खराब हो तो,
बहुत कुछ सुनना और सहना पड़ता है!

अकेला हूँ पर मुस्कुराता बहुत हूँ,
खुद का साथ बड़ी शिद्दत से दे रहा हूँ!

ज्यादा कुछ ख्वाहिशें नहीं हैं ए जिंदगी तुझसे,
बस तू जरा सुकून से ही गुजर, इतना काफी है!

Alone Shayari In English Hindi​

Alone Shayari In English Hindi​_1

Barish Ke Mausam Mein Garajte Hain Badal,
Koi Pyar Mein Pagal To Koi Barsat Mein Pagal!

Sirf Sehne Wala Hi Janta Hai,
Ki Dard Kitna Gehra Hai!

Akela Hokar Bhi Akela Nahi Hun Main,
Kuch Yun Sahara Diya Hai Teri Yadon Ne Mujhe!

ये भी पढ़े:  Sad Love Shayari In Hindi | 428+ दर्दभरी सैड लव शायरी हिंदी में

Akela Hokar Bhi Akela Nahi Hun Main,
Kuch Yun Sahara Diya Hai Teri Yadon Ne Mujhe!

Mithi Si Khushbu Mein Rehte Hain Gumsum,
Apne Ehsas Se Bant Lo Tanhai Meri!

Alone Shayari In English Hindi​_2

Meri Aankhon Se Puch Kya Hai Bebasi,
Tere Siwa Inhein Koi Achha Nahi Lagta!

Mehfilein To Hazaron Mil Jayengi,
Lekin Tumse Na Mila To Main Akela Reh Jaunga!

Akelapan Hi Mera Saccha Sathi Hai,
Jisne Kabhi Mujhe Chhoda Nahi!

Halat Kharab Ho To Apne Hi,
Gairon Ke Jaisa Bartav Karne Lagte Hain!

Ek Yeh Dar Ke Koi Zakhm Dekh Na Le,
Ek Yeh Khwahish Ki Koi Dekhne Wala Hota!

Alone Shayari In English​

Alone Shayari In English​_1

Yeh Duniya Kehne Ko To Apno Ka Mela Hai,
Dhyan Se Dekho To Yahan Har Shakhs Akela Hai!

Kisi Insan Ki Qadr Us Waqt Pata Chalti Hai,
Jab Use Apna Kehne Wala Koi Nahi Hota!

Khamosh Chehre Par Lakhon Pehre Hote Hain,
Hansti Hui Aankhon Mein Zakhm Bade Gehre Hote Hain!

Akele Mehsus Karo Khud Ko To Mujhse Baat Karna,
Fir Bhi Mann Na Lage To Mujhse Mulaqat Karna!

Woh Mann Bana Chuke The Hume Chhod Jane Ka,
Kismat To Sirf Unke Liye Ek Bahana Tha!

Alone Shayari In English​_2

Mat Kiya Kar Itni Ummid Ae Dil,
Kyunki Har Kisi Ki Duniya Alag Hai!

Har Koi Yahan Khushi Ki Talash Mein Hai,
Par Mera Akelapan Hi Ab Mera Sukun Ban Gaya Hai!

Akele Hi Sehna, Akele Hi Rehna Hota Hai,
Akelepan Ka Har Ek Aansu Akele Hi Pina Hota Hai!

Jo Akele Rehna Sikh Jate Hain,
Unhein Fir Kisi Aur Ki Zarurat Nahi Padti!

Aankh Ka Pani Aur Dil Ki Kahani,
Har Kisi Ko Samajh Nahi Aati!

Alone Sad Shayari In English​

Alone Sad Shayari In English​_1

Kisi Ki Zyada To Kisi Ki Kam Hai,
Pareshaniyan Sabke Sath Hardam Hain!

Aise Na Kaho Ki Kismat Ki Bat Hai,
Meri Tanhai Mein Kuch Hath Tumhara Bhi Hai!

Is Se Pehle Ki Mujhko Sabr Aa Jaye,
Kitna Achha Ho Ki Laut Aao Tum!

Ek Tera Khayal Hi To Hai Mere Pas,
Varna Kaun Akele Mein Baith Kar Chai Pita Hai!

Jahan Duaon Ki Dalilein Bhi Manya Nahi Hoti,
Main Woh Taqdir Likhwa Kar Laya Hun!

Alone Sad Shayari In English​_2

Jinki Hum Kabhi Jan Hua Karte The,
Aaj Unke Liye Hum Anjan Hain!

Tere Wajud Ki Khushbu Basi Hai Sanson Mein,
Yeh Aur Bat Hai Nazron Se Dur Rehte Ho!

Akelapan Sa Lagta Hai Har Us Raste Par,
Jin Par Tere Sath Kabhi Chala Tha!

Kehne Lagi Hai Ab To Meri Tanhai Bhi Mujhse,
Mujhse Kar Lo Mohabbat Main To Bewafa Bhi Nahi!

Kuch Har Gayi Taqdir, Kuch Toot Gaye Sapne,
Kuch Kiya Barbad Gairon Ne, Kuch Bhul Gaye Apne!

Alone Shayari In Punjabi​

Alone Shayari In Punjabi​_1

Ikalla Rehna Sikh Leya Ae Hun Dil
Kyunki Har Apna Akhir Ch Begana Nikleya

Khamoshi Meri Sab Kuchh Keh Jandi Ae
Lok Fir Vi Kehnde Ne Tu Kuchh Nahi Samajhda

Ikalla Baith Ke Yadan Naal Gallan Karda Han
Lok Samajhde Ne Main Sirf Khamosh Rehnda Han

Bhid Ch Vi Ikalla Mehsus Hunda Ae
Jadon Apna Koi Samajhan Wala Na Hove

Dil Bhar Jaanda Ae Par Keh Nahi Sakda
Ikallapan Hi Hun Mera Sachcha Sathi Ban Gaya

Alone Shayari In Punjabi​_2

Har Koi Sath Chalda Sirf Zarurat Tak
Baad Ch Ikalla Reh Jana Hi Nasib Ban Janda

Ratan Lammiyan Lagdiyan Ne Ikallapan Naal
Nind Vi Puche Kihnu Yad Karda Ae

Ikalla Reh Ke Vi Muskurana Sikh Leya
Par Andar Da Dard Ajj Vi Chup Nahi Hoya

Apne Hi Chhad Ke Chale Gaye Ne
Hun Ikallapan Hi Mera Sab Ton Vadda Sach Ae

Ikalla Hona Aasan Nahi Hunda
Par Jhuthe Saath Toh Changa Zarur Hunda

अंतिम शब्द:

Alone Shayari In Hindi अकेलेपन के उन एहसासों की सच्ची बात बया करती है, जिन्हें शब्दों में बयान करना आसान नहीं होता। ये Alone Shayari In Hindi हमें खुद से जुड़ने का मौका देती है और हमारे जज़्बातों को पहचान देती है. कई बार इन्हें पढ़कर लगता है जैसे किसी ने हमारे दिल की बात Alone Shayari के रूप में लिख दी है.

अगर आप भी तन्हाई, टूटे भरोसे या अधूरी उम्मीदों से गुज़र रहे हैं, तो ये Alone Shayari आपके दिल को छू जाएँगी. ये आपको यह एहसास दिलाएँगी कि दर्द साझा करने से हल्का हो जाता है और खामोशी भी कभी कभी बहुत कुछ कह जाती है. Alone Shayari In Hindi पढ़े और महसूस करे.

Leave a Comment